MP News Highlight: कांग्रेस ने कई राज्यों के प्रभारी बदले, मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने की PM मोदी से मुलाकात
Live MP News Today Highlight: MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज यानी 23 दिसबंर को क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-
Live MP News Today Highlight: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-
नवीनतम अद्यतन
दिल्ली दौरे पर सीएम मोहन यादव
-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं
-पार्टी के संगठन के नेताओं से मुलाकात जारी
- आज मंत्रिमंडल की सूची को फाइनल हो सकती है
- 7 दिन के अंदर सीएम डॉ. मोहन यादव का ये तीसरा दिल्ली दौरा हैपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से लौटे
-नेशनल एलायंस कमिटी की बैठक में सभी शामिल थे
-प्रारंभिक चर्चा हुई
-एलायंस पार्टियों के साथ चर्चा से पहले जिन राज्यों में गठबंधन होना है उनके प्रदेश के नेता से चर्चा होगी
-हाईकमान से उसे अवगत कराया जायेगाउज्जैन में सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुँचे यहां उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया
-हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ किया और प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश विकास कार्यो को लेकर दिएधान खरीदी फर्जीवाड़ा
-सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एक बार फिर धान खरीदी को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है
-जिले के चार धान खरीदी केंद्रों में फर्जी तरीके से पंजीयन कर के शासन को करोड़ों का चुना लगाने का मास्टर प्लान बनाया गया थाभ्रष्टाचार पर एमपी में सियासी बवाल
-मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार पर सियासी बहस छिड़ गयी है
-बीजेपी प्रवक्ता ने कहा की भ्रष्टाचार के सामने नतमस्तक होने वाले उमंग भ्रष्टाचार के खिलाफ बात न ही करे तो अच्छा हैभोपाल के 10 नम्बर मार्केट के शोरूम में लगी आग
- फुटवेयर शोरूम में लगी आग
- फायर दमकलें मौके पर आग बुझाने बुझाने का काम जारीइंदौर में ठगेरों को पुलिस ने पकड़ा
-कई साल से फ़रार चल रहे ठगोरे को पुलिस ने दबोचा
-सोने-चाँदी के जेवरात को लेकर हेरा-फेरी करता था ठगोरा
-13 लोगों को बना चुका था अपनी ठगी का शिकारसूरजेवाला की जगह जितेंद्र सिंह को बनाया गया प्रदेश प्रभारी
- कांग्रेस ने कई राज्यो के प्रदेश प्रभारी बदले
- मध्यप्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के बदलने के बाद प्रदेश प्रभारी तब्दीली
- जीतू के साथ जितेंद्र सिंह एमपी में काम करेंगे कांग्रेस के लिएसचिन पायलट को बनाया गया छत्तीसगढ़ प्रभारी
-कुमारी शैलजा हटाई गई सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के प्रभारीनेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान
-नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लगाया महाकाल लोक उज्जैन में भारी भ्रष्टाचार का आरोप
-नेता प्रतिपक्ष ने धार में कहा महाकाल लोक में चढ़ावे की राशि का नहीं है सही हिसाबइंदौर में आग में झुलसा मासूम
-कचरे में चाचा ने लगाई आग तो पास में खेल रहा 3 साल का मासूम कचरे की आग में झुलसा
-हुई मौत, पुलिस ने चाचा के खिलाफ केस दर्ज कियाRPF में पदस्थ प्रधान आरक्षक को हुई 4 साल की सजा
-नर्मदापुरम आरपीएफ में पदस्थ प्रधान आरक्षक को हुई 4 साल की सजा और 2000 का जुर्माना
-5 साल पहले फेरी दुकान वाले से सामान छोड़ने के एवज में 1000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी
-फरियादी शिवकुमार द्वारा लोकायुक्त में शिकायत करने के बाद लोकायुक्त की कार्रवाई में रंगे हाथ ट्रेप हुआ थाएमपी नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइट हैक
-एमपी नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइट हैक
-ई-नगरपालिका सेवा ठप्प प्रदेश भर ई-नगरपालिका सिस्टम ठप्प
-हैकरों से वेबसाइट को किया हैक
-नगरीय प्रशासन विभाग का दावा डाटा नही लीकदिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक
- राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में मध्य प्रदेश संगठन की तारीफ
- मध्य प्रदेश में वोट शेयर बढ़ाने के लिए किए गए प्रयास, बूथ प्रबंधन की कुशलता की सराहना
- मतदान के दिन सुबह 6 बजे से जागकर कार्यकर्ताओ को सक्रिय करने और वोट डलवाने के प्रयोग की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में सराहा
- राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने दिया था प्रेजेंटेशन
- संगठन के नवाचारों और बूथ प्रबंधन की जानकारी की थीफ़र्ज़ी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
-10 हज़ार में बनाते थे MBBS की डिग्री
-2 हज़ार में देते थे दसवी की मार्कशीट
-फ़र्ज़ी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह को पकड़ाबैठक में रो पड़ी शकुंतला साहू
-पूर्व विधायकों की बैठक में रो पड़ी शकुंतला साहू
-सूत्रों के मुताबिक बैठक में रो पड़ी शकुंतला साहू
-रोते हुए कहा, कसडोल से टिकिट कटी उतना मलाल नहीं
-लेकिन केवल कार्यकर्ता नहीं बेटी की तरह थीCM Vishnudeo sai on PM Narendra Modi:
-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज यानि शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.
-इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई.सीएम आज फिर दिल्ली जाएंगे
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का दिल्ली दौरा
- आज सीएम इंदौर से शाम 5.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे
- शाम 7.बजे दिल्ली पहुचेंगे सीएम
- मंत्री मंडल विस्तार को लेकर पार्टी हाईकमान से मुलाकात संभवUjjain News:
-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुँचे उज्जैन हेलीपेड
-मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
-मुख्यमंत्री सबसे पहले कोठी मार्ग स्तिथ अनुभूति अटल उद्द्यान पहुंच रहे है जहां वे श्रमदान कार्यक्रम में शामिल होंगे
-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और देर शाम को अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगेMP को केंन्द्र से मिलेंगे 5727.44 करोड़ रूपये
-एमपी के खजाने की माली हालत ख़राब के बीच केंद्र से राहत
-केंन्द्र सरकार ने राज्यों को कर हस्तांतरण की अतिरिक्त किश्त के रूप में 72,961.21 करोड़ रूपये की कर हस्तांतरण राशि की अतिरिक्त किश्त की स्वीकृति दे दी है
-10 जनवरी 2024 को राज्यों को देय कर हस्तांतरण और 11 दिसंबर 2023 को पहले जारी की गई 72,961.21 करोड़ रुपये की किश्त के अतिरिक्त है- राजीव भवन में कांग्रेस की पहली बैठक खत्म
- बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान-
- कई विषयों पर सुझाव सामने आए, कुछ शिकायतें भी हुई
- कुछ शिकायतों पर चुनाव के दौरान कार्रवाई हुई
-बाकी मामलों में भी कांग्रेस विचार कर रही है
- भीतरघात की शिकायतों को लेकर बोले पीसीसी चीफ
- कुछ शिकायतें मिली हैं, आगे और चर्चा की जा रही है
- हमारे प्रभारी जिलों और विधानसभाओं में बैठक लेंगे
- हार के कारणों की लगातार समीक्षा की जा रही हैMandsaur News:
उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले में मंदसौर में प्रदर्शन.
टीएमसी सांसद और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन.
दहन किया गया पुतला.Rewa News:
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के 60 साल पूरे होने पर अयोजित किया गया डायमंड जुबली कार्यक्रम.
कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल हुए शामिल.Sukma News:
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़.
गोगुंडा इलाक़े में सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों से हुई ज़बरदस्त मुठभेड़.
मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों को गोली लगने का दावा.
डीआरजी सुकमा और दंतेवाड़ा और सीआरपीएफ़ द्वितीय और 111वीं बटालियन की संयुक्त कार्यवाही.Indore News:
ओये इंदौरी रोबिन की ज़मानत याचिका ख़ारिज.
अग्रिम जमानत की याचिका को कोर्ट ने की ख़ारिज.
ओये इंदौरी पर लगा है शादी का झांसा देकर रेप का आरोप.Vishnu deo sai News
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात.
मोदी की गारंटी पर की गई पहल की दी जानकारी.
साय ने बताया कि सरकार गठन होते ही 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत की गई है.Indore News:
इंदौर में 12 साल के बच्चे ने लगाई फांसी.
सिंधी कॉलोनी में रहता था बच्चा.Kawardha News:
झाड़ फूक के आड़ में बाबा ने किया 19 साल की युवती से रेप.
युवती के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाना में की शिकायत.
आरोपी बाबा कृष्णा जायसवाल हुआ गिरफ्तारRam Mandir News:
राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला का सिंहासन तैयार.
3 फीट ऊंचा 8 फीट लंबा बनाया गया है सिंहासन.Chhattisgarh News:
राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने गए जिम्नास्ट खिलाड़ियों को नहीं मिला लौटने का रिजर्वेशन.
स्लीपर बोगी में दरवाजे और कमोड के पास बैठकर किया लौटने का सफर.
पूरी रात ठंड में ठिठुरते रहे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी.
छत्तीसगढ़ की प्रबंधन टीम 20 दिसंबर को ही खिलाड़ियों को छोड़कर ही दिल्ली से लौटी.दीपक बैज ने लिखा CM विष्णुदेव साय को पत्र
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने किसानों को धान का प्रति क्विंटल 3100 रुपए भुगतान का किया आग्रह
- एकमुश्त भुगतान के भाजपा के घोषणा पत्र की दिलाई याद
- बैज ने लिखा- किसानों को 3100 रुपए नहीं मिल रहे
- समर्थन मूल्य पर ही हो रहा भुगतानेजांजगीर-चांपा न्यूज
- जांजगीर चांपा में सिटी बसें कबाड़ में हुए तब्दील
- आम जनता आने-जाने में हो रही परेशानी
- ऑटो चालक मनमाफिक ले रहे पैसे
- जांजगीर चांपा की जनता पुन: सिटी बस चलाने की मांग कर रही हैदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से एक युवक की मौत
- दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर गाड़ी का टायर फटने से बड़ा हादसा
- हादसे में एक व्यक्ति की मौत
- एक शख्स गंभीर रूप से घायल
- हादसा शनिवार अल सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुआछतरपुर न्यूज: पूर्व सरपंच की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
- पूर्व सरपंच कैलाश यादव हत्याकांड
- पुलिस ने चार नामजद आरोपियों मे से दो को किया गिरफ्तार
- 18 दिसंबर को दोस्तों की पार्टी मे लाईसेंसी पिस्टल की गोली चलने हुई थी पूर्व सरपंच की मौत
- आरोपी निजी अस्पताल मे पूर्व सरपंच को घायल अवस्था मे छोड़कर हो गए थे फरार
- दो आरोपी अभी भी फरारPM हाउस पहुंचे छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय
- थोड़ी देर में करेंगे PM से मुलाकातकुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव
- आज वैश्विक गीता पाठ का आयोजन
- 11 बजे एक मिनट एक साथ गीता पाठ का वैश्विक आयोजन
- कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में 18000 बच्चे उपस्थित
- कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंता भी मौजूदRatlam News:लोडिंग पिकअप पलटी, 7 घायल
-सभी को मामूली चौट
- जिला अस्पताल भिजवाया गया
- नगरा रोड पर पलटी लौडिंग पिकअप
- थाना स्टेशन रोड का मामलादुर्ग में मिला कोविड संदिग्ध मरीज
- दुर्ग में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला
- मरीज की ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी निकाल ली गई है
- मरीज 2 दिन पहले ही मुंबई से वापस लौटा है
- हेल्थ विभाग की टीम आज कंफर्मेटरी जांच के लिए उसका सेंपल लेगीMP News: साल 2024 का छुट्टियों का कैलेंडर जारी
- साल 2024 के लिए प्रदेश सरकार ने छुट्टियों का नोटिफिकेशन जारी किया
- नोटिफिकेशन के मुताबिक सरकारी अमले को कुल 59 ऐच्छिक अवकाश मिलेंगे
- कैलेंडर में 1 जनवरी ऐच्छिक अवकाश है. इसे लेने पर 30 शनिवार और 31 रविवार साप्ताहिक अवकाश के साथ तीन दिन का अवकाश मिल जाएगा
- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 27 और 28 का साप्ताहिक अवकाश होगा.
- इस कैलेंडर में होली, दिवाली, रामनवमी, दशहरा, ईद उल फितर, मोहर्रम, ईद उलजुहा, गांधी जयंती सहित कुल 16 सार्वजनिक अवकाश
- होलिका दहन, ईद, करवा चौथ, भाई दूज, बलराम जयंती सहित 15 ऐच्छिक अवकाश रविवार को हैंSurajpur News: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी
- पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी
- 35 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर
- एसपी सूरजपुर ने जारी की लिस्ट
- बहुत दिनों से एक ही जगह पर जमे हुए पुलिस कर्मियों का हुआ तबादलामंदसौर न्यूज: मंदसौर आबकारी विभाग के SI वैभव ठाकुर पर विभाग की महिला आरक्षक से छेड़छाड़ का आरोप
- महिला डेस्क ने किया आरोपी पर मामला दर्जसूरजपुर में हाथियों का आतंक जारी
- हाथियों का उत्पात जारी
- 9 हाथियों का दल मचा रहा है तबाही
- कई मकान तोड़े, फसलों को कर रहे हैं बर्बाद
- वन विभाग मौके पर मौजूद
- प्रेम नगर वन परिक्षेत्र की घटनामंदसौर न्यूज: जुए के अड्डे पर छापा
- छह आरोपी गिरफ्तार
- चार फरार
- ताशपत्ति के साथ एक लाख नगद और 6 मोटरसाइकल जब्त
- कोतवाली थाना क्षेत्र के नयापुरा क्षेत्र का मामलाBhopal News: भोपाल में बिजली कटौती
- राजधानी के कई हिस्सों में आज फिर बिजली कटौती रहेगी
- आज भी राजधानी में बिजली कटौती
- मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती
- भोपाल के 25 से ज्यादा इलाकों में बत्ती रहेगी गुल
- 4 से 6 घंटे तक कि होगी बिजली कटौती
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक इरानी बस्ती,भानपुर, नेहरू नगर, गीता नगर, लीलाधर कॉलोनी, समता नगर, जवाहर कॉलोनी, चंदन नगर, शिवनगर
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक, रसूलिया, इनायतपुर पंप हाउस
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सांई पार्क, कौशल नगर, भैरोपुर, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील रतनपुर समेत आसपास के इलाके में होगी बिजली कटौतीMP Mausam Samachar
- एमपी में छाए बदरा, ठंड से थोड़ी राहत
- मध्यप्रदेश में ठिठुरन के बाद अब बादल छाने और कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार
- बड़वानी, अलीराजपुर,झाबुआ,धार,रतलाम में कहीं कहीं हल्की बूंदा बांदी की संभावना
- नौगांव में सबसे कम 7.2 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान
- आज से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का दिख सकता है असर
- कई जिलों में छाए रहेंगे बादल,कडाके की ठंड से हल्की राहत की उम्मीद
- 25 दिसंबर के बाद फिर कड़ाके की ठंडआज दिल्ली में CM विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली में हैं
- दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी दिल्ली दौरे परSehore News:कृषि साख सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक निलंबित
- सीहोर की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बरखेड़ा हसन की सहायक प्रबंधक निलंबित
-सहायक प्रबंधक अनिल शर्मा ने किसानों को अधिक दामों पर खाद बेचकर की थी अवैध वसूली
- किसानों की शिकायत पर सीहोर कलेक्टर ने की कार्रवाई, किया गया सहायक प्रबंधक को निलंबितछत्तीसगढ़ में जल्द मंत्रियों को मिलेगा विभाग
- एक- दो दिन में होगा मंत्रियों में विभागों का बंटवारा
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली से लौटने के बाद ही विभाग बंटवारे के आसार
- भाजपा प्रदेश महामंत्रियों की भी जल्द होगी नियुक्ति
- 3 प्रदेश महामंत्रियों में एक बने हैं डिप्टी सीएम, बाकी दो बने हैं सरकार में मंत्री
- इन दोनों मसलों पर दिल्ली में मुख्यमंत्री की भाजपा हाईकमान के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की संभावनाMP Cabinet Expansion
- आज फाइनल हो सकते हैं MP मंत्रिमंडल के नाम
- जल्द हो सकता है CM मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तारCM Vishnu Deo Sai Met Jagdeep Dhankad
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की सौजन्य मुलाकात
- इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी थे मौजूद
- शनिवार सुबह नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति निवास पर हुई मुलाकातBhopal News: CM मोहन यादव पहुंचे भोपाल
- मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे मंत्रालय जाएंगे
- सीएम मंत्रालय में 25 दिसंबर को इंदौर में आयोजित हुकुमचंद मिल मजदूरों की राशि वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे
- सीएम दोपहर 2.बजे उज्जैन पहुचेंगे जंहा हस्तशिल्प मेले की शुरुआत करेंगे
- विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करेंगेRaipur News: कांग्रेस में हार की समीक्षा जारी
- प्रदेश कांग्रेस की दूसरे दिन की बैठक आज
- सुबह 11 बजे से संयुक्त महामंत्री और सचिवों की बैठक
- दोपहर 12.30 बजे विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने वाले पूर्व विधायकों की बैठक, फिर मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ और विभागों के साथ ही जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों की बैठकMP Corona Alert:
- राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव
- 12 टेस्ट में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव
- दूसरे शहर से आई थी भोपाल
- होम आइसोलेशन में हो रहा है इलाज
- कोरोना फैला रहा पैर