mpbse.mponline.gov.in MP Board 10th Result: 10वीं बोर्ड में मृदुल पाल ने किया टॉप, जानिए बाकी टॉपर्स की लिस्ट
MP Board 10th Result 2023 out today, mpbse.nic.in: मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ गया है. MPBSE Result 2023 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक सकेंगे
MPBSE mp board 10th result 2023, mpbse.nic.in: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट mpbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड ने इसकी तैयारी कर ली है. बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 18 लाख से अधिक विद्यार्थी बैठे थे.
नवीनतम अद्यतन
देखिए 10वीं पास स्टूडेंट की पूरी लिस्ट
जो फेल हुए वो चिंता न करें
मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट जारी करते हुए पास हुए छात्रों को बधाई दी है, वहीं उन्होंने असफल हुए छात्रों से कहा हैं कि वे चिंता न करें. क्योंकि उन्हें एक मौका और मिलेगा. अब अच्छे से मेहनत करें और रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा देकर आगे बढ़ें.MP Board 10th Topper List 2023
- हाईस्कूल परीक्षा में कुल 946335 परीक्षार्थी शामिल हुए...
- नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 815364.
- 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी पास.
- नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.26 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47.
- शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 61.77 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 66.06 प्रतिशत रहा है.
- प्रावीण्य सूची में 150 छात्राओं एवं 104 छात्रों (कुल 254) ने स्थान पाया हैं
- इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक स्थान प्राप्त किया है.10वीं बोर्ड के टॉपर्स की सूची
पहला स्थान- मृदुल पाल (494 अंक)
दूसरा स्थान- प्राची गढवाल (493 अंक)
दूसरा स्थान- कृति प्रभा मिश्र (493 अंक)
दूसरा स्थान- स्नेहा लोधी (493 अंक)
तीसरा स्थान- अनुभव गुप्ता (492 अंक)
तीसरा स्थान- अभिषेक परमार (492 अंक)
तीसरा स्थान- उन्नति अग्रवाल (492 अंक)
तीसरा स्थान- आस्था सिंह (492 अंक)
तीसरा स्थान- राधा साहू (492 अंक)
तीसरा स्थान- सुदीक्षा (492 अंक)
तीसरा स्थान- प्रिया ठाकरे (492 अंक)
चौथा स्थान- जीवन धनगर (491 अंक)
चौथा स्थान- युवराज सिंह (491 अंक)
चौथा स्थान- वैण्णवी गुप्ता (491 अंक)
चौथा स्थान- अंजलि कुशवाहा(491 अंक)
चौथा स्थान- हर्षवर्धन (491 अंक)
चौथा स्थान- अभिनव मिश्रा (491 अंक)
चौथा स्थान- अंजलि पांडे (491 अंक)
चौथा स्थान- आर्या गुप्ता (491 अंक)
चौथा स्थान- अंशिका (491 अंक)
चौथा स्थान- भूमिका यादव (491 अंक)MP Board 10th Topper List 2023
स्टूडेंट्स यहां देख पाएंगे रिजल्ट
https://mpresults.nic.inगूगल प्ले स्टोर पर MPBSE मोबाइल एप्लीकेशन या MP Mobile App Download करें. Know Your Result का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और एप्लिकेशन नंम्बर दर्ज कर जान सकेंगे परीक्षा परिणाम.
10वीं बोर्ड के टॉपर्स की सूची
1..मृदुल पाल, इंदौर
2..प्राची गढ़वाल, नेहरू नगर ,इंदौर
3..कुमारी प्रतिभा, सीधी
4. स्नेहा लोधी, नरसिंहपुर
5. अनुभव गुप्ता, उमरिया
6. अभिषेक परमार, शाजापुर
7. उन्नति अग्रवाल, टीकमगढ़
8. आस्था सिंह, छतरपुर
9. राधा साहू, ग्वालियर
10. सुदीक्षा कटारे, ग्वालियरएमपी बोर्ड 10वीं में इस साल कुल 66.47% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
MP Board Topper Rewards
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के टॉपर्स को सरकार इस बार कई पुरस्कार देने की योजना बनाई है. इसमें टॉपर्स लड़कियों को ई स्कूटी लड़कों को लैपटॉप दिए जाएंगे.MP Board 10th Result last 5 years: एमपी बोर्ड पिछले 5 साल का रिकॉर्ड
2022-59.54%
2021-100%
2020-62.84%
2019-63.89%
2018-66.54%10th class Result percent 2022
लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अधिक 62.47 फीसदी रहा. वहीं लड़के कुल 56.84 फीसदी ही पास हुए थे.10th Board 2022 Record
2022 में MP Board 10th Exam में 3 लाख 48 हजार के करीब पहली श्रेणी, 2 लाख से अधिक दूसरी श्रेणी और 3 हजार से अधिक तीसरी श्रेणी में पास हुए थे.10th 12th passing percent 2022
एमपी बोर्ड की कक्षा 12 वीं का पास रिजल्ट परसेंटेज , 72.72 प्रतिशत रहा था. छात्रों में,69.94 लड़कें पास थे, जबकि लड़कियों ने 75.64 प्रतिशत पास परसेंटेज हासिल किया. वहीं कक्षा 10वीं के रिजल्ट का पास परसेंटेज 59.54 प्रतिशत रिकार्ड किया गया था.MP Board 10th Result: पिछले साल बेटियों ने मारी थी बाजी
बात अगर पिछले साल 2022 की करे तो एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे 495 अंकों के साथ प्रदेश में टापर रही थीं.MP Board Result 2023: रिजल्ट को लेकर तैयारियां पूरी
भोपाल में MP Board आफिस में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार इसे जारी करेंगे.MP Board Cm shivraj
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज आने वाले 10वीं ,12वीं के रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही परीक्षा में असफल होने वाले स्टूडेंट को बड़ी बात बोली है. सुनिएतीन विषय में सप्लीमेंट्री पर माना जाएगा फेल
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा में अगर कोई छात्र 3 विषयों में फेल होता है, तो उसे फेल माना जाएगा.27 मार्च को खत्म हुआ था पेपर
गौरतलब है कि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च को समाप्त हुई थी. परीक्षा की अवधि तीन घंटे की थी, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलती थी.अपने मार्क्स रिचेक करा पाएंगे विद्यार्थी
बोर्ड परीक्षा के नतीजों के बाद स्टूडेंट अपने नंबर्स को रीचेक भी करवा सकेंगे. गौरतलब है कि पिछले साल 10वीं परीक्षा परिणाम में प्रदेश के कुछ जिलों की स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन इस बार उम्मीद है.स्टूडेंट्स यहां देख पाएंगे रिजल्ट
गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE मोबाइल एप्लीकेशन या MP Mobile App Download करें. Know Your Result का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और एप्लिकेशन नंम्बर दर्ज कर जान सकेंगे परीक्षा परिणाम.
mp board 10th result 2023
- एमपी के 19 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतज़ार आज होगा ख़त्म...
- आज जारी होंगे एमपी बोर्ड के नतीजें...
- 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के एक साथ जारी किये जायेंगे नतीजें...
- दोपहर 12.30 बजे शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार जारी करेंगे रिजल्ट...
- माध्यमिक शिक्षा मण्डल मुख्यालय से स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जारी करेंगे बोर्ड के रिजल्ट...