MP News Live: हादसे का शिकार हुए मंत्री ओपीएस भदौरिया, MP के बच्चों ने यूपीएससी में बनाया रिकॉर्ड

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 31 May 2023-7:06 am,

Live MP News Today 30 May 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 30 May 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • Bhopal News: आज भोपल में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
    - भोपाल गौरव दौड के चलते सुबह से कई रास्ते रहेंगे डायवर्ट
    - कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों के लिए रास्ता
    - कहीं ड्रायवर्जन तो कई रास्ते होंगे प्रतिबंधित

  • MP News: प्रधान अराक्षक की करतूत हुई उजागर. अपने ही थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला से कर बैठे इश्क. पति और ससुर ने एसपी कार्यलय पहुचकार लगाई न्याय की गुहार.

  • MP News: कांग्रेस द्वारा उज्जैन में महाकाल लोक परिसर में सप्तऋषियों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने पर लगाए गए आरोपों पर बोली मंत्री उषा ठाकुर कहा कि चोरों को सब चोर ही नजर आते हैं. उन्होंने जीवन भर भ्रष्टाचार किया है, इसलिए उन्हें हर बात में यही दिखता है.

     

  • MP News: बीजेपी के मध्य प्रदेश के रीवा के पूर्व सांसद बुड्डासेन पटेल बीआरएस पार्टी में शामिल हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष केसीआर ने उन्हें पिंक दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया.
     

     

  • MP News: सीएम शिवराज का ऐलान का महिलाओ को सगुन के तौर पर 1001 रूपये दिए जायेंगे
    10 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों के खाते में एक हजार एक रूपये ट्रांसफर करेंगे.

  • MP News: नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में घुटनों तक पानी
    ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले में घुटनों तक पानी भर गया, नौ तपे की पहली और मात्र 20 मिनट की बारिश ने स्मार्ट सिटी बनते ग्वालियर शहर की पोल खोल कर रख दी.

  • Orchha News: सामाजिक मुद्दों पर आधारित वैर शोधन नाम की एक वेब सीरीज की शूटिंग का मुहूर्त आज निवाड़ी जिले की पर्यटन व धार्मिक नगरी ओरछा में हुआ. फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए ओरछा काफी बेस्ट जगह है.  प्रोड्यूसर डायरेक्टर को यहां की प्राकृतिक वादियां और नजारे इतने भाते है कि वो मुम्बई से यहां पर फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग करने ओरछा आते हैं. 

  • Mp Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. बता दें कि आगर मालवा, रतलाम सहित कई जिलों में अचानक तेज आंधी तूफान ने जनजीवन किया अस्त व्यस्त हो गया है.

     

  • Bhind Accident: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. बता दें ही हादसे में मंत्री ओ पी एस भदौरिया घायल हो गए हैं. उन्हें ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

  • Shivraj Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों से होने वाली जनहानि पर अनुग्रह राशि 4 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दी है

  • Shivraj Cabinet Meeting: आज मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक की. इस दौरान इसमें कई बड़े फैसले लिए गए. 

    • कलाकारों को मिलने वाली राशि बढ़ाई गई.

    • दमोह में मेडिकल कॉलेज को कैबिनेट मंजूरी. 

    • नर्मदा घाटी के विकास प्रस्ताव को मंजूरी.

    • देश में अब स्टार्ट अप नीति के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उद्यमियों को भी महिलाओं के समान सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

  • Gwalior News: आज ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की जमकर तारीफ की और  कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य आम लोगों का कल्याण करना है. पार्टी की कोशिश रही है कि जन जन के साथ उसका संपर्क हो और लोगों की सेवा और गरीब का कल्याण हो.

  • Burhanpur News: बुरहानपुर जिले के शाहपुर नगर परिषद के छत्रपति शिवाजी वार्ड में पार्षद उपचुनाव को लेकर भाजपा से कविता भोई औऱ कांग्रेस से दीपाली महाजन ने नामंकन किया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों पार्टियों के बड़े नेता मौजूद रहे. यहां पर आगामी 13 जून को मतदान होगा.

     

  • Chhattisgarh News
    आगर मालवा के छावनी नाका चौराहे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर  ने पैदल जा रही महिला को कुचल दिया, जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का पता लगते ही पुलिस को  सूचना दी गी. खबर मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त कर लिया. साथ ही महिला पीएम के लिए आगर जिला अस्पताल में भेजा गया

  • Ujjain News: उज्जैन में बड़ा हादसा होने से बचा
    - दुकानों के शेड के ऊपर गिरा जर्जर मकान का छज्जा
    - निगम अमले ने मौके पर पहुच संभाला मोर्चा
    - घटना में कोई जनहानि नहीं सब सुरक्षित
    - वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में करेंगे जर्जर मकानों पर कार्रवाई

  • Gwalior News: शादी समारोह में ग्वालियर पहुंते सीएम शिवराज
    - जयभान सिंह पवैया के भतीजे की शादी में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान
    - शिखा वाटिका में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वर बधू को दिया आशीर्वाद
    - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर भी रहे मौजूद

     

  • MP Weather News: आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
    मध्य प्रदेश में मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और तेज हवाएं-आंधी भी परेशान कर सकती है.

  • बड़वानी न्यूज: देर रात पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ
    - ग्राम पिपलूद में तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद
    - किसान की सूचना पर वन विभाग ने केले के खेत मे लगाया था पिंजरा
    - बड़वानी डीएफओ मौके पर
    - करीब 5 से 6 दिनों से केले के खेत मे दिखाई दे रहा था तेंदुआ

  • भोपाल न्यूज: कुनो चीता प्रोजेक्ट को लेकर हुआ फैसला
    - साउथ अफ्रीका, नामीबिया जाएगा कुनो चीता प्रोजेक्ट का स्टाफ
    - केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सीएम शिवराज के साथ की चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा
    - राजस्थान नहीं भेजे जाएंगे चीते, गांधी सागर अभ्यारण में शिफ्ट होंगे चीते
    - राष्ट्रीय उद्यान के लिए अतिरिक्त वनरक्षक और वनपाल की व्यवस्था करने का सुझाव
    - चीता प्रोजेक्ट से जुड़े अमले को मिलेंगे आधुनिक वाहन
    - फिलहाल कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 7 चीते खुले वन क्षेत्र और 10 चीते अनुकूलन बाड़ों में हैं

  • भोपाल न्यूज: मुख्यमंत्री करेंगे जनसेवा अभियान 2.0 की समीक्षा
    - जनसेवा अभियान के तहत कितनी शिकायतें हुई है प्राप्त, कितनों का हुआ है निराकरण सीएम शिवराज करेंगे समीक्षा
    - किस जिले में कितनी शिकायतों का हुआ निराकरण, कहां पेंडिंग हैं शिकायतें लेंगे इस बात की जानकारी
    - सुबह 11:45 को मंत्रालय में होगी समीक्षा बैठक
    - बैठक में रिपोर्ट के साथ सभी अधिकारीयों को शामिल होने के निर्देश

  • RAIGARH News: मोबाइल चोर गिरफ्तार
    - कोतवाली पुलिस 5 मोबाइल के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
    - दोनों युवक पंचधारी डेम नहाने जाने वालों के चुराया करते थे मोबाइल
    - आरोपियों से करीब 50 हजार के मोबाइल जब्त
    - बीते कई दिनों से मोबाइल चोरी की घटनाओं आ रही सामने

  • J&K Big Accident: जम्मू के झज्जर कोटली में एक भयानक हादसा हुआ है. अमृतसर से कटरा जा रही बस कोटली की गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि 12 अन्य घायलों का स्थानीय PHC में इलाज जारी है.

     

  • भोपाल न्यूज: आज होगी शिवराज कैबिनेट की बैठक
    - कैबिनेट की बैठक आज, सीएम शिवराज करेंगे अध्यक्षता
    - कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी
    - सुबह 11:00 बजे मंत्रालय में होगी बैठक

  • आज चांदी का भाव (Silver Price)
    - 1 ग्राम चांदी की कीमत 77 रुपये
    - 1 किलो चांदी की कीमत 77,000 रुपये

  • आज सोने का भाव (Gold Price)
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,930 रुपये
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,300 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,648 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,480 रुपये

  • Bhopal News: आज भोपाल में फिर कटेगी बिजली
    - मेंटेनेंस के नाम पर राजधानी भोपाल में जारी है बिजली कटौती
    - आज भी एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में गुल रहेगी बिजली
    - सुबह 9 से लेकर दोपहर 3 बजे तक गुल रहेगी बिजली

  • छत्तीसगढ़ की खबरें
    - दिल्ली में खिलाडियों के विरोध को समर्थन देते आज रायपुर में दिया जाएगा धरना, बुढ़ा तालाब पर धरना देंगे नागरिक संगठन  
    - भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का दौरा जारी, आज भी कार्यकर्ताओं से बातचीत और चर्चा करेंगे ओम माथुर 

  • मध्य प्रदेश की खबरें
    - आज से एक माह तक घर-घर जाकर मतदाताओं की नब्ज टटोलेगी भाजपा, 30 मई से 30 जून तक प्रदेशव्यापी वृहद अभियान
    - आज यूपीएसी, 10th-12th के टॉपर्स से संवाद करेंगे सीएम शिवराज, प्रदेश के 700 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को करेंगे सम्मानित 
    - 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों 25 हजार रुपये की राशि लैपटाप के लिए राशि शासन की ओर से हर साल प्रदान की जाएगी.
    - दिल्ली दौरे पर रहेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ, चुनावी साल में चुनावी रोड मैप को लेकर राष्ट्रीय नेताओं से होगी चर्चा

  • कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    - मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH) आज भोपाल (BHOPAL) में ही रहने वाले हैं.
    - छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) आज रायपुर (RAIPUR) में रहेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link