MP News Live: मध्य प्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा फिर गर्माया, हिंदू महिला को किडनैप कर खिलाया गौ मांस

Live MP News Today 20 Jun 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 20 Jun 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • cg news: बस्तर जिले के तिरिया में हुई नक्सल मुठभेड़ मामले में एनआईए ने महिला समेत 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार.

     

  • cg news: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ भाजपा ने की नीति अनुसंधान टीम की नियुक्ति.

     

  • cg news: केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह का दुर्ग दौरा,केंद्रीय गृह मंत्री 12 बजे पहुंचेंगे छत्तीसगढ़,विवेकानन्द एयरपोर्ट में करेंगे भोजन,भोजन के बाद हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए होंगे रवाना.

  • mp news: निवाड़ी जिले के ओरछा में पुरानी रंजिश में 14 साल के बच्चे की चाकुओं से गोदकर हत्या.

     

  • mp news: गलत जानकारी देकर पुलिस विभाग में ली थी आरक्षक की नौकरी, आरक्षक के परिजनों ने ही कि शिकायत.

     

  • mp news: एमपी कांग्रेस में शक्ति प्रदर्शन शुरू,सीएम फेस पर नाथ के नाम पर असमंजस के बीच अरुण यादव की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात.

  • MP News: गीता प्रेस को गांधी शांति पुरुस्कार के विरोध पर भड़की उमा भारती, कांग्रेस पार्टी पर करा तीखा प्रहार.

     

  • mp news: रतलाम में पटवारियों ने दी सरकार को चेतावनी. जल्द मांगे मंजूर नही की तो सहारा एप कर देंगे अनइंस्टाल, 10 शासन की योजनाओं का कार्य हो जाएगा बंद.

     

  • mp news: भगवान जगगन्नाथ रथ में सवार होकर निकलें नगर भ्रमण पर! संस्कृति विभाग के सहयोग से हुआ इस बार यात्रा का आयोजन.

     

  •  cg news: तेज गर्मी, 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा.

     

  • mp news: आम आदमी पार्टी ने ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया. आप नेत्री रुचि गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन.

     

  • Biparjoy ka MP Me Asar
    - मप्र में बिपरजॉय का असर 
    - राजधानी भोपाल में बदला मौसम का मिजाज
    -राजधानी भोपाल में तेज बारिश शुरू
    -दोपहर बाद से ही दिखने लगा था बादलों का असर
    -मौसम विभाग ने पहले ही जारी किया था अलर्ट
    -मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के लिए जारी अलर्ट
    - राजधानी भोपाल में बारिश से तापमान में आएगी कमी

  • Amit Shah Durg Visit
    - अमित शाह के दौरे को लेकर दुर्ग जिले में थ्री लेयर प्रोटेक्शन सुरक्षा
    -  500 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
    - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दुर्ग दौरा
    - 22 जून को अमित शाह दुर्ग में करीब 4 घंटे तक रहेंगे 
    - गृहमंत्री संभाग स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे 
    - शाह की सभा के लिए रविशंकर स्टेडियम में तैयारी
    - 7 जिलों सहित पूरे प्रदेश से लगभग एक लाख की भीड़ आने की संभावना

     

  • PM मोदी का UN दौरा
    भारतीय समयानुसार 20 जून को पीएम मोदी रात 10:25 बजे न्यूयार्क पहुंचेंगे
    रात 1:30 बजे से सुबह 6 बजे तक कई बड़ी हस्तियों से पीएम मोदी की मुलाक़ात होगी
    21 जून- शाम 5 बजकर 25 मिनट से शाम 6:30 बजे तक पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय योग करेंगे
    रात 8 बजे पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे

  • Bhopal News
    - राजधानी भोपाल में नगर निगम के कर्मचारियों की मारपीट का वीडियो वायरल
    - नगर निगम की गाड़ी द्वारा युवक और युवती को मारी टक्कर
    - विवाद के बाद नगर निगम कर्मचारी व युवक के बीच मारपीट
    - युवक का आरोप नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा महिला के साथ की गई बदतमीजी
    - महिला को धक्का देकर गिराया नीचे 
    - महिला के साथ हुई बत्तमीजी के बाद कर्मचारी और युवक के बीच हुई मारपीट
    - वीडियो लिंक नंबर 3 का बताया जा रहा है
    - ZEE वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता 

  • MP News: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण गैंग की अलग- अलग एंगल से जांच की जाएगी. इसके अलावा कहा कि जिस आरोपी के ऊपर 33 मामले दर्ज हैं उसकी गवाही के बाद जांच की जाएगी.

  • बीजापुर ब्रेकिंग | Bijapur Breaking | सीजी न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज | CG News | Chhattisgarh news
    मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
    दो दिन पहले आइपेंटा से ध्रुवा धर्मेया का किया था अपहरण
    धारधार हथियारों से हत्या कर आइपेंटा के जंगल में फेंका शव
    शव के साथ पर्चा रखकर मुखबिरी के आरोप में हत्या की ली जिम्मेदारी
    2020 में बेटे रमेश धुर्वा की भी नक्सली कर चुके हैं हत्या
    इलमिडी थानाक्षेत्र का मामला
    कुटरू में सहायक आरक्षक को नक्सलियों ने उतारा है मौत के घाट

  • Rath Yatra: मध्य प्रदेश के सीहोर में भव्य रथ यात्रा निकाली गई. रथ में जगदीश, बलदाऊ और बहन सुभद्रा को नगर भर में यात्रा कराई गई. इस दौरान लोगों में काफी ज्यादा उत्साह रहा. 

  • Adipurush Film: विवादों से घिरी फिल्म आदिपुरूष की असर उसकी कमाई पर दिखना शुरू हो गया है.  बता दें कि जहां पर फिल्म ने शुरूआती दो दिन अच्छी कमाई की थी वहीं अब चौथे दिन मात्र 20 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है.  इस फिल्म ने अभी तक लगभग 340 करोड़ रुपए कमाएं है. 

  • RathYatra 2023
    - खरगोन के महेश्वर में आज भव्य भगवान जगन्नाथ यात्रा 
    - पेशवाघाट स्थित श्री जगन्नाथ धाम मंदिर से निकली
    - महेश्वर नगर में भ्रमण के बाद वापस मंदिर पहुंचेगी 
    - भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद गजेंद्र पटेल भी शामिल

  • Narottam Mishra On Pital Viral video
    -  भोपाल में गुंडागर्दी के वायरल वीडियो के जांच के आदेश
    -  गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर से 24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट
    -  भोपाल पुलिस कमिश्नर को दिए गए जांच के निर्देश और सख्त कार्रवाई के आदेश
    -  नरोत्तम मिश्रा ने कहा मानव के साथ मानव का इस तरह का व्यवहार निंदित
    -   भोपाल कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की सत्यता की जांच कर कड़ी कार्रवाई करें
    -  निवाड़ी में हुई मारपीट के मामले में भी जांच के आदेश
    -  कॉन्स्टेबल ,हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच किया गया है...

  • Vande Bharat Train In MP
    -वंदे मातरम ट्रेन पहुंची इटारसी रेलवे स्टेशन
    -कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर रेलवे स्टेशन तक आज वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल लिया गया
    -आज 10 बजकर 10 मिनिट पर वंदे भारत ट्रेन इटारसी जंक्शन पर पहुँची
    -प्लेटफार्म नंबर 1 पर आकर खड़ी हुई वंदे भारत ट्रेन को देखने वालों की भीड़ लग गई
    - प्लेटफार्म पर खड़े यात्री ट्रेन के साथ सेल्फी लेते नजर आये
    -पहली बार वंदे भारत ट्रेन इटारसी रेलवे स्टेशन पर पहुँची
    -ट्रेन कुछ समय इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी होने के बाद जबलपुर के लिए रवाना हुई

  • Chhattisgarh News
    -बिलासपुर में चोरी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
    -शातीर चोर कट्टा उर्फ दीपक टंडन सहित तीन गिरफ्तार
    -आरोपियों के कब्जे से 6 किलो, करीब 5 लाख कीमत के जेवरात बरामद
    -लैपटॉप और प्रिंटर बरामद
    -आरोपियों पर प्रदेश के कई शहरों में चोरी का आरोप

  • Khargone Road Accident 
    -खरगोन में यात्री बस ने बाइक सवार पुलिस ASI को टक्कर मारी
    -पुलिस ASI के एल वास्कले गंभीर घायल
    -बड़वाह अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर
    -ASI महेश्वर थाने में है पदस्थ
    -खरगोन नर्मदा पुल बड़वाह की घटना

  • BJP On Kamalnath Chhindwara Visit
    -पीसीसी चीफ कमलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे पर BJP का तंज
    -गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमल नाथ के दौरे पर ली चुटकी
    -कमलनाथ छिंदवाड़ा में हारे, उसकी समीक्षा करने जा रहे- BJP
    -गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमल नाथ को दी सलाह
    -कमलनाथ छिन्दवाड़ा में थोड़ा समय दें-नरोत्तम
    -आने वाले समय मे कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान छिंदवाड़ा में ही होगा

  • रेल दुर्घटना की बड़ी साजिश
    - मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग पर सतना-उचेहरा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार रात रची गई बड़ी साजिश
    - महाकौशल एक्सप्रेस के ड्राइवर की सतर्कता की वजह से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया
    - पिपरीकला से कुंदहरी के बीच डाउनट्रैक पर 37 कंक्रीट स्लीपर अनलॉक थे
    - अज्ञात ने निकाले पटरियों की 158 चाबिायां निकाल

  • MP में आज से खुले स्कूल
    मध्य प्रदेश में आज से स्कूल खुल गए हैं. गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार से क्लासेस शुरू हो गई हैं.स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आदेश के जारी होने के बाद स्कूलों की टाइमिंग भी बदली गई है.

  • Durg News | दुर्ग न्यूज
    - पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का दुर्ग दौरा आज
    - भिलाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का करेंगे लोकार्पण
    - प्रियदर्शनी परिसर पूर्व में बनकर तैयार हुआ है बीजेपी का भिलाई कार्यालय
    - प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित बीजेपी के तमाम नेता होंगे शामिल

  • MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग तेजी से तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए मुख्यनिर्वाचन अधिकारी ने अलग-अलग 11 विभागों के साथ बैठक की और उन्हें सख्त दिशा निर्देश दिए.

  • बड़वानी न्यूज | Barwani News
    - आइसक्रीम बेचने वाले से लूट और मारपीट
    - आइसक्रीम का वाहन रोक चालक से मारपीट
    - 10 से 12 हजार रुपये छीनकर भागे
    - घायल वाहन चालक पंहुचा राजपुर थाने
    - जुलवानिया थाना क्षेत्र के मोइनियापानी की घटना

  • MP BJP | MP News | भाजप | एमपी न्यूज
    - बीजेपी ने अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बदला
    - रफत वारसी को अध्यक्ष पद से हटाया गया
    - अब एम ऐजाज खान नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे
    - सीम उद्दीन प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा बने
    - कुछ समय पहले रफत वारसी को मिली थी हज कमेटी की जिम्मेदारी

  • आगर न्यूज | Aagar News | सड़क हादसा | एक्सीडेंट न्यूज
    आगर सुसनेर मार्ग पर तीन वाहनों में टक्कर
    पिकअप, कार और ट्रक में हुई आमने-सामने की भिड़त
    घटना में करीब 6 लोग हुए घायल
    सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ हादसा

  • MP News | एमपी न्यूज | कमलनाथ | Kamlnath
    - महाकौशल में सक्रिय हुई कांग्रेस
    - पीसीसी चीफ कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा आज
    - महाकौशल को लेकर छिदंवाड़ा में लेंगे फीडबैक
    - अमित शाह के बालाघाट दौरे को लेकर कांग्रेस ने बढ़ाई सक्रियता
    - महाकौशल को लेकर बीजेपी -कांग्रेस में इस बार चल रहा है मंथन

  • रायपुर न्यूज | Raipur News | Weather News | मौसम समाचार
    - लू और गर्मी को लेकर अलर्ट जारी
    - बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने जारी किया है आरेंज और येलो अलर्ट
    - सरगुजा बिलासपुर मुंगेली कोरबा जांजगीर रायपुर बलौदा बाजार में आरेंज अलर्ट
    - कोरिया बलरामपुर रायगढ़ मुंगेली के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट
    - अगले 24 घंटों तक प्रदेश में बने रहेंगे लू और गर्मी के हालात

  • भगवान जग्गनाथ की रथ यात्रा आज
    - छत्तीसगढ़ में भी धूम धाम से निकाली जाएगी रथ यात्रा
    - रायपुर के जग्गनाथ मंदिर से निकाली जाएगी रथ यात्रा
    - सीएम भूपेश बघेल और राज्यपाल करेंगे शिरकत

  • छत्तीसगढ़ की खबरें
    भगवान जग्गनाथ रथ यात्रा आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 12 बजे जग्गनाथ मंदिर जाएंगे, पूजा-पाठ और रथयात्रा में होंगे शामिल, दोपहर 02:10 में सीएम हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 12 करोड़ 72 लाख रूपए का करेंगे भुगतान

  • मध्य प्रदेश की खबरें
    - सीएम हॉउस में आज उज्जैन संभाग कोर ग्रुप की बैठक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा लेंगे बैठक, सभी मेंबर को बैठक में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने को कहा गया
    - सियासी घर बचाने के लिए आज से BJP का घर-घर संपर्क अभियान, दिग्गज जायेंगे घर-घर, भोपाल की हुजुर विधानसभा में CM शिवराज लोगों से करेंगे संपर्क
    - पीसीसी चीफ कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा, महाकौशल को लेकर कमलनाथ छिदंवाड़ा में लेंगे फीडबैक, अमित शाह के बालाघाट दौरे को लेकर कांग्रेस ने बढ़ाई सक्रियता

  • सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
    - सुबह 9:20 बजे मुख्यमंत्री भाजपा के घर-घर संपर्क अभियान के तहत भोपाल के हुजूर विधानसभा के बूथ 45 वार्ड 6 पर जाएंगे
    -  10:30 बजे सीएम रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन श्यामला हिल्स पहुंचेंगे
    -  शाम 6:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भगवान जगन्नाथ के मेला ग्राम कुलैथ जिला ग्वालियर के कार्यक्रम में जुड़ेंगे
    -  शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री जबलपुर पहुंचेंगे और उपराष्ट्रपति की अगवानी करेंगे

  • Biporjoy Effect In MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में बिपरजॉय का इफेक्ट नजर आने लगा है. मौसम विभाग Mausam Samachar) ने भोपाल, ग्वालियर, शहडोल (Bhopal Gwalior Shahdol) सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

  • आज का सराफा भाव
    सोने के रेट
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम-  5,873 रुपये
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,730 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,593 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 55,930 रुपये

    चांदी के दाम
    - 1 ग्राम चांदी की कीमत 79 रुपये
    - 1 किलो चांदी की कीमत 79,000 रुपये

  • आज कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    - मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहने वाले हैं.
    - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज राजधानी रायपुर में रहेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link