MP News Live: उज्जैन में सड़क किनारे मिला पशुओं का कटा अवशेष, नशे में युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
Live MP News Today 29 May 2023: गुजराज और चेन्नई (chennai super kings vs gujarat titans) के बीच खेले जानें वाले फाइनल IPL मैच और देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
Live MP News Today 29 May 2023: गुजराज और चेन्नई (chennai super kings vs gujarat titans) के बीच खेले जानें वाले फाइनल IPL मैच (ipl 2023 final match) के साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com
नवीनतम अद्यतन
MP News: भाजपा दफ्तर में चल रही बीजेपी कोर ग्रुप की अनौपचारिक बैठक ख़त्म
- केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओ को जनता तक पहुंचाने के लिए घर - घर अभियान चलाया जायेगा. एक जून से लाड़ली बहना योजना के लिए सम्पर्क अभियान चलाएंगे.MP News: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में नई पहल किट में मेकअप सामान के साथ कंडोम ओर गर्भनिरोधक टेबलेट बाँटने का मामला सामने आया है. ये मामला झाबुआ जिले का है.
MP News: कटनी में धर्मांतरण करने का मामला समाने आया है, जहां मिशनरी संस्था ने 4 नाबालिक बच्चो को क्रिश्चन में कन्वर्ट करने की कोशिश की. आपको बता दें पूरा मामला कटनी जिले के झिंझरी इलाके का है.
MP News: कचरे के ढेर में नवजात का शव मिलने से मची सनसनी
कचरे के ढेर में नवजात का शव मिलने से मची सनसनी. जनक गंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया के पास मिला शव. आवारा जानवरों द्वारा शव को किया गया क्षत विक्षत. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस.CG News: हिंदू राष्ट्र कहने में वो बात नहीं आती जो रामराज्य कहने से आती है. हम नए राज्य की स्थापना करना चाहते है. तो क्यों न हम रामराज्य की बात करें- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद.
MP News: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक शुरू
सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,नरेंद्र सिंह तोमर गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बैठक में मौजूद. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनके समर्थकों ने किया भव्य स्वागत.MP News: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक शुरू
सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,नरेंद्र सिंह तोमर गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बैठक में मौजूद. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनके समर्थकों ने किया भव्य स्वागत.वरिष्ठ नेता धीरज पटेरिया की प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने करवाई घर वापसी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता धीरज पटेरिया समर्थकों सहित पार्टी में शामिल.
मुरैना शहर के थाना स्टेशन रोड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन के सामने शराब के नशे में युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा चाय की दुकान का सामान सड़क पर फेंक कर किया गाली गलौज.
उज्जैन जिले में नेशनल हाईवे उज्जैन कोटा मार्ग पर गांव गोयल खेड़ी में सड़क किनारे से आधा दर्जन से अधीक पशुओं के कटे हुए अवशेष मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. गोवंश काटने का आरोप लगाते हुए हिन्दू संघठनो ने कुछ देर तक हाईवे पर चक्का जाम कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी के के तिवारी का कहना है अवशेषों को फोरेंसिक जांच के पहुँचाया गया है जल्द स्पष्ट होगा ये गौवंश है या कोई दूसरे पशु
बुरहानपुर जिले को जल्द ही सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना का लाभ मिलने वाला है. 159 करोड़ से अधिक की लागत वाली भावना मध्यम सिंचाई परियोजना का कार्य युद्ध स्तर शुरू हुआ था जो पूरा हो रहा है, जिले के सबसे बड़े भावसा डेम में आगामी बारिश के पानी का संरक्षण किया जाएगा. जिससे आसपास के 25 गांवो में वाटर लेवल बढ़ने के साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए आसानी से पानी उपलब्ध हो सकेगा.
सुकमा जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सल मामले में फरार तीन आरोपी हुए गिरफ्तार. आरोपी आगजनी, मारपीट व आईईडी ब्लास्ट जैसे घटनाओं में शामिल रहे हैं.
श्री महाकाल लोक निरीक्षण करने पहुंचे जगदीश देवड़ा ने कहा कि अखण्ड डूबी हुई कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक कर देखें प्राकृतिक आपदा व इतने बड़े विशाल परिसर पर इस तरह की बाते करना इससे ज्यादा घटिया विचार नहीं हो सकते.
छतरपुर मे अगले महीने दो जून को सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. स्थानीय बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम मे होने वाले गौरव सम्मान और लाडली बहिना सम्मेलन को लेकर आज कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया. इस कार्यक्रम मे सीएम भू अधिकार पट्टो का भी हितग्राहियों को वितरण करेंगे और करोडो के विकास कार्यों के भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे.
पन्ना में आज दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है. जिसमें एक भतीजे ने अपने दो सगे चचार्ओं की गोली मारकर हत्या कर दी. एडिशनल एसपी आरती सिंह से टेलीफोन पर मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी महेश राजपूत ने सूचना दी थी कि गोल्हि मुड़िया गांव थाना क्षेत्र देवेंद्रनगर में गोलीकांड हुआ है. पुलिस ने बताया कि यह घटना तीन सगे भाइयों के पुरानी रंजिश की है. छोटी छोटी बातो में यह झगड़ा हुआ है, आरोप हैं कि बड़े भाई चरण सिंह और उसके बेटे शुभम सिंह राजपूत ने मिलकर अपने चाचा और महेंद्र उर्फ बबलू और नरेंद्र सिंह राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी.
MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ ज़िले के सरपंच संघ ने रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि जिले के सरपंचों का कहना है पंचायतों में विकास कार्य ठप हो गया है, ना गांव में सड़क बन पा रही है ना पुलिया बन पा रही है. सरपंचों का कहना है भोपाल में सरपंच सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी हर पंचायत को सुदूर सड़क और पुलिया मिलेगी लेकिन आज तक नहीं मिली है.
Bhopal Teachers Hadtal
शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी बीते 8 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. चयनित शिक्षक डीपीआई के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. चयनित शिक्षकों में से कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ हड़ताल पर हैं. इनकी मांग है कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए. जब तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तब तक ये अपना आंदोलन जारी रखेंगी.CM Shivraj Singh On Rahul Gandhi
राहुल गांधी के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा ... दिल के बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है. इस बार बीजेपी एमपी में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. अब उनको ख्याली पुलाव पकाना है तो वह पकाते रहेंBijapur News
चुनावी साल में भाजपा को झटका लगा है. भाजपा के सक्रिय 12 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. सभी कार्यकर्ता पूर्वमंत्री महेश गागड़ा के गृहक्षेत्र भैरमगढ़ से हैं. विधायक विक्रम मंडावी ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया.MP Congress Meeting In Delhi
कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के बाद राहुल गांधी का बयान आया है. अभी हमारा लंबा चौड़ा डिसकशन हुआ है. हमारा मानना है कि हमे कर्नाटक में 136 सीट मिली और हमलोग एमपी में 150 सीटें जितने जा रहे हैं. MP में हम कर्नाटक रिपीट करेंगे.Kamalnath vs Narottam
कमलनाथ के सरकार बनने पर कांग्रसियों के मंत्रालय में एंट्री वाले बयान पर भड़के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा. मिश्रा ने कहा वल्लभ भवन से सरकार चलती है,आईफा अवार्ड नहीं वल्लभ भवन जनता का वल्लभ भवन है कांग्रेस का नहीं. हम पहले भी कहते थे इन्होंने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था. वहां आम जनता जाती है , कमलनाथ पर उम्र हावी है.Mandsaur News: 3 किलो 400 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. नारायणगढ़ पुलिस ने बादरी फंटै से युवक को पकड़ा है. युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रतलाम न्यूज: महेश नवमी जुलूस के बैंड में लगी आग
- जुलूस के बीच चल रहे बैंड में आग लगने से हड़कंप
- महेश नवमी के अवसर पर माहेश्वरी समाज ने निकाला था जुलूस
- जुलूस के कुछ दूर चलते ही बैंड से निकलने लगा धुंआ
- बैंड के बैटरी और वायरिंग में फाल्ट होने से यह आग लगी
- बैंड को तत्काल जुलूस से बाहर निकाला गया, कोई हताहत नहींभिंड न्यूज: सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
- भिंड में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
- जखमौली गांव के नजदीक सिंध नदी के बीहड़ में उतरा हेलीकॉप्टर
- नयागांव, ऊमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचीGuwahti Road Accident: गुवाहटी में भीषण हादसा, 7 छात्रों की मौत
असम के गुवाहटी शहर में रविवार देर रात भीषण हादसा हो गया है. गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में एक सड़क हादसे में करीब 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.ग्वालियर न्यूज: कुंए में गिरकर 10 वर्ष के बच्चे हुई मौत
- भिंड जिले का रहने वाला मृतक
- परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने आया था बच्चा
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
- परिवार वालों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोपRatlam News: जुलूस के बीच चल रहे बैंड में आग
- रतलाम में उस दौरान हड़कंप मचा जब जुलूस के बीच चल रहे बैंड में आग लगने से अचानक धुंआ उठने लगा
- बैंड को बंद कर उसकी सारी सप्लाई आनन फानन में बंद की गई
- बैंड को ततकाल जुलूस से बाहर निकाला गया और दूसरे बैंड की व्यवस्था की गई
- मामला सोमवार को महेश नवमी के अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा निकले गए जुलुस का हैBhopal News: युवाओं को मिली बंपर जॉब
- भोपाल मेगा जॉब फेयर में 586 युवा चयनित
- चयनित आवेदकों को ऑफर लेटर देंगे सीएम शिवराज और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव
- सुबह 11:30 बजे गोविंदपुरा ITI कैंपस में होगा कार्यक्रम
- जॉब फेयर में लगभग 65 कंपनियों ने लिया था हिस्सा
- मध्यप्रदेश के अलावा दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश की कंपनियों ने लिया भागRaipur News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का छत्तीसगढ़ दौरा
- जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का छत्तीसगढ़ दौरा आज
- मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर मीडिया से करेंगे चर्चा
- सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री मुंडा
- सुबह 11 बजे निजी होटल में मीडिया से करेंगे मुलाकात
- 30 मई से 30 जून तक एक महीने तक लगातार चलने वाले अभियान को लेकर करेंगे चर्चाMP Weather News: मध्यप्रदेश के 12 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
- बारिश का दौर जारी, प्रदेश के 12 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
- देर रात राजधानी भोपाल के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हुई बारिश
- श्योपुर, गुना, राजगढ, विदिशा, शिवपुरी, छिंदवाडा, अनूपपुर, सागर, शाजापुर, डिंडौरी, आगर, सिवनी में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
- भोपाल, सागर, चम्बल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों के साथ इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम एवं शहडोल में गरज चमक के साथ बौछारछत्तीसगढ़ में आज क्या होगा
- मुख्यमंत्री आज कोसरिया यादव समाज के अधिवेशन और चतुःषष्टियोगिनी समारोह में होंगे शामिल
- भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दौरे का दूसरा दिन, करेंगे चुनावी तैयारियों की समीक्षा, जिला और विधानसभावार लेंगे बैठक
- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की प्रेस कांफ्रेंस कल, सुबह 11:30 बजे शंकराचार्य आश्रम में होगी प्रेस कांफ्रेंसमध्य प्रदेश में आज क्या होगा
- महाकाल लोक की मूर्तियां खंडित मामले में जारी रहेगी राजनीति, प्रशासन और सरकार तेजी से काम में जुटा
- उज्जैन में तेज बारिश के बाद राहत का काम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर और कमिश्नर से की चर्चा
- वन विभाग के अधिकारियों की राजधानी में आज चीता प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी बैठक, केंद्रीय मंत्री वन एंव मंत्री भूपेंद्र यादव भी बैठक में होंगे शामिल
- दिल्ली में MP कांग्रेस के नेताओं की बैठक आज, 26 मई को होने वाली बैठक की गई थी रद्द
- मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपलब्धियों पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे
- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भोपाल दौरा आज, अलग अलग कार्यक्रमो में होंगे शामिल, सीएम से करेंगे मुलाकात
- मुख्यमंत्री आज हितग्राहियों को देंगे ऋण स्वीकृति-पत्र, सीएम हाउस में होगा कार्यक्रममहाकाल लोक में खंडित हुई मूर्तियों पर सियासत तेज
- कमलनाथ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना
- दिग्विजय ने ट्वीट कर लगाए कई आरोप-
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा- कोई ऐंसी योजना नहीं है जिसमें भाजपा ने भ्रष्टाचार ना किया हो. उज्जैन के महाकुंभ में घटिया निर्माण किया और अब करोड़ों से बना महाकाल लोक कॉरिडोर जिसका उद्घाटन पीएम ने किया उसकी मूर्तियां गिर गयीं. निर्माण किसने किया था? गुजरात की कंपनी ने. अब इस से बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है? क्या मोदीजी सीएम शिवराज से स्पष्टीकरण लेंगे?1 जून से राष्ट्रीय रामायण महोत्सव
- अंतिम चरण में पहुंची राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की तैयारियां
- कंबोडिया और इंडोनेशिया ने रामायण महोत्सव में शामिल होने की दी स्वीकृति
- दोनों देशों की रामायण मंडली से जुड़कर कलाकार देंगे प्रस्तुति
- छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों के मानस मंडलियां देंगी प्रस्तुति
- रामायण अरण्यकांड पर नृत्य नाटिका की विशेष प्रस्तुति भी होगी
- तीन दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठRaipur News: रायपुर में होगा धर्म सभा का आयोजन
- गोवर्धन मठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज की प्रेसवार्ता
- 16 जून को निश्चलानंद सरस्वती महाराज के प्राकट्य दिवस पर रायपुर में होगा धर्म सभा का आयोजन
- रुद्राभिषेक का होगा आयोजन, 11 हजार लोग निकालेंगे कलश यात्रा
- रायपुर के रावाभाठा मैदान में होगा आयोजनSilver Price Today
- 1 ग्राम चांदी की कीमत 77 रुपये है
- 1 किलो चांदी की कीमत 77,000 रुपये हैGold Price Today
24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,930 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 47,440 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,300 रुपये22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,648 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,184 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,480 रुपयेदिल्ली में MP कांग्रेस की बैठक
- मध्यप्रदेश कांग्रेस की दिल्ली में आज बड़ी बैठक, चुनाव को लेकर दिग्गजों का मंथन
- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता लेंगे बैठक
- चुनाव के मद्देनजर तंय हो सकती है एमपी कांग्रेस के नेताओं की जिम्मेदारी
- कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, डॉ गोविंद सिंह, अरुण यादव, प्रदेश प्रभारी होंगे शामिल
- चुनावी अभियान की रूप रेखा राष्ट्रीय नेताओं के दौरे और विधायकों की स्थिति पर चर्चा
- प्रदेश में उच्चस्तरीय कमेटी की गठन को लेकर भी चर्चा
- कमेटी में डीके शिवकुमार, प्रमोद तिवारी, जयराम रेमश, दीपक बावरिया का नामकहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- आज एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में रही रहेंगे
- वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल रायपुर में रहने वाले हैं