MP News Live: कल से रायपुर में होगा रोजगार मेला, खरगोन में बढ़ी प्रचंड गर्मी; यहां पढ़ें अपडेट

May 15, 2023, 22:20 PM IST

Live MP News Today 15 May 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 15 May 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: उच्च शिक्षा विभाग के OSD संजय जैन बर्खास्त
    CM शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा विभाग के OSD संजय जैन को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण में आवेदनकर्ता से संजय जैन ने पैसे मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. अब जांच में उन्हें दोषी पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. 

     

  • MP News: ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर प्रेमी और प्रेमिका की बीच सड़क पर हुई पिटाई.

     

  • MP News: ग्वालियर शासकीय रेलवे पुलिस ने एक शातिर चोर और लुटेरे को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया.

     

  • CM Shivraj Niwari visit: 17 मई को निवाड़ी जिले के दौरे पर रहेंगे CM शिवराज
    CM शिवराज सिंह चौहान 17 मई को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के दौरे पर रहेंगे. यहां लाली बहना योजना के बारे में महिलाओं से चर्चा करेंगे. संवाद कार्यक्रम आयोजन में 50 हजार महिलाओं के शामिल होने की संभावना है. 

  • Mp News: सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान आज सलकनपुर स्थित देवी बिजासन के मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने देवी बिजासन की चरण पादुका की पूजा की. पूजा-अर्चना के बाद देवी बिजासन की पादुका को रथ में स्थापित किया जाएगा. बता दें कि सलकनपुर में देवीलोक महोत्सव का आयोजन शुरू होने वाला है.

  • Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पटना के तरेत पाली में हनुमंत कथा चल रही है. कथा 17 मई तक चलेगी.  इसे लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निमंत्रण ठुकरा दिया है. बता दें कि उन्होंने कहा है कि वो कथा में नहीं जाएंगे.

     

  • Big Accident in Jabalpur: जबलपुर में बस ने 10 लोगों रौंदा
    जबलपुर के भेड़ाघाट थाने इलाके में एक यात्री बस ने 10 लोगों को रौंद दिया है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हाल गंभीर बताई जा रही है.

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में प्रदेश के सभी पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. बता दें कि पटावारियों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ये हड़ताल  शुरु की है. हड़ताल की वजह से सीमांकन, बटांकन और नामांतरण जैसे कार्य बंद हो गए हैं.

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गंगरेल गांव में एक घर में लहुलूहान हालत में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने से ईलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस वे शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.

     

  • UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में PM नरेंद्र मोदी की भतीजी बनकर महिला से ठगी का मामला सामने आया है. बता दें कि ठगों ने रिटायर्ड कर्नल से 21 लाख रुपए ठग लिए. इन पैसों को लेकर स्टॉक मार्केट में निवेश और लाखों का प्रॉफिट का झांसा दिया गया और रिटायर्ड कर्नल के खाते से 21 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिया गया.

  • khargone Bus Accident Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन में हुए भयानक हादसे में सहायता करने वाले 69 लोगों को सम्मानित किया जाएगा. बता दें इन लोगों ने हादसे में घायल हुए लोगों की जान बचाने में काफी मदद की थी.

  • Assembly Election 2023: नंदकुमार साय के बयान पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कौन नेता नाराज चल रहा है कौन संपर्क में है वो तो वही बता सकते हैं. इसके अलावा कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब की सप्लाई हो रही है. दावे के साथ कह सकते हैं कि प्रदेश में जहरीली शराब बांटी जा रही है.

  • Assembly Election 2023: हाल में ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए आदिवासी नेता नंद कुमार साय (Nand Kumar Sai) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बीजेपी (BJP) के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा कहा कि भाजपा को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जिस रूप में होना चाहिए वह नहीं है. 

     

  • MP Board Result 2023 Live: इस बार एमपी बोर्ड 5वीं में 82.7 फीसदी पास हुई हैं. पिछली बार 90 फीसदी था. बता दें कि करीब 7 प्रतिशत रिजल्ट गिरा है. 

     

  • Karnataka New CM: सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक कर्नाटक के नए सीएम अपने 30 कैबिनेट सदस्यों के साथ 18 मई को शपथ ले सकते हैं. 

  • GT vs SRH Dream Team: आईपीएल में आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium Ahmedabad) में होगा.

  • 3 Died Of liquor:
    जांजगीर चाम्पा से जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत का ममाला सामने आया है. 3 लोगो की संदिग्ध मौत से रोकदा गांव सदमे में है. संदिग्ध परिस्थिति में तीनों की लाश मिली, जिसके चलते शादी की खुशी मातम में बदल गई. दो दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी. नन्दलाल कश्यप आर्मी का जवान था और आज गांव में भोज रखा गया था. 

  • रायपुर न्यूज: वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंद कुमार साय का बयान
    - CSIDC का अध्यक्ष पद मिलने की चर्चाओं पर कहा
    - कांग्रेस में मेरी जिम्मेदारियों क्या होगी समय ही बताएगा
    - कोई बड़ा पद और दायित्व मिले इसके लिए कांग्रेस में नहीं आया
    - बीजेपी में मेरी भूमिका समाप्त हो गई थी इसलिए कांग्रेस में आया

  • Bhopal HUT Members Arrest: HuT के सदस्यों की गिरफ्तारी पर बड़ा अपडेट आया है. गिरफ्तार 16 सदस्यों में से 8 ने धर्म बदला था.  8 सदस्य हिन्दु धर्म बदलकर मुस्लिम बने थे. भोपाल से पकड़े 10 में से 5 सदस्यों ने  इस्लाम कबूला था. भोपाल से पकड़े जिम ट्रेनर यासीन खान और हैदराबाद से पकड़ा सलीम सरगना बताया जा रहा है. जिम ट्रेनर ने हिन्दू लड़की से शादी कर उसका धर्मानंतरण करवाया था. सौरभ से बने सलीम ने भी पत्नी का धर्मांतरण कराया था.

  • Raipur News: कल से होगा रोजगार मेला– 5 का आयोजन
    - भारतीय डाक विभाग द्वारा किया गया आयोजन
    - डबल्यूआरएस कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में सुबह 11 बजे रोजगार मेला
    - केंद्रीय जनजाति कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह होंगी मुख्य अतिथि.
    - केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया जाएगा नियुक्ति पत्र

  • खरगोन में बढ़ी प्रचंड गर्मी
    - मौसम वैधशाला में आज न्यूनतम तापमान 24
    - अधिकतम तापमान 44 दर्ज किया गया
    - कल से तापमान 1 डिग्री से अधिक कम हुआ
    - तेज धूप और गर्म हवाओं का दौर जारी

  • छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी
    - छत्तीसगढ़ में बीते 24 घण्टों में मिले कोरोना के 18 नए मरीज
    - 634 सैंपलों की हुई जांच, 9 एक्टिव मरीज मिले.
    प्रदेश में औसत 2.84 प्रतिशत पहुंची पॉजिटिविटी दर
    प्रदेश में 439 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी.

  • बलौदाबाजार: भीषण सड़क हादसा में 6 लोगों की मौत
    - 1 बच्चा और 5 महिला समेत 6 लोगो की मौत
    - छठी कार्यक्रम से वापस लौट थे सभी लोग
    - ट्रक की टक्कर से 20 से 25 लोग हुए घायल
    - गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया
    - पलारी थाना के गोडा पुलिया के पास हुआ हादसा

  • सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 60,350 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,480 रुपये
    - 1 किलो चांदी की कीमत 78,500 रुपये है

     

  • छत्तीसगढ़ में आज क्या-क्या होगा?
    - भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में होंगे शामिल CM भूपेश बघेल, क्षेत्र को देंगे करोड़ों के विकास की सौगात
    - आज से शुरू होगी नियमितीकरण रथयात्रा आंदोलन, 45 हजार संविदाकर्मी करेंगे प्रदर्शन. 21 जून को रायपुर पहुंचेगी यात्रा
    - छत्तीसगढ़ में अब बढ़ेगा पारा, अब आने वाले 6-7 दिनों में 5 डिग्री तक पारा बढ़ने की है संभावना

  • 5वीं-8वीं बोर्ड के रिजल्ट आज
    - आज घोषित होंगे 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम
    - स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार घोषित करेंगे नतीजें
    - दोपहर 12:30 बजे जारी किए जाएंगे परीक्षा परिणाम
    - प्रदेशभर से लगभग 24 लाख छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल
    - सीएम शिवराज की घोषणा के बाद बोर्ड पैटर्न में हुई थीं परीक्षाएं

  • छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नेता रेणू जोगी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

  • मध्य प्रदेश में आज क्या-क्या होगा?
    - मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 5वीं और 8वीं बोर्ड के परीक्षाओं का परिणाम आज दोपहर 12 जारी होंगे
    - सीहोर के सलकनपुर मे 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव मनाया जाएगा
     - पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का जबलपुर का दौरा, करेंगे कार्यकर्ताओ के साथ बैठक
    -  कांग्रेस का मांझी समाज का सम्मलेन, प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में सम्मेलन, कमलनाथ होंगे शामिल

  • मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम
    - आज मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH) भोपाल में (BHOPAL) ही रहेंगे.
    - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM BHUPESH BAGHEL) आज बलौदा बाजार (BALODA BAZAR) के दौरे पर रहने वाले हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link