MP-Chhattisgarh News LIVE: भाजपा विधायक को आया हार्ट अटैक, राजनादगांव के मंदिरों में प्रसाद की होगी जांच
MP News Live Updates: आज 24 सितंबर दिन मंगलवार है, आज सीएम मोहन यादव कैबिनेट मीटिंग की. इसके अलावा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी जबलपुर दौरे पर रहेंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 24 September 2024 LIVE: आज 24 सितंबर दिन मंगलवार है, आज सीएम मोहन यादव भोपाल में कैबिनेट बैठक की, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसके अलावा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज जबलपुर के दौरे पर रहेंगे. यहां पर कांग्रेस हल्ला बोल करेगी. साथ ही साथ बता दें कि आज भी राजधानी भोपाल के 80 इलाकों में पानी नहीं आएगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम रायपुर में रहेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
मध्य प्रदेश में 15 सीनियर आईपीएस के तबादले
- मध्य प्रदेश में गृह विभाग ने किए 15 सीनियर आईपीएस के तबादले....
- एडीजी इंटेलीजेंस जयदीप प्रसाद बने लोकायुक्त के डीजी....
- योगेश चौधरी लोकायुक्त से पुलिस मुख्यालय प्रबंधन भेजे गए....
- डीसीपी श्रद्धा तिवारी जोन 2 से मुक्त, पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पदस्थ...
- पुलिस कमिश्नर ऑफिस में इंटेलिजेंस सिक्योरिटी में संजय कुमार को बनाया भोपाल जोन 2 ....
- जबलपुर एडिशनल एसपी सोनाक्षी सक्सेना को मिली बड़ी जिम्मेदारी .....
- भोपाल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में इंटेलिजेंस सिक्योरिटी की सौंपी कमान....बिलासपुर की पटाका दुकान में लगी भीषण आग
- पटाखों के अवैध रूप से रखा गया था आग लगने के बाद विस्फोट
- बिलासपुर पटाका दुकान में लगी भीषण आग...
- अवैध तरीके से रखा था पटका तोरवा थाना क्षेत्र का मामलारतलाम में आदिवासी छात्राओं का प्रदर्शन
- आदिवासी कन्या छात्रावास की लड़कियां, पैदल कलेक्टोरेट पहुंची
- छात्राओं का कलरक्ट्रेट में धरना शुरू
- एसडीएम एडीएम अधिकारी सब समझाइश में जुटे
- 8 किलोमीटर पैदल चलकर आयी छात्राएं
-अब कलेक्टर को बता रही समस्याएं
- 10 ,11,12 वीं में अच्छी नहीं हो पा रही है पढ़ाईराजनादगांव जिले में भी मंदिरों में प्रसाद की जांच
तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के रूप में वितरित किए जाने लड्डू बनाने में उपयोग किए जाने वाले घी में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने का मामला सामने आने पर विवाद खड़ा होने के बाद अब राजनादगांव जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में वितरित किए जाने वाले प्रसाद की जांच भी राजनादगांव जिला खाद्य और औषधी विभाग द्वारा की जा रही है. राजनादगांव जिले में स्थित प्रसिद्ध बम्लेश्वरी मंदिर में बनाए जाने वाले प्रसाद की जांच जिला खाद्य और औषधी विधान द्वारा जांच कर सैंपल लिए हैं, जिसकी जांच की जाएगी.
अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने मुंगेली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
- अलग-अलग स्थानों के 02 कबाड़ गोदामों को किया गया सील
- 04 वाहनों में लदे कुल 440000 मूल्य का कबाड़ सामान किया गया जब्त
- कबाड़ के परिवहन में प्रयुक्त 04 भारी वाहन भी किये गये जब्द
- जरहगांव बरेला से यासिन खान के कबाड़ की दुकान एवं असगर उर्फ पप्पू मुंगेली में कबाड़ की अवैध कारोबार था संचालितIndore News
इंदौर में गोली मारकर सुपरवाइजर की हुई हत्या.
हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस टीमIndore Breaking
राऊ से भाजपा विधायक मधु वर्मा को आया अटैक
मधु वर्मा को इंदौर जुपिटर हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया, मधु वर्मा की तबीयत स्थिर
मधु वर्मा को 48 घंटे के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया
कलेक्टर और भाजपा के कई नेता पहुंचें अस्पतालJashpur News
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत.
देर रात खेत जाने के दौरान हुआ हादसा.
शव को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुटी पुलिस.
तपकरा थानाक्षेत्र के घुमरा गांव की घटना.Bilaspur News
बिलासपुर पटाखा दुकान में लगी भीषण आग.
अवैध तरीके से रखा था पटाखा.
तोरवा थाना क्षेत्र का है मामला.
आग लगने के बाद हुआ धमाकाIndore News
इंदौर में मुस्लिम से हिंदू बने युवक के घर पर लोगों ने की हमले की कोशिश.
सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई घटना
हैदर से हरिनारायण बने युवक के घर पर रात में पहुँचे लोग.
लोगों ने लगाये सर तन से जुदा के नारेAlirajpur News
अलीराजपुर में हादसा.
स्कूल जा रही छात्रा को वाहन ने मारी टक्कर.
टक्कर की वजह से छात्रा की हुई मौत.
ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तारShivpuri News
शिवपुरी में मगरमच्छ ने युवक पर किया हमला.
पुरानी हरदौल मंदिर के पास मगर ने किया हमला,
मगर मच्छ ने युवक के हाथ को काटाDurg News
दुर्ग सुपेला के सरकारी अस्पताल में असामाजिक तत्वों ने की जमकर तोड़फोड़.
नर्स और नर्सिंग स्टाफ में दहशत का माहौल.
शराब के नशे में धुत इलाज करने के बहाने पहुंचे थे 5 असामाजिक युवक.
दो युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में.
तीन युवक अभी भी फरार, सुपेला थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस की विवेचना जारी.Raipur News
वन नेशन-वन स्टूडेंट ID की प्रदेश में जल्द होगी शुरुआत.
सभी निजी और सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए जरूरी होगी ID.
प्रदेश के 57 लाख छात्रों को मिलेगी यूनिक पहचान.
अक्टूबर महीने में 12वीं कक्षा से होगी इसकी शुरुआत.
ID में छात्र का पूरा शैक्षणिक डेटा होगा संग्रहितRaipur News
रायपुर में XUV का कहर
सड़के पर बैठे बछड़े को रौंदा
टक्कर से बछड़े की हुई मौत
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदातBhind News
भिंड के खैरोली गांव में दर्दनाक हादसा.
टूटी केवल के करंट की चपेट में आने से दादी पोते की मौत.Raipur News
रायपुर के मरीन ड्राइव मर्डर केस के पकड़े गए आरोपी.
घटना के 19 घंटे बाद पुलिस ने दबोचा.
एसीसीयू की 10 विशेष टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
आरोपियों में रोहित बघेल, सूरज उर्फ खिड़की और हरीश बघेल गिरफ्तार.
सभी आरोपी सिविल लाइन गांधी नगर के रहने वाले.
वारदात के बाद आरोपियों के भागने का सीसीटीवी आया था सामने.
तेलीबांधा थाना क्षेत्र की थी घटना.Bhopal News
राजधानी भोपाल की 32 कॉलोनियों में आज 3 से 6 घण्टे बिजली कटौती रहेगी
बिजली कटौती होने की वजह से हो सकती है लोगों को परेशानीRaipur News
25 सितंबर को बीजेपी का मोर बूथ मोर अभियान कार्यक्रम.
कार्यकर्ताओं के साथ साथ पदाधिकारियों को दिया गया टारगेट.
सीएम और मंत्री भी अपने अपने बूथ पर रहेंगे मौजूद.
अब तक बीजेपी ने बनाये कुल 19 लाख सदस्य.
50 लाख तक सदस्य बनाने का मिला हैं टारगेटCM Mohan Yadav News
सीएम डॉक्टर मोहन यादव के आज कार्यक्रम.
दोपहर 11.बजे मंत्रालय में सीएम डॉक्टर मोहन यादव ब्रीफिंग करेंगे केबिनेट बैठक को लेकर.
11.30बजे सीएम डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक.
दोपहर 1.बजे एमपी राज्य सैनिक बोर्ड की वार्षिक बैठक मंत्रालय में.
शाम 4.30 बजे फेडरेशन ऑफ एमपी चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नव निर्वाचित अध्यक्ष के पदग्रहण समारोह एवं निवेशकों के सम्मेलन में शामिल होंगे.
शाम 5.15बजे राजभवन जाएंगे सीएम राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात.
शाम 6 बजे भाजपा प्रदेश दफ्तर जाएंगे सीएम डॉक्टर मोहन यादव.
शाम 7.बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग से सागर संभाग के उद्योगपतियों से निवेश को लेकर करेंगे चर्चा.