MP News Live: बारिश ने फिर बिगाड़ा भारत-पाकिस्तान का मैच, भारत का स्कोर 147/2

रुचि तिवारी Sep 10, 2023, 23:34 PM IST

MP Live Update 10 september 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

Live MP News Today 10 september 2023: आज यानी 10 सितंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • Indore News: अशनीर ग्रोवर ने इंदौर को स्वच्छता के लिए पुरस्कार पर उठाई उंगली, 6 बार मिले स्वच्छता के पुरस्कार को बताया ख़रीदा हुआ.

  • MP News: खरगोन जिले के मण्डलेश्वर में आज पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा के ही कार्यकर्ताओ ने यात्रा के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन.

     

  •  Ratlam News: टावर पर चढ़ा युवक. आशिकी के खुमार में चढ़ा टावर पर.थाना नामली का मामला.

     

  • CG News: भिलाई इस्पात संयंत्र के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन गढ़ों में मनाए वर्षगांठ गंदे पानी से छलकते स्टील नगरी में अनोखा प्रदर्शन.

     

  • Ratlam News: ढाई घण्टे बाद मा की पुकार सुनकर नीचे उतर आया युवक, पुलिस युवक से सुनेगी उसकी समस्या, लोगों की बार- बार झूठी शिकायत से परेशान होकर टावर पर चढ़ा था युवक.

     

  • MP News: गाड़ी मे़ तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस.

     

  • Ujjain News: महीदपुर विधानसभा पहुँची भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल क्षेत्रीय भाजपा से विधायक बहादुर सिंह चौहान का पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने किया कड़ा विरोध.

     

  • Rewa News: बाइक और वैन की भीष्ण टक्कर. बाइक सवार पिता पुत्री की दर्दनाक मौत 6 घायल. 

  • Bhind News: जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने सात घंटे खिलाई हवालात की हवा, यात्रा निकल जाने के बाद जमानत पर किया गया रिहा.

     

  • Rewa Accident
    बाइक और वैन की भीष्ण टक्कर
    बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत 6 घायल
    CCTV कैद हुआ लाइव मौत का वीडियो
    10 फीट हवा में उछली वैन और बाइक सवार लोग.

  • vidisha suicide case
    बीती रात कोतवाली थाना और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के युवकों द्वारा अज्ञात करण के चलते फांसी लगाने का मामला सामने आया है. आज रविवार दिन सुसाइड वाला रहा. जिला अस्पताल में दोनों के शब्द के पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए. सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवम एलिया उम्र 29 साल द्वारा अज्ञात करण के चलते अपने घर में फांसी लगा ली, वहीं सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पालकी में रहने वाले 30 वर्षीय दंगल सिंह ने भी अज्ञात करण के चलते फांसी लगा ली.

  • Gwalior imarti Devi
    सीएम के सामने नेताओं का विवाद
    प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेद प्रकाश शर्मा नाराज़
    ऊर्जा मंत्री के समझाने के बाद भी नही माने
    वेद प्रकाश मंच से उतर रवाना हुए
    कुर्सी न मिलने से पूर्वमंत्री इमरती देवी भी हुई नाराज़
    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इमरती को कुर्सी पर बैठाया
    राज्य स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन में हुआ घटनाक्रम

     

  • Gwalior jan aashiarwad Yatra
    ग्वालियर में अचलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई जन दर्शन यात्रा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रथ पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी जन दर्शन यात्रा में.

  • IND vs Pak: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 का सुपर-4 मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

  • Datia News: दतिया जिले में 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पहूज नदी उफान पर
    - आवागमन हुआ बंद, मौके पर पहुंचा पुलिस बल
    - पहूज नदी पर बना पुल यूपी-एमपी बॉर्डर को जोड़ता है

  • NIWARI NEWS: बारिश ने खरीफ की फसल की बर्बाद
    -निवाड़ी जिले का किसान एक बार फिर हुआ प्राकृतिक आपदा का शिकार
    - बारिश ने खरीफ की फसल की बर्बाद
    - अन्नदाताओं को है सरकारी मुआवजे की आस

     

  • Raipur News: टिकट वितरण की प्रक्रिया को लेकर PCC चीफ दीपक बैज का बयान
    - कांग्रेस प्रत्याशी चयन के मामले में सही समय सही निर्णय लेगी 
    - हम समयानुसार चल रहे हैं
    - हमारी लिस्ट देखकर भाजपा क्लीन बोल्ड हो जाएगी
    - भाजपा दूसरी लिस्ट भी जारी करने वाले थे लेकिन बड़े नेताओं के कार्यक्रम को देखकर डरी हुई है
    - 21 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी कर भाजपा फस गई है
    - भाजपा के बहुत से कार्यक्रमों में विरोध देखने मिल रही है

     

  • MP NEWS: सिंधिया समर्थक भक्ति तिवारी कांग्रेस में शामिल
    - प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
    - BJP विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के भाई गिरिजाशंकर शर्मा भी कांग्रेस में शामिल
    - गिरिजाशंकर 2 बार रह चुके हैं BJP से विधायक

  • Chhatarpur News:बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत
    - छतरपुर में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत
    - परिजनों ने लगाया सात लोगों पर मारपीट का आरोप
    - पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा
    - मामले की जांच में जुटी पुलिस 

     

  • G20 Summit: PM नरेंद्र मोदी ने ब्राजील को जी20 की अध्यक्षता सौंपी, सम्मेलन समापन की घोषणा

  • MP News: अधिकारी/कर्मचारियों की मांगों को मिला कांग्रेस का समर्थन
    - मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों का प्रदेशव्यापी हल्ला बोल
    - ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी धरने पर बैठे सरकार को अधिकारी कर्मचारियों की चेतावनी OPS लागू करें वरना 230 विधानसभा में जाएंगे
    - अधिकारी कर्मचारी को विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने किया समर्थन कहां की कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन स्कीम करेगी लागू
    - जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार वंहा हैं लागू OPS
    - अधिकारी कर्मचारी चिंता ना करें दमनकारी सरकार जाने वाली

     

  • MP News:सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे ग्वालियर
    Gwalior News: सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे ग्वालियर एयरपोर्ट
    - अचलेश्वर मंदिर के लिए हुए रवाना
    - मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद होंगे रोड शो में शामिल
    - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर भी रहेंगे मौजूद

     

  • MP PCC Chief Kamalnath statement on G20
    - G20 पर किए ट्वीट पर बोले कमलनाथ
    - पूरा प्रदेश गवाह है कि मध्य प्रदेश के 18 साल में कौन सा G चल रहा है
    - शिवराज सरकार 450 का सिलेंडर देने पर बोले कमलनाथ
    - कैबिनेट में तो दूसरा डिसीजन है
    - कैबिनेट का अगर यदि आप नोट पढ़ें वो तो कुछ और ही है

     

  • Gwalior News: ग्वालियर के चिनौर क्षेत्र के सिरसा और सेकरा गांव में अंतिम संस्कार के लिए लोग परेशान
    -  अंतिम संस्कार करने के लिए नदी से गुजर रहे लोग 
    - नदी के दूसरे छोर पर मुक्तिधाम
    - अंतिम संस्कार के लिए जाने के दौरान लोगों को उठाना पड़ता है अपनी जान का जोखिम

     

  • MORENA NEWS: मुरैना में लगातार हो रही बारिश से रेल मार्ग हुआ बाधित
    - 24 घंटे से बारिश होने से हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर पटरी हुई डैमेज
    - चार घंटे से मुरैना स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें
    - यात्री हो रहे परेशान
    - कई यात्रियों के साथ मरीज होने से हो रही परेशानियां
    - बारिश बंद होने के बाद होगा पटरियों का मेंटेनेंस कार्य

  • Alirajpur News: अलीराजपुर में आलू-बैंगन की सब्जी खाने से छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
    - आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल
    - 22 स्कूली छात्रों को उल्टियां के बाद बिगड़ी तबीयत
    - मामले की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर, एसडीएम पहुंचे जिला अस्पताल, अधीक्षक को निलंबित करने के कलेक्टर ने किया आदेश

     

  • BHOPAL NEWS:सरकार के खिलाफ लामबंद अधिकारी/कर्मचारियों का राजधानी भोपाल में धरना
    - पुरानी पेंशन बहाली की मांग पकड़ने लगी जोर
    - अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का धरना अंबेडकर मैदान में आज
    - मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों का संयुक्त मोर्चा आज प्रदेशव्यापी आंदोलन
    - ओल्ड पेंशन स्कीम समेत कई अन्य मांगों को लेकर राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में धरना
    - चुनावी नजदीकी के बीच पुरानी पेंशन,अनुकंपा नियक्ति,समेत वेतनमान बढ़ाने को लेकर हल्लाबोल शुरू
     

     

  • CHHATARPUR NEWS: धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला
    - एक महिला सहित चार मिशनरियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
    - पाटन गांव के लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश
    - हिंदूवादी संगठन की शिकायत पर एक छतरपुर और तीन दिल्ली के मिशनरी से जुड़े लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
    -  ग्रामीणों के घर पर बैठकर करवा रहे थे ईसाई प्रार्थना
    - जांच में जुटी पुलिस 

  • Agar Malwa News: आकाशीय बिजली गिरने ने मन्दिर का गुम्बज हुआ क्षतिग्रस्त
    - बीती रात आगर के विवेकानंद नगर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में गिरी थी आकाशीय बिजली
    - कोई जनहानि नहीं

  • Durg News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा आज
    - कोसरिया यादव समाज के जन्माष्टमी उत्सव में करेंगे शिरकत
    - मुख्यमंत्री के साथ तमाम नेता भी रहेंगे मौजूद
    - पुराना बस स्टैंड में होगा जन्माष्टमी का कार्यक्रम

  • MP News: पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा आज करेंगे कांग्रेस ज्वाइन
    - पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा के भाई हैं गिरिजाशंकर शर्मा
    - विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास से बड़ी संख्या में समर्थक साथ मे भोपाल के लिए हुए रवाना
    - भोपाल जाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष पार्टी की सदस्यता करेंगे ग्रहण

     

  • MP Elections 2023: एमपी में अलग-अलग हिस्सों में  आज दिग्गज दिखाएंगे अपना दम
    - इलेक्शन के लिए नेता एमपी में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं
    - लाडली बहना सम्मलेन कल, सीएम ग्वालियर से महिलाओं के खाते में करेंगे पैसे ट्रांसफर
    - महिलाओं को करेंगे संबोधित 
    - लाडली बहना योजना की राशि चौथे माह करेंगे जारी 
    - गोवा के सीएम प्रमोद सावंत कल से एमपी दौरे पर ग्वालियर समेत कई जगह दौरे पर जाएंगे
    - दिग्गज लगातार एमपी के दौरे पर
     

     

  • Tikamgarh News:महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
    - उपचार दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत
    - मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
    - लिधौरा थाना क्षेत्र की घटना

     

  • Raipur News: ट्रेनों के रद्द होने के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी
    - आज और कल पोस्टर लेकर जनजागरण अभियान
    - जनजागरण अभियान में कांग्रेस के बड़े नेता होंगे शामिल
    - केंद्र की मोदी सरकार षड्यंत्र रचने का कांग्रेस का आरोप

     

  • BHOPAL NEWS: CONGRESS VYAPARI SAMMELAN
    - कांग्रेस का व्यापारी सम्मलेन आज राजधानी में
    - कमलनाथ व्यापारियों को कांग्रेस से कनेक्ट करने में जुटे 
    - आज कमलनाथ दोपहर 12:00 बजे मानस भवन में आयोजित मध्य प्रदेश कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के सम्मेलन में शामिल होंगे
    - प्रदेश भर के व्यापरियों को हाथ के साथ करने की कवायद
    - अलग -अलग सेक्टर से जुड़े उद्योगपति होंगे व्यापारी सम्मलेन में शामिल

     

  • Raipur News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव रहेंगे जशपुर और रायगढ़ दौरे पर
    - सुबह 9:30 बजे रायपुर से जशपुर के लिए होंगे रवाना
    - स्थानिक कार्यक्रम और बैठक में होंगे शामिल
    - राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर भी होगी चर्चा
    - शाम 5:30 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे साव
    - स्थानिक कार्यक्रम और बैठक में होंगे शामिल

     

  • CG News: छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा अनोखा आयोजन
    - सेतुबंध आसन का 1100 से अधिक योग साधकों द्वारा सामूहिक योग प्रदर्शन
    - योग प्रदर्शन कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा आयोग का नाम
    - सुबह 9:00 बजे से 11:00 तक होगा आयोजन
    - राजधानी रायपुर के सरदार बालवीर सिंह जुनेजा, इंडोर स्टेडियम में होगा भव्य आयोजन

  • आज से संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 
    - संभाग स्तर में यह प्रतियोगिता 20 सितंबर तक चलेगी
    - युवाओं के साथ ही बूढ़े, बच्चें एवं महिलाएं ले रहे हैं हिस्सा
    - प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा
    - अंतिम चरण में राज्य स्तरीय आयोजन राजधानी में 25 सितंबर से
    - छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में राज्य के 16 पारंपरिक खेल का आयोजन

     

  • Raipur News: 14 सिंतबर को नरेंद्र मोदी की सभा रायगढ़ में
    - रेलवे और एनटीपीसी के विभिन्न विकास कार्यों की रखेंगे आधारशिला
    - कोडाताराई में होगी सभा
    - एक लाख लोग जुटाने का लक्ष्य

     

  • BHOPAL NEWS: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अंतिम दिन कल
    - विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निर्वाचन आयोग के मतदाता सूची शुद्धिकरण का काम अंतिम चरण में
    - 11 सितंबर तक ही चलेगा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने ओर हटाने काम इसके बाद संशोधन नहीं होगा
    - अब सिर्फ दो दिन बचे हैं इसके बाद यह काम बंद हो जाएगा
    - यदि आप वोट का अधिकार चाहते है तो मतदाता सूची नाम जुड़वाएं
    - आज ओर कल ही बीएलओ केंद्र पर बैठेंगे

     

  • MP Weather News: एमपी में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
    - एमपी में मौसम की मेहरबानी जारी 
    - आज भी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
    - दतिया,मुरैना,भिंड,टीकमगढ़,छतरपुर,निवाड़ी में अति भारी बारिश की संभावना
    - एमपी के 34 जिलों में मध्यम बारिश की संभावना

     

  • Raipur News: 21 सितंबर को प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
    - महिला सम्मेलन में शामिल होंगी प्रियंका गांधी
    - 21 सितंबर को भिलाई में आयोजित होगा महिला सम्मेलन
    - कांग्रेस सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाली महिलाएं होंगी शामिल
    - सम्मेलन के दौरान महिलाओं को मिल सकती है बड़ी सौगातें
    - महिलाओं को साधने में जुटी कांग्रेस

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link