MP News Today Live: मोदी मोदी के नारों से गूंजा खजुराहो, नदी जोड़ो योजना के सपने को लगेंगे पंख

MP Today Latest News Update 25 December 2024 LIVE: आज 25 दिसंबर दिन बुधवार है. आज कहीं तुलसी पूजन तो कहीं पर क्रिसमस डे की धूम देखने को मिलेगी. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 25 December 2024 LIVE: आज 25 दिसंबर दिन बुधवार है.  आज हिंदू मंदिरों में तुलसी पूजन तो चर्चों में क्रिसमस डे की धूम देखने को मिल रही है. आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज खजुराहो और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे. वहीं, पीएम मोदी भी आज खजुराहो में देश की पहली केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे. आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • सीएम ने किया दौरा 

     

     

  • Surguja News
    सरगुजा के बांकी डैम में अज्ञात लाश मिलने से फैली सनसनी.
    मामले की जांच में जुटी पुलिस.
    लालमाटी ग्राम पंचायत के गंझाडाड बांकि डैम के किनारे में तैरती मिली अज्ञात लाश.
    लाश की नहीं हो पाई है शिनाख्त.

     

  • Jashpur News

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे जशपुर. 
    फरसाबहार विकासखण्ड के सराइटोली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं सीएम,
    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी 100 वीं जयंती पर उनकी तस्वीर पर किया माल्यार्पण. 
    अटल सुशासन चौपाल कार्यक्रम में आम सभा को किया संबोधित. 
    फरसाबहार और कोतईबीरा क्षेत्र के लोगों को दी विभिन्न विकास कार्यों की सौगात. 

  • Seoni News 
    सिवनी में आग का गोला बनी ट्रक 
    चलती ट्रक में अचानक लगी आग 
    जबलपुर से नागपुर जा रहा था ट्रक 
    बंजारी घाटी के पास हुआ हादसा 

  • Christmas 2024: इंदौर ने उतरवाई सांता की पोशाक
    इंदौर में सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी करने निकले युवक की ड्रेस को हिंदू संगठनों ने उतरवा दिया और उससे जय श्री राम के नारे लगवाए.

     

  • Raipur News: चोरी का खुलासा
    ​रायपुर के लाभांडी इलाके में स्थित दिगबर जैन मंदिर में लाखो रूपयो के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी समेत तीन अंतरराज्जीय आरोपियो को भोपाल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियो के पास से मंदिर से चोरी किये सोने-चांदी के जेवरात जब्त किये है.

  • surguja News: पत्नी ने की पति की हत्या
    ​पत्नी ने की पति की हत्या. धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट. घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने की हत्या. आरोपी पत्नी फरार। मैनपाट नर्मदापुर का मामला. मौके पर पहुंची कमलेश्वरपुर पुलिस जांच में जुटी.

  • Katni News: दुकान को चोरों ने बनाया निशाना
    ​कोतवाली क्षेत्र की एक गिफ्ट सेंटर की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना. दुकान का ताला तोड़कर घुसे. दुकान में की चोरी ले उड़े कैश. पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद.

  • Durg News: पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी 
    दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक झारखंड का रहने वाला है. फिलहाल मृतक के नाम की पहचान नहीं हो पाई है. 

  • Rajnandgaon News: पुलिस भर्ती प्रक्रिया रद्द. 
    मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृहमंत्री ने रद्द की पुलिस भर्ती प्रक्रिया. राजनांदगाँव पुलिस भर्ती प्रक्रिया में सामने आई थी गड़बड़ी. ज़ी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

  • Durg news:युवक का बरगद के पेड़ पर मिला शव
    सिरसा कला के गायत्री मंदिर परिसर के अंदर स्थित एक बरगद के पेड़ पर एक शव मिला. मृतक की पहचान नहीं हो पाई. भिलाई 3 थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस की विवेचना जारी है

  • Bhopal Raid Case Update: सीबीआई जांच की मांग
    भोपाल के चर्चित सौरभ शर्मा केस में अब सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. इसके लिए सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है. 

  • Gwalior News: अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए वैष्णवी शर्मा हुईं सिलेक्ट
    ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का चयन जनवरी 2025 में मलेशिया में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है. यह पहला मौका है जब ग्वालियर चंबल क्षेत्र की कोई महिला क्रिकेटर भारतीय टीम का हिस्सा बन रही है.

  • Khargone News:133 वे श्री नवग्रह मेले का भूमिपूजन
    खरगोन में एक माह तक चलने वाले 133 वे श्री नवग्रह मेले का भूमिपूजन हुआ. खरगोन के बीजेपी विधायक बालकृष्ण पाटीदार और नपा अध्यक्ष छाया जोशी ने किया नवग्रह मेले का भूमिपूजन. 132 वर्षो से लग रहे नवग्रह मेले में लगता है प्रदेश का सबसे बड़ा पशु मेला

  • Indore News: इंदौैर में बवाल

    इंदौर में नगर निगम की बाड़ा तोड़ने वाली कार्रवाई का विरोध. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निगम के वाहनों में की जमकर तोड़फोड़. नगर निगम के कई कर्मचारियों की जमकर पिटाई. 14 नंबर जोन हवा बंगला पर हंगामा, निगम कर्मी से मारपीट. 

  • Indore News: इंदौैर में बवाल

    इंदौर में नगर निगम की बाड़ा तोड़ने वाली कार्रवाई का विरोध. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निगम के वाहनों में की जमकर तोड़फोड़. नगर निगम के कई कर्मचारियों की जमकर पिटाई. 14 नंबर जोन हवा बंगला पर हंगामा, निगम कर्मी से मारपीट. 

  • MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को समर्पित करेंगे पानी पर तैरती सोलर परियोजना
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छतरपुर से खंडवा जिले के ओंकारेश्वर सागर बांध के बैकवॉटर में बने 518 मेगावाट क्षमता की  फ्लोटिंग सोलर पावर परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  छतरपुर खजुराहो से 12:30 बजे केन बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करेंगे साथ ही ओंकारेश्वर फ्लेटिंग सौर परियोजना देश को समर्पित करेंगे. 518 मेगावॉट क्षमता की यह परियोजना देश की सबसे बड़ी पानी पर तैरती बिजली उत्पादन परियोजनाओं  है. जहां ग्रीन एनर्जी के साथ बिजली का उत्पादन होगा.

     

  • MP News: इन जिलों में लुढ़का पारा
    तापमान एक बार लुढ़कने लगा है और अब एक बार फिर ठिठुरन भरी ठंड होने लगी है, रतलाम में तापमान 13 डिग्री से नीचे आने लगा है तो वहीं पूरे अंचल की बातंकरे तो सभी जगह मावठे से हालात भी दिखने लगे है. उज्जैन धार रतलाम मंदसौर नीमच इलाको में पारा लुढ़कना शुरू हो गया है.

  • Christmas Day 2024: क्रिसमस की धूम
    प्रभु यीशु के जन्म का महापर्व क्रिसमस सरगुजा जिले में मसीहीजनों के द्वारा परंपरागत ढंग से विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर चर्च, गिरजाघरों में देर रात तक मसीहीजन उल्लास में डूबे रहे. संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के नवापारा स्थित महागिरजाघर में विशप डॉ. अंतोनिस बड़ा के सानिध्य में अनुष्ठानों का आयोजन किया गया.

     

  • Raipur Accident: रायपुर में बड़ा हादसा

    रायपुर के तेलीबांधा रिंगरोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जहां दो दुपहिया आपस में टकरा गई. इस हादसे में क्टिवा सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार युवकों को भी चोट आई है. मृतक की पहचान विजय बोहरा निवासी श्यामनगर के रूप में हुई है.

  • Chhattisgarh News: कहां रहेंगे सीएम साय
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और जशपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम साय सुबह 11 बजे अटल चौक में भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद  प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अटल विहार वाजपेयी की शताब्दी वर्ष पर प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे.  दोपहर 12 बजे जशपुर के लिए रवाना होंगे. जशपुर में अटल सुशासन चौपाल में शामिल होंगे. कुनकुरी के सरियाटोली में अटल सुशासन एवं विकास कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

     

  • PM Modi: खजुराहो में रहेंगे पीएम मोदी

    आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो में देश की पहली केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे. यह परियोजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के के नदी जोड़ो अभियान के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.  प्रधानमंत्री बुधवार को दोपहर 12.10 बजे खजुराहो पहुंचेंगे और दोपहर 2.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

  • MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज खजुराहो और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10:00 भोपाल से खजुराहो के लिए रवाना होंगे दोपहर 12:30 प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्यक्रमों में सहभागिता रहेगी. इसके बाद खजुराहो में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन व प्रथम किस्त का वितरण दोपहर 3:00 खजुराहो से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे. म 4:00 लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान पहुंचेंगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सम्मिलित होंगे शाम 5:05 पर सिरोल पहाड़ी एवं निर्माणधीन अटल स्मारक का अवलोकन शाम 5:30 राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय दन्तोपंत ठेंगड़ी सभागार आगमन ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज खजुराहो और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10:00 भोपाल से खजुराहो के लिए रवाना होंगे दोपहर 12:30 प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्यक्रमों में सहभागिता रहेगी. इसके बाद खजुराहो में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन व प्रथम किस्त का वितरण दोपहर 3:00 खजुराहो से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे. म 4:00 लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान पहुंचेंगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सम्मिलित होंगे शाम 5:05 पर सिरोल पहाड़ी एवं निर्माणधीन अटल स्मारक का अवलोकन शाम 5:30 राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय दन्तोपंत ठेंगड़ी सभागार आगमन ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link