MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन यादव हुए समतामूर्ति अलंकरण से सम्मानित, CM साय पहुंचे मध्य प्रदेश

अभिनव त्रिपाठी Sun, 15 Sep 2024-7:41 pm,

MP News Live Updates: आज 15 सितंबर दिन रविवार है. आज सीएम मोहन यादव उज्जैन दौरे पर हैं. वहीं, PCC चीफ जीतू पटवारी आगर-मालवा में हैं. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 15 September 2024 LIVE: आज 15 सितंबर दिन रविवार है, आज सीएम मोहन यादव उज्जैन दौरे पर थे. यहां पर सीएम समतामूर्ति श्रीरामनूज अलंकरण समारोह में शामिल हुए. वह आज शाम को अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. MP PCC पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज आगर मालवा दौरे पर थे. यहां पर नलखेड़ा में किसानों को लेकर ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: बालोद जिले के लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरखरा जलाशय में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश.

  • Kawardha News: कवर्धा में फांसी के फंदे पर युवक का मिला शव,हत्या के शक में आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में एक व्यक्ति के घर में की आगजनी. सिलेंडर फटने से घर जलकर खाक हुआ. एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात. हत्या के आरोप में घर पर लगाया गया आग.

     

  • Khargone News: खाटू श्याम मंदिर के मुख्य पुजारी पहुंचे खरगोन
    हारे का सहारा खाटू श्याम प्यारा मुख्य पुजारी राजस्थान सीकर से खरगोन पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत
    राजस्थान सीकर से मुख्य पुजारी बबलुजी महाराज खरगोन पधारे
    महाराज बोले - खाटू श्याम स्पेशल कलयुग का अवतार
    भगवान कृष्ण ने दिया था वरदान जिसके भाग्य में दुःख-दर्द वह भी मत्था टेकने आपके दरबार में आए तो उसके दुःख दर्द कम हो जायेंगे

  • Gwalior News: ग्वालियर में पति ने पत्नी को नदी में फेंका
     चरित्र शंका होने के चलते पत्नी को जिंदा फेंका
    बाढ़ आई नदी में फेंका 
    पति दलवीर जाटव ने कुबूल किया अपना जुर्म

     

  • Sukma News: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
    जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
    कोंटा थाना के मुरलीगुड़ा के इतकल गांव की घटना
    गांव के लोगों ने ही जादू-टोने करने के शक में की हत्या
    मृतक में तीन महिला व दो पुरुष शामिल
    हत्या के आरोपीयों को कोंटा पुलिस अपने हिरासत में लेकर कर रही मामले की पूछताछ

     

  • Sukma News: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
    जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
    कोंटा थाना के मुरलीगुड़ा के इतकल गांव की घटना
    गांव के लोगों ने ही जादू-टोने करने के शक में की हत्या
    मृतक में तीन महिला व दो पुरुष शामिल
    हत्या के आरोपीयों को कोंटा पुलिस अपने हिरासत में लेकर कर रही मामले की पूछताछ

     

  • Sehore News: सीहोर में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म
    मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही बच्ची
    मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का
    आरोपी पीड़िता के ही ग्राम का रहने वाला
    बिस्किट देने के बहाने आरोपी ने किया बालिका के साथ दुष्कर्म
    घटना का पता चलते ही आरोपी की ग्रामीणों ने की पिटाई
    पुलिस कर रही है मामले की जांच

  • Raipur News: 
    राजधानी रायपुर के देवपुरी में चाकूबाजी
    गणेश प्रतिमा देखने गए युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला
    गंभीर हालत में पीड़ित प्रकाश साहू का अस्पताल में चल रहा उपचार
    पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
    टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला

  • Ujjain News: धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे उज्जैन
    बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र शास्त्री ने सीएम के पिता को दी श्रद्धांजलि
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी रहे मौजूद
    बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को उज्जैन पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यादव के पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
    उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ यादव से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की

  • CM Vishnu Deo Sai: मध्य प्रदेश रवाना हुए CM विष्णुदेव साय
    CM विष्णुदेव साय का बयान- उज्जैन जा रहे हैं, CM मोहन यादव के पिता के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होंगे
    उज्जैन से अहमदाबाद जाएंगे
    वहां नवीनीकरण ऊर्जा पर कार्यशाला है
    PM मोदी कार्यशाला में शामिल होंगे
    कल मैं भी कार्यशाला में शामिल रहूंगा
    दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के दो दिनों में इस्तीफे की बात पर कहा-
    वो क्या करते हैं क्या नहीं वह जानें 
    नितिन गडकरी के PM पद ऑफर ठुकराने पर कहा-
    बीजेपी में केंद्रीय नेतृत्व जो तय करता है वो सबके लिए मान्य होता है

  • Sukma News
    सुकमा में नक्सलियों ने की शिक्षा दूत की निर्मम हत्या. 
    नक्सलियों द्वारा जन-अदालत लगाकर देर रात की शिक्षादूत दूधी अर्जुन की निर्मम हत्या
    गोंदपल्ली गांव का रहने वाला था युवक.
    इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण युवक गांव में शिक्षा दूत बनकर जगा रहा था शिक्षा की अलख

  • dhamtari News
    रायपुर रोड पर कोसमर्रा के पास यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर
    हादसे में बस सवार करीब 17 यात्री घायल हुए हैं.
    घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

     

  • Raipur News
    रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न.
    अब सदस्यता अभियान की टोली की बैठक शुरू.
    भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ले रहे बैठक.
    बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय, सहित कई पदाधिकारी मौजूद

     

  • Delhi News
    दिल्ली के सीएम ने किया इस्तीफे का ऐलान. 
    कहा- दो दिन बाद मैं छोड़ दूंगा कुर्सी

     

  • Surajpur News
    सूरजपुर में दल से बिछड़े दो हाथियों ने मचाया आतंक. 
    देर रात रिहायशी इलाके में पहुंच फसलों को किया बर्बाद. 
    प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के करंजवार इलाके का मामला. 
    वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच हाथियों को बस्ती से दूर खदेड़ने में जुटी. 

     

  • Bhopal News
    भोपाल में ब्वॉयफ्रेंड के घर पर मिली युवती की लाश. 
    कुछ दिन पहले आई थी भाग कर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भोपाल. 
    नरसिंहपुर की रहने वाली युवती जबलपुर में कर रही थी पढ़ाई. 
    युवती के भोपाल आने के बाद परिजनों ने जबलपुर में करवाई थी गुम इंसान की शिकायत दर्ज. 
    युवती ने अपनी बुआ को बताया था अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ आई है भोपाल. 

     

  • Bhopal News

    भोपाल पहली बार विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की दो बार लगेगी हाजिरी.
    विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की सुबह सदन की कार्रवाई शुरू होने और शाम को समाप्त होने के बाद लगेगी हाजिरी.
    पहली बार कांग्रेस विधायकों को सदन में लगवानी पड़ेगी दो बार हाजिरी.
    आलाकमान मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायको के परफॉर्मेंस से है नाराज.
    सड़क से लेकर सदन तक सरकार को कड़ी चुनौती देने के लिए कांग्रेस विधायकों को विधानसभा में दो बार लगवानी होगी हाजिरी.
    कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों को उनकी सदन में कार्रवाई के दौरान सुबह और शाम को उपस्थिति अनिवार्य करने को कहा है. 

  • Raigarh News

    केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले आज चक्रधर समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे रायगढ़. 
    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय विभाग के हैं केन्द्रीय राज्यमंत्री
    शाम 5.30 बजे पहुंचेंगे रायगढ़ जिसके बाद शाम 6.00 बजे से चक्रधर समारोह में होंगे शामिल
    कार्यक्रम के पश्चात रायगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे 
    16 सितंबर को प्रातः वे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे

  • Jabalpur News
    जबलपुर में महिला TI के हाथ में लिपटा सांप 
    घमापुर थाने में महिला थाने के अजाक्स डेक्स पर पदस्थ है TI 
    हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने 

  • Raipur News

    राजधानी के सरकारी अस्पताल में मरीज के साथ मारपीट.
    स्पताल के सुरक्षाकर्मियों पर पैसे मांगने और मारपीट का आरोप.
    ओडिशा से इलाज कराने आई है पीड़ित महिला.
    पीड़िता ने अस्पताल अधीक्षक और रायपुर कलेक्टर से की लिखित शिकायत.
    DKS अस्पताल में महिला का चल रहा है इलाज.

  • Raipur News
    रायपुर छत्तीसगढ़ के उत्त्तरी हिस्से में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना.
    वज्रपात की गतिविधियों में भी वृद्धि होने के संकेत.
    प्रदेश के सूरजपुर, जशपुर और कोरबा के लिए ऑरेंज अलर्ट.
    वहीं सरगुजा, कोरिया, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चाँपा, गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए यलो अलर्ट.
    रायपुर में दिन ढलते ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार

  • Bihar News
    बिहार में टला बड़ा हादसा. 
    पटरी से उतरकर खेतों में चला इंजन. 
    वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच का है मामला. 

  • Raipur News
    महिला कांग्रेस आज मनाएगी 40वां स्थापना दिवस.
    आज से होगी सदस्यता अभियान की शुरुआत.
    ऑनलाइन माध्यम से होगी सदस्यता.
    नए एप के जरिए की जाएगी सदस्यता अभियान की शुरुआत.

  • 6 New Vande Bharat
    पीएम मोदी आज फिर देंगे देश को 6 नई वंदे भारत की सौगात. 
    झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी. 
    बरहमपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया एवं हावड़ा-भागलपुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन. 
    नई वंदे भारत मिलने से काशी से देवघर का रास्ता होगा आसान. 

  • Bhopal News
    मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम सुबह.
    10:30 बजे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव उज्जैन में समतामूर्ति श्रीरामनूज अलंकरण समारोह में शामिल होंगे.
    शाम 6:15 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होंगे.
    रात 7:50 बजे इंदौर से अहमदाबाद गुजरात के लिए रवाना होंगे.
    8:45 बजे में महात्मा मंदिर गांधीनगर पहुंचेंगे सीएम

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link