MP-Chhattisgarh News LIVE: CM साय आज रायपुर दक्षिण में करेंगे रोड शो, दमोह में सड़क हादसे में दो की मौत

रंजना कहार Nov 11, 2024, 14:57 PM IST

MP News Live Updates: आज 11 नवंबर दिन सोमवार है. एमपी में दो उपचुनाव सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज थम जाएगा. इसके अलावा बीजेपी आज रायपुर में मेगा रोड शो करेगी.आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 11 November 2024 LIVE: आज 11 नवंबर दिन सोमवार है. एमपी की दो उपचुनाव सीटों विजयपुर और बुधनी में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. दोनों सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके अलावा आज रायपुर में बीजेपी का मेगा रोड शो होगा. यह मेगा रोड शो दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी के समर्थन में होगा. रोड शो में सीएम विष्णुदेव साय समेत कई नेता शामिल होंगे.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • खाद की किल्लत
    छतरपुर में खाद के लिए मारामारी देखने को मिल रहा है. यहां पुलिस के निगरानी में खाद का वितरण किया जा रहा है.

     

  • Bhopal News: थार में लगाई आग
    राजधानी भोपाल के शाहपुरा में विवाद के चलते 3 बदमाशों ने थार कार में आग लगा दी. बाइक सवार बदमाश  मुंह पर कपड़ा बांधकर आएं और पेट्रोल डालकर एक थार में आग लगा दी. 

     

  • Bilaspur News: कुत्ते ने छात्रा को 14 बार काटा

    बिलासपुर में आवारा कुत्ते ने स्कूटी सवार छात्रा को छपट्टा मारकर गिरा दिया. इसके बाद  शरीर के अलग-अलग हिस्से को काट दिया. छात्रा के सिर, हाथ, पैर, पीठ के अलावा 14 जख्म हुए हैं. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. आवारा कुत्तों से आसपास के लोग परेशान हैं.

     

  • Bhopal News: क्राइम ब्रांच का छापा
    हिस्ट्रीशीटर बदमाश अरशद बब्बा के जुआ फड़ में क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने 15 जुआरियों को पकड़ लिया है. पुलिस ने इनके पास अवैध हथियार और 2 लाख 90 हजार रुपये जब्त किए हैं. 

  • Bhopal News: संविदा स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर कर रहे काम
    15 सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर कर रहे काम. नर्सिंग, पैरामेडिकल , संविदा स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर कर रहे काम. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी तीन दिनों तक काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध प्रदर्शन. सविंदा स्वास्थ्य कर्मी बोले 18 नवंबर को देंगे सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन.25 नवम्बर को जंगी प्रदर्शन की तैयारी में कर्मचारी. वेतन विसंगतियों सहित कर्मचारियों की 15 मांगे.

     

     
  • Katni News: बारातियों से भरी बस पलटी
    ​बारातियों से भरी बस पलटी, तीस बाराती घायल,आधा दर्जन की हालत गंभीर, घायलों में 22 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल. कुठला थाना क्षेत्र के कन्हवारा रोड पर तड़के हुआ हादसा. कैमोर से कटंगी वापस हो रही थी बरात. ड्राइवर मौके से फरार. बुनियाद ट्रेवल्स की है बस. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी.

  • Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय चुनाव प्रचार करने पहुंची झारखण्ड
    सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय चुनाव प्रचार करने पहुंची झारखण्ड,सिमड़ेगा जिले के कई स्थानों पर जाकर किया चुनाव प्रचार. भाजपा की नीतियों और पीएम मोदी की योजनाओं से लोगों को कराया अवगत. भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेहरा के पक्ष में किया चुनाव प्रचार, सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी को सुनने सभा में उमड़ी भारी भीड़, स्थानीय महिलाओं ने कौशल्या साय का आरती उतारकर फूल माला पहनाकर किया स्वागत.

  • Raipur News: पूर्व महाधिवक्ता  ने दायर की याचिका
    पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने दायर की याचिका. नान घोटाला मामले में दर्ज है fir. दायर मामले को लेकर लगाई अग्रिम जमानत. रायपुर विशेष न्यायालय में दायर की याचिका. बुधवार को मामले में हो सकती है सुनवाई.

  • Bhopal News:  15 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से स्वास्थ्यकर्मी करेंगे आंदोलन
    15 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से स्वास्थ्यकर्मी करेंगे आंदोलन. नर्सिंग, पैरामेडिकल , संविदा स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर करेंगे काम. कर्मचारी तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन. 18 नवंबर को देंगे सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन. 25 नवम्बर को जंगी प्रदर्शन की तैयारी में कर्मचारी. वेतन विसंगतियों सहित कर्मचारियों की 15 मांगे.

  • Damoh News: सड़क हादसे में दो की मौत
    ​दमोह जिले में सडक हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं और ये हादसे जानलेवा साबित हो रहे हैं. बीती रात फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो युवकों की जान ले ली. दमोह कटनी स्टेट हाइवे पर घाट पिपरिया के यहां एक बेलगाम ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया. दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

  • Raipur News: रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला
    रायपुर के एक मेडिकल कॉलेज में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. सीनियर एमबीबीएस छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ अमानवीय तरीके से रैगिंग की. पीड़ित छात्रों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और जबरन उनके सिर मुंडवा दिए गए. इतना ही नहीं वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर जूनियर छात्राओं की फोटो मांगी जा रही थी. छात्रों ने हॉस्टल में परेशान किए जाने की शिकायत की. इस मामले में एंटी रैगिंग सेल ने दो आरोपी छात्रों को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है.

  • Chhattisgarh News: चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज
    ​चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज. प्रचार थमने के पहले रोड शो करेंगे CM विष्णु देव साय. मंत्रियों समेत सभी स्टार प्रचारक उतरे दक्षिण के मैदान पर. रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र सालों से रहा है भाजपा का गढ़. वहीं दक्षिण जितने कांग्रेस के दिग्गज नेता भी करेंगे प्रचार. आज शाम के बाद थम जाएगा चुनाव प्रचार. इसके बाद प्रत्याशी घर घर जाकर कर सकेंगे प्रचार. 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा में होगा मतदान.

  • MP News: उपचुनाव का थमेगा चुनावी शोर
    ​उपचुनाव का थमेगा चुनावी शोर.आज शाम पांच बजे से नहीं होगा चुनावी प्रचार प्रसार.सिर्फ डोर टू डोर होगा प्रचार. बुधनी, विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होंगे. 23 नवंबर को परिणाम आएंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link