MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में आज मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, एमपी में छाया घना कोहरा
MP News Live Updates: आज 26 दिसंबर दिन गुरुवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 26 December 2024 LIVE: आज 26 दिसंबर दिन गुरुवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Chhattisgarh News
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संगठन में जल्द हो सकता है बदलाव.
36 संगठन ज़िलों में से 10-12 ज़िलों के बदले जा सकते हैं अध्यक्ष.
कई मंडलों के अध्यक्ष भी बदले जाने है.
साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी में भी कई पदों पर हो सकते हैं महत्वपूर्ण बदलाव.
प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव जैसे पदों पर भी बदलाव संभव.
कल दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ दीपक बैज की हुई रायशुमारी के बाद बदलाव की चर्चा फिर से तेज.Rajgarh News
राजगढ़ जिले की ब्यावरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.
रेलवे पुलिस ने बताया कि राजगढ़ निवासी गोविंद जाटव ब्यावरा से उज्जैन के लिए बनारस से उधना जा रही ट्रेन में चढ़ रहे थे.
इसी दौरान पैर फिसलने से और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई.MP News: साउथ अफ्रीका से भारत सरकार के समझौते अनुसार भारत आएंगे और चीते
सरकार के करार के अनुसार चीतों की दूसरी खेफ जल्द भारत आएगी, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है श्योपुर कुनो अधिकारियों की माने तो अभी ओर चीते आने की सम्भावना श्योपुर के कूनो में नहीं है लेकिन देश के अन्य अभ्यारणों मे इनको बसाया जाएगा.
Gwalior News: कांग्रेस नेता का मिला सुसाइड नोट
कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता अमर सिंह माहौर ने 2 सप्ताह पहले खुदकुशी कर ली थी. दो हफ्ते बाद आज पुलिस को सुसाइट नोट मिला है. मृतक अमर सिंह की बेटी ने थाने पहुंचकर उनके हाथ से लिखा हुआ चार पन्नों का सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा. इस सुसाइड नोट में वरिष्ठ अधिवक्ता अमर सिंह ने खुदकुशी के लिए संदीप सिंह चौहान पुत्र चंद्रभान सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराया है.
Durg News: ड्यूटी से घर जा रहे आरक्षक की हादसे में मौत
दुर्ग के आईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई दुर्घटना देर रात 12 बजे की बताई जा रही है, जब आरक्षक उपेंद्र तिवारी बाइक से स्मृति नगर स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी अचानक बाइक सहित सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गया जिससे उसके सर में गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Sehore News:पंचायत सचिव के ठिकानों पर छापा
लोकायुक्त टीम ने पंचायत सचिव के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. टम ने आष्टा की टैक्स टाइल्स ट्रेडर्स दुकान सहित कई ठिकानों पर दबिश दी है. आय से अधिक संपति का हो सकता है मामला
Morena News: मुरैना में ताबड़तोड़ फायरिंग
मुरैना ब्रेकिंग पड़ोसी ने चलाई पड़ोसी पर ताबड़तोड़ गोलियां, बहन भाई के लगी गोलियां भाई को गंभीर हालत में किया दिल्ली रेफर, बहन को इलाज के लिए भेजा मुरैना, दोनों की हालत गंभीर, जोरा इलाके के सिकरवार कॉलोनी में पड़ोसी ने चलाई जमकर गोलियां.
Durg News: दोस्त ने की दोस्त की हत्या
दुर्ग ज़िले के खुर्सीपार में महज 3 हजार ₹ उधारी की रकम दोस्त ने वापस नही की तो दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी हत्यारे दोस्त को दुर्ग पुलिस ने हिरासत में ले लिया है हत्या के बाद से ही आरोपी अजय यादव पिछले 20 दिनों से फरार चल रहा था जिसकी तलाश की जा रही थीKhandwa News: ओंकारेश्वर मंदिर में भक्तों के बीच विवाद
खंडवा खंडवा में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में क्रिसमस की छुट्टी होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे. लंबी-लंबी कतारेंऔर दर्शन में हो रही देरी के बीच श्रद्धालुओं के बीच विवाद भी हुआ और जमकर हाथापाई हुई. स्थानीय दुकानदारों ने ही विवाद को शांत करा दिया. इसका वीडियो भी वायरल हो गया. पता चला है की कतार के बीच में घुसने की वजह से श्रद्धालुओं के बीच यह हाथापाई हुई थी.Bhopal News: राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद
राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद.ओला ड्राइवर से युवकों ने करी मारपीट.ड्राइवर से मारपीट कर फोड़ी टेक्सी कार.गाड़ी में तोड़ फोड़ और ड्राइवर से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल.मारपीट करने वाले युवकों ने गाड़ी पर लगाकर रखे है भाजपा के झंडे. गाड़ी में झंडे के साथ लगे हूटर. लालघाटी स्थित हलालपुर बस स्टैंड के पास की घटना.Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जशपुर दौरे का दूसरा दिन आज
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जशपुर दौरे का दूसरा दिन आज, सुबह 11:30 बजे बगीचा विकासखण्ड के घुघरी पहुंचेंगे सीएम साय, आदिवासी नागवंशी समाज के वार्षिक महासम्मेलन में होंगे शामिल, बगीचा विकासखण्ड के अलावा नागवंशी समाज को सीएम देंगे कई सौगातें, दोपहर 1 बजे सीएम होंगे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिए रवाना.MP News: वीर बाल दिवस
गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा. सभी जिलों में पंजाबी साहित्य,पंजाबी गीत-संगीत पर केन्द्रित विभिन्न होंगी गतिविधियां.मध्यप्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष वीर बाल दिवस को व्यापक पैमाने पर आयोजित करेंगी. कार्यक्रम के अंतर्गत जिलों में लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा.Bhopal News: साल 2024 की आखिरी कैबिनेट आज
साल 2024 की आखिरी कैबिनेट आज.10:00 बजे मंत्रालय में होगी कैबिनेट बैठक..कैबिनेट में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर..कैबिनेट के बाद मैराथन मंथन बैठक होगी.बीते 1 वर्ष मोहन सरकार ने क्या काम किया इस पर बैठक में चर्चा होगी..2025 में मोहन सरकार की क्या प्राथमिकताएं होंगी इस पर मंथन किया जाएगा..
Bhopal News: सौरभ शर्मा को लेकर लुक आउट नोटिस हुआ जारी
धन कुबेर सौरभ शर्मा को लेकर लुक आउट नोटिस हुआ जारी. जल्द त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मलिक राजेश शर्मा और फरार अन्य आरोपितों का होगा लुक आउट नोटिस जारी.मामले में फरार दीपक भावसार, विश्वनाथ साहू, अभी है आईटी और ED की रडार पर.अभी तक की कार्रवाई में 100 करोड़ से अधिक के लेन देन का हुआ खुलासा.छत्तीसगढ़ के व्यापारी महेंद्र गोयनका से भी जुड़े राजेश शर्मा के तार. कार्रवाई के बीच पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधायक संजय पाठक का नाम भी उछला.MP News: मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
गुरुवार सुबह भोपाल, इंदौर समेत आधे एमपी में कोहरा छाया है. वहीं, मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के 10 जिलों में बारिश का भी अलर्ट है. 27 दिसंबर से पूरे प्रदेश में ओले-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा. आधे से ज्यादा जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.Chhattisgarh News: आज मनाया जाएगा वीर बाल दिवस
आज मनाया जाएगा "वीर बाल दिवस. प्रदेश के सभी स्कूलों में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस. स्कूलों में होगा विविध गतिविधियों का आयोजन. मुख्य उद्देश्य बच्चों में वीरता और बलिदान की भावना को प्रोत्साहित करना. सभी स्कूलों में चित्रकारी, निबंध लेखन, कहानी सुनाना, कविताएं, वाद-विवाद, डिजिटल प्रस्तुतियां और भाषण प्रतियोगिता का होगा आयोजन. कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वीरता और बलिदान की भावना को प्रोत्साहित करना होगा.