Live News MP: ईशान-रोहित के बाद श्रेयस अय्यर 0 पर आउट, कोहली-राहुल की अर्धशतकीय साझेदारी
Live MP News Today 08 October 2023: आज यानी 08 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
Live MP News Today 08 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.
नवीनतम अद्यतन
Virat kohli-KL Rahul
भारतीय टीम ने 36 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 160+ की साझेदारी हो चुकी है. विराट ने वनडे करियर की 67वीं और राहुल ने 16वीं फिफ्टी पूरी कर ली.Virat kohli-KL Rahul
भारतीय टीम ने 36 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 160+ की साझेदारी हो चुकी है. विराट ने वनडे करियर की 67वीं और राहुल ने 16वीं फिफ्टी पूरी कर ली.India vs Australia News
भारतीय टीम ने 23 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी हैटीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ऑल आउट कर दिया है. जवाब में भारतीय टीम ने 1.4 ओवर में 3 विकेट पर 2 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं.
Katni News: दो बच्चों की खदान में डूबने से मौत
Gwalior News: उधारी के पैसे मांगना युवक को पड़ा महंगा, आरोपियों ने युवक को तलवार मारकर किया घायल.
Bhopal News: हमीदिया अस्पताल में दुष्कर्म पीड़ित नाबालिक बच्ची 5 घंटे तक इलाज के लिए भटकती रही, उसे समय पर इलाज नहीं मिला.
Raisen News: रायसेन में 22 दिन बाद फिर एक तेंदुआ का शव संदिग्ध हालत में मिला है.
Chhatarpur News:
काग्रेंस नेता डीलमणि सिंह बब्बू राजा कांग्रेस पार्टी से बगावत कर बीएसपी मे शामिल होने के बाद पहली बार छतरपुर पहुंचे.
वहां पर समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.
छतरपुर सीट से काग्रेंस के मजबूत प्रत्याशी माने जाने वाले डीलमणि सिंह ने दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.Raipur News:
आज शाम करीब 6 बजे सीएम भूपेश बघेल जाएंगे दिल्ली.
कल होने वाले CWC की बैठक में शामिल होने जाएंगे सीएम.
विधानसभा सीटों पर टिकट को लेकर होनी है चर्चा.
सीएम हाउस में फिलहाल चल रही है प्रदेश चुनाव समिति की बैठक.Aus Vs Ind:
ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
मिचेल मार्श हुए आउट.
जसप्रीत बुमराह ने लिया विकेट.Dhar News:
पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पहुचे धार.
शा. कालेज आडिटोरियम हॉल में प्रबुद्धजन सम्मेलन मे शामिल हुए.
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, धार विधायक नीना वर्मा सहित बड़ी संख्या में शामिल रहे लोग.Dhamtari News:
तेंदुए की खाल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार.
खाल को बेचने तलाश रहे थे ग्राहक.
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की एंटी पोचिंग टीम ने की है कार्रवाई.
पकड़े गए दोनों आरोपी उड़ीसा राज्य के रहने वाले हैं.इस वक्त की बड़ी खबर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव.
कांग्रेस कमलनाथ को लड़ाएगी विधानसभा चुनाव.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हुई चर्चा-सूत्र
कांग्रेस कमलनाथ को चुनाव लड़ाकर मैसेज देगी प्रत्याशियों को.Delhi News:
इजरायल में फंसी अभिनेत्री नुसरत भरुचा.
नुसरत भरुचा से नहीं हो पा रहा है संपर्क.
इजराइल में हुए हमले की वजह से संपर्क नहीं.Satna News:
सतना जिले के धार्मिक नगरी चित्रकूट के एकलव्य आवासीय विद्यालय में फ़ूड पॉइजनिंग की शिकार छात्र छात्राएं.
20 छात्राओं को बीमार अवस्था में जनकी कुंड एमरजेंसी वार्ड में करवाया गया भर्ती.Agar Malwa:
आगर मालवा जिले में दो पक्षों में हुआ विवाद.
झंडा मंडली द्वारा जुलूस निकालने के दौरान हुआ विवाद.
विवाद के बाद हमले में तीन लोग हुए घायल.Ind vs Aus :
विश्वकप में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली जंग होगी.
ये मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.Raipur News:
कांग्रेस में टिकट को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज.
कांग्रेस में चलेगा बैठकों का दौर.
आज प्रदेश चुनाव समिति और कोर कमेटी की होगी मैराथन बैठक.
सुबह 11 बजे से शुरू होगी बैठक.Raipur News:
युवाओं से संवाद करने छत्तीसगढ़ आएंगे तेजस्वी सूर्या,
चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने BJYM राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे दौरा
11 अक्टूबर को आयेंगे राजधानी रायपुर,MP Weather:
मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई.
अब प्रदेश में 2 दिन बाद गुलाबी ठंडक देगी दस्तक.
लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत.MP Weather:
मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई.
अब प्रदेश में 2 दिन बाद गुलाबी ठंडक देगी दस्तक.
लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत.Barwani News:
बिजासन घाट पर ब्रेक फेल होने से पलटा ट्रक.
हादसे में ट्रक चालक की हुई मौत.Bhopal News:
दिल्ली दौरे पर पीसीसी चीफ कमलनाथ.
आज भी दिल्ली में बैठकों का दौर रहेगा जारी.
कांग्रेस की सूची जारी करने सहित चुनावी तैयारी को लेकर होगी चर्चा.
शीर्ष नेतृत्व से इलेक्शन को लेकर कमलनाथ कर सकते हैं चर्चा.