MP News Live Update: MP के कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री के सख्त तेवर

रंजना कहार Jun 19, 2024, 23:57 PM IST

MP News Live Update 19 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 19 June 2024: आज बुधवार 19 जून है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.


 

नवीनतम अद्यतन

  • CM Mohan Yadav: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीएम डॉ. मोहन यादव की मुलाकात
    - दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री से मिले एमपी के सीएम
    - सहकारिता और राज्य की इंटरनल सुरक्षा को लेकर हुई बातचीत
    - एमपी के राजनीतिक हालातों पर हुई बातचीत

  • NET 2024 परीक्षा रद्द,सीबीआई को सौंपी गई जांच
    सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है
    शिक्षा मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) से प्राप्त इनपुट के आधार पर निर्णय लिया है कि UGC-NET जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए, क्योंकि प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है
    नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अलग से जानकारी साझा की जाएगी
    मामले की गहन जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपा जा रहा है

  • Bhopal Big Breaking:  सोम ग्रुप पर एक्शन के बाद मोहन सरकार ने श्रम विभाग के अपर सचिव को हटाया
    वीरेंद्र कुमार को नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग में बनाया अपर सचिव
    श्रम विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ प्रीति मैथिल को सौंपी गई

  • CM Mohan Yadav: दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से सीएम डॉक्टर मोहन यादव की मुलाकात जारी
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर शहरों के विकास पर बातचीत की
    - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से उनके आवास पर मिले चीता प्रोजेक्ट ओर वनों से गहन बातचीत की

  • Bhopal News: राज्य प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों के तबादले
    - सीएम कार्यालय के दो उप सचिवों के तबादले
    - स्वेच्छानुदान देखने वाले उप सचिव सीएम कार्यालय कमल सोलंकी को तबादला कर स्कूल शिक्षा विभाग भेजा
    - वंदना मेहरा उप सचिव सीएम कार्यालय को सामान्य प्रशासन भेजा
    - आशीष कुमार पांडेय परिवहन मंत्री के विशेष सहायक से हटाकर सीएम कार्यालय में अवर सचिव बनाए गए
    - श्रीलेखा श्रोतीय को राजस्व विभाग से अवर सचिव सीएम कार्यालय बनाया गया
    - आशुतोष गोस्वामी संयुक्त कलेक्टर भोपाल को अपर सचिव सीएम कार्यालय में किया गया पदस्थ

  • Sagar Road Accident: सागर में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत 
    सागर के जरुआखेड़ा में भीषण सड़क हादसा 
    4 की मौत, एक गंभीर
    देर शाम जरुआखेड़ा इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही दो मोटर साइकिलों को मारी टक्कर
    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक दूर खेत में जा गिरी 
    कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए

     

  • Delhi News: धान पर 117 रुपए बढ़ा MSP 
    अब 2300 रुपए प्रति क्विंटल होगी धान की कीमत
    तूर का MSP 7550 रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल की तुलना में 550 रुपए अधिक है
    उरद का MSP 7400 रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो 450 रुपए अधिक है
    मूंग का MSP 8682 रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो 124 रुपए ज्यादा है
    मूंगफूली का MSP 6783 रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो 406 रुपए अधिक है
    cotton का MSP 7121  रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो 501 रुपए अधिक है
    ज्वार का MSP 3371  रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो 191 रुपए अधिक है
    सरकार पर इससे लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा

  • Narayanpur News: नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी फोर्स को एरिया डॉमिनेशन के दौरान कावानार में भारी मात्रा में मिली नक्सली सामग्री
    नक्सल सामग्री में 11 नग कुकर, 02 नग प्लास्टिक ड्रम, 01 नग स्टील ड्रम, बिजली वायर, फटाका, बरामद, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, बैटरी सेल, इनवर्टर, बैनर सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री भी बरामद
    नक्सलियों द्वारा एक घर में छिपा कर रखा गया था सारा समान
    पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने की पुष्टि

  • Amarwara By-Election: अमरवाड़ा सीट के लिए कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी
    कांग्रेस ने धीरेंद्र शाह इनवाती को बनाया उम्मीदवार

  • Raipur News: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर
    कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे की जानकारी
    बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
    कैबिनेट की बैठक में दिया इस्तीफा
    मुख्यमंत्री को सौंपा अपना इस्तीफा
    2 दिन पहले ही विधायक पद से दिया था इस्तीफा
    नवनिर्वाचित सांसद हैं बृजमोहन अग्रवाल

  • Niwari News: निवाड़ी में तेज आंधी, गिरे कई पेड़
    तेज हवा के साथ चली आंधी, कई पेड़ गिरे
    झांसी-गुरसरांय मार्ग हुआ बाधित
    सेंदरी थाना क्षेत्र के सदिकपुरा तिराहे के पास दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें

  • Bhopal News: मध्य प्रदेश के स्कूल में व्यवस्थाओं को लेकर सियासत शुरू 
    कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर जमकर साधा निशाना 
    कहा- स्कूलों के हाल-चाल हैं लेकिन सरकार मदरसे के पीछे परेशान है
    इसलिए स्कूलों में शिक्षा के स्तर पर गिरता जा रहा है 
    भाजपा ने शिक्षा व्यवस्था कर जमकर तारीफ की और कांग्रेस को लिया आड़े हाथों 
    कहा-कांग्रेस मध्य प्रदेश को बदनाम करने वाले मुद्दों को हमेशा उठाने का काम करती है 
    मध्य प्रदेश के स्कूल पहले से बेहतर हुए हैं और शिक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है

  • Raipur News: उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के सख्त तेवर
    गुणवत्ताहीन कार्यों और काम में लापरवाही पर 5 अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित 
    रायगढ़ जिले के घरघोड़ा नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित 3 उप अभियंता और लेखापाल निलंबित
    प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता, तत्कालीन उप अभियंता निखिल जोशी, तत्कालीन उप अभियंता प्रदीप पटेल, तत्कालीन उप अभियंता अजय प्रधान और लेखापाल जयानंद साहू तत्काल प्रभाव से निलंबित

  • Shahdol News: शहडोल में पहली बारिश 
    झमाझम बारिश का दौर जारी, गर्मी और उमस से लोगों को मिली राहत
    मानसून की पहली बारिश ने दी दस्तक
    लगातार तेज बारिश का दौर जारी

  • Gwalior News: कोल्ड्रिंक्स के नाम पर पिला रहे केमिकल का जहर
    नकली कोल्ड्रिंक्स बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड
    ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पुलिस की रेड
    कई ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स पकड़ाई
    बनाई जा रही थी ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स 
    केमिकल से बनाई जा रही थी कोल्ड्रिंक्स
    20 हजार पैक्ड बॉटल मिली
    CSP और बहोड़ापुर थाना पुलिस कर रही कार्रवाई
    ABHI नाम से रजिस्टर्ड कंपनी में बन रही थी नकली कोल्ड्रिंक्स

     

  • Dindori News: उपराष्ट्रपति और CM ने बजाया गुदुम
    डिंडौरी में आदिवासियों के साथ थिरके उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
    CM डॉ. यादव ने भी किया बैगा आदिवासियों के साथ नृत्य
    गुदुम बजाते नजर आए उपराष्ट्रपति और CM मोहन यादव
    पारंपरिक वेशभूषा में बैगा आदिवासी कलाकारों ने किया जोरदार स्वागत
    विश्व सिकल सेल समारोह में शामिल होने डिंडौरी पहुंचे उपराष्ट्रपति

  • Bhopal News: मदरसों में हिंदुओं के बच्चे पढ़ने को लेकर NCPCR और शिक्षा मंत्री में विरोधाभास
    मदरसा संचालक ने स्वीकारा मदरसों में है 19 हजार बच्चे
    मदरसों में हिंदुओं के बच्चों के आंकड़ों को लेकर प्रियंका कानून को राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग और स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान अलग-अलग
    इस बीच मुस्लिम धर्म गुरु और मदरसा संचालक के बयान पर यदि गोर करें तो दोनों के बयान से मुस्लिम धर्म गुरु और मदरसा संचालक के आंकड़े चौकाने वाले हैं ...
    मदरसा संचालकों ने कहा है कि मध्य प्रदेश के मदरसों में 19 हजार के आसपास हिंदू बच्चे पढ़ते हैं
    मदरसा प्रिंसिपल ने कहा बड़े-बड़े बीजेपी के नेता मदरसों से पढ़कर निकले हैं 
    मदरसों में हिन्दू बच्चों को हिंदी-उर्दू समेत दूसरी भाषाओं की तालीम दी जाती है

  • Chhattisgarh News: CM विष्णुदेव साय पहुंचे मेडिकल कॉलेज
    -CM विष्णुदेव साय पहुंचे मेडिकल कॉलेज
    -सिकल सेल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे CM साय
    -अटल बिहारी वाजपई ऑडिटोरियम में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
    -विश्व सिकल सेल दिवस पर हुआ है कार्यक्रम का आयोजन

     

  • MP News: मध्यप्रदेश में बजट की तैयारी तेज
    -मध्यप्रदेश में बजट की तैयारी तेज
    -जुलाई में शुरू होने वाले मानसून सत्र में पेश होगा मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट
    -बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री ने अलग-अलग विषय विशेषज्ञों से की चर्चा
    -प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अलग-अलग विषय जानकारी से बातचीत कर बजट को लेकर लिए सुझाव
    -रिजर्व बैंक और इंडिया के महाप्रबंधक,यूनिसेफ के प्रतिनिधि और, UN वुमन इंडिया की कंट्री रिप्रजेंटेटिव से भी की चर्चा
    -वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट सर्वस्पर्शी होगा

     

  • surajpur News: पत्नी ने की पति की हत्या
    -पत्नी ने की पति की हत्या
    -धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट
    -पति पत्नी के बीच चरित्र संदेश को लेकर हुआ था विवाद
    -आरोपी पत्नी गिरफ्तार
    -झिलमिली थाना क्षेत्र के बसकर गांव की घटना

     

  • Seoni News: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
    -सिवनी भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत 
    -नागपुर से ग्राम चिकली वापस हो रहे थे युवक
    -NH 44 में कुरई थाना के कुरई और खवासा के बीच की घटना

  • Bijapur News: माओवादियों की कायराना करतूत फिर आई सामने
    -सुरक्षा बलों को क्षति पहुचाने के लिये लगाये गये प्रेशर बम की चपेट में आने से वृद्ध महिला हुई गंभीर रूप से घायल
    -थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत पटेलपारा नड़पल्ली निवासी महिला जोगी पति गुण्डा जोगी उम्र 50-60 वर्ष टोरा बिनने के लिये सुबह खेत जंगल गई हुई थी
    -नड़पल्ली के जंगल मे सुबह 06.00-06.30 बजे के बीच माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से महिला के दोनो पैर में आई गंभीर चोट

     

  • Raipur News: अनवर ढेबर को लेकर यूपी एसटीएफ के टीम कोर्ट पहुंची
    -अनवर ढेबर को लेकर यूपी एसटीएफ के टीम कोर्ट पहुंची
    -कोर्ट में वारंट लेकर यूपी एसटीएफ यूपी ले जाएगी अनवर ढेबर को
    -एक अन्य टीम एपी त्रिपाठी को यूपी के लिए हुई रवाना
    -नकली होलोग्राम बनाने के आरोप में यूपी नोएडा के कसाना थाना में मामला है दर्ज

     

  • Chhattisgarh News:  आरोपी अनवर ढेबर को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
    -आबकारी मामले के आरोपी अनवर ढेबर को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
    -सुबह रायपुर कोर्ट खुलने पर आरोपी अनवर ढेबर को कोर्ट में पेशकर न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी कर यूपी होगी रवाना
    -आबकारी मामले के दूसरे आरोपी अरुणपति त्रिपाठी को यूपी पुलिस की एक अन्य टीम यूपी लेकर हुई रवाना
    -नोएडा यूपी के कसाना थाना में दर्ज मामले में दोनों आरोपियों को यूपी पुलिस ने प्रोडेक्शन वारंट पर किया है गिरफ्तार

     

  • Surguja News: सरगुजा संभाग के पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी
    -सरगुजा संभाग के पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी
    -तीन ASI सहित 23 पुलिसकर्मियों का तबादला
    -आई जी सरगुजा ने जारी किया आदेश

     

  • MP News: सीएम मोहन का दिल्ली दौरा
    - मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का आज दिल्ली दौरा
    - दोपहर 3.30 बजे दिल्ली पहुचेंगे
    - पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मुलाकात
    - एमपी योजनाओ पर विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा संभव
    - लोकसभा चुनाव के बाद डॉक्टर मोहन यादव शीर्ष नेतृत्व से एमपी के राजनीतिक हालात और एमपी के विकास को लेकर पहली मुलाकात
    - दिल्ली में ही रुकेंगे सीएम, कल भी शीर्ष नेताओ से मुलाकात संभव

     

  • Mandsaur News: बेटे ने की मां की हत्या
    -मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक लकवा ग्रस्त मां की हत्या बेटे द्वारा किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है
    -बेटे द्वारा मां की हत्या कर शव को निर्माणधीन घर में ही गाढ़ दिया
    -घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी शिकायत की
    -मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान से जमीन को खोदकर शव को बरामद किया 

     

  • khargone News: यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत 
    -यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत 
    -दो की मौत 30 घायल 4 गंभीर
    -यात्री बस खरगोन से इंदौर जा रही थी 
    -कसरावद और बालसमुद के बीच मोड़ पर भिड़ंत
    -घायलों को प्राथमिक उपचार कसरावद स्वस्थ केंद्र पर जारी 
    -गंभीर घायलों को खरगोन रेफर किया
    -कसरावद थाना क्षेत्र के भीलगांव की घटना

     

  • Bhopal News: भोपाल में फिर बाघ का मूवमेंट
    - राजधानी भोपाल में फिर बाघ का मूवमेंट
    - भोपाल के केरवा रोड के पास दिखा बाघ
    - बाघ दिखाने के बाद क्षेत्र में फैली दहशत
    - बाघ का मूवमेंट CCTV कैमरे में हुआ कैद
    - वन विभाग अलर्ट
    -एरिया में बाघ पग मार्क के हिसाब ट्रेस करने में जुटा वन अमला

     

  • Raipur Weather News: रायपुर समेत कई इलाकों में हुई बारिश
    -प्रदेश में देर शाम-रात हुई बारिश से गर्मी से मिली राहत
    -रायपुर समेत कई इलाकों में हुई बारिश
    -प्रदेश में आज एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने के आसार
    -कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना
    -अगले 24 घंटे में 2-3℃ तापमान में गिरावट के संकेत
    -रायपुर में भी बारिश की पूर्वानुमान 

     

  • Guna News: नाबालिग लड़की से गैंगरेप
    - गुना जिले में नाबालिग से गैंगरेप
    - नाबालिग लड़की उम्र 13 साल 11 माह
    - घटना को अंजाम देने वाले तीनो आरोपी भी बताए जा रहे है नाबालिग
    - गुना जिले के बमोरी थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
    - पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में जबकि एक कि खोजबीन जारी

     

  • Chhattisgarh News: सीएम साय आज एनसीसी कैडेटों के ’एट होम’ कार्यक्रम में शामिल होंगे
    -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज एनसीसी कैडेटों के ’एट होम’ कार्यक्रम में शामिल होंगे
    -सीएम हाउस में सुबह 10 शुरू होगा कार्यक्रम
    -सीएम साय गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में शामिल एनसीसी कैडेटों एवं अधिकारियों को करेंगे सम्मानित

     

  • Raipur News: लोकसभा चुनाव के बाद साय कैबिनेट की पहली बैठक
    -लोकसभा चुनाव के बाद साय कैबिनेट की पहली बैठक
    -आज होगी साय मंत्रिमंडल की बैठक
    -दोपहर 3 बजे महानदी भवन मंत्रालय में होगी बैठक
    -मोदी की गारंटी को पूरा करने लिए जा सकते हैं निर्णय
    -साथ ही प्रशासनिक ढांचे को बेहतर करने को लेकर भी लिए जा सकते ही निर्णय

     

  • Bhopal News: एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
    - एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
    - इंदौर-ग्वालियर समेत 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी 
    - देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के ई-मेल 
    - बम एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी से फैली सनसनी 
    -भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने पुलिस को दी सूचना 
    - आधिकारिक मेल आईडी पर आया था धमकी वाला मेल
    - ईमेल मिलते ही CISF ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग, एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेस्टमेंट कमेटी ने बढ़ाईं मैनुअल चैकिंग 
    - इससे पहले 29 अप्रैल,12 मई,8 सितंबर को एयरपोर्ट को उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link