MP News Live Update: बीजापुर में जवानों ने नक्सलियों को घेरा, पढ़ें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर लेटेस्ट अपडेट

रुचि तिवारी Jul 19, 2024, 23:08 PM IST

MP News Live Update 19 July 2024: आज 19 जुलाई 2024 को MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 19 July 2024: आज 19 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार है. CM विष्णु देव साय आज कैबिनेट की मीटिंग करेंगे. मध्य प्रदेश में अब केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच के लिए अनुमति लेनी होगी. वहीं, आज से विमेंस एशिया कप की शुरुआत होने वाली है. इन सबके अलावा MP- छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: नरसिंहपुर जिले के करेली थाना अंतर्गत सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम भुगवारा निवासी दो युवाओं की खेत पर जाने के दौरान करेंट लगने से मौत हो गई. करेंट लगने के कारण राहुल जाट, मोहन जाट की हुई मृत्यु. दर्दनाक घटना से भुगवारा गांव में शोक की लहर.
  • MP NEWS: अपने ही पीसीसी चीफ के खिलाफ मोर्चा खोंलने का खामियाजा भुक्ता अजय चौरडिया ने.
    कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया पर हुई कार्रवाई.
    पार्टी से 6 वर्ष के लिए हुआ निष्कासन.
    विगत दिनों पीसीसी चीफ और प्रदेश प्रभारी पर लगाए थे गंभीर आरोप.
    पार्टी ने 48 घंटे में स्पष्टीकरण का दिया था नोटिस...

     

  • mp news: सागर में आकाशीय बिजली का कहर. आदिवासी छात्रा की मौत.

  • mp news: दो-दो लाख में मिली दो दुल्हन हफ्ते भर भी नहीं टिकी. रेप केस की धमकी देकर होने लगी फरार. दुल्हनों ने हिंदू बनकर की शादी निकली मुस्लिम.

     

  • MP News:  छतरपुर में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने रिश्वतखोर सचिव माहेश्वरी राजपूत को किया निलंबित. कुछ दिन पहले हितग्राही का राशन कार्ड कंप्यूटर में दर्ज करने के नाम पर ली थी 1000 रुपए की रिश्वत. रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल.

  • Bhind News: भिंड में एक बार फिर चला बुलडोजर. पूर्व सरपंच और भाजपा नेता का दो मंजिला मकान जमींदोज

     

  • Indore News: इंदौर नगर निगम जोन क्रमांक 6 के जोनल अधिकारी लोकेश शर्मा को अवैध अतिक्रमण करने वालो ने लगाई फटकार.

  • CG News: छत्तीगसढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल धमतरी कांग्रेस भवन पहुंचे थे. जहां 24 जुलाई को कांग्रेस व्दारा विधानसभा घेराव को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेकर उनसे चर्चा की र सभी को इस घेराव में शामिल होने के लिए कहा गया है.

     

  • Chhatarpur News: रामपुर रेलवे स्टेशन पर युवक की हत्या का खुलासा
    रामपुर रेलवे स्टेशन पर युवक की हत्या का खुलासा
    मृतक की साली का पति निकला हत्यारा
    आरोपी ने अपने साथी के मिलकर लाठी डंडो से पीटकर की थी हत्या
    मृतक का साली का पति मृतक की पत्नी पर रखता था बूरी नजर
    मृतक की पत्नी करती थी विरोध 

     

  • Mandla News: धारधार हथियार से की गई वृद्ध की हत्या
    जिले के नक्सली क्षेत्र मोतीनाला मे धारधार हथियार से की गई वृद्ध की हत्या 
    अज्ञात आरोपी ने घर में वृद्ध को अकेला पाकर घटना को दिया अंजाम 
    मृतक करता था जादू टोने का काम ।मृतक का नाम गुर्जर सिंह परते 
    हत्या का कारण नहीं हो सका स्पष्ट ।मामले की जांच कर रही पुलिस

     

  • Raipur News: 3 IPS अधिकारियों के तबादले
    3 IPS अधिकारियों के तबादले
    प्रफुल्ल ठाकुर सीएम सुरक्षा से हटाए गए
    लाल उमेश सिंह सीएम सिक्योरिटी में एसपी बने
    लाल उमेद सिंह की जगह राजेश अग्रवाल को बलरामपुर एसपी बनाया 

     

  • Kondagaon News: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
    -कोंडागांव सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में जंगल मे  नक्सली सामग्री बरामद  
    -पुलिस जवानों को  देख भाग निकले नक्सली 
    -डी आर जी व  बस्तर फाइटर की संयुक्त कार्यवाही 

     

  • Chhattisgarh News: महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू

  • jashpur News: जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
    जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
    घर के भीतर ताश खेल रहे 4 जुआरी पकड़ाए
    जुआरियों से 27 हजार रुपये नकद समेत ताश पत्ती जब्त
    जुआरियों के खिलाफ 4,5 जुआ एक्ट एवं BNS की धारा 112 के तहत की गई कार्रवाई
    बाइट - विजय सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर
    कांसाबेल थाने के शांतिनगर का मामला

     

  • MP News: इंडिगो की ऑनलाइन सेवाएं ठप्प
    -सर्वर दिक्कत के चलते भोपाल में इंडिगो की ऑनलाइन सेवाएं ठप्प
    -वेब चेकिंग जैसी ऑनलाइन सेवाएं बाधित
    -एयरपोर्ट में ऑफ लाइन ऑपरेशन जारी
    -ऑनलाइन सेवा बाधित होने से लोगो को परेशानी बड़ी

     

  • Bhopal News: 'औद्योगिक विकास दर में मध्य प्रदेश को देश में नंबर 1 राज्य बनाना है'
    रीजनल इंडस्ट्रियल समिट से पहले सीएम बोले- औद्योगिक विकास दर में मध्य प्रदेश को देश में नंबर 1 राज्य बनाना है
    20 जुलाई को जबलपुर में होने वाली इन्वेस्टर समिट को लेकर बोले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
    औद्योगिक विकास दर में मध्य प्रदेश को देश में नंबर 1 पहुंचाना है, कल होने वाली इन्वेस्टर समिट का स्वागत करता हूं

  • Sakti News: किया चक्काजाम
    सक्ती जिले के सैकड़ो किसानों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया है.
    जैजैपुर क्षेत्र के बाघराय नाला में राखड़ डंप किए जाने से किसान परेशान हैं. 
    राखड़ डंप किए जाने से नाला जाम होने से पानी के बहाव के कारण सड़क टूट गई है.
    इससे धान बुआई के बाद सैकड़ो किसान के फसल को नुकसान हुआ है.
    जैजैपुर ओड़ेकेरा मुख्य मार्ग पर तुषार,हसौद जैजैपुर चौक पर किसानों ने चक्का जाम किया है. 
    पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर मौजूद है. 

  • Jashpur News: महिला की मौत
    जशपुर में जंगली हाथी के हमले से एक महिला की मौत.
    एक किसान गंभीर रुप से घायल. 
    घर से बाहर गई महिला का रास्ते में जंगली हाथी से हुआ था सामना. 
    अपने दल से बिछड़कर दंतैल हाथी मचा रहा था उत्पात. 
    तपकरा वनपरिक्षेत्र के रेमते गांव की घटना. 

     

  • Bhopal News
    कमिश्नर कार्यालय पहुंचे दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी
    नर्सिंग घोटाला मामले में एफआईआर करवाने के दौरान थाने में सुंदरकांड होने के मामले को लेकर पहुंचे कमिश्नर कार्यालय. 
    अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव पर कार्रवाई की कर रहे मांग.
    तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर एफआईआर की कर रहे मांग
    कल अशोका गार्डन थाने में हुआ था सुंदर कांड. 

     

  • बजट से पहले बोली आतिशी
     

  • Bijapur Breaking: जवानों ने नक्सलियों को घेरा
    ग्रे हाउंड्स के जवानों ने तेलंगाना और बीजापुर की सीमा पर नक्सलियों की बड़ी टीम को घेरा
    छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर नक्सली और ग्रे हाउंड के जवानों के बीच मुठभेड़
    मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
    मुठभेड़ में अब तक एक नक्सली के शव के साथ हथियार बरामद होने की खबर
    बीजापुर जिले के इल्मीड़ी सेमलडोडी के जंगलों में चल रही है मुठभेड़ सूत्रों के हवाले से खबर आधिकारिक पुष्टि नहीं
    इसी इलाके में ग्रेहाउंड्स पहले भी दे चुकी है बड़ी घटनाओं को अंजाम
    कल दो अलग-अलग ब्लास्ट में दो जवान शहीद और 6 जवान घायल

  • Jagdalpur News:
    बस्तर में लगातार हो रही बारिश से बनी जलभराव की स्थिति
    शहर के निचले इलाकों में सड़कों से लेकर घरों तक पहुंचा पानी
    निगम की लापरवाही से लोग हो रहे परेशान
    वक्त रहते नालियों की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी घरों में घुस रहा

  • Gwalior News: चलती कार में 9वीं छात्रा के साथ गैंग रेप
    इंस्टाग्राम दोस्त ने दिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम
    आरोपी दोस्त का एक साथी कार चलता रहा, दूसरा अश्लिल वीडियो बनाता रहा
    अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
    पीड़िता की शिकायत पर मोहना थाने ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

  • Raipur News: CM और डिप्टी CM ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को दिया कंधा
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए IED हमले में जान गंवाने वाले STF जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया

  • Raipur News:
    डिप्टी CM विजय शर्मा शहीद जवान की अंतिम यात्रा में शामिल
    छत्तीसगढ़ के लाल भरत लाल साहू की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
    पंचतत्व में विलीन होने शमशान घाट ले ज़ाया जा रहा पार्थिव शरीर
    रास्ते में पड़ने वाली सभी दुकानें बंद शाहिद को श्रद्धांजलि दे रहे लोग
    गृह मंत्री के साथ विधायक मोतीलाल साहू समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद

  • MP By-Election:BJP ने बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारी की तेज
    बीजेपी ने उप चुनाव जिताने का जिम्मा मंत्रियों को सौंपा
    सीहोर जिले की बुधनी एवं श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव हेतु प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित किए 
    बुधनी विधानसभा के प्रभारी प्रदेश शासन के मंत्री करण सिंह वर्मा और सह प्रभारी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को बनाया गया
    प्रदेश शासन के मंत्री एंदल सिंह कंसाना को विजयपुर विधानसभा के प्रभारी और पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे को सह प्रभारी बनाया है

  • Chhattisgarh News: CM विष्णु देव साय ने दी जवानों को श्रद्धांजलि
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माओवादियों द्वारा किये गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान को दी श्रद्धांजलि
    चौथी बटालियन माना पहुंचकर शहीद जवान भरत लाल साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर किया नमन
    उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की
    बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में एक दुखद घटना में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए थे जवान भरत लाल साहू

     

  • Raipur News
     

  • Chhattisgarh Weather News:
    छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी
    मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
    बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट
    रायपुर में भी बारिश की संभावना

  • Ujjain News: BJP नेता को रिटायर्ड फौजी ने मारी गोली
    सीने में लगी गोली, पुरानी रंजिश बच्चों का था विवाद
    मामले की जांच में जुटी
    एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे
    भाजपा नेता प्रकाश के सीने में गोली लगी
    निजी हॉस्पिटल में भर्ती, खतरे से बाहर
    आरोपी सुरेंद्र भदौरिया फरार

  • Raipur News: भाजपा विधायक दल की बैठक आज
    मुख्यमंत्री निवास में शाम 6 बजे होगी विधायक दल की बैठक
    मानसून सत्र को लेकर तैयार की जाएगी रणनीति
    लगे हुए प्रश्नों पर विशेष रूप से होगी चर्चा
    अनुपूरक बजट को लेकर भी की जाएगी चर्चा

  • Raipur News: पटवारियों का हड़ताल हुई खत्म
    आज से काम पर लौटेंगे पटवारी
    राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के बाद बनी सहमति
    अपनी 32 बिंदुओं की मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे पटवारी
    बीते 11 दिनों से पटवारियों के हड़ताल से आम जनता को हो रही थी परेशानी

  • MP Weather News: MP में बारिश रहेगी जारी
    23 जिलों भारी बारिश अलर्ट
    मौसम विभाग ने कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया

  • Bhopal News: भोपाल के 30 इलाकों में बिजली कटौती
    भोपाल के 30 इलाकों में आज बिजली कटौती
    इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी
    इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी
    सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मेंडोरी, सिद्धी विनायक कॉलोनी, महावीर विहार, कलखेड़ा रोड, हरिनगर नीलबड़ चौराहा, सौम्या एवर ग्रीन, शिव जानकी वाटिका एवं आसपास के इलाके
    सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नगर निगम सीवेज प्लांट बैरागढ़ चिचली, दानिश हिल्स व्यू 4, कान्हा कुंज, दशहरा मैदान, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिश कुंज डीके 1 एवं 2 ,वंदना होम्स, अंशुल विहार, एलेजेंट गार्डन रसुलिया, इनायातपुर पंप हाउस, महाबली नगर, अंबेडकर नगर, साईं नाथ एवं आसपास के इलाके

  • MP News: केंद्रीय जांच एजेंसियों को MP में जांच के लिए लेनी होगी अनुमति 
    - सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के अपराधिक मामले की जांच के लिए लेनी होगी राज्य सरकार की अनुमति 
    - सीबीआई सीधे एमपी के किसी शासकीय अफसर पर जांच नहीं कर सकेगी, पहले राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी 
    - लिखित अनुमति के बिना नहीं होगी जांच 
    - दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम की धारा 3 की शक्तियों का राज्य सरकार ने किया उपयोग 
    - गृह विभाग ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन

  • Raipur News: CM विष्णु देव साय आज रायपुर में रहेंगे
    सुबह 8 बजे चौथी वाहिनी सहस्त्र बल माना कैंप में शहीद जवान की शहादत पर देंगे श्रद्धांजलि
    10:45 पर डॉक्टर खूबचंद बघेल की 124 वीं जयंती समारोह में होंगे शामिल
    दोपहर 3 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में होंगे शामिल
    कैबिनेट बैठक के बाद देर शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विधायक दल की बैठक में होंगे शामिल

  • Women Asia Cup: आज से विमेंस एशिया कप होगा शुरू 
    भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला
    श्रीलंका के रंगिरी दांबुला स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

  • Chhattisgarh News: CM साय की कैबिनेट बैठक आज
    CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट मीटिंग
    बैठक दोपहर 3 बजे से नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में होगी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link