MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, राजस्थान दौरे पर CM मोहन

रंजना कहार Dec 17, 2024, 10:47 AM IST

MP News Live Updates: आज 17 दिसंबर दिन मंगलवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 17 December 2024 LIVE: आज 17 दिसंबर दिन मंगलवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं. वहीं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे. वे पीएम मोदी के जयपुर दौरे के दौरान कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Chhattisgarh News: आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे निगम के कर्मचारी
    आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे निगम के कर्मचारी. 6 सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चा. प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान ट्रेज़री माध्यम से करने कि मांग. नगरी निकायों में अन्य विभाग की तरह ओल्ड पेंशन योजना लागू करने समेत 6 मांग कर रहे कर्मचारी. सुबह 11 बजे नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपेंगे कर्मचारी.

  • Shahdol News: सड़क किनारे दिखा बाघ
    ​जिले में कड़कड़ाती ठंड के बीच सड़क किनारे बाघ को देखकर लोग सहम गए और उस मंजर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियो को दी है. स्थानीय वन अमला मामले से अनजान है. एक शुक्ला परिवार अपने चार पहिया वाहन से देवगांव से जरहा टोला आ रहा था तभी उन्हें कोटा के जंगल में सड़क किनारे बाघ दिखाई दिया. यह मामला जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र का है.

  • Raipur News: आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे निगम के कर्मचारी
    ​आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे निगम के कर्मचारी. 6 सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चा. प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान ट्रेज़री माध्यम से करने कि मांग. नगरी निकायों में अन्य विभाग की तरह ओल्ड पेंशन योजना लागू करने समेत 6 मांग कर रहे कर्मचारी. सुबह 11बजे नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपेंगे कर्मचारी.

  • Gwalior News: ऑटो चालक ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन
    ​ऑटो चालक ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, बीच बाजार में ऑटो चालक ने दो पहिया पर चलाई ऑटो, ऑटो चालक ने ग्वालियर शहर के अलग-अलग इलाकों में किया ऑटो से स्टंट, ऑटो स्टंट के वीडियो ऑटो चालक ने अपनी सोशल मीडिया पर किए वायरल, वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा, पुलिस ऑटो चालक की तलाश में जुटी.

  • Chhattisgarh News: राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड
    ​राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड. उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से बदलेगा का मौसम. अगले कुछ दिन समुद्र से नमी वाली हवा करेगी प्रदेश में प्रवेश. नमी की वजह से आज कुछ जगहों पर छाए रहेंगे बादल. कुछ जगह पर हल्की बारिश होने की भी संभावना. प्रदेश में पहली बार पहाड़ी ही नहीं मैदानी इलाकों में भी एक साथ चली शीतलहर.

  • MP News: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड
    ​मध्यप्रदेश में इस बार ठंडा दिसंबर में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 8 दिन से शीतलहर चल रही है,कोल्ड वेव यानी, शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. कड़ाके की ठंड की वजह से जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है, हरदा में गेंहू के पौधों की पत्तियों पर बर्फ भी जम सकती है.

  • Chhattisgarh News: विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज
    ​विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज. आज भी सदन में हंगामे के आसार. डिप्टी सीएम लोक निर्माण मंत्री अरुण साव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का देंगे उत्तर.

  • MP News: सीएम डॉ.मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
    ​सुबह 09 बजे सीएम भोपाल स्टेट हेंगर से जयपुर के लिए होंगे रवाना. पीएम मोदी के जयपुर दौरे में सीएम डॉ मोहन यादव भी होंगे कार्यक्रमो में शामिल. 3.40 बजे ग्वालियर आगमन, स्थानीय कार्यक्रमो में होंगे शामिल. 5.25 भोपाल आगमन, शाम 5.44 बजे लाल परेड ग्राउंड भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का करेंगे उद्धघाटन.रात 8 बजे VC से प्रवासी भारतीय सम्मेलन में करेंगे सहभागिता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link