MP News Live Update: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश, पढ़ें आज की सभी छोटी-बड़ी खबरें

रंजना कहार Thu, 20 Jun 2024-11:04 pm,

MP News Live Update 20 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 20 June 2024: आज गुरुवार 20 जून है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Bhind News: भिंड गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर देर रात दर्दनाक हादसा सामने आया है, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जब कि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल है, जिनमें से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

     

  • Khargone News: खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र में सूने मकानों को निशाना बना कर सोने चांदी के आभूषण और नगदी रुपयों पर हाथ साफ कर कॉलोनियों में घर के बाहर खड़े चार पहिया वाहनों में तोडफोड़ कर दहशत फैलाने वाले बदमाश मुकेश बारेला निवासी सुखपुरी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

     

  • Ujjain News: उज्जैन में एक खेत के कमरे में 20 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. युवती ने अर्धनग्न अवस्था में 1.5 किलोमीटर तक भागकर अपनी जान बचाई. खदान में काम करने वाले मजदूरों ने उसकी मदद की.

     

  • breaking news: बीजेडी के भर्तुहरि मेहताब होंगे प्रोटेम स्पीकर.

     

  • MP News: मवेशियों के चार हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
    सिवनी जिले में मझगवां, पिंडरई, धनोरा और धूमा में गायों की निर्मम हत्या कर शव नदी और तालाब में फेंकने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है. हालांकि, हिंदू संगठनों ने कल 21 जून को सिवनी बंद का आह्वान भी किया है.

     

  • Raipur News: रायपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में मॉनसून हुआ सक्रिय
    रायपुर सहित कई अन्य जिलों में शुरू हुई बरसात
    मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश में बारिश की जताई संभावना
    मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट

  • Katni News: कटनी में प्री मानसून
    शाम के समय मौसम ने ली करवट
    तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश 
    मौसम विभाग के मुताबिक प्री मानसून की हुई धमाकेदार एंट्री
    गर्मी से मिली थोड़ी राहत 
    मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल जिले में प्री मानसून की बरसात होगी अभी दो दिन तक

  • Chhatarpur News:  शराब के नशे में हेडकांस्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद किया गया सस्पेंड
    छतरपुर जिले के लवकुश नगर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक का शराब के नशे में वीडियो वायरल 
    छतरपुर SP के द्वारा संबंधित प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है

  • Gwalior: ग्वालियर के वीरपुर डैम इलाके में एक युवक की खून से सनी हुई लाश मिली
    स्थानीय लोगों ने आज सुबह डैम के पास झाड़ियों में लाश देखी
    जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना गिरवाई पुलिस

  • Sagar News: कल से सागर में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
    कल से सागर जिले में बन्द रहेंगे तमाम पेट्रोल पंप
    पंप मालिको ने अनिश्चितकालीन बंद का किया ऐलान
    पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर हड़ताल करने का निर्णय 
    सागर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसेसियन ने कलेक्टर को एक पत्र देकर इसकी सूचना दी
    बताया कि 21 तारीख से जिले भर में पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे

  • Bhopal News: पब्लिक से मांगे नेता प्रतिपक्ष ने नर्सिंग घोटाले के सबूत
    घोटाले से जुडे़ दस्तावेज व्हाट्सएप, ईमेल पर भेजने किया पोस्ट
    सोशल मीडिया पर उमंग सिंघार ने पोस्ट कर मांगी जानकारी

  • Indore News: इंदौर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की व्यवस्थाओं पर फिर लगा प्रश्न चिन्ह
    लगातार श्वान से परेशान चल रहे यात्री अब चूहों से हो रहे परेशान
    एक यात्री ने एयरपोर्ट पर चूहे का घूमते हुए वीडियो किया ट्वीट
    चूहे के वीडियो वाला ट्वीट हुआ वायरल
    इंदौर एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं पर फिर लगा प्रश्न चिन्ह

     

  • Rewa News: डिप्टी सीएम के घर का घेराव करने जा रहे NSUI छात्रों को पुलिस ने रोका
    पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छात्राओं पर भी भांजी लाठियां.
    व्यापम घोटाला, आरक्षक भर्ती घोटाला, पटवारी परीक्षा धांधली, नर्सिंग कॉलेज घोटाला और NEET परीक्षा में हुई धांधली पर घेराव करने निकले थे NSUI के छात्र 
    डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के घर का घेराव करने जा रहे थे छात्र 
    कॉलेज चौराहे से पैदल निकले हजारों छात्रों को आधे रास्ते पर ही बेरिकेट लगाकर पुलिस ने रोका 
    इस दौरान छात्रों ने बेरिकेट तोड़ने का प्रयास किया और पुलिस से झुमाझटकी हुई
    भीड़ को नियंत्रित करने वाटर केनन का इस्तेमाल भी किया गया 

  • Dhamtari News: मानसून की दगाबाजी से पिछड़ी खेती
    धमतरी जिले में इस बार मानसून का अता-पता नहीं, जिस कारण किसानों को नुकसान हो रहा है
    हर साल 15 जून तक करीब 30 प्रतिशत खुर्रा बोनी हो जाती थी
    लेकिन इस साल जून में एक बार भी पानी नहीं गिरने से खुर्रा बोनी का काम नहीं हो पाया है

  • Mandla News: मंडला में करीब एक घंटे तक जोरदार बरसात हुई 
    गरज - चमक के साथ हुई बारिश के बाद लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की 
    किसानों के लिए बारिश राहत लेकर आई 

     

  • Surguja News: सरगुजा पुलिस ने दो सूने मकान में चोरी करने के मामले में दो अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया
    चोर किराए की मारुति वैन लेकर अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा में चोरी करने पहुंचे थे
    शातिर चोरों ने घर से 5 लाख के सोने-चांदी के गहने सहित नगद 45000 रुपए की चोरी की थी

  • Narmadapuram News:  नर्मदापुरम पहुंची CBI की टीम
    नर्सिंग घोटाले की जांच के लिए नर्मदापुरम पहुंची CBI की टीम
    पवारखेड़ा में स्थित BRD नर्सिंग कॉलेज में भी गुरुवार को CBI का जांच दल जांच करने पहुंचा 
    दल द्वारा कॉलेज में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं 
    पूरी जांच मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हो रही है
    भोपाल से आई CBI जांच दल के कुछ सदस्य इटारसी के दुबे हॉस्पिटल पहुंचे 
    देर शाम तक जांच चलने की संभावना
    टीम के अधिकारियों ने मीडिया से बनाई दूरी

  • Chhattisgarh News: छतीसगढ़ लोक आयोग में लगी आग
    नगर निगम के पास स्थित है लोक आयोग का दफ्तर
    दफ्तर को कराया गया खाली
    मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
    कोतवाली थाना इलाके का मामला

  • Harda News:स्कूल चले अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां
    सरकारी स्कूलों में स्कूल चले अभियान के तहत 18 से 20 जून तक आयोजित की जा रही हैं विभिन्न गतिविधियां 
    जिले के अधिकारियों ने अलग-अलग स्कूलों मे जाकर विद्यर्थियो को एक-एक क्लास में पढ़ाया
    कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय हरदा और अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा ने नवीन हाई स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाया
    उत्कृष्ट स्कूल के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाया और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया

     

  • Raisen News:रायसेन पीएम आवास में शराब दुकान संचालन मामले में एक्शन
    - आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अमले को लगाई फटकार 
    - पीएम आवास में अब शराब दुकान संचालित नहीं होगी 
    - आबकारी विभाग दूसरी जगह दुकान शिफ्ट करवाएंगी 
    - आबकारी आयुक्त ने लिया संज्ञान

  • Jhabua News: लकड़ी से पीट-पीट कर श्वान जोड़े की हत्या
    झाबुआ के थांदला इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
    वीडियो में थांदला के वार्ड क्रमांक 11 में नगर परिषद के सफाईकर्मी एक श्वान के जोड़ो को बुरी तरह मारते हुए आए नजर
    वीडियो को लेकर नगर परिषद पदाधिकारी का कहना है कि श्वान का यह जोड़ा पागल हो गया था
    वह आने-जाने वाले हर व्यक्ति को काट रहा था
    इस वजह से सफाईकर्मियों द्वारा इस जोड़े को मार दिया गया
    वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने नगर परिषद की इस कार्रवाई को पशु क्रूरता और मानवता के खिलाफ करार दिया है

  • Chhattisgarh News: BJP का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज
    एक्स पर पोस्ट कर लिखा- विष्णु सरकार में 3100 रुपए का दाम मिलते ही भूपेश बघेल ने खेती का काम तेजी से शुरू कर दिया है. 
    बता दें कि भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर धान की खेती की तैयारी का जायजा लेते हुए तस्वीर की थी साझा. 
    उस पर भाजपा ने ये तंज कसा है

  • Vidisha News:विदिशा के गंजबासौदा में ओवर स्पीड से हुआ एक्सीडेंट
    17 लोगों को ले जा रहा एक पिकअप वाहन पलटने से हुई एक की मौत, दो की हालत गंभीर
    गंजबासोदा के नजदीक एक लोडिंग पिकअप वाहन पलटा, एक बच्चे की मौत
    भोपाल से ललितपुर जा रहा मजदूरों से भरा यह पिकअप वाहन हुआ पलटा
    वाहन में सात पुरुष, चार महिलाएं और आठ बच्चे सवार थे
    एक बच्चे की गंजबासौदा अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
    14 घायलों को आज सुबह विदिशा मेडिकल कॉलेज किया रेफर

  • Betul News: कांग्रेस पार्षद ने पुलिस पर लगाए बेटे को बेरहमी से पीटने और रिश्वत लेने के आरोप
    बैतूल जिले की मुलताई थाना पुलिस ने बीती रात 13 जुआरियों को जुआ खेलने के आरोप में पकड़ा
     पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 23 हजार रुपए भी बरामद किए 
    जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गए कांग्रेस पार्षद के बेटे की पुलिस द्वारा पिटाई करने और 50 हजार रुपए लेने के आरोप लगाए गए
    कांग्रेस पार्षद ने इसकी शिकायत फोन पर पुलिस अधीक्षक से की 
    कांग्रेस पार्षद के आरोपों को मुलताई थाना प्रभारी ने निराधार बताया 
    इस मामले की जांच के बाद ही साफ सच आएगा सामने

  • CM Mohan Yadav: CM मोहन यादव ने की केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से मुलाकात 
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके आवास पर मुलाकात की

  • Katni News: चूना फैक्ट्री में जिंदा जला मैनेजर
    -चूना फैक्ट्री में जिंदा जला मैनेजर
    -परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप
    -फैक्ट्री में कर्मचारियों से चल रहा था विवाद
    -परिजनों ने मारपीट कर भट्टी में फेंकने के लगाए आरोप
    -पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी

     

  • MP News: सीएम मोहन यादव ने PM मोदी से की मुलाकात
    -मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिल्ली दौरा
    -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की मुलाकात

     

  • Bhopal News: प्लेटफार्म पर गुंडागर्दी 
    -भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म पर गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
    -कुशीनगर एक्सप्रेस में सवार दो बदमाशों ने युवक के साथ की मारपीट
    -युवक को जान से मारने की नीयत से ट्रेन के नीचे धकेलना का किया प्रयास
    -भोपाल रेलवे प्लेटफार्म नंबर 2की घटना
    -बुधवार की दोपहर का बताया जा रहा वायरल वीडियो 

     

  • Bemetara News: अनियंत्रित होकर पलटी बस
    -बेमेतरा मे अनियंत्रित होकर पलटी बस
    -भाटापारा से नवागढ़ जा रही थी गुरु कृपा बस
    -मौके पर कंडेक्टर की मौत
    -घटना बाद बस ड्राइवर फरार
    -बस मे 8 यात्री थे सवार, 4 यात्री की हालत गंभीर
    -ग्राम भदराली और तिरैया के बीच हुई दुर्घटना
    -चन्दनु थाना क्षेत्र का पूरा मामला

     

  • surajpur News: बदमाश ने भाजपा कार्यकर्ता पर चाकू से किया हमला
    -बदमाश ने भाजपा कार्यकर्ता पर चाकू से किया हमला
    -भाजपा कार्यकर्ता संजय यादव की हालत गंभीर
    -अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज किया गया रिफर
    -पुराना विवाद बना चाकू बाजी की वजह
    -आरोपी फरार तलास में जुटी पुलिस
    -भटगांव थाना क्षेत्र के डुमरिया इलाके का मामला

     

  • Balrampur News: सीएएफ के प्रधान आरक्षक फतेह बहादुर व आरक्षक नारायण प्रसाद को दी गई अंतिम विदाई
    -कल हुए सड़क हादसे मे मृत सीएएफ के प्रधान आरक्षक फतेह बहादुर व आरक्षक नारायण प्रसाद को दी गई अंतिम विदाई
    -कुसमी थाने में दी गई अंतिम विदाई, जवानों के पार्थिव शरीर को किया गया उनके गृह ग्राम के लिए रवाना
    -एसएसपी डॉ. लाल उमेन्द सिंह, सीएएफ के सहायक सेनानी सुधीर कुजूर व कुशल चंद्र टोप्पो सहित पुलिस व सीएएफ के जवानों ने दी अंतिम विदाई
    -बता दें कि बीती रात कैम्प सिफ्टिंग के लिए जा रही जवानों की पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गई थी, जिसमें दोनों जवानों की मौत हो गई थी

     

  • Bilaspur News: हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा को फोन पर धमकी  
    -हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा को फोन पर धमकी
    -बेटे की गिरफ्तार होने और पैसे लेकर थाने बुलाने की गई कोशिश
    -अधिवक्ता ने आपराधिक संगठन के द्वारा साजिश रचने जाहिर की आशंका
    -पूर्व महाधिवक्ता ने चकरभाटा थाने में दर्ज कराई है शिकायत
    -पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी

     

  • Raipur News: रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्री पैड ऑटो चालकों ने की हड़ताल
    -रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्री पैड ऑटो चालकों ने की हड़ताल
    -पार्किंग ठेकेदार द्वारा शुल्क लेने के विरोध में करीब साढ़े 300 ऑटो के पहिए थमे
    -प्री पैड ऑटो यूनियन ने किया हड़ताल का आह्वान
    -यात्रियों को हो रही है दिक्कतें

     

  • Bhopal News: श्री अन्य संवर्धन अभियान की शुरुआत कल पीएम मोदी करेंगे
    -श्री अन्य संवर्धन अभियान की शुरुआत कल पीएम मोदी करेंगे
    - मध्य प्रदेश सरकार की श्रीअन्न मिलेट्स उत्पादन संवर्धन अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ कर करेंगे
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक्चुअल रूप से राजधानी भोपाल के लाल परेड कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
    - श्रीअन्न मिलेट्स उत्पादन में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य है रानी दुर्गावती अनापुर उत्साह योजना में किसानों को को कोदो-कुटकी उत्पादन प्रति कुंटल एक हजार रुपये  प्रोत्साहन राशि का वितरण
    -प्रदेश के बालाघाट छिंदवाड़ा जबलपुर कटनी मंडला डिंडोली नरसिंहपुर और सिवनी जिले मिलेट्स उत्पादन में आगे हैं

     

  • Shahdol News: शहडोल पुलिस को बड़ी कामयाबी
    -मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है
    -पुलिस ने गुम या चोरी हुए 211 से अधिक मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला है
    -बताया जा रहा है कि शहडोल पुलिस पिछले कई दिनों से जिले के नागरिकों के गुमशुदा मोबाइल को ढूंढने के लिए अभियान चला रही थी. 
    -पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश,छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के कई जिले से मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला है

     

  • Raipur News: बहुचर्चित कोयला घोटाला मामला
    -बहुचर्चित कोयला घोटाला मामला
    -कोल घोटाले के आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी
    -आरोपी हेमंत जायसवाल और चंद्रप्रकाश जायसवाल होंगे कोर्ट में पेश
    -रिमांड खत्म होने के बाद ईओडब्ल्यू कोर्ट में करेगी पेश
    -ईओडब्ल्यू ने 13 जून को दोनो आरोपियों को किया था गिरफ्तार
     

  • Gwalior News: आग लगने से 3 की मौत
    -विनय नगर स्थित एक तीन मंजिला मकान में लगी आग
    -मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन पहुंचा
    -रेस्क्यू ऑपरेशन करके निकाला गया बाहर
    -दो बेटी और पिता सहित तीन की हुई दर्दनाक मौत
    -मकान के नीचे ड्राई फ्रूट्स दुकान में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग

     

  • Raigarh News: कार्य पूर्ण नहीं करने पर किया गया ठेका निरस्त
    -कार्य पूर्ण नहीं करने पर किया गया ठेका निरस्त
    -एक वर्ष के लिए  ठेकेदार को किया गया ब्लैक लिस्टेड
    -वार्ड क्रमांक 4 रामभाठा में सामुदायिक भवन निर्माण टेंडर आनंद हार्डवेयर फर्म  का मिला था 
    -टेंडर के लिए 12.74 लाख रुपए की मिला था स्वीकृति
    -पूर्व में निगम प्रशासन द्वारा दो बार ठेकेदार को  जारी किया गया था नोटिस
    -पूर्व में फर्म द्वारा प्लिंथ लेवल तक कार्य किया गया। इसके बाद कार्य बंद कर दिया गया था

     

  • Jagdalpur News: दलपत सागर तालाब में बड़ा हादसा
    -दलपत सागर तालाब में बड़ा हादसा
    -तेज रफ्तार कार तालाब में जा गिरी
    -हादसे में तीन लोगों की मौत, देर रात की घटना
    -क्रेन से निकाला गया कार को, की जा रही मृतकों की पहचान

     

  • MP News: स्वास्थ्य उपकरण खरीदी में भ्रष्टाचार के मामले में EOW की जाँच तेज
    -स्वास्थ्य उपकरण खरीदी में भ्रष्टाचार के मामले में EOW की जाँच तेज
    -भोपाल स्थित सप्लाई कंपनी के डायरेक्टर भाई शैलेंद्र तिवारी और जितेंद्र तिवारी गिरफ्तारी के बाद जांच तेज
    -दोनों आरोपियों से पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
    -कोरोना के दौरान पिता पुत्र और बहुओं की 3फर्मों ने सप्लाई किए थे उपकरण
    -61 गुना ज्यादा कीमतों में खरीदी गई थी मशीनें
    -परिवार के लोगों के नाम अलग अलग फर्म बनाकर किया था भ्रष्टाचार
    -अनूपपुर ADM,CMHOसमेत कुल 13 लोगों खिलाफ EOW ने दर्ज की थी FIR

     

  • MP News: अमरवाड़ा में आज कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
    -अमरवाड़ा में आज कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
    -अमरवाड़ा उप चुनाव के लिए नामांकन जारी
    -कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह इनवाती आज दाखिल करेंगे नामांकन
    -दोपहर 12.बजे कांग्रेस केंडिडेट नामांकन दाखिल करेंगे
    -प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार छिंदवाड़ा दौरे पर जायेंगे और कांग्रेस केंडिडेट के नामांकन में शामिल होंगे
    -बीजेपी ने कमलेश शाह को बनाया है प्रत्याशी

     

  • Bhopal News: आज भी दिल्ली में रहेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
    -मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिल्ली दौरा
    -आज भी दिल्ली में रहेंगे मुख्यमंत्री
    -पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से कर सकते हैं मुलाकात
    -बीती रात दिल्ली में ही रुके हैं सीएम

     

  • Chhattisgarh News: डिप्टी सीएम अरुण साव का मुंगेली दौरा आज
    -डिप्टी सीएम अरुण साव का मुंगेली दौरा आज
    -सुबह 9:30 बजे रायपुर से रवाना होंगे डिप्टी सीएम साव
    -11 बजे मुंगेली जिले पहुचेंगे अरुण साव, जहाँ स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
    -3 बजे लोरमी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link