MP-Chhattisgarh News LIVE: सीएम मोहन यादव ने PM मोदी से की मुलाकात, दुर्ग में मॉल मैनेजर की लात-घूसों से पिटाई
MP News Live Updates: आज 10 दिसंबर दिन मंगलवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 10 December 2024 LIVE: आज 10 दिसंबर दिन मंगलवार है. मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की अहम बैठक होगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा राजधानी भोपाल समेत एमपी के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कई जिलों में हिल स्टेशनों जैसा घना कोहरा छाया हुआ है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Durg News: दुर्ग में मॉल मैनेजर की लात-घूसों से पिटाई
दुर्ग के टीआई सूर्या मॉल के मैनेजर के साथ वहां के एक दुकान संचालक और उसके पिता ने मिलकर मैनेजर की जमकर लात घूंसों और चप्पलों से बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई करने का ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया.MP News: पीएम मोदी से मिले सीएम मोहन यादव
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसकी जानकारी देते हुए सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि 'आज दिल्ली में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से सौजन्य भेंट की.इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया'.Jabalpur News: नहर में गिरी बाइक
जबलपुर के बरगी से पिकनिक मना कर लौट रहे युवक युवती की बाइक टकराकर नहर में जा गिरी स्थानीय लोगों ने बाइक सवार युवक को तो बचा लिया लेकिन युवती नहर के गहरे पानी में डूब गई. जिसे बाद में एसआरडीएफ की टीम ने निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.Raigarh News: अग्निवीर भर्ती में फिज़िकल देने आए अभ्यर्थी की मौत
अग्निवीर भर्ती में फिज़िकल देने आए अभ्यर्थी की मौत. अग्निवीर भर्ती में अभ्यर्थी दौड़ के बाद मैदान में गिरकर हुआ बेहोश, तत्काल मुहैय्या कराया गया उपचार, लेकिन इलाज के दौरान हुई मौत.डॉक्टरों और परिजनों ने बताया सिकल सेल से था ग्रसित अभ्यर्थी. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के साथ शव भेजा गया गृहग्राम,जिला प्रशासन के अधिकारी भी गए हैं साथ. अंतिम संस्कार के लिए दी गई सहायता राशि, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान किया जाएगा 10 लाख. मृतक मनोज कुमार साहू खोरपा गांव, अभनपुर, रायपुर जिला का था रहने वाला.Jabalpur News: महिला की गला रेतकर हत्या
जबलपुर के घंसौर गांव में महिला की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया हैं. शाहपुरा के घंसौर गांव में रहने वाली महिला की तीन बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी. बीती रात महिला के घर पर तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश आए थे जिन्होंने की महिला की हत्या की फिलहाल गांव की ही लोगों पर जातियों जाता रहे हैं वहीं से पड़ा पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और कार्रवाई जारी है.MP News: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उज्जैन पहुंचे
दिलजीत दोसांझ ने उज्जैन में बाबा महाकाल के किए दर्शन. भस्म आरती में भी हुए शामिल. भस्म आरती के दौरान वे महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में बैठे. बता दें दिलजीत दोसांझ का 8 दिसंबर को इंदौर में एक बड़ा लाइव कॉन्सर्ट हुआ था.Morena News: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मार कर खुद को मारी गोली
रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मार कर खुद को मारी गोली, 5 वर्ष पूर्व रिटायरमेंट लेकर आया था सेना से जवान, दोनों बच्चों ने भाग कर बचाई अपनी जान, पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से चलाई गोलियां, नगर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस वालों मौके पर मौजूद, गोली मारकर हत्या करने के कारण अज्ञात, सिविल लाइन थाना इलाके के विक्रम नगर की घटना.Bhopal News: हमीदिया अस्पताल के वार्ड बॉय टेक्निशियन हड़ताल पर
हमीदिया अस्पताल के वार्ड बॉय टेक्निशियन हड़ताल पर. 3 महीने से सैलरी नहीं मिलने के विरोध में 500 कर्मचारी हड़ताल पर. हमीदिया अस्पताल के सामने बैठकर कर रहे प्रदर्शन.कर्मचारियों का कहना तीन महीने से नहीं मिला वेतन. मरीजों की बढ़ेगी परेशानी.Rewa News: युवक के साथ मारपीट
शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजा होटल के सामने से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में आधा दर्जन की संख्या में युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं युवकों ने बेल्ट निकालकर बेल्ट से एक युवक की पिटाई की है देर रात का वीडियो बताया जा रहा है जिसमें सभी युवक एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है चौकाने वाली बात यह है कि अभी तक इस वीडियो से जुड़ा हुआ कोई भी शिकायतकर्ता थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराया है. पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.Raipur News: चाकू लहराने की 3 वारदात
पिछले 24 घंटे में चाकूबाजी और चाकू लहराने की 3 वारदात. एक महिला और एक ऑटो ड्राईवर को बेख़ौफ़ बदमाश ने मारा चाकू. एक मामले में रिहायशी कॉलोनी में घुसकर लहराया चाकू. चाकूबाज़ी की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल.Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव का कार्यक्रम
आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव सोनाखान और बालोद जिले के राजाराव पठार कर्रेझर जाएंगे. शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में होंगे शामिल. मुख्यमंत्री रायपुर के न्यू सर्किट हाउस सिविल लाईन में अपेक्स बैंक और जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के संयुक्त कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक में आयोजित कार्यक्रम में शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद मुख्यमंत्री सोनाखान जाएंगे.MP News: आज मोहन कैबिनेट की होगी बैठक
आज मोहन कैबिनेट की होगी बैठक.मंत्रालय में होगी कैबिनेट की बैठक. शाम 6:30 बजे होगी कैबिनेट की बैठक. महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगेगी मुहर. शीत सत्र मे पेश होने वाले बजट के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. 16 दिसंबर से विधानसभा का शीत सत्र शुरू होने जा रहा है इस मायने में यह कैबिनेट बैठक काफी अहम.