MP News Live Update: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर रोपवे परियोजना को मंजूरी, धार में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत

अभिनव त्रिपाठी Jul 16, 2024, 22:49 PM IST

MP News Live Update 16 July 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 16 July 2024: आज 16 जुलाई दिन मंगलवार है. आज मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव अमरवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. यहां सीएम आभार सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही साथ अमरवाड़ा की जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करेंगे. आज भोजशाला में शाम को हिंदू पक्ष के लोग पूजा अर्चना करेंगे. इसके अलावा एमपी के कई जिलों में तेज बारिश होगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Madhya Pradesh News In Hindi:  बाघिन के घायल शावकों को लेने आई एक डिब्बे की स्पेशन ट्रेन
    -15 जुलाई को सीहोर के बुधनी में ट्रेन से टकराने से एक बाघ की मौत हो गई थी और दो बाघ को शावक घायल हो गए थे. 
    -घायल शावकों को इलाज के लिए बुधनी से भोपाल रेफर करने के लिए आज एक कोच की स्पेशल ट्रेन चलाई गई.

     

  • Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 18 जुलाई को होने वाला जनदर्शन स्थगित
    -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 18 जुलाई को होने वाला जनदर्शन स्थगित
    -हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार यानि 18 जुलाई नहीं होगा
    -अपरिहार्य कारणों से 18 जुलाई को जनदर्शन स्थगित

     

  • Bhopal News: लोक शिक्षण मप्र का आदेश! 
    लोक शिक्षण मप्र का आदेश! भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी को किया निलंबित
    -जिला पंचायत में जिला सदस्य हुए थे जिला शिक्षा अधिकारी को हटाने के लिए लामबंद
    -विवादों और उलझनों में घिरा रहा था डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी का पूरा कार्यकाल
    -त्रिपाठी के कार्यकाल में हुए समस्त कार्यकलापों की अब होगी विभागीय जांच
    -सहायक संचालक एन के अहिरवार को दिया गया अतिरिक्त प्रभार

  • Ashok Nagar: अशोक नगर में 3 तलाक का मामला सामने आया
    -3 तलाक का अशोक नगर जिले का यह पहला मामला आया सामने
    - आदिल ने साहिबा को कहा तलाक तलाक तलाक
    -डाक द्वारा कागज पर लिखकर भेजा तलाक
    - साहिबा को भेजे गए तलाक के ग्रीन पेपर में 2 गवाहों के नाम भी मौजूद
    -तलाक के पेपर मिलते ही साहिबा अपने परिजनों के साथ पहुंची देहात थाने,
    - थाने में जाकर कराई एफआईआर

  • Indore News: विजय नगर क्षेत्र में बैंक में घुसकर लूटपाट
    -विजय नगर थाना क्षेत्र में सिक्का स्कूल के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक संदिग्ध सिक्योरिटी गार्ड ने 7 लाख रुपये लूट लिये
    -घटना के दौरान गार्ड ने हवाइ फायर भी किया और रुपये लेकर फरार हो गया
    -पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए शहरभर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है 

     

  • Gwalior News: ज्वेलर्स की शॉप पर चोरी
    -ढाई तोला सोना और एक लाख नगद से भरे बैग को चोर लेकर भागा
    -चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
    -ज्वेलर्स संचालक शिवकुमार सोनी ने थाने में की शिकायत
    -पुलिस में अज्ञात चोर के खिलाफ किया मामला दर्ज
    -गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटू पार्क की घटना

     

  • Dhar News: आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत
    धार शहर के अर्जुन नगर कॉलोनी में बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया
    आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है.

     

  • Chhatarpur News: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
    -भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की हुई मौत
    -खजुराहो के एयरपोर्ट के समीप हुआ हादसा
    -बोलोरो वाहन डिवाइडर और पेड़ से टकराने से हुआ हादसा
    -हादसे में सृष्टि रजक, आनंद रजक, और पानबाई रजक की हुई मौत

     

  • Raipur News: अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
    अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 कार्यक्रम
    कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
    राज्य नीति आयोग का कार्यक्रम
    कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय. युवा, कृषक, महिला और प्रबुद्धजनों से मुख्यमंत्री करेंगे संवाद

     

  • Maihar News: मैहर में खड़े ट्रक से टकराई बाराती से भरी बस
    -मैहर में खड़े ट्रक से टकराई बाराती से भरी बस
    -एक दर्जन से ज्यादा बाराती हुए घायल
    -मैहर के देहात थानां क्षेत्र चौरसिया ढावा के पास हुई घटना
    -बारात चुरहट से वापस भोपाल जा रही थी बारात
    -पुलिस की मदद से घायलो को लाया गया सीवील अस्पताल मैहर, उपचार जारी

     

  • Gwalior News: न्याय नहीं मिल पाने पर एक महिला ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल
    -न्याय नहीं मिल पाने पर एक महिला ने अपने ऊपर डाला मिट्टी का तेल
    -कलेक्टर जनसुनवाई में पीड़ित महिला ने मिट्टी का तेल डाला
    -मोहना थाना क्षेत्र के घाटीगांव के जमीन के मामले की सुनवाई के लिए आई थी ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय
    -कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित महिला ने उठाया इस तरीके का आत्मघाती कदम
    -घटना के बाद महिला हुई बेहोश
    -तत्काल एंबुलेंस की मदद से महिला को अस्पतालभेजा गया

     

  • Milk Price Hike: MP में सांची दूध हुआ महंगा
    -सांची दुग्ध संघ ने बढ़ाए दाम
    -भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघ ने बढ़ाए दाम
    -15 जुलाई से सांची ने दूध की नई दरें लागू की
    -दो रुपए तक महंगा मिलेगा घर पर दूध
    -सांची ने 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाये दाम
    -चाय स्पेशल दूध 50 से बढ़कर हुआ 52 रूपये लीटर
    -टोंड मिल्क 52 से बढ़कर 54 रुपए प्रति लीटर
    -फुल क्रीम दूध के दाम 64 से बढ़कर 66 रुपए हुआ

     

  • UP कांग्रेस अध्यक्ष का बयान
     

  • Raipur News
    स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बड़ा बयान.
    स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया बड़ा दावा.
    आने वाले 5 साल में बस्तर होगा मलेरिया मुक्त.
    कांग्रेस के आरोपों वाले बयान पर किया पलटवार.
    कांग्रेस को अगर देखना है तो धरातल पर जाकर देखें.
    हमारी कोई भी बात कागजी नहीं है.
    स्वास्थ अधिकारी सभी बीमारियों के रोकथाम उपचार के लिए लगे हुए है.

  • Raipur News

    मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक.
    गृह मंत्री विजय शर्मा ले रहे बैठक.
    क़ानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हो रही है चर्चा.
    बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल.
    दोपहर 1 बजे जिले के विधायक, सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से भी की जाएगी चर्चा.

  • Sarangarh News
    सारंगढ़ जिले के ब्लॉक बरमकेला सारंगढ़ मार्ग पर गोमार्डा जंगल के पास अनियंत्रित पिकअप वाहन पलटा.
    लगभग 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, तक़रीबन 20 लोग हुए घायल.
    घायलों बरमकेला अस्पताल में चल रहा है इलाज. 
    घायलों की स्थिति गंभीर होने पर रायगढ़ रेफर किया गया. 

  • CM Mohan Yadav
    सीएम अमरवाड़ा आभार जन सभा के लिए रवाना
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से अमरवाड़ा के लिए रवाना हुए.
    अमरवाड़ा में जन आभार यात्रा में होंगे शामिल.
    जनसभा को करेंगे संबोधित

  • Agar Malwa News

    आगर मालवा जिले में तेज बारिश से नदी नाले हुए उफान पर.
    नाले उफान पर आने से ग्राम गाता नेवरी सहित कुछ ग्रामों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कटा.
    बीते 2 दिनों में हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले.

  • Sakti News: रफ्तार ने ली जान

    सक्ती में राखड़ से भरे वाहन ने ली ग्रामीण की जान.
    सड़क में टहलते समय तेज रफ्तार वाहन ने ग्रामीण को लिया चपेट में.
    जिले में राखड़ माफियाओं के ट्रकों का है आतंक.
    मृतक धीरजु राम बोड़सरा का रहने वाला है. 

  • Raipur News

    छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा सम्मानित. 
    दीन दयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने मिलेगा अवार्ड. 
    18 जुलाई को सूडा और प्रदेश के 4 निकायों को दिया जाएगा अवार्ड. 
    सीएम विष्णुदेव साय ने X पर दी अधिकारियों को बधाई. 

  • Raipur News

    Nit का छात्र स्वीमिंग करते हुआ बेहोश.
    एम्स में उपचार के दौरान हुई मौत.
    अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल की घटना.
    आयुष NIT त्रृतीय वर्ष का था छात्र.
    स्वीमिंग सीखने आया था आयुष.
    मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस. 

  • राजनाथ सिंह ने की बात
     

  • Bhopal News

    महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक.
    महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा होगी बैठक में शामिल.
     प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी होंगे बैठक में शामिल.
    संगठन मजबूत में महिला कांग्रेस की भूमिका पर होगी चर्चा.
    महिलाओं को कांग्रेस से कनेक्ट करने की बनेगी रणनीति.

  • Kondagaon News
    कोण्डागांव के शासकीय ITI हॉस्टल में प्रशिक्षार्थी का खिड़की पर फंदे से लटकता मिला शव.
    मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी.
    कोटेरा, थाना दौड़ीलोहारा जिला बालोद का निवासी है मृतक

  • Dhar News
    भोजशाला में शुरू हुआ पूजा पाठ का कार्यक्रम
    हिंदू समुदाय के लोग भोजशाला में कर रहें हैं पूजा

     

  • Raipur News
    प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में चलेगा जन समस्या निवारण पखवाड़ा.
    27 जुलाई से 10 अगस्त तक पखवाड़ा का आयोजन.
    निकायों के सभी वार्ड में लगेंगे शिविर.
    समस्याओं का मौके पर ही किया जाएगा निराकरण.
    सभी आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को किया गया परिपत्र जारी.

     

  • Bihar News
    बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर 
    बिहार के पूर्व मंत्री के पिता की हत्या
    VIP चीफ मुकेश साहनी के पिता की हत्या 

     

  • जम्मू- कश्मीर में शहीद हुए जवान
     

  • Weather Update

    छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
    दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी.
    गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर के लिए येलो अलर्ट जारी.
    दोपहर 12:30 बजे तक भारी बारिश की संभावना.
    रायपुर में भी गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान.

  • अमरवाड़ा दौरे पर सीएम
    अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद सीएम की आभार यात्रा
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में है यात्रा.
    दोपहर में सीएम सबसे पहले अमरवाड़ा के सकरवाड़ा गांव पहुँचेंगे जहां से अमरवाड़ा तक होगी आभार यात्रा.
    कृषि उपज मंडी में आभार यात्रा समापन के बाद जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे सीएम

  • Maharashtra News: 
     

     

  • Raipur News: सीएम विष्णु देव साय

    CM विष्णु देव साय आज रहेंगे राजधानी में मौजूद.
    दोपहर 3:00 बजे न्यू सर्किट हाउस पहुंचेंगे सीएम विष्णु देव साय.
    सर्किट हाउस में अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन 2047 में युवा, कृषक, महिला व प्रबुद्धजनों से करेंगे संवाद.
    कार्यक्रम पश्चात 4:00 बजे सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री निवास की ओर होंगे रवाना. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link