MP-Chhattisgarh News LIVE: देशभर में आज धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा, रायपुर में 3 साल के मासूम की हत्या

रंजना कहार Sat, 12 Oct 2024-2:19 pm,

MP News Live Updates: आज 12 अक्टूबर दिन शनिवार है. आज देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान एमपी में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती और विजयादशमी पर सीएम मोहन यादव शस्त्र पूजन करेंगे. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 12 October 2024 LIVE: आज 12 अक्टूबर  दिन शनिवार है. मध्य प्रदेश में आज लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती और दशहरा के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शस्त्र पूजा (Shastra Pooja MP) कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे इंदौर और महेश्वर में शस्त्र पूजा करेंगे. इसके साथ ही एमपी के मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में शस्त्र पूजा करेंगे.इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Bhind News: भिंड में दशहरा का उत्सव
    ​सत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी कड़ी में भिंड में भी दशहरा पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ.

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के विधायकों के यात्रा भत्‍ते में सरकार ने की बढ़ोतरी
    ​छत्तीसगढ़ के विधायकों के यात्रा भत्‍ते में सरकार ने की बढ़ोतरी. अब विधायकों को प्रति किलोमीटर 20 रुपये यात्रा भत्ता मिलेगा. अबतक प्रति किलोमीटर 10 रुपए मिल रहा भत्ता. संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की. नियम के मुताबिक विधायक का निवास स्थान राजधानी रायपुर से 8 किलोमीटर से ज्‍यादा दूर है, तो विधानसभा सत्र या सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपने वाहन से यात्रा करने पर उन्हें भत्ता दिया जाता है.

  • MP News: खरगोन में 3 दुकानों पर चोरी
    ​मेडिकल और एव्हरफ्रेश शॉप सहित 3 दुकानों पर चोरी, बदमाश मुंह पर कपड़ा बांध टॉर्च लेकर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, खरगोन के सनावद रोड स्थित एक मेडिकल व एव्हरफ्रेश शॉप सहित तीन दुकानों से डेढ़ लाख रुपए चोरी की हुई वारदात. खाली प्लाट के रास्ते ताले तोड़ घुसा था चोर.

  • Indore News: इंदौर में पति ने किया पत्नी पर जान लेवा हमला
    ​इंदौर में पति ने किया पत्नी पर जानलेवा हमला, महिला के गले, चेहरे और नाक पर किया चाकू से वार. पति से नाराज होकर पत्नी पहुंची थी मायके. नाराज पत्नी को घर लेने गया था पति, घायल महिला को उपचार के लिए कराया गया निजी अस्पताल में भर्ती. आरोपी पति पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं मामला दर्ज, चंदन नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी.

  • Chhattisgarh News: तीन साल के बच्चे की हत्या का मामला
    ​तीन साल के बच्चे की हत्या का मामला. पुलिस की पूछताछ में नाबालिक रिश्तेदार ने हत्या की बात कबूली. आरोपी नाबालिक को पुलिस ने लिया है हिरासत में. गला दबा कर नाबालिग ने उतारा था मौत के घाट. हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव. रायपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने दी जानकारी.

  • Bhopal News: आज से तीन दिन तक होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन
    ​आज से तीन दिन तक होगा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन. बड़ी मूर्तियां क्रेन से की जाएंगी विसर्जित, खटलापुरा, प्रेमपुरा समेत सभी 6 घाटों पर क्रेन की व्यवस्था. सभी घाटों पर पूजन सामग्री इकट्ठा करेंगी नगर निगम की टीम. सभी घाटों पर सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम.

  • CG News: CM विष्णुदेव साय कालीबाड़ी दुर्गा पूजा उत्सव में हुए शामिल
    ​मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीती शाम महानवमी पर्व के अवसर पर राजधानी रायपुर के विभिन्न दुर्गा पूजा स्थलों के साथ ही कालीबाड़ी चौक पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन और पूजा-अर्चना किया. बंगाली कालीबाड़ी समिति द्वारा सजाए दुर्गा पूजा उत्सव पंडाल में मां दुर्गा की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री ने कालीबाड़ी परिसर स्थित महाकाली मन्दिर में भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक पुरंदर मिश्रा और भाजपा नेता राजीव चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद रहें.

  • Bhopal News: मंत्री,सांसद,विधायक और जन-प्रतिनिधि करेंगे अपने क्षेत्रों में शस्त्र-पूजन
    ​लोकमाता अहिल्याबाई के नाम पर पहली बार मध्य प्रदेश में मनाया जाएगा दशहरा. मुख्यमंत्री डॉ.यादव के निर्देश पर इस दशहरा पर्व पर सभी मंत्री अपने क्षेत्र में करेंगे शस्त्र पूजा. मंत्रीगण सहित सांसद, विधायक और जन-प्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रत्येक जिले में पुलिस शस्त्रागार, कोतवाली और थानों में होने वाले शस्त्र-पूजन एक विभाग तक सीमित न होकर जनता का पर्व बनेगा.

  • MP News: प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा
    ​प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व बुराई का प्रतीक रावण का पुतला जलाया जाएगा, पूरे प्रदेश में रावण दहन बड़े पैमाने पर होगा. राजधानी के दशहरा मैदान में लगभग 50 फिट का रावण का पुतला जलेगा. राजधानी भोपाल में कई स्थानों पर रावण पुतला दहन होगा.

  • Chhattisgarh News: रायपुर में 3 साल के मासूम की हत्या
    राजधानी रायपुर में 3 साल के मासूम की हत्या. सड्डू इलाके के वीआईपी सिटी के अंदर मासूम की गला घोटकर हत्या. वीआईपी सिटी के अंदर हत्या से फैली सनसनी. मृतक के माता पिता वीआईपी सिटी में निर्माणाधीन मकान में करते हैं मजदूरी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस. विधानसभा थाना क्षेत्र का मामला.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link