MP News Live: ग्वालियर के ऑयल मिल में लगी भीषण आग, महादेव बेटिंग सट्टा एप केस में श्रद्धा कपूर को ED का समन

अभिनव त्रिपाठी Fri, 06 Oct 2023-11:17 pm,

Live MP News Today 06 October 2023: आज यानी 06 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 06 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • Gwalior News: ग्वालियर के ऑयल मिल में लगी भीषण आग
    - शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
    - आग की लैपटो से तेल मिल में लगी मशीनों में लगी आग
    - पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची
    - आग बुझाने कर रही है प्रयास

     

  • CG News: महुआ बोर्ड का हुआ गठन.

     

  • Katni News: कटनी जिला जेल की दीवार कूदकर भागा कैदी.

     

  • Rewa News: मऊगंज पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी. फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर ट्रक चालकों को दिखाते थे धौंस.

     

  • Shajapur News: शाजापुर जिले के अकोदिया-शुजालपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, सात महीने की गर्भवती सहित 4 की मौत.

     

  • CG News: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू.

     

  • CG News: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के चिरमिरी एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के सामने श्रमिक संगठन ने किया प्रदर्शन.

     

  • Alirajpur News: युवक को बंधक बनाकर पीटने का वीडियो वायरल, 100₹की चोरी के इल्जाम में युवक को गांव के दबंग देवी सिंह ने बनाया बंधक. 

     

  • Betul News: गन्ने के दाम बढ़ाने किसानों ने सरकार से की मांग,किया प्रदर्शन.

     

     

  • Raipur News: राजधानी रायपुर में एबीवीपी ने पीएससी गड़बड़ी और प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को लेकर छात्र आक्रोश रैली निकाली.

     

  • Niwari News: 40 हजार की रिश्वत लेते परियोजना अधिकारी गिरफ्तार.

     

     

  • Durg News: मलेशिया के नोट के साथ पकड़ाये आरोपी ,की 3 लाख 50 हजार लक ठगी.

     

  • Raipur News: भूपेश कैबिनेट की बैठक आज
    -शाम 6:00 बजे शुरू होगी बैठक
    -मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होने वाली है कैबिनेट की बैठक

     

  • MP News: सिंगरौली में सीबीआई की रेड
    -40 हजार का रिश्वत लेते जीएम और भू अर्जन अधिकारी को सीबीआई ने रंगे हाथो पकड़ा.

     

  • Bhoal News: 
    मध्यप्रदेश में बिजली कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल.
    सरकार से नाराज बिजली कर्मचारी.
    बिजली कर्मचारियों ने कहा हमें डराने के लिए सरकार ने एस्मा एक्ट लगाया.
    हम डरने वाले नहीं, जब तक माँगे पूरी नही होंगी तब तक जारी रहेगी हड़ताल.

     

  • Gwalior News: 
    ग्वालियर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल की फैक्ट्री में चोरी.
    अज्ञात चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल ले उड़े चोर. 
    चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई.
    हजीरा बिरला नगर इंडस्ट्रियल एरिया में शक्ति इंडस्ट्रीज में हुई चोरी. 

  • IPS Transfer List: 
    मध्य प्रदेश में आचार संहिता (Code of conduct) लगने से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है.
    इसके तहत 12 IPS अधिकारियों (IPS Transfe List) के तबादले हुए हैं. 

  • Janjgir Champa
    जांजगीर चांपा जिला के बालपुर गांव की महिलाएं बड़ी तादात में एस पी कार्यालय पहुंची.
    गांव में बेंची जा रही शराब के खिलाफ कार्रवाई की मांग .
    अवैध रूप से गांव में बेंची जा रही शराब. 

  • Raisen News: 
    रायसेन जिले के बेगमगंज तालाब में डूबी तीन मासूम बच्चियां, 
    डूबने की वजह से हुई 2 की मौत.
    हाथी पूजन करने तालाब पर गई थी बच्चियां.
    पानी में डूबी घटना की सूचना लगते ही पहुंची पुलिस. 

  • Bhopal News: 
    बिजली मुख्यालय गोविंदपुरा में कर्मचारी एकत्रित.
    बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर.
    सभी ऑफिस में पसरा सन्नाटा.
    बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी.
    कर्मचारी आर पार के मूड में.

  • Durg Breaking: 
    जिले के 9 निजी अस्पताल सहित 19 सेंटरों का पर्यावरण का एनओसी रद्द.  
    7 अस्पतालों को थमाया नोटिस.
    जिला स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही. 
    सभी अस्पतालों को देना होगा 10 दिनों के अंदर जवाब. 

  • Raipur News:
    ABVP का प्रदर्शन आज.
    पीएससी और बढ़ते अपराध के मामलों पर ABVP करेगी प्रदर्शन.
    आज 12 बजे ABVP निकालेगी छात्र आक्रोश रैली.
    बुढातालाब से सीएम हाउस जायेंगे ABVP के कार्यकर्ता.

  • Gwalior News: 
    सिकरौदा गांव में बंदर के ख़ौफ़ का आतंक.
    सिकरौदा गांव में बंदर ने दो बच्चों को काटा.
    वन विभाग की टीम सिकरौदा गांव पहुंची.
    आतंकी बंदर तलाश में जुटा वन अमला.

     

  • Raipur News: 
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा आज स्वामी आत्मानंद जयंती के मौके पर पाटन में नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम का करेंगे लोकार्पण.
    पाटन में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन.
    चिटफंड निवेशकों को राशि का भी करेंगे वितरण.

     

  • Raigarh News: 
    रायगढ़ यातायात पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही.
    शहर में  मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट चालक पर जुर्माना.
    वाहन के मॉडिफाई साइलेंसर को जप्त कर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने उपरांत वाहन को छोड़ा गया.
    विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा में 11 बुलेट चालकों के विरुद्ध  मोटरयान अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही.

  • Raipur News: 
    छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी.
    रेलवे ने फिर की 16 ट्रेनें रद्द.
    लगातार ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की बढ़ती जा रही मुश्किलें.
    रेलवे का दावा विभिन्न सेक्शनों में ट्रैक के रखरखाव की वजह से ट्रेनें की गई रद्द.

     

  • World Cup 2023: 
    आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) में आज का मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड (Pakistan Vs Netherlands) के बीच खेला जाएगा. 
    ये मैच  हैदराबाद  के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा.

     

  • Raipur News: 
    प्रियंका गांधी का आज छत्तीसगढ़ दौरा.
    सुबह 11:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी प्रियंका.
    एयरपोर्ट से सीएम भूपेश बघेल के साथ कांकेर के लिए होंगी रवाना.
    कांकेर में करीब डेढ़ बजे पंचायत और नगरीय निकाय सम्मेलन में होंगी शामिल.

     

  • महादेव बेटिंग ऐप केस.
    श्रद्धा कपूर को भी ईडी ने भेजा समन.
    आज हो सकती है पूछताछ.

  • Bhopal News: 
    चुनाव से पहले अलग - अलग वर्गों से संवाद कर रही भाजपा,
    बौध्दिक वर्ग को साधने के लिए प्रबुद्वजन सम्मेलनों का आयोजन.
    आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विन्ध्य क्षेत्र में प्रबुद्धजन सम्मेलन करेंगे सम्बोधित.
    केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज रीवा, कटनी और भोपाल दौरे पर रहेंगे.
    रीवा और कटनी में प्रबुद्वजन सम्मेलन को सम्बोधित करेंगें अनुराग.
    प्रबुद्वजनों से संवाद भी करेंगें केंद्रीय मंत्री ठाकुर.
    अलग अलग क्षेत्रों के बीजेपी प्रबुद्धजनों से संवाद कर उन्हें पार्टी से जोड़ने के साथ ले रही सुझाव.

  • MP Election: 
    आज या कल विधानसभा चुनाव तारीखों के एलान के आसार.
    चुनाव आयोग ने एमपी के सभी  निर्वाचन अधिकारियों की बैठक बुलाई.
    विधानसभा चुनाव को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग बुलाई गई...
    आज - कल दोपहर 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी बैठक.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link