MP Live Update: MP में कई IPS अधिकारियों का तबादला, दिग्गी ने बजरंग दल को कहा- गुंडों की जमात
Live MP News Today 24 May 2023: आज यानी 24 मई 2023 दिन बुधवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
MP Live Update News Today 24 May 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए यहां दे रहे हैं. देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com
नवीनतम अद्यतन
Munawwar Rana Health Serious: बीमार चल रहे मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबर आ रही है. उन्हें लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में रखा गया . डॉक्टर्स के मुताबिक उनके लिए अगले 72 घंटे अहम है. उनकी बेटी सुमैया राणा ने देर रात वीडियो जारी कर जानकारी दी.
MP Board Result को एक क्लिक में यहा करें चेक
MPBSE MP Board Result 2023 Live Update: आज जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, यहां करें चेक
दिग्गी ने बजरंग दल को कहा- गुंडों की जमात
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को गुंडों की जमात करार दिया है. उन्होंने कहा- मोदी जी आपने बजरंगबली की तुलना गुंडों की जमात बजरंग दल से की है. मुझसे बड़े बजरंगबली भक्त कमलनाथ है, जिन्होंने छिंदवाड़ा में बजरंगबली की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित की है. हमारी आस्था को अपमानित किया है मोदी जी ने मोदी जी माफी मांगें.CG News: सूरजपुर के जिला प्रशासन की टीम आज तिलसुवां गांव में अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के लिए पहुंची थी, जहां कुछ अतिक्रमण कारी महिलाओं ने जिला प्रशासन पर हमला कर दिया
MP News: राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले.सुनील कुमार पाटीदार को ईओडब्ल्यू में सहायक महानिरीक्षक बनाया गया है.
MP News: केंद्र ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मंजूरी दे दी है।
CG News: धमतरी वन परिक्षेत्र के गंगरेल बांध के पास फेसिंग जाली में फंसने से एक भालू की मौत हो गई.
MP News: मध्यप्रदेश (MP News) के रतलाम (Ratlam News) में जिला पंचायत में हुई सामान्य समिति की बैठक में हंगामा हो गया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेस व जयस (जय आदिवासी युवा संगठन) के सदस्यों ने जिला पंचायत समिति की सामान्य बैठक का बहिष्कार कर जिला पंचायत के बाहर धरने पर बैठ गए.
Rewa News: रीवा जिले के नवगठित नगर परिषद डभौरा के नाम बदलने के विरोध में आज डभौरा के लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौपा है. बता दें कि डभौरा का नाम बदलने को लेकर खबरें जोरों पर थी और जैसे खबरें आई कि डभौरा का नाम बदलकर गुलाबगंज कर दिया जाएगा तब से ही डभौरा के लोग सोशल मीडिया पर क्रांतिकारी पोस्टर और विरोध में पोस्ट लिख रहे हैं.
Umaria Accident: उमरिया जिले में बड़ा हादसा हो गया है. बता दें कि नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के ऊपर अचानक बाइक सामने आ जाने के चलते बस अनियंत्रित होकर बस पलट गई. ये बस सीएम शिवराज सिंह के लाड़ली बहना कार्यक्रम में जा रही थी. बस पलटने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से 5 किमी पहले ये हादसा हुआ.
Mumbai News: आर्यन खान ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल चीफ समीर वानखेड़े से CBI ऑफिस में लगातार दूसरे दिन 6 घंटे पूछताछ की. बता दें कि समीर वानखेड़े सुबह कल 10.30 बजे CBI ऑफिस में गए थे, वे शाम 5 बजे बाहर आए थे.
19 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का किया बहिष्कार किया है. बहिष्कार करने वाले दलों में- कांग्रेस, सपा, एनसीपी, डीएमके, शिवसेना(उद्धव), सीपीआई, आम आदमी पार्टी, RLD, TMC, JDU शामिल हैं.
Khandwa Accident
खंडवा में देर रात मिर्ची से भरा एक ट्रक पलट गया जिसमें दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. घटना मूंदी पुनासा रोड पर देवला गांव के पास हुई. रात करीब 1:30 बजे के आसपास मिर्ची से भरा एक ट्रक खरगोन जा रहा था तभी यह ट्रक पलट गया. रात में खेतों में सिंचाई कर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मशीन के जरिए मिर्ची के बोरे हटाए और मजदूरों को निकाला. तीनों ही मृतक मजदूर खरगोन जिले के जमुनिया गांव के हैं.LSG Vs MI Eliminator : आईपीएल (IPL 2023) में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा, ये मैच चेन्नई के चेपॅाक स्टेडियम (Chepauk Stadium)पर होगा.
MP News: खंडवा में देर रात मिर्ची से भरा एक ट्रक पलट गया जिसमें दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए हैं. पूरी घटना मूंदी पुनासा रोड पर देवला गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि रात करीब 1:30 बजे के आसपास मिर्ची से भरा एक ट्रक खरगोन जा रहा था तभी यह ट्रक पलट गया. रात में खेतों में सिंचाई कर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मशीन के जरिए मिर्ची के बोरे हटाए और मजदूरों को निकाला. तीनों ही मृतक मजदूर खरगोन जिले के जमुनिया गांव के हैं.
Gwalior daughter complained Father police
मासूम बच्चियां थाने पहुंची अपने पिता की शिकायत करने
बोली- पुलिस अंकल मेरे पापा मम्मा की पिटाई करते है उन्हें पकड़ लो.
बच्चियों की गुहार सुनकर भावुक हुए थाना प्रभारी
बच्चियों के साथ घर जाकर पिता को दी हिदायत
पत्नी से झगड़ा न करने की दी समझाइश
बच्चे काफी छोटे हैं, उनकी उम्र 9 और 7 साल है.Raigarh Big Road Accident
रायगढ़ के घरघोडा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बस पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई.
लैलूंगा से रायगढ़ जा रही सिटी बस पलट गई, जिसमें 40 से अधिक यात्री सवार थे. घायल यात्रियों को घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया गया है. गंभीर रूप से घायल 7 से 8 यात्रियों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. सुबह 7 बजे लैलूंगा से निकली बस घरघोडा चारभाँटा मोड़ के पास पलटीNitesh Pandey Death: टीवी सिरियल 'अनुपमा' फेम एक्टर नीतीश पांडे का 51 की उम्र में निधन हो गया. नीतीश पांडे ने अनुपमा में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाया था. उन्हें बीती रात कार्डियक अरेस्ट आया जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका
triple Talaq case in jabalpur
- संस्कारधानी जबलपुर में तीन तलाक का मामला आया सामने
- तीन तलाक का तीन बार नोटिस भेजकर पत्नी को दिया तलाक
- नोटराईज स्टांप भेजकर महिला को दिया तलाक
- शेख आमिर नाम के व्यक्ति ने तीन तलाक का भेजा नोटिस
- पीड़ित महिला ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में की शिकायत
- पीड़ित महिला ने मानसिक प्रताड़ना और दहेज मांग मांग करने का लगाया आरोप
- शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
- जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र का मामलाChhattisgarh Weather Report
छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में आज भी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग की माने तो आज देर शाम राजधानी रायपुर के साथ ही बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिस तरह से बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना है उसकी वजह से नमी युक्त हवा छत्तीसगढ़ में आ रही है. जिसका असर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में पड़ रहा है. जबकि उत्तर पश्चिम से गर्म हवाओं का आगमन भी जारी है. जिसका असर उत्तर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है.26वां दीक्षांत समारोह आज
रायपुर- पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का 26 वां दीक्षांत समारोह आज.
- राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन करेंगे समारोह की अध्यक्षता.
- बतौर अति विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल.
- कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पद्मश्री प्रो वाई एस राजन होंगे.
- 136 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 308 पीएचडी होल्डर्स को मिलेगी डिग्री.
- सुबह 11:30 बजे दीक्षांत समारोह का आयोजन.
- पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा दीक्षांत समारोह का आयोजन.Harda Farmer strike
हरदा के सोनतलाई झांझरी माइनर किसानों को नहर से पानी नहीं मिलने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा है. किसानों ने माइनर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कल से शुरुआत धरने की कर दी गई है. देर रात तक किसानों के द्वारा धरना जारी रहा है. वहीं किसानों का कहना है कि जब तक पर्याप्त मात्रा में सिंचाई हेतु पानी नहीं दिया जाएगा. जब तक किसानों के द्वारा जब तक पर्याप्त मात्रा में नही मिलेगा ,धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.Bhopal electricity cut
- राजधानी भोपाल के कई इलाकों में आज 2 से 9 घंटे बिजली रहेगी कट
- बिजली कंपनी मेंटेनेंस के काम के चलते बिजली करेगी कट
- एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों में किया जाएगा मेंटेनेंस का काम
- तीन शिफ्ट में विद्युत कंपनी करेगी मेंटेनेंस
- इसमें तुलसीनगर, छोला, जेपी नगर, दानिश हिल्स व्यू, आदमपुर छावनी, पंचवटी कॉलोनी, इंद्रा विहार, वल्लभ नगर समेत कई इलाके शामिल.सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक जेपी नगर, रिसालदार कॉलोनी, छोला, पंचवटी कॉलोनी, इंद्रा विहार बी और सी सेक्टर, वल्लभ नगर, तुलसी नगर, रचना विहार, सी और जी सेक्टर, मुस्कान परिसर, माता मंदिर, सीआई होम्स, दानिश हिल्स व्यू, सागर इन्क्लेव, फाइन एवेन्यू, जानकी अपार्टमेंट एवं आसपास के
इलाकों में बिजली रहेगी गुलसुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आदमपुर छावनी, ज्ञानगंगा कॉलोनी एवं आसपास का एरिये में नहीं होगी सप्लाई
सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कोलार कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी एवं आसपास के इलाके मेंटेनेंस के चलते रहेंगे प्रभावितराजनादगांव नक्सलियों ने मचाया उत्पात
- नक्सलियों ने मानपुर क्षेत्र में तुड़ाई कर रखी चार तेंदू पत्ता फड़ो को किया आग के हवाले.
- बीती रात मानपुर कोहका सर्किल के चार तेंदू पत्ता संग्रहित केंद्रों में तेंदू पत्ता फड़ो को फूंक दिया.
- नक्सलियों की हरकत से क्षेत्र में दहशत का माहौल
- दहशत की वजह से मौके पर फारेस्ट विभाग के अधिकारी भी नही पहुंच पा रहे है.
- ठेकेदार दहशत की वजह से नहीं करा रहे पुलिस में रिपोर्ट.
- क्षेत्र में इससे पहले भी नक्सली फड़ो में लगा चुके है आग.
- लाखों रुपयों के नुकसान की आशंका।
- नक्सलियों ने मानपुर क्षेत्र में तुड़ाई कर रखी चार तेंदू पत्ता फड़ो को किया आग के हवाले.
- बीती रात मानपुर कोहका सर्किल के चार तेंदू पत्ता संग्रहित केंद्रों में तेंदू पत्ता फड़ो को फूंक दिया.
- नक्सलियों की हरकत से क्षेत्र में दहशत का माहौल
- दहशत की वजह से मौके पर फारेस्ट विभाग के अधिकारी भी नही पहुंच पा रहे है.
- ठेकेदार दहशत की वजह से नहीं करा रहे पुलिस में रिपोर्ट.
- क्षेत्र में इससे पहले भी नक्सली फड़ो में लगा चुके है आग.
- लाखों रुपयों के नुकसान की आशंका.भिंड के बेटे का UPSC में चयन
भिण्ड के विकास सैंथिया का दूसरी बार भी यूपीएससी में चयन, 2022 के परिणाम में 482 वीं रैंक,पहली बार में आयी थी 642 वीं रैंक, दूसरी बार में 160 रैंक का सुधार वर्तमान में विकास इण्डियन रेलवे में लखनऊ में पदस्थ है हैं।Narmada Yatra website
डिंडौरी में 25मई को सीएम शिवराज सिंह नर्मदा परिक्रमावासियों की सहूलियत के लिए नर्मदा यात्रा के नाम से एक वेबसाइट लांच करेंगे. कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि डिजिटल भारत के दौर में प्रदेश ही नहीं देश के कई राज्यों के अलावा विदेशी श्रद्धालु भी मां नर्मदा की परिक्रमा करते हैं और इस वेव साइट के जरिये परिक्रमावासी अपना पंजीयन खुद कर सकेंगे. इस वेबसाइट के माध्यम से परिक्रमा वासियों को न सिर्फ रूट का लोकेशन मिलेगा बल्कि निर्धारित आश्रमों की बेहतर जानकारी मिल सकेगी.MP Weather News
- प्रदेश में आज से बदल सकता है मौसम का मिजाज
- एमपी के में लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत
- कई जिलों में बारिश की संभावना, हल्की बारिश होने के आसार
- 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट के आसार
- मौसम विभाग ने भोपाल , चम्बल, रीवा संभाग के जिलों और शिवपुरी,पन्ना,अनूपपुर,सागर डिंडोरी, दमोह जिलों में हल्की बारिश की संभावना
- मंगलवार को रीवा ,सतना ,सिवनी में हुई हल्की बारिशचुनावी साल में हर वर्ग को साधने में जुटे सीएम शिवराज
- केवट , कुशवाहा, राजपूत समाज के बाद अब कोल समाज को साधने में जुटे शिवराज
- आज सुबह 10: 15 बजे सीएम हाउस में कोल जनजाति सम्मेलन का होगा आयोजन
- कोल जनजाति के हितग्राहियों को योजना के हितलाभ का होगा वितरण
- सम्मेलन में मध्यप्रदेश के कोल समाज के जनप्रतिनिधियो के साथ आम लोग होंगे शामिल
- कोल जनजाति मध्यप्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति.
- प्रदेश में कोल जनजाति की 10 लाख से भी ज्यादा जनसंख्या.jhiram Ghati barsi
झीरमघाटी कांड की 10वीं बरसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जगदलपुर जाएंगे सीएम भूपेश बघेलCM in umaria
सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज उमरिया के दौरे पर रहेंगे. यहां रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी की वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.