MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन यादव ग्वालियर-भोपाल में करेंगे गोवर्धन पूजा, एमपी-छत्तीसगढ़ में सर्द हुई रातें

रंजना कहार Nov 02, 2024, 13:43 PM IST

MP News Live Updates: आज 2 नवंबर दिन शनिवार है. सीएम मोहन यादव आज भोपाल और ग्वालियर में गोवर्धन पूजा करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा.MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update  2 November 2024 LIVE: आज 2 नवंबर दिन शनिवार है. सियासी घमासान के बीच एमपी में आज मोहन सरकार प्रदेशव्यापी गोवर्धन पूजा कर रही है. सीएम भोपाल, ग्वालियर में गोवर्धन पूजा करेंगे. साथ ही विजयपुर में चुनाव प्रचार भी करेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. अब रातें ठंडी होने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 1 हफ्ते में ठंड और बढ़ सकती है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Raipur News: रायपुर में बदमाशो के हौसले बुलंद
    राजधानी रायपुर में बदमाशो के हौसले बुलंद. मामूली बात पर घर मे घुसकर की पिटाई. महिला, बुजुर्ग समेत आधा दर्जन लोगों की पिटाई. मारपीट में महिला, बुजुर्ग और युवकों को आई चोट. आरोपियों पर पहले भी मारपीट समेत कई गंभीर अपराध हैं दर्ज. खमतराई थाना क्षेत्र का मामला.

  • Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर में फिर चाकूबाजी
    राजधानी रायपुर में फिर चाकूबाजी. राजेंद्र नगर बूढ़ी माता मंदिर के पीछे चाकूबाजी. निगरानी बदमाश को मारा चाकू. पुरानी रंजिश के चलते कमर और पैर में मारा चाकू. सभी आरोपी फरार. सिविल लाइन थाना इलाके का मामला.

  • Indore News: दो पक्षों के बीच विवाद 
    ​इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में थाने से 150 मीटर की दूरी पर ही बच्चों द्वारा पटाखे फोड़ने के मुद्दे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. विवाद के दौरान पथराव हुआ, जिससे मौके पर खड़ी कई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई. कुछ घरों पर भी पथराव किया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं पुलिस ने 2 एफ़आईआर में 12 लोगो पर हुई एफ़आइआर की है. जिसमें से पुलिस ही चार लोगो को भी किया गिरफ़्तार कर लिया है.

  • Ratlam News: आज महालक्ष्मी के कुबेर खजाने के पट हो जाएंगे बंद
    ​रतलाम में 5 दिवसीय दीपोत्सव के साथ आज महालक्ष्मी के कुबेर खजाने के पट भी बन्द हो जाएंगे. आज कुबेर के खजाने के साथ महालक्ष्मी के दर्शन का अंतिम दिन गई, दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ रहा है.

  • MP News:  मां शारदा के दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों का वाहन सड़क हादसे का शिकार
    ​दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, नेशनल हाइवे 30 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन से ज्यादा दर्शनार्थी घायल, 3 की हालत गंभीर, मैहर से दर्शन कर वापस प्रयागराज जा रही लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, देहात थाना क्षेत्र के चौरसिया ढावा के पास की है घटना, सूचना के मौके पर पहुची हाइवे पेट्रोलिंग टीम तथा पुलिस की मदद से घायलो को सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया जहा सभी को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.

  • Khargone News: निमाड़ में गोवर्धन पूजा की धूम
    ​निमाड़ में गोवर्धन पूजा की धूम.पशुपालकों ने पशुओं को सजाया,बैलों के सिंगों को रंगा, लगाए गुब्बारे. महिलाओं ने घरों के सामने बनाए गोवर्धन महाराज.

  • Umaria News: बांधवगढ़ में दस जंगली हाथियों की मौत के बाद बड़ी खबर
    ​तीन जंगली हाथियों ने सामान्य वन मंडल के ग्राम देवरा में बोला हमला.एक युवक को उतारा मौत के घाट. पानी की टंकी में चढ़कर लोगों ने बचाई जान. ग्राम करहिया की ओर जाने के बाद देवरा की ओर लौटे जंगली हाथी.

  • Chhattisgarh News: 4 से 6 नवंबर तक होगा राज्योत्सव का आयोजन
    ​4 से 6 नवंबर तक होगा राज्योत्सव का आयोजन. नवा रायपुर मेला ग्राउंड में होगा राज्योत्सव का आयोजन. राज्योत्सव के पहले दिन मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि. तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति. बॉलीवुड के कई कलाकार करेंगे शिरकत और देंगे प्रस्तुति. अंतिम दिन में राज्य अलंकरण समारोह का भी होगा आयोजन.

  • Chhattisgarh News: 4 से 6 नवंबर तक होगा राज्योत्सव का आयोजन
    ​4 से 6 नवंबर तक होगा राज्योत्सव का आयोजन. नवा रायपुर मेला ग्राउंड में होगा राज्योत्सव का आयोजन. राज्योत्सव के पहले दिन मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि. तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति. बॉलीवुड के कई कलाकार करेंगे शिरकत और देंगे प्रस्तुति. अंतिम दिन में राज्य अलंकरण समारोह का भी होगा आयोजन.

  • MP News: सियासी घमासान के बीच मप्र सरकार की गोवर्धन पूजा आज
    ​डॉक्टर मोहन यादव सरकार का प्रदेश व्यापी गोवर्धन पूजन आज. सीएम भोपाल,ग्वालियर में गोवर्धन पूजन करेंगे. भोपाल के रविन्द्र भवन में गोवर्धन राज्य स्तरीय पूजन. ग्वालियर के भारत नगर और लाल टिपारा की गौ शाला में गोवर्धन पूजन कर संस्कृति विरासत और गौ संवर्धन के संदेश देंगे. पहली बार सरकार गोवर्धन पूजन बृहद रूप में मना रही है इसी को लेकर सियासी घमासान भी मचा हुआ है.

  • MP News: राजगढ़ जिले में गोवर्धन पूजा की तैयारियां जोरों पर
    ​राजगढ़ जिले में गोवर्धन पूजा की तैयारियां जोरों पर है. राजगढ़ जिले की वैष्णो देवी गौशाला में आज गोवर्धन पूजा की जाएगी जिसको लेकर गाय की गोबर से गोवर्धन बनाए गए हैं. यहां शुभ मुहूर्त में दोपहर 12:00 बजे मध्य प्रदेश के मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार गोवर्धन पूजा करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link