MP News Live Update:BJP ने किया इलेक्शन मेनिफेस्टो कमिटी का गठन, दुर्ग में IT की रेड

शिखर नेगी Sat, 30 Mar 2024-11:23 pm,

MP News Today 30 March 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today 30 March 2024 Live: आज 30 मार्च शनिवार का दिन है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तैयारी जोरों पर है. वहीं आज रंगपंचमी पर इंदौर में निकलने वाली गेर में आसमान की ऊंचाई तक उड़ते गुलाल के गुबार देखने को मिलेगा. वहीं छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरों पर भी हमारी नजर रहेगी.. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • khargone News
    खरगोन में कार और बाइक की भिड़ंत तीन की मौत
    तीन बाइक सवार की मौके पर मौत
    दो महिला और एक पुरूष की मौत
    मोटरसाइकिल पर सवार दो महिला ममता बाई पति ताराचंद्र 32 साल
    कालीबाई अभय सिंह डाबर 34 साल और पुरुष ताराचंद्र भील 36 साल की मौत

     

  • Chhindwara News
    छिंदवाड़ा नैनपुर पैसेंजर ट्रेन में आग
    छिंदवाड़ा नैनपुर पैसेंजर ट्रेन में अचानक शॉर्ट सर्किट से इंजन में धमाका होने से ट्रेन रुकी
    जिससे ट्रेन में बैठने वाले यात्रियों की भगदड़ मच गई
    दर्जनों यात्रियों की भगदड़ में गिरा सामान और मोबाइल
    छिंदवाड़ा के चौरई क्षेत्र की घटना

     

  • Bilaspur News
    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे
    यहां उन्होंने जूना बिलासपुर स्थित जिला संघ कार्यालय के नवनिर्मित भवन का जायजा लिया
    इसके साथ ही जिले के संघ प्रमुखों से मुलाकात की और उसके बाद अमरकंटक में आयोजित यज्ञ में शामिल होने के लिए रवाना हो गए

     

  • Satna News
    सतना जिले के रमपुरवा गाँव के कुएं में डूबने से 3 किशोरों की हुई मौत
    थाना उचेहरा अंतर्गत रमपुरवा गाँव में दोपहर के समय कुएं में नहाने गए थे तीनों
    किशोरों के मौत की खबर लगते ही गाँव मे हड़कंप मच गया 
    कुएं में 3 किशोरों की मौत की ख़बर लगते ही उचेहरा थाना प्रभरी सतीश मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुँचे मौके पर 

     

  • Indigo Airlines Start in Jagdalpur
    -बस्तर में हवाई यात्रियों के लिए रविवार 31 मार्च का दिन बेहद खास होने वाला है
    -इंडिगो रविवार से हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर रूट पर नियमित उड़ान सेवा शुरू कर रही है
    -फिलहाल इस रूट पर एलायंस एयर की उड़ानें संचालित हो रही हैं
    -अब इंडिगो द्वारा इस रूट पर नियमित उड़ान शुरू करना बस्तर में पब्लिक एविएशन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है

     

  • Dhar News: तालाब में डूबा 12 वर्षीय बालक
    ग्राम उटावद के तालाब में डूबा बालक
    गोताखोर टीम बालक कों ढूंढ़ने का कर रही प्रयास
    नौगांव थाना इलाके की घटना

     

  • Katni news:कटनी में अचानक बदला मौसम 
    तेज हवा-आंधी के साथ कुछ देर गिरा पानी
    कटनी में हुई जोरदार बारिश

  • Korba News: नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म 
    छत्तीसगढ़ की कोरबा में चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ किया दुष्कर्म
    शराब के नशे में चाचा ने भतीजी से किया दुष्कर्
    घटना को अंजाम देने के बाद घर से भागा आरोपी 
    आरोपी को भेजा गया जेल

  • Bhojshala Survey: धार भोजशाला में 9वें दिन का सर्वे खत्म
    ASI की टीम भोजशाला से रवाना
    धार कलेक्टर भी पहुंचे भोजशाला

  • Balodabazar News:जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही गर्भवती मां
    3 माह 15 दिन की गर्भवती महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर दिया गया नसबंदी का ऑपरेशन
    पढ़ी-लिखीं न होने के कारण महिला को नहीं थी प्रेगनेंसी की जानकारी, जिसके चलते नसबंदी करा दिया गया
    इसके चलते महिला दर्द से कराह रही है और स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काट रही है 
    अब अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे है
    कसडोल विकासखंड के मटिया ग्राम पंचायत के तेंदूभाठा का है पूरा मामला

  • Gwalior Accident News: ग्वालियर में एक परिवार के 5 लोग आग की चपेट में झुलसे
    दो बेटी, एक बेटा सहित पति-पत्नी आग से झुलसे
    घर के अंदर खाना बनाते वक्त हुआ हादसा
    सिलेंडर फटने से हुआ हादसा
    पांचों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
    पांचों की हालत गंभीर
    विश्वविधालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर की घटना

  • Jashpur News: नशीली ताड़ी की अवैध तस्करी करते 3 गिरफ्तार
    500 लीटर नशीली ताड़ी के साथ 3 युवक गिरफ्तार
    झारखंड से तस्करी कर जशपुर लेकर आ रहे थे तस्कर
    सभी आरोपियों के खिलाफ 34 (1) (घ) 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

  • Sehore News:  जोरदार गरज के साथ हुई बारिश
    सिवनी में जोरदार बारिश
    गरज-चमक के साथ बरसे बादल
    दोपहर बाद अचानक बदले मौसम ने दी लोगों को गर्मी से राहत

  • MP Lok Sabha Election 2024: सपा ने खजुराहो सीट से उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान
    सपा ने खजुराहो से मनोज यादव को टिकट दिया
    कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सपा को एक लोकसभा सीट दी है

  • Indore News: गैर के बाद हुआ सफाई अभियान
    राजवाड़ा से निकली गैर के चंद मिनटों के बाद ही नगर निगम के अमले ने सफाई शुरू की
    कई किलो गुलाल और रंग को साफ करते हुए राजवाड़ा को चंद घंटे में ही वापस पूर्ण रूप में स्थापित किया गया 

  • Police-Naxalite Encounter in Narayanpur:
    नारायणपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ 
    अबूझमाड़ के जंगलों में हुई नक्सलियों के साथ 3 बार मुठभेड़ 
    पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख भागे नक्सली
    घटना स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद 
    5 किलो के आईडी बम को पुलिस ने किया निष्क्रिय 
    एसपी प्रभात कुमार ने की पुष्टि

  • Durg IT Raid: दुर्ग में IT की रेड
    अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर IT की रेड
    IT के 20 से ज्यादा अधिकारियों ने दी दबिश

  • Lok sabha election: BJP मेनिफेस्टो कमिटी का गठन
    BJP ने इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान किया
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बनाया गया कमेटी का अध्यक्ष
    निर्मला सीतारमन- संयोजक 
    पीयूष गोयल- सह संयोजक
  • Raipur News
    - पीसीसी डेलीगेट रामकुमार शुक्ला ने कलेक्टर को लिखी चिट्ठी
    - कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने वापस मांगी लाइसेंसी रिवॉल्वर
    - कहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मैंने कुछ बातें कही है
    - भूपेश बघेल के खिलाफ बोलने से मुझ पर हमला हो सकता है
    - मेरा लाइसेंसी रिवाल्वर आत्मरक्षा के लिए दिया जाए
    - चुनाव के कारण मेरा रिवाल्वर इस समय थाने में जमा है

  • Chhindwara Crime News
    - महुआ बीनने सुबह-सुबह खेत गए बुजुर्ग पर प्राण घाती हमला
    - बुजुर्ग की घटना स्थल पर मौत
    - मृतक की बुजुर्ग पत्नी भी गंभीर रूप से  घायल बुजुर्ग महिला 
    - अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती
    - अमरवाड़ा के ग्राम ढाबा सुखारी का मामला

  • Durg IT Raid
    - अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर IT की दबिश
    - सभी ठिकानों पर जांच जारी
    - मुख्य कार्यालय में करीब 8 गाड़ियों में पहुंचे 20 से ज्यादा अधिकारी 
    - कर्मचारी कर रहे जांच
    - पुलगांव क्षेत्र में स्थित है ऑफिस.
  • Naxalites closed in Bijapur
    - फर्जी मुठभेड़ के ख़िलाफ़ नक्सलियों ने बुलाया एक दिवसीय बंद
    -  बीजापुर में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद
    -  बस स्टैंड में थमे बस के पहिये
    -  छत्तीसगढ़ से तेलंगाना, महाराष्ट्र के लिए आवागमन पूरी तरह बंद
    - नगर में बंद व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खुलवाने में जुटी पुलिस

  • Surajpur News

    सूरजपुर में भटगांव मार्ग पर पासंग नाला के पास चावल लोड ट्रक पलटा. 
    हादसे में दो- तीन लोगों को लगी चोट. 
    सरकारी पीडीएस दुकानों में चावल पहुंचाने जा रही था ट्रक

  • Bhojshala News

    सर्वे के बीच ASI की टीम में इजाफा.
    आज ASI की सर्वे टीम में एक महिला सहित दो अन्य पुरुष बढ़े.
    अब कुल ASI अधिकारियों की संख्या  हुई 22. 
    हैदराबाद ASI की टीम के बताये जा रहे हैं सदस्य

  • Indore Ger CM Mohan Yadav Live

  • CM Mohan Yadav Indore Ger Live

    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी रंगपंचमी की गेर में शामिल हुए
    -  इंदौर पहुंचने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया स्वागत
    - विजयवर्गीय ने रंग-गुलाल लगाकर स्वागत किया

  • Indore Ger Rang Panchami 2024 LIVE

    इंदौर में गेर को लेकर गजब का उत्साह
    सीएम मोहन यादव भी गेर में हुए शामिल
    लाखों लोगों पर रंग उड़ा रहे सीएम मोहन यादव

  • Indore Ger Rang Panchami 2024 Live

    CM Mohan Yadav indore Ger
    - मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इंदौर की गेर में होंगे शामिल
    - पहली बार प्रदेश का मुख्यमंत्री इंदौर की गेर में शामिल होने वाला है
    - वे करीब दो से ढाई घंटे गेर में भाग लेंगे और लोगों पर रंग उड़ाएंगे

  • Indore Ger Rang Panchami 2024 Live
    - राजवाड़ा पर पहुंची रसिया कॉर्नर की गेर
    - एक गाड़ी से रंग से भरे गुब्बारे लोगों पर फेंके जा रहे हैं
    - इंदौर में रंगपंचमी को लेकर गजब का उत्साह है

  • Elephant attack ambikapur
    - हाथी के हमले से महिला हुई घायल
    - महुआ उठाने गई महिला पर हाथी ने किया हमला
    - आज सुबह करीब 5 बजे की घटना
    - अंबिकापुर शहर के ख़लीबा जंगल इलाके की घटना
    - 2 हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत

  • Bharat Ratna Award
    भारत रत्न से सम्मानित हुई पांच हस्तियां
    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में हुआ समारोह
    पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा, पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर
    कृषि विज्ञानी एमएस स्वामीनाथन और लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिला

  • MP Dog Attack Case
    - एमपी की राजधानी में कुत्तों का आतंक...
    - भोपाल में कुत्तों के काटने की चौकाने वाले आंकड़े...
    - 2024 के पहले तीन महीने में ही 6728 घटनाएं.
    - साल दर साल बढ़ती गई कुत्तों के काटने की घटनाएं
    - साल 2022 में कुत्ते काटने की कुल 8124 घटनाएँ हुई थी
    - साल 2023 में कुत्ते के काटने की घटनाएं बढ़कर 16387 हो गई

  • Raigarh Crime News

    - तमनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई 
    - चोरी की स्कूटी के साथ तमनार पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
    - शातिर बाइक चोर पहले भी बाइक चोरी में जा चुका है जेल,
    - 24 से 25 मार्च के रात में चोरों ने कितना थाना के बरभाठा चौक से किया था स्कूटी चोरी

  • Janjgir Champa Shiv barat

    - बाबा कालेश्वर नाथ के निकलेगी आज बारात
    - चांदी की पालकी में निकलेगी शिव जी भव्य की बारात
    - हर वर्ष पीथमपुर में रंग पंचमी पर निकलती है बाबा कालेश्वर नाथ की बारात,,,,
    - हजारों की संख्या में पहुंचते हैं शिव भक्त बारात में होते हैं शामिल,,,
    - देशभर से नागा साधु बारात में होते हैं शामिल,

     

  • BJP Mission 2024 Chhattisgarh
    -  मिशन 2024 को जीतने की तैयारी में भाजपा 
    - भाजपा प्रदेशभर में चलाएगी बूथ विजय अभियान 
    - अभियान में मुख्यमंत्री सहित तमाम दिग्गज होंगे शामिल 
    - भाजपा 24 हजार बूथों पर लगाएगी झंडा 
    - प्रत्येक बूथ पर लगाए जाएंगे 10-10 झंडे 
    - पूरे प्रदेश में सुबह 11 बजे से होगा अभियान का आगाज

  • Loksabha Chunav 2024

    - लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को तेज गर्मी औऱ लू से बचाने की चुनौती
    - चुनाव आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए निर्देश
    - सभी पोलिंग बूथ पर तेज गर्मी (लू) से बचाव के समुचित प्रबंध करने के निर्देश
    - मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल और बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों व बेंच की व्यवस्था भी करें...

  • MP Weather News

    - मध्यप्रदेश में गर्मी से मिलेगी मामूली राहत
    - एमपी में बदला मौसम का मिजाज
    -  राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के डेढ़ दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बूंदाबांदी
    - मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
    - प्रदेश के कई जिलों में छाए रहेंगे बादल, चलेंगी तेज हवाएं

  • Indore Rangpanchami ger 2024
    -  मध्यप्रदेश में आज रहेगी रंगपंचमी की धूम
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रंगपंचमी पर जाएंगे इंदौर
    - इंदौर में 72 साल पुरानी गैर में शामिल होंगे
    - आज इंदौर और अशोकनगर जाएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव... 

  • Mahakal Bhasma Aarti Rangpanchami

    रंग पंचमी पर हुई बाबा महाकाल की भस्म आरती
    सबसे पहले बाबा महाकाल को लगा केसर का रंग

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link