MP-Chhattisgarh News LIVE: बैतूल में युवक के साथ बर्बरता; गरियाबंद में तेंदुए ने महिला पर किया हमला

अभिनव त्रिपाठी Sep 21, 2024, 20:04 PM IST

MP News Live Updates: आज 21 सितंबर दिन शनिवार है. आज सीएम मोहन यादव भोपाल में रहेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय रायपुर में रहेंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 21 September 2024 LIVE: आज 21  सितंबर दिन शनिवार है, आज सीएम मोहन यादव भोपाल में रहे.इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दुर्ग के दौरे पर रहे. सीएम मोहन सुबह 11 बजे आरोग्य भारतीय के अखील भारतीय सम्मेलन ग्वालियर में में वर्चुअली रूप से जुड़े थे, वहीं छत्तीसगढ़ में कवर्धा हत्या मामले को लेकर कई जगह पर कांग्रेस ने प्रदर्शन करके छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Neemuch News: टैंपो और कार में भिड़ंत
    नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवासा और सावन के बीच एक सब्जी वाले टैंपो और कार में भिड़ंत हो गई 
    सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई 
    4 लोग गंभीर रुप से घायल 

     

  • Bhopal News: CM हाउस में क्षमावाणी महोत्सव
    कुछ देर में सीएम डॉ. मोहन यादव पहुंचेंगे कार्यक्रम में
    कार्यक्रम में प्रदेशभर से जैन समाज के लोग पहुंचे

  • Alirajpur News: स्कूल के पीछे 15 फीट लंबा अजगर 
    अलीराजपुर जिले के जोबट में स्कूल के पीछे 15 फीट लंबा अजगर दिखा
    ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने किया रेस्क्यू

  • Raipur News:
    कवर्धा कस्टडी में किसान प्रशांत साहू की मौत का मामला
    बड़ी संख्या में साहू समाज और किसान पहुंचे रायपुर के जयस्तंभ चौक 
    प्रशांत साहू की हत्या पर आजाद चौक से जयस्तंभ चौक तक किया पैदल मार्च
    जयस्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति के नीचे प्रशांत साहू को दी श्रद्धांजलि
    एक करोड़ रुपए मुआवजा और न्यायिक जांच की मांग

  • Delhi Cabinet: सौरभ भारद्वाज ने ली मंत्री पद की शपथ
    AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने आतिशी नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली

  • Delhi News: AAP नेता आतिशी बनीं दिल्ली की मुख्यमंत्री 
    AP नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

     

  • Bhopal News: 
    भोपाल में गौशाला से 45 से ज्यादा गायों की चोरी
    रुनाहा स्थित गौशाला से अचानक गायब हुईं 45 से ज्यादा गाय
    जांच में CCTV फुटेज आया सामने
    गायों को हांकते नजर आए चोर
    आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, तलाश जारी 

  • Khargone News: कंटेनर ने बुजुर्ग को कुचला, हुई मौत
    खरगोन जिले के कसरावद थाने के जय स्तंभ चौक पर दर्दनाक हादसा 
    कंटेनर ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को कुचला 
    बुजुर्ग की मौके पर ही मौत 
    अपने घर से पैदल बाजार में निकले थे बुजुर्ग

     

  • Narayanpur News
    नारायणपुर ओरछा मार्ग में दूसरे दिन भी महिलाओ ने किया चक्काजाम.
    सड़क बदहाली को लेकर महिलाओ ने कल से खोला है मोर्चा.
    माइंस की सैकड़ों वाहनों के साथ यात्री बस के पहिए थमे

     

  • Raigarh News
    धरमजयगढ़ के प्रेमनगर रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध स्थिति में मिली युवक की लाश. 
    मृतक रेलवे साइडिंग में रहकर कर रहा था काम
    सुबह नाश्ता करके साइड की ओर निकला था युवक
    देर शाम तक नहीं लौटा तो साथियों ने की खोजबीन रात को मिला लाश
    मृतक के शव को लेजाया गया सिविल अस्पताल धरमजयगढ़
    पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण आएगा सामने
    धरमजयगढ़ पुलिस मामले के जांच में जुटी

     

  • Cricket News
    शुभमन गिल ने जमाया टेस्ट में एक और शतक. 
    पंत के बाद लगाया शतक.

     

  • Cricket News

    पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने लगाया शानदार शतक.
    बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहा है टेस्ट मैच .

  • Raipur News
    एसआई भर्ती अभ्यर्थियों को हटाने पहुंची पुलिस.
    गृहमंत्री के बंगले के कुछ दूरी में कल सुबह से बैठे हैं अभ्यर्थी.
    देर रात गृहमंत्री शर्मा अभ्यर्थियों के बीच पहुंचकर 2 सप्ताह में रिजल्ट जारी करने की कही थी बात.
    इसके बावजूद अभ्यर्थी बैठे हैं धरने पर.
    बड़ी संख्या में पुलिस बल अभ्यर्थियों को हटा रही है.

  • Dhamtari News

    धमतरी जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने अज्ञात कारणों से अपने घर में खुदकुशी कर ली.
    जवान की लाश घर में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली है.
    खुदकुशी के दौरान घर में कोई नहीं था.
    मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के देमार का है.
    पुलिस के मुताबिक मृतक जवान सुरेश सोनवानी की पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के पुलवामा में थी.
    जो देमार का रहने वाला था.

  • Raipur News
    गृहमंत्री विजय शर्मा ने की SI अभ्यर्थियों से बात
    रायपुर में सड़क पर बैठकर सुनीं अभ्यर्थियों की फरियाद 
    डिप्टी सीएम के घर के बाहर धरना दे रहे थे छात्र 

  • Bhopal News

    भोपाल गैस राहत अस्पतालों में डॉक्टरो की तैनाती की गई है.
     लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 15 डॉक्टर्स भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के अधीन गैस राहत अस्पतालों में सेवाएं देंगे.
     ये डॉक्टर्स 2 वर्ष की प्रतिनियुक्ति अवधि के लिये गैस राहत अस्पतालों में पदस्थ किये गए हैं. 

  • Satna News

    सतना जिले में हुए सड़क हादसे में कार सवार 1 की मौत 4 घायल.
    सतना जिले के कोठी थाना अंर्तगत ठाड़ीपाथर के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से पलटी कार.
     घायलों को एम्बुलेंस के जरिये सभी को पहुंचाया गया कोठी स्वास्थ केंद्र.

  • Sagar News

    सागर में तड़तड़ाई गोलियां 
    नगर पालिका उपाध्यक्ष पर चली गोलियां
    सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात 

  • Raipur News
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रहेंगे दुर्ग जिले के दौरे पर.
    सुबह 12:30 मुख्यमंत्री निवास से दुर्ग के लिए होंगे रवाना.
    दोपहर 1:15 पर मैत्री नगर भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल.
    कार्यक्रम पश्चात दोपहर 2:15 पर भिलाई से रायपुर के लिए होंगे रवाना.

     

  • PM Modi News

    अमेरिका रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी. 
    तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी. 
    पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन और भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में भाग लेंगे.

  • Raipur News
    कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद आज.
    कवर्धा समेत बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस का महाबंद.
    सुबह से सड़को पर दिखेंगे कांग्रेसी.
    एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस सुबह से निकलेगी बंद कराने.

  • Bhopal News
    सीएम डॉक्टर मोहन यादव के आज के कार्यक्रम.
    सीएम मोहन यादव आज भोपाल में रहेंगे.
    सुबह 11 बजे आरोग्य भारतीय के अखील भारतीय सम्मेलन ग्वालियर वर्चुअल जुड़ेंगे.
     सीएम हॉउस में जैन समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
     सीएम आरएसएस के अनुसांगिक संगठन आरोग्य भारती के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
    सीएम एमपी के उद्योगपतियों से आज और कल मुलाकात करेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link