MP News Live: अमेरिका में भूकंप के तेज झटके, मध्य प्रदेश में नर्सों की हड़ताल स्थगित; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Live MP News Today 16 july 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
Live MP News Today 16 july 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com
नवीनतम अद्यतन
Nemawar TI Death
- नेमावर टीआई की अंतिम यात्रा में मंत्री सहित प्रशासनिक अमला हुआ शामिल
- बड़वानी हादसे में दिवंगत टीआई राजाराम वास्कले को नम आंखों से दी अंतिम विदाई
- गृहग्राम कोयडिया स्थित निवास से निकली अंतिम यात्रा
- गार्ड आफ ऑनर के साथ सलामी दी गई
- इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल,पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन,कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग,एसपी पुनीत गेहलोद सहित हजारों की संख्या में अंतिम यात्रा जन सैलाब उमड़ा
- दिवंगत राजाराम वास्कले का अंतिम संस्कार नर्मदा नदी स्थित लोहारा घाट पर कियाMP News: रायसेन में पर्यटक स्थल महादेव पानी के पास हुआ हादसा. धोबी घाट के रपटे पर एक महिला सहित तीन लोग बहे. महिला और पुरुष को बचा लिया गया.
CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के योजनाओं और कार्यों की कर रहे हैं गहन समीक्षा.
MP News: छिंदवाड़ा में अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है, इसका खुलासा पुलिस की कार्रवाई से हुआ है, जिसमें 63 हजार रुपये की शराब जब्त की गई है.
CG News: बिलासपुर में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत. बोर के लिए लिया था अस्थाई कनेक्शन. कमल सेन की हुई मौत..
MP News: केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक सीएम को पत्र लिखकर, अब मीडिया के सवालो से बच रहे हैं.
MP News: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा अपनी विधानसभा क्षेत्र दतिया में प्रवास पर हैं. उन्होंने आज विधानसभा के दूरस्थ इलाके वसई रेलवे स्टेशन पर आज सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया.
CG News: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत. बोर के लिए लिया था अस्थाई कनेक्शन.
MP News: दतिया सामूहिक दुष्कर्म मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार.
CG News: राजनादगांव के सिविल लाइन स्थित एक कुएं में गिरने से डूब कर 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.
MP News: धर्मांतरण के मामले में नया खुलासा, बच्चे के पिता से इलियास ने बच्चे को छोड़ने के लिए माँगे थे 5 लाख रुपये.
CG News: छत्तीसगढ़िया संस्कृति को संवारने में कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान- भूपेश बघेल
CG News: कार सवार ने दो बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 4 लोग घायल एक की हालत गंभीर.
MP News: सागर दमोह मार्ग पर भीषण सड़क हादसा 4 की मौत.
MP News: सीएम शिवराज की घोषणाओं की केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने खोली पोल, पत्र के जरिये 2013 और 2018 कि घोषणाओं को दिलाया याद.
MP News: देवास जिले के नेमावर में जामनेर नदी में तैरते शव को निकालने पहुंचे नेमावर टीआई राजाराम वास्केल की पानी में डूबने से मौत हो गई.
MP News: अपनी सरकार में मासूम के खतने से नाराज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले जिहादियों को नही छोड़ेंगे.
MP News: छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री 4 दिन करेंगे कथा का वाचन. राम राम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का होगा आयोजन.
MP News: नदी में जंप लगाने से युवक की मौत.
MORENA NEWS | मुरैना न्यूज
- महिला सुधार गृह से 4 बच्चियां हुईं लापता
- तीन नाबालिग और एक बालिक बच्ची हुई है लापता
- स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव का मामला
- लापता हुई हुई बच्चियों में बांग्लादेश निवासी हैं
- तलाश में जुटी पुलिससिवनी मालवा न्यूज
- आज रात खोले जाएंगे भीमगढ़ डैम के दो गेट
- संजय सरोवर जलाशय (भीमगढ़) का वर्तमान जलस्तर 515.55 मीटर है
- जल संग्रहण क्षेत्र से जल की आवक हो रही है
- जल स्तर बनाए रखने हेतु आज दिनाक 16 जुलाई रात के 9:30 बजे से बांध के जल गेट खोले जाएंगे
- 10,000 घन फीट प्रति सेकंड (283.17 cumecs) जल की निकासी की जाएगीअमेरिका में आया भुकंप
भूकंप के तेज झटकों से कांपा अमेरिका
अलास्का में आया 7.4 तीव्रता की भुकंप
सुनामी की चेतावनी जारीउज्जैन न्यूज | Ujjain News
सड़क बने को 25 दिन नहीं हुए और उखड़ने लगी सड़क
रहवासियो का आरोप नीगम में शिकायत के बाद भी कोई सुनने को राजी नहीं
वार्ड 44 में 16 लाख की लागत से हुआ था सड़क निर्माण का भूमि पूजननिवाड़ी न्यूज: कुएं में गिरने से युवक की मौत
रात्रि के समय खेत से मवेशी भागने गया युवक बीरन रैकवार की कुएं में गिरने से हुई मौत
पैर फिसलने से हुआ हादसा
पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के गतारा गांव की घटना पुलिस जांच में जुटीMP News | एमपी न्यूज
- प्रदेश भर की नर्सो की हड़ताल स्थगित
- मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ मंत्री प्रभु राम से मिलकर की हड़ताल करवाई स्थगित
- सभी 10 मांगों पर बनी सहमति
- 1 महीने के लिए नर्सों ने हड़ताल की स्थगित
- 1 माह तक आदेश का इंतजार करेंगा स्टाफ
- आदेश नहीं आने पर फिर हड़ताल ही कर सकते हैं हड़तालमोहन मरकाम का कांकेर में गजब स्वागत
छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक मंत्री मोहन मरकाम आज मंत्री बनाये जाने के बाद पहली बार बस्तर दौरा के लिए कांकेर पहुंचे. यहां कांकेर के सर्किट हाउस में कांग्रेसियों ने जमकर उनका स्वागत किया.RAIGARH NEWS | रायगढ़ ब्रेकिंग
- बस और डीजल ट्रक में भिड़ंत
- डीजल टैंक फूटने के बाद लूटने में लगी लोगों की भीड़
- दोनों ड्राइव को आई मामूली चोट
- घटना में कोई हताहत नहीं
- लैलूंगा थाना क्षेत्र के रुदुकेला पुल के पास हुआ हादसामंदसौर न्यूज। Mandsour News
पशुपतिनाथ मंदिर में आज ही मना लिया गया भारत का स्वतंत्रता दिवस
जहां तारीख नहीं बल्कि तिथि के हिसाब से स्वतंत्रता का आयोजन
भारत सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर आजाद हुआ था
इस साल ये तिथी 16 जुलाई को पड़ी हैखंडवा न्यूज | Khandwa News
रेलवे ओवरब्रिज से एक युवती ने छलांग लगा दी
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया है
युवती घायल है उसके चेहरे पीठ और पैर में गंभीर चोट लगी है
उसका इलाज चल रहा है
युवती मूंदी के पास के गांव की रहने वाली है
फिलहाल युवती के कूदने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैBhopal News | भोपाल न्यूज
चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी
चुनाव प्रभारी के साथ आज भी बैठक
एमपी बीजेपी में बैठकों का दौर जारी
बीजेपी मीडिया विभाग की अहम बैठक शुरू
चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव बीजेपी दफ्तर पहुंचे
वीडी शर्मा हितानंद शर्मा भी बीजेपी ऑफिस पहुंचे
कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचेरायपुर न्यूज | Raipur News
राजधानी रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, पुलिस ने डेड बॉडी को तालाब से निकाल भेजा पोस्टमार्टम के लिए, खमतराई थाना इलाके का मामलाडिंडौरी न्यूज | DINDORI NEWS
- डिंडौरी में कागजों पर प्रसव
- प्रसूता सहायता योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा
- कागजों पर प्रसव के खेल का खुलाशा
- प्रशासन की जांच में पुष्टि
- फर्जीवाड़ा करने वालों पर नहीं आई कोई आंचभोपाल न्यूज | Bhopal News
- आदिवासी गांव केकडिया में भालू का आतंक
- आदमी पर भालू ने किया जानलेवा हमला
- भालू ने बुर्जुग की निकाली दोनों आंखें
- आंखे और पेट खा गया भालू
- भालू के हमले में बुजुर्ग छगन की मौत
- रातीबड़ थाने के केकड़िया गांव की घटनासतना न्यूज | Satna News
सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हवारा में किसान अपने पुत्र व नाती के साथ खेत जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई. जबकि, नाती को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया.Gwalior News | MP News | Crime News
- टीचर ने की स्कूल में बच्चे की मारपीट
- मारपीट में छात्र हुआ गंभीर रूप से घायल
- छात्र कृष्णा चौहान की हुई इलाज के दौरान मौत
- फोर्ट व्यू स्कूल में आठवीं क्लास का छात्र
- पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी
- पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा
- परिजन कर रहे हैं स्कूल के बाहर हंगामाउज्जैन न्यूज | Ujjain News
- शासकीय स्कूल में छात्र छात्राओं ने टॉयलेट साफ करने से किया मना तो प्रधानाध्यापिका ने कर छड़ी से पिटाई
- मार खाते रोते बिलखते बच्चो का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा अब तेजी से वायरलछतरपुर न्यूज । एमपी न्यूज | मध्य प्रदेश न्यूज | Chhatarpur News | MP News | Madhya Pradesh News
धसान नदी पर बने बाध सुजारा डेम के चार गेट खोले, गेट खुलने से धसान नदी का जलस्तर तीन से चार फुट बढा, सिंचाई विभाग ने धसान नदी के पास स्थित गांवो को जारी की चेतावनी, टीकमगढ़ और सागर मे बारिश होने से बांध का जलस्तर बढने से खोले गये गेट, 300 क्युमेक्स वाटर किया डिस्चार्ज, टीकमगढ़ और छतरपुर की सीमा पर बना है डैमबस्तर में आदिवासियों की घर वापसी
बस्तर जिले के ग्राम पंचायत पारापुर में धर्मांतरित 7 परिवारों के 28 लोगों ने हिंदू धर्म अपना लिया आदिवासी समाज प्रमुखों और गांव के पटेल, पुजारी एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में रीति रिवाज के साथ ग्रामीणों ने हिंदू धर्म अपनाया, कुछ वर्ष पूर्व इन परिवारों ने दूसरा धर्म अपना लिया थासूरजपुर न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज | Surajpur News | Chhattisgarh News
रामानुजनगर इलाके में पुराने बर्तनों को नया करने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़े मात्रा में कांस्य के बर्तन दो मोटरसाइकिल जब्त की गई है.धर्मांतरण का हाईप्रोफाइल खेल
- इंदौर में धर्मांतरण का हाईप्रोफाइल खेल आया सामने
- 8 साल के मासूम बच्चे का धर्मांतरण के लिए करवा दिया खतना
- पीड़ित पिता ने आरोपी इलियाश कुरैशी पर लगाए गंभीर आरोप
- मजबूर पिता 2018 से ही अपने मासूम बेटे और पत्नी की कर रहा है तलाशRAIGARH NEWS | रायगढ़ न्यूज
- अवैध शराब पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- थाना कोतवाली और पूंजीपथरा में 327 लीटर महुआ शराब जब्त
- दो थाने की संयुक्त कार्रवाई में 9 आरोपी गिरफ्तार
- अवैध तरीके से शराब बनाकर बेचने की थी तैयारी
- पानी के पाउच की तरह ही बना पॉलिथीन में बना रखे थे शराब
- बड़ी मात्रा में महुआ और शराब बनाने का बर्तन भी किया गया जब्तMP News | मध्य प्रदे न्यूज
- विकास पर्व मनाने पर भड़की कांग्रेस
- कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना
- बोले- शिवराज सरकार का विकास पागल हो गया है
- चुनाव आते ही जेब में नारियल लेकर निकल पड़ते हैं मुख्यमंत्रीरतलाम न्यूज | Ratlam News
शनिवार रात में पुलिस ने अवैध तरीके से की जारही गांजे की खेती को लेकर कारवाई की है. आदिवासी बाहुल्य छेत्र रावटी में एक कपास के खेत मे अवेध तरीके से गांजे की खेती की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और कार्रवाई कर 1 लाख 90 हजार की गांजे के पौधे जब्त किए. खेत मालिक को गिरफ्तार किया.इंदौर न्यूज | Indore News
- बदमाशों का आतंक पिस्तौल की नोंक पर की लूट की वारदात
- भवरकुआं थाना क्षेत्र का मामला
- सीसीटीवी कैमरे में व्यापारी और बदमाशों की झड़प हुई के कैद
- दो बदमाश ने ऑफिस में घुसकर की वारदात
- व्यापारी से हजारों रुपए लूटकर फरार हुए बदमाश
- पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटीमंदसौर न्यूज | Mandsaur News
- पुलिस की वर्दी पहनकर लोगो को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार
- नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के झारड़ा का मामला
- आज तड़के (03:22) दर्ज किया गया मामला
- आरोपी से कट्टा और वर्दी जब्त
- रेतम नदी की पुलिया के पास हुई गिरफ्तारीGuna News | गुना न्यूज
- 3 दिन से लापता युवक का मिला शव
- पैसों की लेनदेन के चलते निर्मम तरीके से की गई हत्या
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- मामा के लडक़े ने ही की थी विवेक की हत्या
- कई टुकड़े कर जमीन में गाढ़ा
- पुलिस ने देर रात शव को किया बरामदMP Vikas Parva | CM Shivraj | MP News
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से शुरू होने वाले विकास पर्व का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इसके तहत पहला आयोजन धार और बड़वानी जिले में होगा. इस दौरान बड़वानी में जिले के ग्राम नागलवाड़ी में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे.Korba News | CG News | Chhattisgarh News
Flood Rescue Video: कोरबा जिले में मानसून शनिवार को एक बार फिर सक्रिय हो गया. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. लेमरू के पहाड़ी क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश के कारण देवपहरी वाटर फॉल में तेजी से पानी आ गया. इससे यहां आए 2 युवक और 2 युवती बहाव के बीच में फंस गए. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और समझाया गया कि ऐसे स्थानों में बारिश के समय पर पिकनिक ले लिए न आए कोई भी अमंगल हो सकता है. बता दें 2 युवक और 2 युवतियां पिकनिक मनाने के लिए जांजगीर-चांपा से यहां आए थे.Pandit Pradeep Mishra Online Rudrabhishek: भगवान शिव के पावन महीने में शिव भक्त बाबा के अभिषेक कर रहे हैं. वहीं कई लोग इससे पूजा विधी की जानकारी के अभाव में चूक जाते हैं. इसका तोड़ पंडित प्रदीप मिश्रा ने निकाला और ऑनलाइन अभिषेक का आयोजन कर करोड़ों भक्तों से भक्ति का रिकॉर्ड बनवा दिया.
जबलपुर न्यूज | Jabalpur News | सरपंच के परिजन बने हैवान
- भोकने की आवाज से नाराज होकर सरपंच के परिजनों ने की कुत्ते की हत्या
- लाठी डंडो से पीटकर कुत्ते को उतारा मौत के घाट
- पाटन के ग्राम कैथरा में सामने आई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
- कुत्ते का मालिक शहर से गया हुआ है बाहरDhar News | धार न्यूज
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज धार जिले के दौरे पर
- सप्ताह में दूसरी बार धार पहुंचेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- 2771.16 करोड़ की कुक्षी माइक्रो उदवहंन सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमिपूजन
- कुक्षी के ग्राम चंदन खेड़ी के मेघनाथ घाट पर होगा कार्यक्रमरायपुर न्यूज | Raipur News
- बीजेपी लगातार 90 विधानसभा में करेगी आंदोलन
- विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन के लिए जारी की सूची
- 17 तारीख से अलग-अलग संभाग के जिलों में किया जायेगा प्रदर्शन
- 18 जुलाई को रायपुर में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा प्रदर्शन
- 19 जुलाई को उत्तर विधनसभा क्षेत्र में
- 22 को दक्षिण और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा प्रदर्शनMP News | मध्य प्रदेश न्यूज
- प्रदेश भर की नर्स की कामबंद हड़ताल का आज सातवां दिन
- जिला अस्पताल और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं हो रही प्रभावित
- 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्टाफ नर्स
- नाइट अलाउंस, सेकेंड पे ग्रेड, वेतन वृद्धि और पदोन्नति की मांग
- बार-बार आंदोलन के बाद सरकार का सिर्फ आश्वासन
- संविदा स्टाफ के भरोसे चल रही अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थाछत्तीसगढ़ का मौसम | Chhattisgarh Weather
- प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज
- कल सुबह से हो रही बारिश के बाद मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
- आने वाले कुछ दिनों तक कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना
- मौसम विभाग के अनुसार बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम गरज के साथ बारिश होने की जताई संभावनामध्य प्रदेश मौसम | MP Weather
- आज भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना
- मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
- ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के अनेक स्थानों पर होगी बारिशछत्तीसगढ़ की खबरें
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 6 बजे राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय की बैठक लेंगे. इसके बाद वन विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे
- विधानसभा घेराव के मसले पर अमित जोगी दोपहर 12 बजे मीडिया से बात करेंगेमध्य प्रदेश की खबरें
- आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धार दौरा रहेगा, यहां वो कुक्षी के निरसरपुर में कुक्षी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करेंगे, कार्यक्रम का आयोजन कोटेश्वर धाम पर होगा
- आज से मध्य प्रदेश में शुरू होगा विकास पर्व, अगले 14 अगस्त तक चलेंगे कार्यक्रम, मुख्यमंत्री समेत तमान बड़े नेता करेंगे प्रदेश का दौरा, इस दौरान होंगे लोकार्पण/भूमि-पूजन के साथ जन-सेवा यात्रा, जन-संवाद, हितग्राही सम्मेलन
- बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी के मध्य प्रदेश दौरे का दूसरा दिन, आज दिन भर बीजेपी में जारी रहेगा बैठकों का दौर, मध्यप्रदेश में पीएम मोदी की लॉन्चिंग को लेकर बनेगी रणनीतिकहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- आज मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान धार और बड़वानी में रहेंगे. यहां वो जनता को कई सौगात देंगे.
- आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में रहने वाले हैं. यहां वो पहले से निर्धारित कुछ बैठकों में हिस्सा लेंगे.