MP Live News: कांग्रेस की चुनावी बैठकें जारी! लोक गायिका अमृता बारले का हुआ निधन

अभिनव त्रिपाठी Oct 14, 2023, 19:21 PM IST

Live MP News Today 14 October 2023: आज यानी 14 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 14 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • Katni News: जिले में पांच माह के अंदर चौथी बार फिर एक शिक्षक ने की नाबालिग दलित छात्रा के साथ छेड़छाड़.

     

  • Bhopal News: काटजू हॉस्पिटल के सामने बाइक में लगी आग
    -चलती पल्सर बाइक में लगी आग
    -पानी डालकर आसपास के लोगो ने आग पर पाया काबू

     

  • Durg News: चुनाव के ठीक पहले अवैध शराब से भरा हुआ ट्रक बरामद.

     

  • Dhamtari News:धमतरी के कोतवाली और अर्जुनी थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई

     

     

  • Bhopal News: टिकट के लिए नेताओं का शक्ति प्रदर्शन
    -विदिशा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने की नारेबाजी

     

  • Baloda Bazar News: बलौदाबाजार में मिडिल स्कूल के 15 बच्चे मध्यान भोजन खाकर हुए बीमार
    -भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती

     

  • Bilaspur news: कलेक्ट्रेट के सामने हुआ गैंगवार. NSUI कार्यकताओं ने ABVP के जिला महामंत्री पर किया जानलेवा हमला.

     

  • Rewa News: रीवा में 8 साल की नाबालिक बच्ची के साथ दो आरोपियों ने किया दुष्कर्म.

     

  •  Chhatarpur News: छात्र के शव मिलने से सनसनी ,दो दिन से अचानक हुआ था गायब.

     

     

  • Ind Vs Pak: 
    आज वर्ल्डकप में डेब्यू करेंगे शुभमन गिल. 
    डेंगू की वजह से पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे गिल. 
    ईशान किशन को दिया गया आराम. 

  • Ind Vs Pak: 
    भारत ने जीता टॅास. 
    पहले गेंदबाजी का लिया फैसला. 

  • Barwani News: 
    शहर के कृष्णा स्टेट कॉलोनी में तीन मकानों के टूटे ताले.
    हजारों रुपए का माल चोरी होने का अनुमान.
    घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस 

  • Chhatarpur News: 
    लापता छात्र का शव मिलने से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम. 
    गुरुवार की शाम से लापता था 9 वर्षीय रुचित्र लोधी. 
    कुएं में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका. 
    भगवा थाना क्षेत्र के सिमरिया तिगड्डा का मामला. 

  • Damoh Crime News: 
    मध्य प्रदेश (MP News) के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 
    यहां पर आपसी विवाद में पड़ोसियों के द्वारा एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. 
    जिसमें महिला बुरी तरह झुलस गई है. 

  • Satna News: 
    गोदान एक्सप्रेस में आरपीएफ की टीम की बड़ी कामयाबी. 
    देर रात पकड़ा गया 46 लाख रुपए कैश. 
    सतना रेलवे स्टेशन पर पकड़ाया युवक.  

     

  • Dhar News: 
    शिक्षक के साथ लूट की नियत से हमला. 
    बदमाशों ने जबड़े में बट से किया हमला.
    जिले के गंधवानी का है मामला. 

     

  • Agar Malwa News: 

    आगर मालवा जिले में सुसनेर के पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राणा चितरंजन सिंह के साथ करीब 200 कार्यकर्ता आज कांग्रेस में शामिल होंगे. 
    राणा चितरंजन सिंह भाजपा में शामिल हो चुके सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह के परिवारिक सदस्य है. इनके साथ कांग्रेस में शामिल हो रहे पूर्व पार्षद और अन्य लोग भी विधायक राणा के समर्थक बताए जा रहे हैं. 

  • Narayanpur News: 
    वन विभाग की टीम ने पकड़ी अवैध सागौन चिरान.
    टिप्पर में भरकर ले जाया जा रहा था अवैध सागौन चिरान. 
    चिरान की कीमत लगभग 3 लाख बताई जा रही है. 

  • Narmadapuram News: 
    सर्वपितृमोक्ष अमावस्या पर आज पूर्ण हुए. 
    नर्मदापुरम के घाटों पर सुबह से आ रहे हैं श्रद्धालु. 
    अभी तक कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालु. 

  • Ashoknagar fire incident update: 
    13 घण्टे बाद भी आग पूरी तरह नहीं बुझी
    दुकान के बेसमेंट में धधक रही आग,
    बेसमेंट में केमिकल में लगी है आग,
    2 जिलों की दमकल वाहन देर रात तक आग बुझाने में लगे रहे. 

  • Jagdalpur News: 
    आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज. 
    पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च.  
     शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने का दिया संदेश. 

     

  • Durg News: 
    राष्ट्रपति से सम्मानित लोक गायिका अमृता बारले का हुआ निधन बारले का निधन हो गया है.
    अमृता बारले कुछ समय से चल रही थी बीमार .
    अमृता बारले के निधन से प्रदेश के लोक कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

  • Raipur News: 

    राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
    तीन अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संकल्प शिविर में होगें शामिल.
    11.30 को रायपुर से राजनांदगांव के लिए होगें रवाना. 
    मोहला मानपुर विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी जीत का मंत्र.
    दोपहर 1:45 में डोंगरगांव में संकल्प शिविर का आयोजन.
    दोपहर 3:20 बजे राजनांदगांव शहर में आयोजित किया गया संकल्प शिविर.
    पीसीसी चीफ दीपक बैज, समेत कांग्रेस के आला नेता और पदाधिकारी रहेंगे मौजूद. 

  • Raipur News: 
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़. 
    16 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल. 
    राजनांदगांव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के रूप में करेंगे नामांकन दाखिल. 
    11.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे अमित शाह. 
    12.20 पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे राजनांदगांव. 
    राजनांदगांव में आयोजित रैली और सभा में होंगे शामिल. 
    लगभग 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से लौटेंगे राजधानी रायपुर. 

  • Ind Vs Pak: 
    भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच आज.
    क्रिकेट विश्व कप में आज भारत-पकिस्तान के बीच भिड़ंत.
    नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा क्रिकेट मैच.
    विश्व कप में भारत का तीसरा मुकाबला.

     

  • Bhopal News: 
    कांग्रेस की चुनावी बैठके जारी.
    दिल्ली में दिग्गजों के बीच मंथन जारी.
    एमपी चुनाव को लेकर कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक.
    सीटों को लेकर होगा मंथन.
    कांग्रेस नवरात्रि में उम्मीदवारों के नाम का करेगी ऐलान.
    सीईसी की बैठक में बाकी बची सीटों पर होगा मंथन...
    पीसीसी चीफ कमलनाथ बैठक में रहेंगे मौजूद.

     

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link