MP News Live Update:छत्तीसगढ़ में गर्मी के कारण बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां, झाबुआ ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
MP News Live Update 16 June 2024: आज 16 जून दिन रविवार है. आज केंद्र में मंत्री बने एमपी के सांसदों का जगह-जगह स्वागत हुआ. गंगा दशहरा के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में विशेष पूजन किया. MP-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर का अपडेट जानने के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP News Live Update 16 June 2024: आज 16 जून दिन रविवार है. उज्जैन में क्षिप्रा नदी में एक नाबालिग के डूबने से हादसा हुआ. एसडीईआरएफ की टीम ने दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव बरामद किया. झाबुआ में एक ही दिन में 20 लाख सीड बॉल लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया. छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के कारण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार 25 जून तक स्कूल बंद रहेंगे. आज केंद्र में मंत्री बने एमपी के सांसदों का जगह-जगह स्वागत हुआ. गंगा दशहरा के अवसर पर सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में विशेष पूजन किया. सीएम विष्णुदेव साय ने नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए जवानों से रायपुर में मुलाकात की. मौसम विभाग ने एमपी और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
MP News Live Update: उज्जैन में तराना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बागोदा में गांव आगरी से हथियारों से लैस कुछ लोग आए हैं और विवाद कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस कुछ समझती उससे पहले पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें आनंद झाला सब इंस्पेक्टर, सैनिक आनंदी, आरक्षक भूपेंद्र और एएसआई छोटेलाल घायल हो गए.
MP News: मैहर में एक ही पेड़ से लटके मिले तीन शव, इलाके में दहशत. सीधी जिले के रहने वाले हैं सभी, मृतक मां और दो बेटों ने की पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या. पुलिस को लगे सूत्र हाथ. परिजनों को दी गई सूचना.
MP News: रविवार देर शाम उज्जैन शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षिप्रा नदी के गऊ घाट पर अपने दोस्तों के साथ नहाने गए एक नाबालिग की गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गई. एसडीईआरएफ की टीम ने दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को बाहर निकाला. मृतक का नाम प्रणय पिता अनिल बरोकर उम्र 15 साल निवासी जवाहर नगर है.
Bhind News: भिंड शहर में होमगार्ड के एक सिपाही की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वर्दी पहने एक युवक होमगार्ड के सिपाही को नीचे गिराकर पीट रहा है. वीडियो में पिट रहा होमगार्ड सिपाही ऊमरी थाने में पदस्थ है और उसका नाम प्रमोद बताया जा रहा है. होमगार्ड जवान की पिटाई करने वाला युवक तांगा चालक बताया जा रहा है. दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ और क्या बात हुई कि बात मारपीट तक पहुंच गई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि होमगार्ड जवान ने अज्ञात तांगा चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद जबलपुर के लिए रवाना हो गया है.
Jhabua News: झाबुआ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड. एक दिन में 20 लाख सीड बॉल्स का रोपण किया गया. वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा दिया गया प्रोविजनल सर्टिफिकेट. डॉक्यूमेंटेशन उपरान्त मुख्य सर्टिफिकेट भोपाल में कार्यक्रम कर दिया जाए.
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए “शाला प्रवेश उत्सव” की तिथि 18 जून से एक सप्ताह आगे बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि पहले 18 जून से स्कूल खुलने वाले थे और शाला प्रवेश उत्सव होना था, लेकिन एक हफ्ते छुट्टी बढ़ने के बाद अब 26 जून को स्कूल खुलेंगे और शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा.
jashpur news: जशपुर के वीर शहीद नितेश एक्का का पार्थिव शरीर आज भारतीय सेना के विशेष विमान से जशपुर लाया गया. कल नारायणपुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में एस टी एफ के जवान नितेश एक्का शहीद हो गए थे. नितेश जशपुर के चिराईडांड के रहने वाले थे. इस घटना से जशपुर वासियों में शोक की लहर दौड़ गई.
chhatarpur news: बहुचर्चित हरिओम शुक्ला हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई है. होली के दिन जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या की गई थी. इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा नेता समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई.
Bhupesh Baghel News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बलौदा बाजार में षड्यंत्र हुआ है. पूरी घटना के दौरान प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं थी. स्थिति बेकाबू हो गई. बहुत सारे ऐसे लोग भी पकड़े जा रहे हैं जो नीरअपराध है. वहां नहीं थे. ऐसा करना उचित नहीं है. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में जवानों को सफलता मिल रही है. उन्हें बधाई है पर मुठभेड़ में आदिवासी ग्रामीण मारे जा रहे हैं. यह अनुचित है.
CG News: श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि भूपेश बघेल राजनीति के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं. सिर्फ नक्सलियों को मारा जा रहा है, कहीं ग्रामीण नहीं मारे जा रहे हैं.
Raipur News: विधायक के पद से इस्तीफा देंगे बृजमोहन अग्रवाल. 19 जून को देंगे विधायकी से इस्तीफा. मंत्री पद पर फिलहाल बने रहेंगे.
CG News: भाजपा विधायक दल की बैठक खत्म
-बैठक के भीतर की खबर. बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा.
-मेयर का चुनाव किस प्रणाली से कराई जाए इसपर मांगी गई विधायकों से राय.
-ज्यादातर विधायकों ने प्रत्यक्ष प्रणाली से मेयर का चुनाव कराने के पक्ष में.
-जल्द भाजपा बना सकती है इसे लेकर समिति.
-पिछली भूपेश बघेल सरकार में अप्रत्यक्ष तरीके से मेयर चुने जाते थे.
-पार्षदों के बहुमत के आधार पर होता था मेयर का चुनाव...MP NEWS: केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत समारोह का कार्यक्रम हुआ स्थगित
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के चलते कार्यक्रम हुआ स्थगित...
- सम्मान समारोह के बजाय अब बीजेपी के महापुरुषों को पुष्पांजलि देंगे केंद्रीय मंत्री...
- पुष्पांजलि समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और केंद्र सरकार के 6 मंत्री...
- बीजेपी नही मनाएगी जश्न...Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू
- भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू.
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बैठक.
- प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बैठक में मौजूद.
- बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम, ओपी चौधरी, केदार कश्यप, वरिष्ठ - विधायक धरम लाल कौशिक सहित अन्य विधायक मौजूद.
- कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हो रही बैठक.
- लोकसभा चुनाव की समीक्षा और आगामी रणनीति पर चर्चा.....Ujjain News: CM डॉ मोहन यादव ने पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के संचालन का किया शुभारंभ
-प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के संचालन का शुभारंभ किया.
-हरि झंडी दिखाई सबसे पहले मुम्बई के एक दम्पत्ति ने लिया उन्होंने सबसे पहला टिकट बुक करवाया था
-उज्जैन से ओंकारेश्वर तक हवाई यात्रा का अब आप भी लाभ के सकते है। दो हेलीकॉप्टर को उज्जैन से हरि झंडी दिखाने के पहले मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर की पूजा अर्चना कीRaipur News: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के बाद एक्शन मोड़ में विभाग
-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के बाद एक्शन मोड़ में विभाग
-खाद्य एवं औषधि विभाग ने रायपुर में 4, दुर्ग में 4, बिलासपुर में 5, सरगुजा में 3 और बस्तर संभाग में 3 मेडिकल स्टोर्स में मारा छापा
-छापे में 17 प्रकार की संदेहास्पद दवाओं और फ़ूड स्पलीमेंट क़े नमूने लिए गए
-शनिवार को पूरे दिन फूड एंड ड्रग विभाग की जारी रही कार्रवाईKhargone News: खेत में फांसी लगाकर किसान ने की आत्महत्या
-खेत में फांसी लगाकर ग्रामीण किसान ने की आत्महत्या
-कारण अज्ञात, मृतक 18 वर्षीय कुंदन पिता लालसिह निवासी भोगांवा ने लगाई फांसी।
-मौके पर ग्रामीण की भीड लगी, सूचना पर पुलिस भी पहुंची।
-शव का पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पुलिस ने भेजा, जांच में जुटी खरगोन कोतवाली पुलिस।
-खरगोन थाने के भसनेर की घटनाBalrampur News: पुल के नीचे मिला शव
-कनहर पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
-छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बहने वाली कनहर नदी के पुल के नीचे मिला शव
-पुल के नीचे अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप
-झारखंड की सीमा में होने की वजह से झारखंड पुलिस ने मामले में लिया संज्ञान
-मृतक की पहचान में जुटी छत्तीसगढ़ और झारखंड पुलिसUjjain News: सीएम मोहन ने पिता से लिया आशीर्वाद
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने गीता भवन कॉलोनी स्तिथ अपने निवास पर पिता का लिया आशीर्वाद
-पिता के साथ बैठ की पुरानी यादें ताजा
-पिता ने मवने बेटे को दी आशीर्वाद के साथ नोट की गद्दी
-मुख्यमंत्री ने गद्दी में से 500रु अपने पास रख बाकी पिता को लौटा दिए
-फादर्स डे के दिन मुख्यमंत्री और उनके पिता पूनमचंद यादव की देखिए ये खाद तस्वीरRajgarh News: मंदिर की दान पेटियों पर चोरों ने बोला धावा
-राजगढ़ में नहीं थम रहा चोरों का आतंक
-जालपा माता मंदिर की दान पेटियों पर चोरों ने बोला धावा
-मंदिर पर पुलिस और सुरक्षा गार्ड की तैनाती होने के बावजूद चोर दान पेटी उठा कर ले गए
-मंदिर से कुछ दूरी पर दान पेटी और तिजोरी छोड़ गए चोर
-चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईJanjgir Champa News: पुलिस विभाग में सर्जरी
-3 थाना प्रभारी सहित 4 उप निरीक्षक का तबादला
-11 सहायक उप निरीक्षक का हुआ फेरबदल
-45 प्रधान आरक्षक और आरक्षक का भी बदले थाना
-जांजगीर चांपा एसपी विवेक अग्रवाल ने किया आदेश जारीMP News: बाल मजदूरी कर रहे 39 बच्चे लापता
-सोम डिसलरी बाल मजदूरी कर रहे 39 बच्चे लापता
-आबकारी की 420 आई सामने
-बाल आयोग बोला पुलिस ने नही लगाई जेजे एक्ट जमानती धाराओं में किया मामला दर्ज जाएंगे कोर्ट
-पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
-बाल संरक्षण आयोग ने पुलिस को घेरते हुए कहा कि जमानती धाराओं में सोम डिसलरी प्रबंधन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया हैKhargone News: तालाब में डूबने से 2 लोगों की मौत
-तालाब में डूबने से दो व्यक्तियों की मौत
-ग्राम मछलगांव के पास नवलपुरा तालाब में 2 व्यक्ति नवलपुरा तालाब में डूबे
-एसडीआरएफ टीम और भीकनगांव पुलिस खोजबीन में जूटी
-देर शाम की घटना. अंधेरा होने से सर्चिंग नहीं हो सकी
-आज सर्चिंग कर शवों की तलाश होगी
-भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मछलगांव के पास नवलपुरा तालाब की घटनाRaipur News: CM साय ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि
-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि
-चौथी बटालियन माना पहुंचकर शहीद जवान नितेश एक्का के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की
-नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे जवान नितेश एक्काMP News: बाल मजदूरी के खिलाफ बड़ा एक्शन
- बाल मजदूरी करने वाली रायसेन जिले की सोम डिसलरी फैक्ट्री मामले में शासन का एक और बड़ा एक्शन
- आबकारी विभाग के बाद श्रम विभाग अफसर को किया सस्पेंड
- श्रम निरीक्षक मंडीदीप राम कुमार श्रीवास्तव निलंबित.
- आबंटित कार्य क्षेत्र में बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 का प्रभावी प्रवर्तन नही करने,कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने पर किया गया निलंबितUjjain News: पियूष चोपड़ा को पुलिस ने किया अरेस्ट
- उज्जैन हाई प्रोफाइल सट्टा मामला
- सटोरिया पियूष चोपड़ा को पुलिस ने किया अरेस्ट
- विदेश भागने की फिराक में लोगों से कर रहा था संपर्क सटोरिया चौपड़ा
- गुपचुप जगह उज्जैन में छुप कर बैठा हुआ था
- पुलिस की दबिश के बीच में बाहर आया सट्टा किंग पियूष चोपड़ा
- उज्जैन पुलिस की एक टीम नीमच तो दूसरी लुधियाना रवानाMP News: मंत्रियों को प्रभार वाले जिले देने की कवायत तेज
- मंत्रियों को प्रभार वाले जिले देने की कवायत तेज
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश जल्द ही मंत्रियों को प्रभार वाले जिले आवंटित किए जाएं
- 15 अगस्त को मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में ध्वजारोहण करेंगे
- प्रभारी मंत्री ना बनाए जाने के चलते जिला योजना समिति की बैठक समेत तमाम काम हो रहे हैं प्रभावित
- मुख्यमंत्री जल्द ही मंत्रियों को प्रभार वाले जिले आवंटित करेंगेBhopal News: केंद्र में मंत्री बने सांसदों का भोपाल में होगा स्वागत
- एमपी से केन्द्र में मंत्री बने सांसदों का भोपाल में होगा स्वागत
- आज शाम 5 बजे सभी केंद्रिय मंत्रियों का बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य करेंगें स्वागत
- सभी केंद्रीय मंत्री एक साथ पहुचेंगे भोपाल
- प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होगा स्वागत
- इस बात 5 सांसदों को मोदी मंत्रिण्डल मर मिली है जगहjashpur News: आज जशपुर पहुंचेगा शहीद एसटीएफ जवान का पार्थिव शरीर
-आज दोपहर 12 बजे जशपुर पहुंचेगा शहीद एसटीएफ जवान नितेश एक्का का पार्थिव शरीर
-शौर्य शहीद यात्रा निकालकर पुलिस एवं आम जनता देगी शहीद नितेश एक्का को श्रद्धांजलि
-जशपुर पुलिस ने की शौर्य शहीद यात्रा निकालने के लिए तैयारी पूरी
-शौर्य शहीद यात्रा के बाद शहीद का पार्थीव शरीर भेजा जाएगा उनके पैतृक गाँव पोरतेंगा (चिराईडाँड़)
-शहीद नितेश एक्का को राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाईChhattisgarh Weather: बारिश का अलर्ट
-17 जून से बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी
-तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आएगी
-आज कई स्थानों में बारिश होने की संभावना
-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टRaisen News: रायसेन मामले में बड़ी कार्रवाई
-मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज
-रायसेन जिले की फैक्ट्री में बालश्रम का मामला
-मामले के सीएम डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में आने के बाद बड़ा एक्शन
-जिले के तीन आबकारी उप निरीक्षक किए गए तत्काल प्रभाव से निलंबित
-उप निरीक्षक प्रीति शैलेंद्र उईके, शैफाली वर्मा और मुकेश कुमार भी निलंबित
-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए थे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
-शराब फैक्ट्री में काम कराते पाए गए थे बच्चे
-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मामले को बताया था बेहद गंभीर