MP Board 10th 12th Result 2023 Live: जल्द आने वाला है रिजल्ट, यहां होगा सबसे पहले अपलोड

दिव्या तिवारी शर्मा Mon, 17 Apr 2023-4:06 pm,

MP Board Result 2023 Date: एमपी बोर्ड रिजल्‍ट की डेट ओपन नहीं की गई है. पिछले साल रिजल्ट 29 अप्रेल को आया था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल भी माह के अंत तक रिजल्ट आएगा. इस सप्‍ताह रिजल्‍ट डेट की घोषणा हो सकती है. इसकी आधिकारिक घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर ही होगी.

MP Board 10th 12th Result 2023 Live update: एमपी बोर्ड रिजल्ट यानि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही क्लास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ओपन करने वाला है. इसे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल की तरह इस साल भी रिजल्ट अप्रैल के आखरी सप्ताह में जारी होगा. छात्र रिजल्ट कहां और कैसे चेक कर सकेंगे, इससे जुड़ी सभी जानकारी यहां आपको मिलेगी. 

नवीनतम अद्यतन

  • How To check MP Board Result 2023: आप मोबाइल से भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इसके स्टूडेंट्स को MPBSE10 (स्पेस) Roll Number या MPBSE12 (स्पेस) Roll Number लिखकर 56263 पर सेंड करना होगा. रिजल्ट का मैसेज आपके नंबर पर आ जाएगा. 

  • MP Board Result 2023: छात्र अपना रिजल्ट 2023 mpbse.nic.in पर mponline और mpresult.nic.in पर चेक कर पाएंगे.रिजल्ट चेक करने के लिए बच्चों को रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर चाहिए होगा.

  • MP Board Result 2023 को आवेदन संख्या और रोल नंबर से चेक किए जा सकेगा. बोर्ड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जल्द ही बोर्ड तारीख और समय की जानकारी दे सकता है. बताया जा रहा है कि जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी जाएगी और आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी. 

  • MP Board 10th 12th Result 2023 Live: साल 2022 में एमपी बोर्ड की 10वीं के लिए कुल 9,51,485 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें 453060 लड़कियां और 498425 लड़के थे. लेकिन परीक्षा केवल 93,1860 स्टूडेंट्स ने ही दी थी. इनमें से 554558 ने एग्जाम पास की थी. 

  • MP Board 10th 12th Result 2023 Live: पिछले सालों को देखें तो बोर्ड एक ही दिन में दोनों क्लास यानि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर देता है. पिछले साल एग्जाम 18 फरवरी से 20 मार्च तक हुई थी और 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे के करीब रिजल्ट आया था. इस साल करीब 18 लाख छात्रों ने एग्जाम दी थी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link