MP News Live: दमोह में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत! मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर सुनवाई फिर टली

Jun 24, 2023, 08:52 AM IST

Live MP News Today 23 Jun 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 23 Jun 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: रायपुर के तिल्दा नेवरा के कालेज रोड पर स्थित रानुलाल गाँधी राइस मिल में भीषण आग लग गई. 

     

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ और अध्यक्षों से मुलाकात की।

  • MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा की

     

  • MP News: दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई.

     

  • MP News: ग्वालियर में परिजनों ने मृतक कैदी की लाश को डबरा न्यायालय के सामने रखकर जमकर किया हंगामा.

  • MP News: सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

  • MP News: अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम रोहिला कछार की सोननदी में नाव पलटने से एक युवक नाव सहित लापता दूसरे ने तैर कर बचाई अपनी जान पुलिस और रेस्क्यू टीम नदी में लापता युवक की तलाश में जुटी.

  • MP News: रीवा में अचानक बदला मौसम का मिजाज, लोगों को मिली गर्मी से थोड़ी राहत, पिछले आधे घंटे से हो रही झमाझम बारिश.

  • -कल मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर दौरे पर जाएंगे.
    -मुख्यमंत्री लंबे समय बाद ग्वालियर में लगभग 7 घंटे बिताएंगे. 
    -दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
    -ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कल का दिन ग्वालियर के लिए ऐतिहासिक है. 
    -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर वासियों को कई सौगातें देंगे.

  • Kamalnath on Wanted Poster Vivad
    - भोपाल में वांटेड और करप्टनाथ के पोस्टर पर विवाद
    - पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ का भाजपा पर पलटवार 
    -  उन्होंने कहा मेरे 47 साल के राजनीतिक जीवन में अब तक किसी ने उंगली नहीं उठाई
    - यदि मेरे खिलाफ मामले हैं तो तीन साल से भाजपा सत्ता में, अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की 

  • MP News
    - टीम विद कमलनाथ इंस्टा आईडी पर FIR
    - बीजेपी की शिकायत पर Team_withkamalnath पर FIR दर्ज 
    -क्राइम ब्रांच ने धारा 469, 471, 417, 505 (2) के तहत दर्ज की FIR
    - न्यूज़ चैनल की खबर का दुरुपयोग कर झूठी खबर का आरोप
    - न्यूज़ चैनल का लोनो लगाकर चुनाव रिजल्ट घोषित करने का आरोप

  • BJP MLA Vidya Ratan Bhasin Death
    -विधायक विद्या रतन भसीन के अंतिम दर्शन के लिए पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पहुंचे. 
    -छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर से भाजपा विधायक विद्या रतन भसीन
    - निधन के बाद उनका शव अंतिम दर्शन के लिए उनके वैशाली नगर स्थित निवास पर रखा 
    - अंतिम संस्कार दोपहर 2:00 बजे के लगभग रामनगर मुक्तिधाम में होगा
    - निधन की खबर के बाद भाजपा और संघ में शोक की लहर
    - आर एस एस के करीबी माने जाते थे भसीन 

  • Chhattisgarh News
    - 25 लोगों से भरी तेज रफ़्तार पिकअप वाहन पलटी
    - 14 लोगों को आई गंभीर चोट
    - 5 लोगों को किया गया बिलासपुर अस्पताल रेफर
    - शादी समारोह में खाना बनाने गए थे सभी यात्री
    - वापस आते समय नंदेली मोड़ के पास पलटी पिकअप वाहन

  • MP Congress Meeting 
    - कांग्रेस वचन पत्र समिति की बैठक शुरू
    - कमलनाथ के निवास पर शुरू हुई बैठक
    - वचन पत्र समिति के सदस्य बैठक में शामिल
    - वचन पत्र की ये हो सकती है आखिरी बैठक
    - आज लगेगी कई मुद्दों पर अंतिम मुहर
    - महिलाओं और युवाओं को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला
    - वचन पत्र में शामिल की जा सकती है कुछ और योजनाएं
    - समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, कमलनाथ सहित अन्य सदस्य मौजूद 

  • MP News 
    निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के बछौड़ा गांव में करीब 10 घंटे चली कार्रवाई के बाद किसान राजू कुशवाहा को कुएं निकाला गया. कुएं के मलबे में दबने से किसान की मौत हो गई. कल कुएं से विद्युत मोटर निकालते समय मिट्टी धंस गई थी.  राजू कुशवाहा मोटर सहित कुएं में गिर गया था.  करीब 10 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन कुंए से शव निकाला गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

  • Chhattisgarh Weather Update 
    छत्तीसगढ़ में मॉनसून पहुंच गया है. इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से आधिकारिक घोषणा आज हो जाएगी.  मॉनसून का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है, छत्तीसगढ़ में मॉनसून प्रवेश हो चुका है, आज दोपहर तक इसकी घोषणा मौसम विभाग की तरफ से कर दी जाएगी, फिलहाल पूरे प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं, मौसम विभाग के मुताबिक आज से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में अच्छी बारिश की संभावना है, वहीं मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.

  • Madhya Pradesh Assembly Election
    - 50 परिवार कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए
    - हरदा के ग्राम चौकड़ी के 50 परिवारों ने कांग्रेस छोड़ी 
    - कृषिमंत्री कमल पटेल ने सभी का स्वागत किया
    - खिरकिया मंदिर परिसर के करीब ग्राम चौकड़ी के 50 परिवार
    - कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा
    - कृषि मंत्री कमल पटेल ने विकास कार्यों से थे प्रभावित 

  • MP Assembly Election 2023
    मध्यप्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स में एक नया पोस्टर चर्चा में है.  भोपाल के शाहपुरा इलाके में कमलनाथ पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें कमलनाथ को वांटेड और करप्शन नाथ बताया है. पोस्टर में कांग्रेस के घोटालों का जिक्र किया है. पोस्टर में एक स्कैनर भी दिया है, जिसपर लिखा है करप्शन नाथ के कांड जानें.  स्कैनर को स्कैन करने पर करप्शन नाथ डॉट कॉम वेबसाइट खुलती है.  वेबसाइट में मध्यप्रदेश को करप्शन से बचाने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया जा रहा है. पोस्टर किसने लगवाए फिलहाल ये साफ नहीं है

  • MP Election 2023
    -चुनाव से पहले एमपी में दलबदल की राजनीति
    -बीजेपी के पूर्व विधायक आज ले सकते हैं कांग्रेस की सदस्यता
    -ध्रुवप्रताप सिंह लेंगे कांग्रेस की सदस्यता
    -प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में सदस्यता दिलाने की तैयारी
    -पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में लेंगे कांग्रेस की सदस्यता
    -कटनी जिले की विजयराघव गढ़ विधानसभा से विधायक रहे है ध्रुव प्रताप सिंह
    -कटनी से पिछड़ा वर्ग के नेता शंकर महतो के भी शामिल होने की ख़बर

  • छत्तीसगढ़ की खबरें
    -विश्व हिंदू परिषद का 5 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आज से रायपुर में, सम्मेलन में धर्मांतरण को लेकर परिचर्चा होगी, साथ ही इसपर कानून लाने की मांग भी की जाएगी
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 4 बजे राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर चौक जेल रोड में ‘‘सिकल सेल संस्थान छत्तीसगढ़’’ के ‘‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’’ का भूमिपूजन करेंगे.
    - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘‘अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस’’ के अवसर पर आज शाम 5 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित ‘पदकवीर सम्मान समारोह’ में गुजरात में आयोजित किए गए 36वें नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे
    - रायपुर में आज कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक हो सकती है. सत्ता-संगठन में तालमेल सहित अन्य चुनावी रणनीतियों को लेकर बैठक

  • मध्य प्रदेश के खबरें
    - आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत  सामूहिक विवाह सम्मेलन सीहोर की बुधनी विधानसभा के  ग्राम गिल्लौर में होगा, सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे शामिल, 470 जोड़ो की होने है शादी, जिसमें से 427 विवाह तथा 43 निकाह होंगे.
    - लगातार अलग-अलग वर्गों को साधने में जुटी कांग्रेस, आज पीसीसी में गुर्जर सम्मेलन, गुर्जर सम्मेलन में शामिल होंगे कमलनाथ, प्रदेशभर से गुर्जर समाज के कार्यकर्ता होंगे शामिल
    - दिवंगत कांग्रेस नेता  स्वर्गीय संजय गांधी की पुण्यतिथि पर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सुबह 11:00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्व. गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, तत्पश्चात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ही ऑल इंडिया गुर्जर विकास संगठन मध्य प्रदेश के तत्वधान में गुर्जर प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन में होंगे शामिल  

  • आज पटना में विपक्षी दलों का जमावड़ा
    पटना में जुटे देश भर के दिग्गज विपक्षी नेता, बैठक में हिस्सा लेंगे और संयुक्त रुप से लोकसभा चुनाव में उतरने की कोशिश करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव में साझा प्रत्याशी उतारने के मुद्दे पर आयोजित हो रही है बैठक.

  • आज कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर में रहेंगे
    सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर में ही रहने वाले हैं

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link