MP News Highlight: मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक स्थगित, छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज ने CM विष्णुदेव साय से की ये मांग
Live MP News Today 18 December 2023: MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज यानी 18 दिसबंर को क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-
Live MP News Today 18 December 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-
नवीनतम अद्यतन
Shajapur News:
-शाजापुर के ग्राम नैनावद के समीप आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात 9.45 बजे एक ट्रक में शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई
-आग लगने से ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गयाShajapur News:
-युवक के गाली गलौज और अश्लील हरकतों से परेशान महिलाओं ने कोतवाली थाने में की शिकायत
-महिला ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाला सुनील आएं दिन गाली-गलौच करता हैBetul News:
-बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के रिधोरा गांव में देर शाम एक दुखद घटना घट गई
-घटना में मां और मासूम बच्चे की पानी के टंकी में डूबने से मौत हो गईJashpur News:
-एक ही परिवार के 3 आदिवासी बच्चे रतनजोत का बीज खाकर हुए बीमार
-उल्टी की शिकायत के बाद परिजनों ने सिविल अस्पताल पत्थलगांव में कराया भर्ती,
-उपचार के बाद बच्चों की स्थिति सामान्यRajgarh News:
-पुलिस ने गांजा जंगल के रास्ते गांजा पार कर रहे एक आरोपी कोघेराबंदी कर गिरफ्तार किया है
-गांजा परिवहन कर रहे आरोपी से 15 किलो गांजा बरामद किया हैBhopal News:
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हमीदिया अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे
-निरीक्षण के दौरान डॉ मोहन यादव ने हमीदिया में परेशान महिला के आंसू पोछे
-सीएम ने परेशानी हल करने के तत्काल दिए निर्देश
-मुख्यमंत्री ने कहा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश की हो यह उनकी प्राथमिकता हैDantewada News:
-मोटरसाइकिल और ऑटो के बीच हुई जबरदस्त टक्कर
-हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर हुई मौत और एक गंभीर रूप से घायल
-नकुलनार मार्ग पर हुआ हादसा। मृत युवक कमेली गांव का बताया जा रहा हैRatlam News:
-रतलाम में शहर की बिगड़ी यातयात व्यवस्था को सुधारने के लिए कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने आज देर शाम शहर के कई मार्गो का निरीक्षण किया
-इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ एसपी व निगम कमिश्नर भी अन्य अधिकारियी के साथ रहेBemetara News:
-बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना की पुलिस ने एक ट्रक में अवैध रूप डीएपी परिवहन करते हुए ट्रक को धर दबोचा है
-जिसमें 600 बोरी डीएपी 2 कंपनियो की बताई जा रही हैMandsaur News:
-मध्य प्रदेश के मंदसौर की सोसाइटी में 2002 में हुए गेहूं केरोसिन के 87 करोड़ के घोटाले मामले में अदालत ने फैसला सुनाते हुए 11 आरोपियों को सजा सुनाई हैHarda News:
-जिले में 18 से 23 दिसंबर तक राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह मनाया जाएगा
-इस सप्ताह के दौरान नवजात शिशुओं की देखरेख पर ध्यान देकर उनकी मृत्यु दर को कम करना व उनको स्वास्थ्य को लेकर काम किया जाएगाMP News: आज एमपी विधानसभा में 207 विधायकों ने शपथ ली
- प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव पहले ही शपथ ले चुके हैं
- इस तरह अब तक कुल 208 विधायकों की शपथ हुई
-12 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली
- एक ने उर्दू और एक ने अंग्रेजी में शपथ ली
- सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अंग्रेजी में शपथ ली
- 22 विधायकों की शपथ होना बाकीSatna News:
-सतना जिले के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन कियाBhopal News:
- कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस आज बनाएगी सदन में घेरने की रणनीति
- अशोका होटल में शाम 7.30बजे से कांग्रेस विधायक दल की बैठकMadhya Pradesh News In Hindi:
-सिवनी लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
-छपारा में पदस्थ विद्युत विभाग के सब इंजीनियर को साठ हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
-जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई जारीRaipur News:
-साय मंत्रिमंडल का कल हो सकता है विस्तार
-नए पुराने चेहरे को मिलेगा मौका
-विधानसभा सत्र के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
-इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण की चल रही तैयारीIndore News:
-समूह लोन के चलते मासूम बच्ची का हुआ अपहरण
-आरोपी महिला ने बनाया था 7 साल की बच्ची को बंधक
-सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरण का हुआ खुलासाBilaspur Accident News:
-बिलासा ताल के पास दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई तो तीन गंभीर रूप से घायल हो गए
-कोनी थाना क्षेत्र में बिलासा ताल के पास अपने घर देव नगर जाने के लिए 4 युवक बस का इंतजार कर रहे थे
-तभी कोनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए अनियंत्रित होकर यहां पर खड़े दुर्गेश यादव,,राहुल टण्डन,रोहित निषाद और धर्मेंद्र कुमार को बुरी तरह ठोकर मार दी
-घटना में धर्मेंद्र की मौके पर मौत हो गईIndore News:
-छापेमार कार्रवाई कर गेहूं-चावल के गोदाम को किया सील
-कांग्रेस का आरोप कि सील किए गए गोदाम का शटर तोड़कर गेहूं और चांवल की बोरियां बदलीGwalior News:
-ABVP के छात्रों को मिली जमानत
-हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने दी जमानत
-11 दिसंबर से ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद है हिमांशु श्रोतिय और सुक्रत शर्मा
-VC की जान बचाने के लिए जज की गाड़ी का किया था इस्तेमाल
-ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस ने डकैती की धाराओं में दर्ज किया था मामलाMadhya Pradesh News In Hindi:
-बैतूल से मानवता को शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आई है
-बता दें कि अज्ञात कारणों से जलकर कोर्ट के पास एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.
-बुजुर्ग के जले हुए शव को कुत्ते खा रहे थेChhattisgarh Assembly Security
- संसद की सुरक्षा में चूक के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा की सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद
- कल से शुरू हो रहे 3 दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान अलर्ट मोड पर रहेगी पुलिस
- 600 से ज्यादा पुलिस बल रहेगी तैनात
- सघन जांच के बाद ही विधानसभा में मिलेगी एंट्रीShivraj visit delhi on tuesday
- आज दिल्ली नहीं जाएंगे पूर्व सीएम शिवराज
- पूर्व मुख्यमंत्री चौहान अब कल सुबह दिल्ली जायेंगे.
- कल दोपहर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी से मुलाकात करेंगे शिवराज...Naxalites set fire NMDC pump house
- नक्सलियों ने बचेली एनएमडीसी पंप हाउस में की आगजनी
- गली नाला पंप हाउस में मौजूद ट्रांसफॉर्मर और मोटर में की आगजनी
- नक्सलियों ने आगजनी कर बैनर-पोस्टर भी डाले
- बैनर में 22 को भारत बंद की का किया है जिक्र
- एनएमडीसी को करोड़ों रुपये का नुकसानIndira Gandhi National Tribal University strike
- अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में हड़ताल
- पोंडकी में छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर किया हड़ताल
- छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर तानाशाही रवैया का आरोप लगाया हैDengue Diarrhea case in Durg
- दुर्ग जिले में डेंगू पीलिया डायरिया ने फैलाया कहर
- 3 दर्जन से ज्यादा लोग घरों में फैली बीमारी
- 50 से ज्यादा लोग अब तक डायरिया से संक्रमित हो चुके है.MP VidhanSabha Session 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 3:30 तक स्थगितShivraj Singh News: बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया गया
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
शाम को करीब 5 बजे दिल्ली पहुंचेगे शिवराज
मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पहली बार दिल्ली आ रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री
करीब 6 बजे बजे जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
नई जिम्मेदारियों को लेकर होगी चर्चाTribal society demanded from CM Vishnudev Sai
- आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मांग
- भर्ती में विशेष भर्ती अभियान चलाए ताकि आदिवासियों को लाभ मिल सके
- पदोन्नति में आरक्षण मामला अटका हुआ, उसे तत्काल शुरू किया जाए
- आदिवासी समाज के नाम पर फर्जी जातिप्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे उसकी जांच की जाए
- अधिकारी कर्मचारी निलंबन का दंश झेल रहे, उसकी बहाली होMaihar News: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार ऑटो
- ऑटो सवाल स्कूली छात्राएं हुईं घायल
- गांव से स्कूल आ रही थीं छात्राएं
- ओवरस्पीड होने के कारण ग्राम जरमोहरा के पास अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो
- सभी घायलों को उपचार के लिए लाया गया सामुदायिक स्वस्थ केंद्र अमरपाटन
- 1 छात्रा की हालत गंभीरप्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफरNarendra Singh Tomar speaker
- नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष के लिए विपक्ष का मिला साथ.
- निर्विरोध चुने जाएंगे नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष
- 20 दिसंबर को होना है विधानसभा अध्यक्ष का चयन.Goods train crashed in mp
- ब्यौहारी स्टेशन के पास गुड्स ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त
- कोयला से लदी 6 बोगी पटरी से उतरी
- तीसरे लाइन में इंट्री के दौरान हुआ हादसा
- हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी
- कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग हुआ बंद, कई यात्री ट्रेन हुई प्रभावितMohan Yadav flower bouquet gift
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज विधानसभा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व सामयिक अध्यक्ष गोपाल भार्गव का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया
- मुख्यमंत्री ने प्रोटेम स्पीकर से की मुलाकात...
- मुख्यमंत्री के साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल ,उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौजूद है...यहां देखिए लाइव शपथ ग्रहण
सीएम डॉ. मोहन यादव ने ली शपथ
MP Assembly Session Live Update
वंदे मातरम के साथ मध्यप्रदेश के 16वीं विधानसभा की कार्यवाही शुरू
एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत
प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव दिला रहे शपथ- MP Assembly Session Live Update- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को शुभकामनाएं दी- मुख्यमंत्री ने कहा सहयोग की अपेक्षा करते हैं- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सबसे पहले शपथ ली- सीएम के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शपथ ली
MP Assembly Session Update
- प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव पहुंचे विधानसभा
- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, विधानसभा पूर्व सीएम शिवराज, नरेंद्र सिंह, प्रहलाद पटेल पहुंचे विधानसभा भी - विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचन का नामांकन दाखिल कर सकते है नरेंद्र सिंह तोमर...MP Politics: कांग्रेस के नए नेता प्रतिपक्ष विधानसभा पहुंचे
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे विधायकों को बैठाकर खुद कार चलाते हुए विधानसभा गए
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे बने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के सारथी
हेमंत कटारे ने कहा नई जिम्मेदारी को चुनौती के तौर पर देखते हैं
पहली बार विधानसभा पहुंच रहे आदिवासी विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा हम सब एक साथ एक जुट होकर लड़ाई लड़ेंगे
अभी सब एक साथ विधानसभा जा रहे हैं ,आदिवासियों की आवाज उठाएंगेVikrant Bhuraiya Big Statement:
- पहली बार विधानसभा पहुंच रहे आदिवासी विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा- हम सब एक साथ एक जुट होकर लड़ाई लड़ेंगे
- अभी सब एक साथ विधानसभा जा रहे हैं ,आदिवासियों की आवाज उठाएंगेJagdalpur News: जगदलपुर में ठंड बढ़ने से विमान सेवा पर पड़ रहा असर
घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी हो रही कम
रविवार को विजिबिलिटी कम होने से हैदराबाद से एलायंस एयर का विमान 40 मिनट देर से पहुंचाMP News: कांग्रेस के नए नेता प्रतिपक्ष विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे
- उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे विधायकों को बैठाकर खुद कार चलाते हुए विधानसभा गए
- उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे बने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के सारथी
- हेमंत कटारे ने कहा नई जिम्मेदारी को चुनौती के तौर पर देखते हैंRaigarh News: 2 दिन पहले हुए सड़क दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज
मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर ट्रक के चपेट में आया
रायगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत
रायगढ़ कोतवाली थाना अंतर्गत उर्दना क्षेत्र की है पूरी घटना
मृतक का नाम पंकज सिंह, बिहार का निवासी बताया जा रहा है
ट्रक और ड्राइवर को पुलिस ने लिया अपने कब्जे मेंMP News: MP विधानसभा अध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया आज से शुरू होगी
- विधानसभा निर्वाचन प्रकिया 11 बजे से शुरू होगी
- भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की संभावना है 11 बजे फॉर्म भरा जा सकता हैRaipur News:उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश वासियों को दी पूज्य गुरु बाबा घासीदास जयंती की बधाई
Raipur News: दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात को लेकर बोले सीएम
- दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई
- जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा
- नए और अनुभव चेहरे को मिलेगा मौका
- थोड़ा इंतजार करिएDurg News: चिटफंड कंपनी की आड़ में लोगों से रकम दोगुना करने की लालच देकर ठगी
- लोगों से ठगी करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
- दुर्ग पुलिस ने असम से किया गिरफ्तार
- दुर्ग में अलग-अलग लोगों से दमन फाइनेंस कंपनी में निवेश करने के नाम पर की 13 लाख से ज्यादा की ठगीLeader of Opposition Umang Singhar EXCLUSIVE
- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा आज शाम विधायक दल की बैठक बुलाई गई है..
- विधायक दल की बैठक में पूरी रणनीति तैयार की जाएगी.
- उमंग सिंघार ने कहा हम मध्यप्रदेश के ज्वलनशील मुद्दों को उठाएंगे.
- आदिवासी, दलित,पिछड़ा वर्ग के अधिकारों के लिए कांग्रेस पार्टी के विधायक लड़ाई लड़ेंगे.
- कांग्रेस में पीढ़ी परिर्वतन पर कहा- परिवर्तन प्रकृति का चक्र है नए पौधे लगाते हैं, परिवर्तन होता रहता है.CM Vishnudeo sai on cabinet
- केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रायपुर लौटे सीएम साय
- दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात को लेकर बोले सीएम
- दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई
- जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा
- नए और अनुभव चेहरे को मिलेगा मौका, थोड़ा इंतजार करिएBhopal News: आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक
- निजी होटल में होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
- नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने के बाद उमंग सिंघार ने विधायक दल की बुलाई बैठक
- बैठक में विधायकों से चर्चा कर बनाई जाएगी रणनीति
- मध्य प्रदेश के ज्वलनशील मुद्दों को उठाने को लेकर होगी चर्चा
- उपनेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस के तमाम विधायक और नेता रहेंगे मौजूद
- आज शाम 7 बजे होगी विधायक दल की बैठकBhopal Big News:
- तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर FIR
- सीएम के आदेश के बाद राजधानी में पहली कार्रवाई
- सीएम मोहन यादव के आदेश के बावजूद तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने के मामले में भोपाल में पहली कार्रवाई
- भोपाल की ऐशबाग पुलिस ने दर्ज की FIR
- तेज आवाज में म्यूजिक बजाने के आरोप में युवक का साउंड सिस्टम जब्त
- साउंड सिस्टम के साथ एमप्लीफायर मशीन और एक मोबाइल भी पुलिस ने जब्तRaipur News
- गुरु घासीदास जयंती पर छत्तीसगढ़ में विशेष आयोजन
- सभी जिलों मे मनाया जाएगा गुरु घासीदास जयंती सप्ताह
- राज्य शासन द्वारा लिया गया निर्णय
- सभी जिला मुख्यालयों में 18 से 25 दिसंबर तक होगा विशेष आयोजन
- जिला स्तरीय कार्यक्रमों में पंथी नृत्य,निबंध लेखन, वाद- विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता का होगा आयोजन
- जिला स्तरीय विजेता होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिलBhopal News
आज सुबह 10:00 बजे पीसीसी से एक साथ विधानसभा के लिए निकलेंगे कांग्रेस विधायक
- नए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ कांग्रेस विधायक एक साथ विधानसभा के लिए होंगे रवाना
- नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष दोनों विधानसभा में विधायको के साथ जाएंगे
Chhattisgarh Mausam Samachar
- प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन भरी ठंड
- रायपुर छोड़ प्रदेश में सभी स्थानों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम
- प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हुआ कम
- वातावरण में नमी की मात्रा गिरने की संभावना
- 6.3 डिग्री सेल्सियस के साथ अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा जिला
- रायपुर मे 14.5, बिलासपुर में 12.6, पेंड्रारोड में 9.6, जगदलपुर में 13.7, दुर्ग में 10.6, राजनांदगांव में 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान किया गया दर्ज
Madhya pradesh Mausam Samachar
- एमपी में और बढ़ेगी ठंड
- न्यूनतम तापमानों में 72 घंटों के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट के आसार
- सर्द हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में दर्ज की गई गिरावट
- न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का सिलसिला शुरू
- न्यूनतम तापमान में गिरावट से प्रदेश भर में बढ़ेगी ठिठुरन
- दिसबंर के आखिरी सप्ताह में बारिश की भी बनेगी संभावनाRaipur News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज लौटेंगे राजधानी रायपुर
- दिल्ली दौरे से लौटेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद लौटेंगे मुख्यमंत्री सायBhopal News। MP Assembly Security। MP Assembly Winter Session
- संसद की सुरक्षा में चूक के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद
- चार दिवसीय सत्र के दौरान अलर्ट मोड पर रहेगी पुलिस
- सदन के बाहर 1 हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात
- सघन जांच के बाद ही विधानसभा में मिलेगी एंट्री
- दर्शक दीर्घा में जाने वाले पास धारकों की होगी विशेष जांच
- प्रवेश द्वार पर भी रहेगा विशेष जांच दल
- STF और एमपी पुलिस के जवान सुरक्षा में रहेंगे तैनात
- IPS अफसरों की सुपरविजन में रहेगी सुरक्षा व्यवस्थाBhopal News। Kamalnath। MP Assembly Winter Session।
- 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में अनुपस्थित रहेंगे पूर्व सीएम कमलनाथ
- कमलनाथ के इस सत्र में अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी
- प्रोटेम स्पीकर ने कमलनाथ के अनुपस्थित रहने के आवेदन को स्वीकार किया
- प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव को पत्र लिखकर कमलनाथ ने अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी...
- अब कमलनाथ को बाद में दिलाई जाएगी शपथMP Assembly Winter Session:
-आज से शुरू होगा 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र
- 21 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा का सत्र
- नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव दिलाएंगे शपथ
- विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन और प्रदेश के राज्यपाल का अभिभाषण के साथ शासकीय की कार्य भी होंगे
- आज सत्र शुरू होंने पर होगा मौन,मौन धारण के बाद नए निर्वाचित सदस्यों की सूची को पटल पर रखा जाएगा
- विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ