MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, विदिशा में मुस्लिम विकास समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Sat, 24 Aug 2024-9:06 pm,

MP News Live Updates: आज 24 अगस्त दिन शनिवार है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में अहम बैठक की. बलौदाबाजार में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 24 August 2024 LIVE: आज 24 अगस्त दिन शनिवार है. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा मध्य प्रदेश में बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. खरगोन के चैनपुर थाने के बाईखेड़ा और झिरन्या के बीच एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई. बलौदाबाजार में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन हुआ. विदिशा में मुस्लिम विकास समिति ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: खरगोन जिले के चैनपुर थाने के बाईखेड़ा और झिरन्या के बीच चलती बाइक में अचानक आग लग गई. बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई.

     

  • CG News: बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन. विरोध प्रदर्शन में शामिल होने रायपुर के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय बलौदाबाजार पहुंचे. मंच पर भाटापारा विधायक इंद्रा साव, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

     

  • Vidisha NEWS: मुस्लिम विकास समिति ने विदिशा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.
    बीजा मंडल के संबंध में 1965 में लिए गए निर्णय को यथावत रखने की मांग.
    यदि कोई पक्ष न्यायालय जाता है तो हम अपना जवाब दाखिल करेंगे.

     

  • MP News: भींझावाडा स्थित मारुति सर्विस सेंटर में खुलेआम गुंडागर्दी.
    सिवनी के भींझावाडा स्थित मारुति सर्विस सेंटर में खुलेआम गुंडागर्दी.
    हाथों में लठ और तलवार लेकर पहुंचे लोगों ने सर्विस सेंटर के मालिक और कर्मचारियों से की मारपीट.
    लाल गमछा मुंह में बांधकर आए थे बदमाश.

  • CG NEWS: गृहमंत्री अमित शाह की बैठक खत्म 

    - गृहमंत्री अमित शाह की बैठक खत्म, करीब 5 घंटे चली बैठक
    - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में वामपंथी उग्रवाद की समीक्षा की. 
    - बैठक में 7 राज्यों अफसरों के साथ करीब 4 घंटे तक बातचीत की गई 
    - मीटिंग में अलग-अलग राज्यों के DGP, पैरा मिलिट्री फोर्स के चीफ और राज्य सरकार के सचिवों को बुलाया.

  • Bilaspur News: दिव्यांग ने की आत्म हत्या करने की कोशिश
    दिव्यांग ने की आत्म हत्या करने की कोशिश
    चंद मिनटो मे पहुंची एमरजेंसी 112की टीम
    दिव्यांग को आत्महत्या करने से बचाया

     

  • Indore News: अवैध क़ब्ज़े के ख़िलाफ़ फिर एक बड़ी कार्रवाई
    इंदौर जिला प्रशासन की ज़मीन पर किए अवैध क़ब्ज़े के ख़िलाफ़ फिर एक बड़ी कार्रवाई
    कार्यवाही कर प्रशासन ने एक लाख स्क्वायर फुट भूमि कराई कब्जे से मुक्त
    मुक्त कराई जमीन का बाजार मूल्य 150 करोड़ से अधिक
    पार्क एवेन्यू नाम से काटी थी कॉलोनी, कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई

     

  • MP News: खुले बोरवेल में दुर्घटना होने पर होगी FIR
    मध्यप्रदेश में खुले बोरवेल में दुर्घटना होने पर होगी FIR
    25 हज़ार तक जुर्माना भी
    नया कानून लागू

     

  • Raigarh News: जंगली हाथी कर रहे हैं विचरण
    बंगुरसिंया-पालीघाट मार्ग पर लगातार जंगली हाथी कर रहे हैं विचरण
    जंगली हाथी के निकलने से सड़क पर लग रहा जाम
    वन विभाग लगातार शर्तक रहने की दे रहा हिदायत
    हाथियों के पास जाकर अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे ग्रामीण
    वीडियो जमकर सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल

     

  • Kawardha News: दिनदहाडे 2 लाख 22 हजार रुपए की चोरी
    व्यवसायी के कार से दिनदहाडे 2 लाख 22 हजार रुपए की चोरी
    चोरी करते चोर का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद
    वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
    पुलिस जांच में जुटी

     

  • शिप्रा नदी का बढ़ा जलस्तर
     

  • वीडी शर्मा ने दिया बयान
     

  • Dhamtari News
    धमतरी जिले में करेंट की चपेट मे आने से दो लोगों की हुई मौत 
    भखारा थाना अंतर्गत डोमा गांव और सेमरा सी का है मामला. 

  • कांग्रेस पर बरसे साव
     

  • सीएम ने किया संबोधन
     

  • Raipur News
    एयरपोर्ट पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह.
    थोड़ी देर में पहुंचेंगे होटल मेफेयर.
    होटल पहुंचने के बाद शुरू होगी बैठक.
    नक्सलवाद के खात्मे के लिए होनी है अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक.

  • Raipur News

    गृहमंत्री अमित शाह रायपुर के लिए हुए रवाना.
    अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक में होंगे शामिल.
    इस बैठक में छत्तीसगढ़ के 7 पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और मुख्यसचिव भी शामिल रहेंगे.

  • Raipur News
    चंपारण में वल्लभाचार्य के आश्रम पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह.
    वल्लभाचार्य प्राकट्य बैठक मंदिर में किया पूजन
    गृहमंत्री शाह ने चम्पेश्वर नाथ महादेव मंदिर में किए दर्शन

     

  • 26 अगस्त को ड्राई डे
     

  • Bijapur News

    मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या.
    पुसनार निवासी लाँचा पुनेम की धार धार हथियार से उतारा मौत के घाट.
    हत्या कर नक्सलियों ने शव के पास पर्चा डालकर ली हत्या की ज़िम्मेदारी.
    गंगालूर एरिया कमेटी ने ली ज़िम्मेदारी, गंगालूर थानाक्षेत्र का मामला
    एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. 

  • Raipur News:

    इस वक्त की बड़ी खबर
    केंद्रीय गृह अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय चंपारण पहुंचे. 

  • Raipur News

    गृहमंत्री होटल से रायपुर एयरपोर्ट रवाना कुछ देर में चंपारण के लिए भरेंगे उड़ान.
    गृहमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस हुई अलर्ट

  • Jhabua News

    झाबुआ में 6 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली. 
    दो जगह आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत.
    जबकि पांच लोग हुए घायल

  • MP News
    शहडोल में पिछले 8 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जलमग्न हुआ शहर. 
    लोगो के घरों में घुसा पानी, मुरना नदी क्षमता से 7 फुट ऊपर से बह रही है. 
    उमरिया-कटनी-जबलपुर रोड हुई प्रभावित.
    बारिश के चलते शहर में भरा पानी.
     देर रात सड़क काट कर पानी का कराया गया निकासी. 

     

  • Bhopal News
    एमपी में छुट्टी के दिनों में भी मिलेगा राशन.
    24 से 26 अगस्त तक खुली रहेगी समूचे मध्य प्रदेश की राशन दुकान है.
    मध्य प्रदेश शासन की उचित मूल्य राशन दुकानों को लेकर सरकार ने जारी किए निर्देश. 
    यही नहीं राशन दुकानों पर राशन सामग्री का परिवहन भी कराया जाएगा. 
    त्योहारों के सीजन होने के चलते सरकार ने दी राशन दुकानों को छूट.

     

  • Raipur News
    डिजिटल फसल सर्वेक्षण 9 सितम्बर से होगा प्रारंभ.
    राज्य के सभी जिलों के चयनित गांवों में होगा डिजिटल फसल सर्वे.
    पायलट प्रोजेक्ट के रूप में धमतरी, महासमुंद एवं कबीरधाम जिले का चयन.
    पायलट प्रोजेक्ट में चयनित जिलों के सभी गांवों में होगा सर्वेक्षण.
    सर्वेक्षण कर्ताओं का प्रशिक्षण 07 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश.
    प्रत्येक ग्राम में 20 सर्वेक्षणकर्ताओं का होगा चयन.

  • Mauganj News
    मऊगंज पुलिस की नशे पर बड़ी कार्रवाई. 
    380 किलो ग्राम पकड़ाया गांजा.
    95 लाख से अधिक कीमत का बताया जा रहा है अवैध मादक पदार्थ.

  • शिखर धवन ने लिया क्रिकेट से सन्यास
     

  • MP News
     

  • Bhopal News

    मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम.
    मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 12.30 बजे कल्याणपुर जोड़ भोपाल में रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4:00 बजे ताज होटल भोपाल पहुंचेंगे जहां पाञ्चजन्य साप्ताहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
     6:30 इंदौर पहुंचेंगे काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रथम सम्मेलन में शामिल होंगे.
    वही इंदौर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 

  • Raipur News
    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रायपुर दौरा.
    गृहमंत्री शाह चंपारण में वल्लभाचार्य मंदिर का दर्शन कर लेंगे मैराथन बैठक.
    गृहमंत्री शाह 10:50 को पहुंचेंगे वल्लभाचार्य आश्रम.
    मंदिर दर्शन के बाद 11:10 को लौटेंगे रायपुर.
    इसके बाद 12 बजे से 1:30 बजे तक इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन की मीटिंग लेंगे.
    दोपहर 2:00 बजे से लेकर 3:00 तक छत्तीसगढ़ पुलिस की रिव्यू मीटिंग लेंगे.
    दोपहर 3:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक विशेष आमंत्रित लोगों से गृहमंत्री की मुलाकात होगी.
    दोपहर 4:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक डेवलपमेंट के कामों का वो रिव्यू करेंगे.
    रात 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक अलग-अलग राज्यों के पुलिस महानिदेशको से चर्चा करेंगे गृहमंत्री .

     

     

  • Amit Shah Chhattisgarh Tour
    आज अमित शाह के साथ रहेंगे सीएम विष्णु देव साय 
    सीएम साय 8:50 को नवा रायपुर स्थित होटल जाएंगे.
    केंद्रीय गृहमंत्री शाह के साथ 10:15 बजे एयरपोर्ट से चंपारण जाएंगे.
    चंपारण में वल्लभाचार्य आश्रम में मंदिर दर्शन कर लौटेंगे.
    वापस लौटकर होटल में आयोजित इंटरस्टेट मीटिंग के साथ अन्य बैठक में शामिल होंगे.
    इसके बाद रात 8:30 बजे सीएम साय मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link