MP News Live: MP में चंद्रयान-3 की लैंडिंग सभी स्कूलों में दिखाई जाएगी लाइव, आदेश जारी

अभिनव त्रिपाठी Aug 22, 2023, 23:08 PM IST

Live MP News Today 22 August 2023: आज यानी 22 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live Update 22 August 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

नवीनतम अद्यतन

  • मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में चंद्रयान-3 की लैंडिंग का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए स्कूलों में बुधवार को शाम साढ़े पांच से साढ़े छह बजे तक विशेष सभा का आयोजित कर लाइव प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

  • bhind police News
    नशे के कारोबारियों पर भिण्ड पुलिस का एक बार फिर हथोड़ा चला है. ज़िले में ट्रक में भरकर लाया गया ढाई करोड़ का डोढा चूरा पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी भी की है. पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता के माध्यम से मामले का खुलासा करते हुए भिंड एसपी ने बताया कि, लहार थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, अफीम या उससे मिलता जुलता कोई नशीले पदार्थ से भरा एक ट्रक लहार से होकर गुज़रने वाले है.

  • Bilaspur Rape News
    बिलासपुर में रायगढ़ जिले की युवती से होटल में रेप करने का मामला सामने आया है. युवती बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रील्स बनाने युवक के साथ आई थी. इस दौरान वीडियो शूट करने के बाद युवक उसे खाना खिलाने के बहाने होटल ले गया, जहां उसे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है.

     

  • Chandrayan-3 landing
    चंद्रयान तीन की चांद पर सफल लैंडिंग के लिए खंडवा में भी हवन और पूजा की गई. मिशन चंद्रयान की सफल लैंडिंग में किसी तरह की विध्न -बाधा नहीं आए इसके लिए खंडवा के प्राचीन महादेव गढ़ मंदिर में यह विशेष यज्ञ और पूजा की गई.

  • Madhya Pradesh ATS Big action 
    मध्यप्रदेश ATS की बड़ी कार्रवाई
    ATS ने पकड़ा 82 लाख का ईनामी नक्सली
    फरार नक्सली अशोक रेड्डी उर्फ बलदेव को जबलपुर से गिरफ्तार किया.
    आरोपी की पत्नी की भी हुई गिरफ्तारी.
    अशोक रेड्डी प्रतिबंधित संगठन CPI की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य.

  • MP News: चंद्रयान तीन की चांद पर सफल लैंडिंग के लिए खंडवा में भी हवन और पूजा की गई.

     

  • Chhatarpur News: बीजेपी विधायक के खिलाफ आम आदमी पाटीँ ने दिया ज्ञापन.

     

  • Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बिजावर से बीजेपी के विधायक राजेश शुक्ला उर्फ बब्लू के खिलाफ आम आदमी पाटीँ ने प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन दिया.

     

  • MP Politics:  रीवा मे जमकर बरसे कैलाश विजयवर्गीय. कहा ममता बैनर्जी करवाती है बीजेपी,कांग्रेस, सीपीएम कार्यकर्ताओ की हत्याएं.

     

  • Dantewada News
    - एक लाख के ईनामी माओवादी सहित 4 माओवादियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
    - जिले के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत गिरफ्तारी 
    - सर्चिंग पर निकली डीआरजी की टीम ने थाना अरनपुर क्षेत्र के नहाड़ी व गुमोड़ी के जंगलों से किया गिरफ़्तार
    - पकड़े गए चारों संदिग्धों से पूछताछ करने पर नक्सल संगठन में काम करना बताया
    - पकड़े गए माओवादियों के पास से पिट्ठू बैग सहित अन्य नक्सली साहित्य बरामद 

  • Ujjain News: थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया अंजाम.

     

  • Satnami Guru Baldas Joined BJP: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. बता दें कि सतनाम समाज के धर्मगुरु बालदास ने अपने पूरे परिवार समेत बीजेपी की सदस्यता ले ली है. 

  • Ujjain News: बाबा महाकालेश्वर के धाम में हावी VIP कल्चर! सत्ता धारी विधायक ने दिया आम जन की परेशानी देख धरना.

     

  • MP Election 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर में संबोधन
    -खरगे ने कहा मध्यप्रदेश में क़ॉग्रेस की सरकार बनती है तो जातीगत जनगणना कराएंगे

  • CG Politics: अबूझमाड़ के ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार.

     

  • Indore News: प्याज़ के निर्यात पर बढ़े 40 प्रतिशत शुल्क को लेकर इंदौर में किसानों का प्रदर्शन .

     

  • CG News: छत्तीसगढ़ लिपिकीय फेडरेशन के बैनर तले शासकीय छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारियों ने वेतन विसंगति और पद नाम परिवर्तन सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

     

  •  Indore News: इंदौर के नाईट कल्चर को लेकर एक अहम बैठक हुई आयोजित, 10 दिनो तक रात में होने वाली गतिविधि पर रखी जायेगी नज़र.

     

  • MP News
    - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का बयान
    - अजीज कुरैशी के बयान पर साधा निशाना
    - वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करे
    - कांग्रेस किस दिशा में है ?
    - कांग्रेस दोहरे चरित्र की राजनीति करने का प्रयास कर रही
    - यह जनता पूछना चाहती है
    - कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के सागर दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सागर की धरती पर माथा रखकर माफी मांगे खड़गे
    - कांग्रेस सरकार में सागर में अनुसूचित जाति के भाई धन प्रसाद की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई
    - सीएम रहते कमलनाथ ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, इलाज तक की चिंता नहीं की थी
    - आपका जमीर है तो सागर की धरती पर माथा रखकर माफी मांगना चाहिए
    - मध्यप्रदेश में अल्पसंख्यक भाइयों ने दलितों को मल खिलाया था तब कोई नहीं बोला

  • Chhattisgarh Assembly Election 
    - विधानसभा चुनाव के लिए विधायक आशीष छाबड़ा ने दावेदारी पेश की 
    - बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा विधायक कार्यालय से रैली निकाल कर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे
    - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी
    - मीडिया से चर्चा में कहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के समक्ष दावेदारी पेश की और क्षेत्र की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है. 5 साल मैंने जनता की सेवा की है. इस बार भी मुझे जनता का आशीर्वाद मिलेगा

  • Indore News 
    - इंदौर के नाईट कल्चर को लेकर अहम बैठक
    - 10 दिनों तक रात में होने वाली गतिविधि पर रखी जायेगी नज़र
    - उसके बाद नाईट कल्चर को लेकर किया जाएगा फ़ैसला
    - बैठक में विजयवर्गीय के साथ पुलिस कमिश्नर, निगमायुक्त व कलेक्टर शामिल

  • Bhopal News: 
    MP बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा अजीज कुरैशी के बयान पर साधा निशाना. 
    वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस अपना स्टैंड क्लियर करे कि कांग्रेस किस दिशा में है ?
    कांग्रेस दोहरे चरित्र की राजनीति करने का प्रयास कर रही है. यह जनता पूछना चाहती है. 

  • Raipur News: 
    बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई खत्म.
    भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में थी बैठक.
     बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेशअध्यक्ष अरुण साव, घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल सहित अन्य नेता थे मौजूद.

  • Korba News: 
    लापता न्यूज एंकर के लाश की खोज में शुरू हुई खुदाई.
    5 साल पहले हुई थी लापता.
    पुरुष मित्र ने दो साथियों के साथ हत्या कर दफना दिया था शव.

  • Durg News: 

    दुर्ग के अंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीरगा गांव से इस वक्त एक बड़ी खबर.
    स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को स्कूल ले जा रहा ई रिक्शा पलट गया.
    ई रिक्शे में 11 बच्चे सवार थे जिसमें सभी लोगों को चोट आई है.
    सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

  • Chhattisgarh Election news
    - आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा का छत्तीसगढ़ दौरा
    - 25 अगस्त को छ्त्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे संजीव झा
    - प्रदेश पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
    - विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा
    - टिकट बंटवारे पर भी करेंगे चर्चा

  • Madhya Pradesh Rain Alert

    - मप्र में जारी रहेगा बारिश का दौर
    - आज भी आधे दर्जन से अधिक जिले में भारी बारिश के आसार
    - नार्थ-वेस्ट एमपी पर बने साइक्लोनिक सिस्टम का अस
    - पूरे प्रदेश में बनी रहेगी नमी की स्थिति
    - निचले स्थल पर बादल, सुबह शाम आ सकती है दृश्यता की कमी
    - ग्वालियर चंबल और रीवा संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना
    - ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, रीवा सतना सीधी सिंगरौली  में भारी बारिश के असर

  • Bhind Big News
    - 2014-16 तक मेहगांव एसडीएम रहीं उमा करारे कांग्रेस में हुई शामिल
    - पूर्व  सीएम कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की ली सदस्यता 
    - पद से हो चुकी हैं रिटायर
    - चंबल अंचल की गोहद, मेहगांव अथवा अंबाह आरक्षित सीट से प्रत्याशी बनाये जाने की संभावना

  • Bilaspur News: 
    बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई चोरी.
    चोर शराब दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और काउंटर में रखे 3 लाख 60 हज़ार 720 रुपए लेकर चलते बने.
    सुबह जब कर्मचारियों ने दरवाजा खोला तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. 

     

  • Mandsaur News: 
    मध्य प्रदेश के मंदसौर के मल्हारगढ़ कृषि उपज मंडी के सामने एक तेज रफ्तार में पलटी बस.
    हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.
    घायलों में से मामूली चोट वाले घायलों को प्राथमिक उपचार छुट्टी दे दी गई.
    जबकि 3 यात्रियों को फ्रैक्चर होने की वजह से नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 

  • Raipur News: 
    छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन पहुंचे रायपुर.
    इस दौरान उन्होंने कहा कि  चुनाव की तैयारी साल भर करती है भाजपा.
    लेकिन हमारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं अपने कुकर्मों के कारण ये सरकार गिरने वाली हैं.

  • Bhind News:  
    भिंड में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान.
    गांव के लिए सड़क न होने के चलते लोगों ने किया ऐलान.
    परेशान हैं सुजानपुरा गांव के 500 लोग.
     नेताओं के चुनावी वादों से ग्रामीणों का उठा भरोसा.

     

  • Bhopal News: 
    अब मप्र के पटवारियों ने खोला शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा.
    कल से तीन 3 दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर मप्र के पटवारी.
    19 हज़ार से अधिक पटवारी 23 अगस्त से 26 अगस्त तक करेंगे हड़ताल.
    वेतनमान को लेकर लंबे समय से शिवराज सरकार से नज़र चल रहे हैं पटवारी. 

  • Durg News: 
    विधानसभा में टिकट के लिए कांग्रेस में अभ्यर्थियों ने ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपे आवेदन
    दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट से एकमात्र भूपेश बघेल ने दिया है आवेदन.
    कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता ने नहीं दिया आवेदन.
    पाटन सीट से भूपेश बघेल का है सिंगल नाम. 

  • MP News: 
    कांग्रेस का चुनावी शंखनाद आज.
    मप्र के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.
    बुंदेलखंड के दलित वोटर्स को साधने का खड़गे ने संभाला मोर्चा.
    मध्यप्रदेश में सागर से करेंगे मल्लिकार्जुन शंखनाद.
    सागर के कजलीवन मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे खड़गे. 

  • Shivpuri News: 
    आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शिवपुरी दौरा.
    शिवपुरी के पोहरी विधानसभा में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना एवं हित लाभ वितरण कार्यक्रम को करेंगे सम्बोधित.

  • CG Election: 
    भाजपा 21 प्रत्याशियों की पहलीं क्लास आज.
    कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी बैठक.
    वरिष्ठ नेता देंगे प्रत्याशियों को टिप्स और मार्गदर्शन.

  • Raipur News: 
    प्रदेश सरकार से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर डटा हुआ है सहायक शिक्षक फेडरेशन.
    वेतन विसंगति दूर करने की मांग लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं शिक्षक.
    प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का लगा रहे हैं आरोप.

  • Raipur News: 
    सीएम भूपेश बघेल अंबिकापुर के कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत.
    12.30 बजे युवा संवाद के माध्यम से करेंगे युवाओं से चर्चा.
    दोपहर 2.45 को केशवपुर में करेंगे स्वामी आत्मानंद कॉलेज का उद्घाटन.
    अंबिकापुर के नारायणी परिसर में लगभग 3.10 पर संकल्प शिविर में होंगे शामिल.
    शाम 7 बजे रायपुर में निजी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे बघेल.

  • Raipur News: 
    राजधानी में इस सीजन डेंगू से पहली मौत.
    देवेंद्र नगर के निजी अस्पताल में डेंगू पीड़ित युवक ने तोड़ा दम.
    अम्बेडकर अस्पताल में डेंगू के शक पर दो दर्जन से ज्यादा मरीज भर्ती.

  • MP Weather Update: 
    मप्र में जारी रहेगा बारिश का दौर.
    2 दर्जन से अधिक जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
    ज्यादातर जिलों में छाए रहेंगे बादल, तापमान में दर्ज हो सकती है गिरावट.

  • Bhopal News
    बीजेपी की विधानसभा वार सम्मेलन जारी.
    आज राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सेमरिया विधानसभा सम्मेलन में होंगे शामिल.
    रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे कैलाश विजयवर्गीय

  • Bhopal News:
    चुनावी साल में युवाओं को साधने में जुटी सरकार.
    सीखो कमाओ योजना का आज होगा शुभारंभ.
    भोपाल के शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भेल में शाम 4 बजे योजना में चयनित युवाओं को अनुबंध का वितरण करेंगे सीएम

  • Chhattisgarh Assembly Election:
    नंद कुमार साय ने लैलूंगा विधानसभा से किया आवेदन.
    कुछ महीने पहले आये हैं बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं साय.
    आदिवासियों का बड़ा चेहरा हैं साय 

  • Ujjain News: 
    देर रात 12 बजे ठीक 24 घण्टे में बंद हुए भगवान नागचंद्रेश्वर के द्वार. 
    मंदिर समिति के अनुसार 24 घण्टो में श्री महाकालेश्वरः मंदिर पहुँचे 8 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालु.
    27 लाख से ज्यादा का बिका लड्डू. 

  • Bhopal News: 
    शिवराज कैबिनेट की बैठक आज.
    पेंशनर्स और जनप्रतिनिधियों को लेकर दो बड़े प्रस्ताव को कैबिनेट में मिल सकती है मंजूरी. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link