MP News Today LIVE: छत्तीसगढ़ में 4 लोकसभा सीट पर महिला उम्मीदवार की कोशिश, ग्वालियर में पूरे परिवार ने लगाई फांसी
MP News Today 28 January 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग.
MP News Today 28 January 2024 Live: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) दोनों राज्यों में कांग्रेस आज बैठक करने वाली है. तो वहीं दूसरी और पटना में चल रही सियासी उठापटक पर भी सभी की नजर है. इसके अलावा सीएम मोहन यादव जयपुर दौरे पर रहेंगे, और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा रहेगा. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए www.zeempcg.com पर लाइव समाचार.
नवीनतम अद्यतन
Bhopal News| MP News
-मध्यप्रदेश में बड़ी प्रसाशनिक सर्जरी
-एमपी की मोहन सरकार में दूसरी बार बड़ी संख्या में IAS अफसरों के तबादले
-18 IAS अफसरों के तबादला सूची जारी
-एक ACS , पांच प्रमुख सचिव समेत अन्य IAS अफसरों के तबादलेBilaspur News| CG News
-बिलासपुर से इस वक्त की बड़ी खबर हिंदू धर्म के खिलाफ़ शपथ दिलाने के मामले में रतनपुर पुलिस ने की कार्रवाई
-रतनपुर पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को किया गिरफ्तारBhopal News| MP News
-मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
-मध्यप्रदेश के विकास पर दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा
-सुशासन से जुड़े अलग-अलग विषयों पर हुई चर्चा
-मुख्यमंत्री ने नई सरकार में हुए नवाचारों की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री को दीBetul News
-बैतूल जिले में अपने पति से अलग लिव इन में रह रही विवाहिता को प्रेमी ने पिटा
-इलाज के दौरान मौत हो गई है
-मामला भैंसदेही थाना क्षेत्र के जाम मोहल्ले का हैBalaghat News
-मालिक ने अपने ही कार में लगा दी आग
-खराब कार सर्विसिंग से नाराज था शख्स
-घटना 27 जनवरी की बताई जा रही है
-बालाघाट लालबर्रा रोड का बताया जा रहा वीडियोRatlam News:
-रतलाम थाना बाजना पर हुआ हंगामा शांत
-थाने से शव लेकर निकली आक्रोशित भीड़
-प्रशासन ने दी 2 लाख की आर्थिक सहायता, मामला हुआ शांतDurg News| Chhattisgarh News
-दुर्ग में कर्ज से परेशान होकर युवक ने की खुदकुशी
-ट्रेन की चपेट में आया युवक
-बीएसपी में ठेकेदार था मृतक
-मृतक का नाम मनबोध सोना
-खुर्सी पार थाना क्षेत्र का मामलाआज शाम CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार
- उनके साथ कई मंत्री भी लेंगे शपथ
- नीतीश कुमार(जेडीयू)- सीएम
- सम्राट चौधरी (भाजपा)- डिप्टी सीएम
- विजय सिन्हा (भाजपा)- डिप्टी सीएम
- डॉ. प्रेम कुमार (भाजपा)- मंत्री
- विजय कुमार चौधरी (जेडीयू)- मंत्री
- विजेन्द्र प्रसाद यादव (जेडीयू)- मंत्री
- श्रवण कुमार (जेडीयू) - मंत्री
- संतोष कुमार सुमन (हम)- मंत्री
- सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)- मंत्रीकोरिया न्यूज
- छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मनेंद्रगढ़ के आमा खेरवा प्रगति मैदान पहुंचे
- छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम में हुए शामिलइंदौर की जगह उज्जैन में होगा इन्वेस्टर सबमिट
- एक और दो मार्च को उज्जैन में इन्वेस्टर्स समिट होगा
- विशेष रूप से पर्यटन, कृषि और स्टार्टअप क्षेत्रों पर फोकस रहेगा
- गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित स्थानीय निवेशक भी हिस्सा लेंगे
- इन्वेस्टर सबमिट इंदौर की जगह उज्जैन में होगा एक और दो मार्च को सरकार ने टारगेट फिक्स किया इन्वेस्टर सबमिट मैं गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र के निवेशक आएंगे
- इस बार फोकस स्टार्टअप पर रहेगा
- मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर की जगह इन्वेस्टर समेत बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होगाछत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव बिग अपडेट
- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा का बयान
- छत्तीसगढ़ में 11 सीटों में 4 सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाने की कोशिशग्वालियर में पूरे परिवार ने मिलकर लगाई फांसी
- पति-पत्नी और बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- अज्ञात कारण के चलते की आत्महत्या
- पुलिस मौके पर पहुंची
- शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए किया रवाना
- सिरोल थाना क्षेत्र की घटनाMP-राजस्थान के बीच जल विवाद आज होगा खत्म
- एमपी और राजस्थान के बीच जल विवाद आज होगा खत्म
- जयपुर में MOU सिग्नेचर आज
- मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच चंबल के पानी को लेकर चल रहे विवाद खत्म आज पूरी तरह से होगा
- MP के CM डॉ. मोहन यादव और राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के बीच आज समझौता हस्ताक्षर होगा
- सरकार बदलते ही विवाद निपटारा
- लम्बे समय से पानी विवाद को लेकर दोनों राज्यों के बीच टकराव जारी था
- केंद्र के दखल के बाद दोनों राज्यों के बीच MOU आज होगाबिहार बिग ब्रेकिंग न्यूज
- सम्राट चौधरी विधायक दल के नेता चुने गए
- विजय सिन्हा विधायक दल के उपनेता होंगेपटना BJP ऑफिस पहुंचे संजय झा
- JDU नेता संजय झा पहुंचे BJP ऑफिसPM मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण
- PM मोदी ने की गणतंत्र दिवस पर बातराज्यपाल ने स्वीकारा नीतीश कुमार का इस्तीफा
- बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकारा
- इस्तीफा स्वीकार करने बाद राज्यपाल ने नीतीश कुमार को कार्यवाहक सीएम नियुक्त कर दिया.आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है- नीतीश कुमार
- CM नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा
- नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर सरकार बनाने का दावा किया पेश
Bihar CM and JD(U) president Nitis Kumar meets Governor at Raj Bhavan; tells him - We have decided to sever ties with the mahagathbandhan in the state. pic.twitter.com/z8sPH6V2FD
CM नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा
-बिहार के CM पद से नीतीश कुमार का इस्तीफा
- बिहार में गिर गई महागठबंधन की सरकारPM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण शुरू
- मन की बात का 109वां एपिसोड आजराजभवन पहुंचे CM नीतीश कुमार
पटना में BJP विधायक दल की बैठक खत्म
- बिहार के पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई हैबिहार राजभवन में भारी पुलिसबल तैनात
-बिहार में सियासी हलचल तेज
- खोला गया राजभवन का गेट
- भारी पुलिसबल तैनातथोड़ी देर में इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश कुमार
JDU के सभी नेताओं ने CM और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दियाबिहार के CM नीतीश कुमार राजभवन के लिए रवाना
MP NEWS: एमपी में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस
- 31 जनवरी को मुरैना में होगा राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि
- दो लाख से अधिक को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल
- मुख्यमंत्री 4 जिलों के हितग्राहियों से करेंगे संवाद
- अनूपपुर,बड़वानी,दमोह और छतरपुर के हितग्राही से सीधा संवाद भी करेंगे सीएम
- प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में इसी दिन जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम होगाबिहार में BJP विधायकों की मीटिंग
- पटना में BJP विधायकों और पार्टी के नेताओं की बैठक जारीBihar Big News:
पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर JDU विधायकों और पार्टी के नेताओं की बैठक शुरूकेंद्रीय मंत्री और BJP सांसद नित्यानंद राय पहुंचे पटना BJP ऑफिस
- एक बैठक के लिए पटना स्थित राज्य पार्टी कार्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री
- बिहार राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पहुंचे सांसद नित्यानंद रायRaipur Congress Alka lamba
- राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा पहुंची रायपुर
- महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
- अलका लांबा ने कहा -बहुत सारे राज है बहुत सारे खुलासे है
- 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार कीजिए
- भारत जोड़ो न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव पर भी बात होगीबिहार भाजपा कार्यालय में पहुंचे फूल
CM Mohan Yadav Program
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जयपुर और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे
- सुबह 10 बजे भोपाल से जयपुर के लिए होंगे रवाना
- प्रातः 10.55 बजे जयपुर में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
- दोपहर 1: 40 बजे जयपुर से दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे मुलाकात
- स्थानीय कार्यक्रमों में भी लेंगे भागCM डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जयपुर और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे
- सुबह 10 बजे भोपाल से जयपुर के लिए होंगे रवाना
- प्रातः 10.55 बजे जयपुर में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
- दोपहर 1: 40 बजे जयपुर से दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे मुलाकात
- स्थानीय कार्यक्रमों में भी लेंगे भागLoksabha election bjp 2024
- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
- आज केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले आएंगे भोपाल
- केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले करेंगे मीडिया से चर्चा
- भाजपा के मीडिया सेंटर में केंद्रीय राज्यमंत्री करेंगे प्रेस कांफ्रेंसVizag Zoo from Van Vihar News
- वन विहार से वाईजेग जू जाएंगे एक-एक टाइगर तेंदुआ
- वहां से 10 वन्य प्राणी आएंगे वन विहार
- मई माह तक पूरी की जाएगी प्रक्रिया
- भोपाल वन विहार से एक टाइगर और एक तेंदुआ जाएंगे विशाखापट्टनम के वाईजेग जूBhupesh Baghel bihar visit
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बंगाल और बिहार दौरा
- दिल्ली से आज सुबह 10 बजे सिलीगुड़ी बंगाल के लिए होंगे रवाना
- बंगाल में गठबंधन के नेता और कांग्रेस नेताओं से करेंगे मुलाकात
- बंगाल के बाद बिहार जाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री
- बिहार के पूर्णिया में करेंगे रात्रि विश्राम
- बिहार में गठबंधन के नेताओं से होगी मुलाकातनीतिश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा
power cut bhopal Area
इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नवीन नगर, सौभाग्य नगर, सुभाषनगर, दुर्गा नगर एवं आसपास के इलाके
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अंबर कॉम्पलेक्स, छोला, गणेश मंदिर, प्रेम कुटी एवं आसपास के इलाके
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक भोईपुरा, तलैया, बैंड मास्टर चौराहा, काली मंदिर एवं आसपास के इलाके
सुबह 1 से शाम 5 बजे तक अमलतास कॉलोनी, दीपक सोसायटी, भूमिका परिसर एवं आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ग्रीन मेंडोस, चाणक्य पुरी, ताबिश कॉम्पलेक्स, सागर कॉम्पलेक्स एवं आसपास के क्षेत्रMP Weather News
- एमपी में आने वाले दो दिनों में बदल सकता है मौसम का मिजाज
- जबलपुर संभाग में आगमी दो दिन बूंदाबांदी के आसार
- किसानों की रवि की फसल के लिए मावठा के आसार
- जबलपुर संभाग में आगमी दो दिन बूंदाबांदी के आसार ...Bjp loksabha News 2024
- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
- प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णुदत्त शर्मा का कटनी दौरा आज
- सुबह 10.30 बजे भाजपा जिला कार्यालय कटनी में कॉल सेंटर का करेंगे उदघाटन
- जिसके बाद कार्यकर्ताओं से वीडी शर्मा से करेंगे मुलाक़ात....