MP-Chhattisgarh News LIVE: जशपुर में फरार हुआ कैदी; रतलाम में नदी में बहे दो युवक

अभिनव त्रिपाठी Sep 02, 2024, 19:21 PM IST

MP News Live Updates: आज 2 सितंबर दिन सोमवार है, आज छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय jरायपुर से महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त जारी करेंगे. इसके अलावा एमपी के सीएम मोहन यादव भोपाल में रहेंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 2 September 2024 LIVE: आज 2 सितंबर दिन सोमवार है. आज छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त जारी करेंगे. इसके अलावा सीएम आवास पर आज तीजा- पोला तिहार मनाया जाएगा. साथ ही साथ आज से बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी, पीएम मोदी आज फिर से भाजपा की सदस्यता लेंगे. इसके अलावा एमपी के सीएम मोहन यादव भोपाल में रहेंगे. रायपुर में आज कांग्रेस प्रेसवार्ता करेगी. साथ ही साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Narmadapuram News: नर्मदापुरम में ED की रेड
    जिले में कई स्थानों पर ED की रेड 
    पिपरिया, सोहागपुर में 4 प्रतिष्ठानों पर ED की रेड
    RGPV, दलित संघ घोटाले में लगे थे पिपरिया के व्यापारियों के बिल
    सोहागपुर में भी एक मकान पर हो रही कार्रवाई
    फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं

     

  • Khargone News: निर्माणाधीन मंदिर गिरने से दबे पांच मजदूर
    एक की मौत चार घायल
    खरगोन जिले के बिस्टान थाने के मोगरगांव की घटना
    बारिश के चलते सिगाजी महाराज का निर्माणधीन मंदिर गिरा
    मंदिर की छत और दीवार की नीचे दबने से एक की मौत, चार मजदूर घायल
    मौके पर पहुंची पुलिस
    ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल किया रवाना 

  • Ujjain News: 'शाही' सवारी में हेलीकॉप्टर से बरसाए जाएंगे फूल
    आज बाबा महकाल की 'शाही' सवारी में हेलीकॉप्टर से बरसाए जाएंगे फूल

  • Raipur News: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
    तीजा-पोरा तिहार के मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है
    साव ने कहा- कांग्रेस को लगता है कि उन्होंने हरेली, तीजा, पोरा का आविष्कार किया है जबकि ये परंपरा हमारी सदियों की परंपरा है

  • Mahakal Sawari: महाकाल शाही सवारी को लेकर सियासत के बीच CM ने इसे महाकाल की राजसी सवारी बताया
    - सीएम डॉक्टर मोहन ने महाकाल की शाही सवारी को राजसी सवारी बताई
    - शाही को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच सीएम का बड़ा बयान
    - क्या शाही शब्द का उपयोग अब नहीं होगा
    - सीएम ने महाकाल की शाही सवारी को बताया राजसी

  • Damoh News: दमोह के फतेहपुर ट्रेक्टर ट्राली हादसे पर सहायता राशि का ऐलान 
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना पर दुःख जताया
    मृतकों के परिजनों को 2- 2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि का ऐलान किया

     

  • chhattisgarh News: महतारी वंदन योजना की 7वीं किश्त जारी
    महिलाओं के खाते में महतारी वंदन की किश्त जारी
    70 लाख महिलाओं के खाते में सीएम ने जारी की राशि
    आज से छत्तीसगढ़ में पोषण माह की शुरुआत
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिलाई छत्तीसगढ़ को सुपोषित करने की शपथ

  • Indore News: इंदौर में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन
    अतिथि शिक्षकों ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर किया प्रदर्शन
    अतिथि शिक्षक महासंघ ने आज कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया
    प्रदर्शन के दौरान बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने भोपाल में आश्वासन दिया था कि उनकी मांगे पूरी होगी
    एक साल बीतने के बाद भी अब तक मांगें पूरी नहीं की गई 

  • Dantewada News: जल जीवन मिशन PHE के ठेकेदार बैठे धरने पर
    भुगतान को लेकर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के आवाराभाटा में बैठे धरने पर
    PHE के ठेकेदारों का आरोप 2023 से भुगतान है लंबित 
    PHE विभाग नहीं ले रहा है सुध
    जब तक विभाग भुगतान नहीं करता है तब तक काम को रोकने का ठेकेदारों ने निर्णय लिया है

  • Jabalpur News
    कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म का मामला.
    हाई कोर्ट में आज याचिका पर की सुनवाई.
    हाईकोर्ट ने जारी किया पांच लोगों को नोटिस मांगा जवाब.
    कल फिर होगी हाई कोर्ट में सुनवाई.
    6 सितंबर को रिलीज होनी है फिल्म. 

  • Raipur News
    महिलाओं के खाते में महतारी वंदन की किश्त जारी.
    70 लाख महिलाओं के खाते में सीएम ने जारी की राशि.
    आज से छत्तीसगढ़ में पोषण माह की शुरुआत
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिलाई छत्तीसगढ़ को सुपोषित करने की शपथ

     

  • Jashpur News
    जशपुर में पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत 2 चोर फरार.
    मामले में 4 पुलिस कर्मियों पर हुई कार्यवाही. 
    एएसआई राजेश यादव और आरक्षक अशोक एक्का निलंबित, 
    2 पुलिसकर्मी हुए लाइन अटैच. 
    एसपी शशिमोहन सिंह की कार्रवाई

     

  • Ratlam News
    रतलाम जिले बडोडिया में कुंडल नदी में बहे 2 युवक. 
    एसडीआरएफ की टीम मौके पर है मौजूद. 
    नामली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला.
    बर्थ डे पार्टी से लौटते वक्त कुंडल नदी में बहे युवक. 

  • Korba News
    कोरबा में तेज रफ्तार का कहर. 
    सड़क हादसे में हुई यूट्यूबर की मौत. 
    पेड़ से टकराई थी तेज रफ्तार बाइक. 

  • Raipur News
    कांग्रेस की प्रेसवार्ता कुछ देर में होगी शुरू.
    राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत करेंगी प्रेसवार्ता को संबोधित.
    कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में करेंगी प्रेसवार्ता.
    कानून व्यवस्था की स्थिति पर करेंगे प्रेसवार्ता.

     

  • Harda News

    हरदा में जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण 
    उफनती नदी के पुल से गुजर रहे हैं लोग 
    बैरिकेड लगे होने के बाद भी पार कर रहे हैं नदी 
    इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो 

  • Singrauli News
    सिंगरौली में रेत माफिया ने ग्रामीण पर चढ़ाया ट्रैक्टर.
    फसल नुकसान होने पर रोकने गए युवक पर कुचलकर मारने का किया प्रयास.
    गंभीर हालत में अस्पताल में युवक भर्ती.
    उपचार के दौरान हुई मौत.
    आरोपी गन्नई गांव के पटीर नदी पर कर था अवैध रेत का परिवहन

  • Gwalior News
    दो भाइयों के बीच हुए विवाद में चली गोली. 
    राहगीर को लगी गोली. 
    घायल हालत में कराया गया भर्ती. 
    दोनों भाई विवाद के बाद हुए फरार
    पुलिस ने दर्ज किया मामला. 

  • CM Mohan Yadav in Ujjain
    महाकाल के दरबार में पहुंचे सीएम मोहन यादव.
    भादौ महीने के सोमवार और सोमवती अमावस्या के पर सपत्नीक किया दर्शन पूजन. 
    सुबह से ही महाकाल के दरबार में लगा है भक्तों का तांता. 

  • Bhopal News
    आज सीएम डॉ मोहन यादव सीएम हाउस में विधायकों/सांसदों से करेंगे मुलाकात.
    सांसद, विधायक और मंत्रियों से करेंगे मुलाकात.
     सुबह 11 बजे निवास पर जनप्रतिनिधियों के लिए समय आरक्षित.
    स्थानीय विकास के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों से करेंगे बातचीत.
    अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित शिक्षक आवास और छात्रावास भवन का करेंगे उद्घाटन.
     भाजपा मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी की सदस्यता का देखेंगे लाइव प्रसारण.

  • Dantewada News
    दंतेवाड़ा ज़िले के पोंदुम में 6 माह के मासूम का अपहरण.
    दो बाइक सवारो ने दिया घटना को अंजाम.
    दोनों युवको ने पहनी थी हेलमेट.
    पोंदुम गांव की घटना
    एएसपी आरके बर्मन ने की पुष्टि

  • Bhopal News
    एमपी में आज से शुरू होगा बीजेपी का सदस्यता अभियान 
    दो चरणों में होगा सदस्यता अभियान. 
    पीएम मोदी भी लेंगे सदस्यता 

  • Raipur News
    राजधानी रायपुर में चाकूबाजी.
    नाबालिग ने चाकूबाजी की घटना को दिया अंजाम.
    आशु यादव नामक युवक पर चाकू से किया हमला.
    गम्भीर हालत में घायल को अस्पताल में कराया भर्ती.
    नाबालिग फरार

  • Raipur News
    कांग्रेस की जिला स्तरीय प्रेसवार्ता आज.
    33 जिला मुख्यालयों में कांग्रेस आज करेगी प्रेसवार्ता.
    12.30 बजे गांधी मैदान कांग्रेस भवन में होगी प्रेसवार्ता.
    बढ़ते अपराध के मामलों पर कांग्रेस करेगी सरकार को घेरने का प्रयास.
    कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर देगी जानकारी

     

  • Damoh News

    दमोह में हुआ भीषण हादसा. 
    हादसे में गई 2 श्रद्धालुओं की जान. 
    35 से 40 लोगों को आई हैं चोटें

  • Raipur News
    रायपुर CM निवास में भव्य रूप से आज मनाया जाएगा तीजा पोरा तिहार.
    तीजा - पोरा तिहार पर महतारियों को मिलेगी सौगात.
    CM साय जारी करेंगे महतारी वंदन की 7वीं किस्त 
    6 सितंबर को समूचे छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा तीजा पोरा तिहार

     

  • Raipur News
    आज से शुरू होगा बीजेपी का सदस्यता अभियान.
    PM नरेंद्र मोदी आज लेंगे भाजपा की सदस्यता.
    भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिलाएंगे सदस्यता.
    3 सितंबर को CM साय लेंगे भाजपा की सदस्यता.
    प्रदेश अध्यक्ष किरण देव दिलाएंगे भाजपा की सदस्यता.
    31 अक्टूबर तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान.
    5 संभाग के 35 जिलों में 4 सितंबर से होगी अभियान की शुरुआत.
    405 मंडलों में 6 सितंबर को होगी सदस्यता अभियान की शुरुआत.
    सांसदों को 20 हजार और विधायकों को 10 हजार सदस्य बनाने का दिया गया है टारगेट. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link