MP News Highlight: सीएम डॉ. मोहन का दिल्ली दौरा, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 81 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत

शिखर नेगी Dec 28, 2023, 22:24 PM IST

Live MP News Today 28 December 2023: MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज यानी 28 दिसबंर को क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

Live MP News Today 28 December 2023:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-

नवीनतम अद्यतन

  • Bhopal News: सीएम डॉ. मोहन का दिल्ली दौरा
    - मंत्रियों को विभाग बंटवारे को लेकर चर्चा कर सकते है
    - सीएम का अचानक दिल्ली दौरा हुआ तय
    - दिल्ली शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री
    - बंटवारे को लेकर बातचीत हो सकती है

     

  • Durg News|Chhattisgarh NEWS
    -दुर्ग जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोविड के संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत हो गई 
    -बुजुर्ग ममृतक भिलाई के कैंप वन का रहने वाला है जिसकी उम्र 81 वर्ष बताई जा रही है 

     

  • Chhattisgarh NEWS| CG Latest news today
    -सीएम विष्णुदेव साय का काफिला पहुंचा कुनकुरी
    -रोड़ शो कर जनता का अभिवादन कर रहे हैं स्वीकार
    -सीएम बनने के बाद पहली बार आने विधानसभा में पहुंचने से क्षेत्र की जनता का मिल रहा अपार स्नेह
    -भारी संख्या में सीएम का अभिवादन करने पहुंची है क्षेत्र की जनता।
    -महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर दिए जलाकर सीएम का कर रहे हैं स्वागत।

     

  • Guna News| Guna bus Accident| mp news today
    -राघौगढ़ सीएमओ तेज सिंह यादव को मिला गुना नगर पालिका का प्रभार
    -बस हादसे के बाद गुना के सीएमओ को किया गया है निलंबित

  • Indore News| MP News
    -इंदौर में आर एस एस से जुड़े व्यक्ति को मिली फोन पर जान से मारने की धमकी
    -पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की
    -कुछ दिन पहले बीजेपी पार्षद को भी मिली थी धमकी

     

  • Neemuch News| Neemuch latest news
    -जयपुर मे नीमच जिले की युवती की कार से कुचलकर की हत्या
    -परिजन शव लेकर पहुंचे गांव खातीखेड़ा, किया अंतिम संस्कार

     

  • Sagar Crime News|Madhya Pradesh News In Hindi
    -सागर के देवरी-रहली मार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया
    -दुर्घटना में कंटेनर में भरे 19 भैंसों की मौत हो गई. वहीं 13 भैंसों की जान बचाई जा सकी है
    -ट्रक में कुल 32 मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था

     

  • Guna Bus Accident News| Guna News|
    - गुना बस हादसे में एफआईआर दर्ज
    - बस और डम्फर चालकों सहित बस मालिक के खिलाफ केस दर्ज
    - बस मालिक भानू प्रताप सिंह सिकरवार को बनाया गया नामजद आरोपी

     

  • Bhopal News|Madhya Pradesh News In Hindi
    -भोपाल बीजेपी दफ्तर में संयुक्त मोर्चो की चल रही बैठक हुई खत्म
    -मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बीजेपी दफ्तर से हुए रवाना

  • Mandla News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
    जिले का राष्ट्रीय उद्यान कान्हा नेशनल पार्क बाघों से गुलजार है
    पार्क पहुंचने वाले पर्यटकों को आसानी से बाघ के दीदार हो रहे हैं 
    आज शाम पार्क के मुक्की जोन में बाबा ठेंगा तालाब के पास दो बाघ शावकों की अटखेलियां ओर मस्ती करता नजारा देखने मिला 

     

  • अनूपपुर में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौके
    -अनूपपुर जिले बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुल्लीडांड मंदिर की पुरानी दीवाल गिरने से दो बच्चे की मौके पर ही मौत दोनों बच्चे एक ही परिवार के है

  • Dantewada| Dantewada News|Chhattisgarh News
    -लोन वर्राटू अभियान के तहत 01 ईनामी सहित 02 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण
    -आत्मसमर्पित माओवादी मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत बुरगुम पंचायत एवं गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत डुमरीपालनार पंचायत में थे सक्रिय 

     

  • गुना बस हादसे के बाद परिवहन आयुक्त, कलेक्टर, एसपी हटाये गये
    - गुना बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एक्शन में
    - एमपी परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को हटाया गया Phq भेजा गया
    - एसपी विजय खत्री को पुलिस मुख्यालय भेजा गया
    - कलेक्टर तरुण राठी पर गिरी गाज 
    - सुखवीर सिंह से परिवहन विभाग की जिम्मेदारी वापिस ली गयी
    - परिवहन विभाग का चार्ज ACS राजेश राजोरा को सौंपा गया

     

  • Vidisha News| MP News Today| mp crime news
    -विदिशा गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ।
    -सुसाइड नोट में अपने चाचा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप।
    -कॉलेज के गेट पर चक्कर खाकर गिरने के बाद अन्य छात्राओं, स्टाफ ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती

  • mp news|shehdol news| madhya pradesh news|
    - शहडोल में बाणगंगा कुंड की सफाई के दौरान मिली अज्ञात लाश
    - मकर संक्रान्ति मेले के पूर्व नगरपालिका द्वारा की जा रही थी कुंड की सफाई
    - सफाई के दौरान शव मिलने से मची सनसनी
    - पूरा मामला सोहागपुर थाना की बाणगंगा समीप कुंड का

  • Pendra News| Sport News Today| CG News
    -शालेय खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का 20 दिन पहले होगा रिजर्वेशन
    -डीपीआई सुनील जैन ने कड़े निर्देश के साथ राशि भी जारी की
    -रेल्वे विभाग से भी समन्वय बनाया जायेगा
    -51 राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों ने कड़ाके की ठंड में छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति ट्रेन के टॉयलेट के पास गंदगी में बैठकर दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक किया था 17 घंटे का सफर

  • Chhattisgarh News| Raipur News
    -सीएम विष्णुदेव साय ने 11 हजार 99 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का दिया सौगात
    -क्षेत्र के 182 कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

  • Raipur Latest News| Chhattisgarh News| CG politics
    -लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक खत्म
    -भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई
    -बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नबीन और दोनों डिप्टी सीएम के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए

  • Raipur News|Fire in Rudra Guru Bungalow| Raipur latest news
    -पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार के बंगले में लगी आग
    -कंप्यूटर रूम में लगी आग
    -अलमारी में रखे दस्तावेज जलकर हुए खाक
    -फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची मौके पर
    -आग बुझाने का काम जारी
    -आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई

     

  • Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे जशपुर
    -पुलिस लाइन हेलीपैड में उतरा सीएम का हेलीकाप्टर
    -सौरभ सागर द्वार का करेंगे लोकार्पण,
    -रेस्ट हाउस में थोड़ी देर विश्राम के बाद स्व. दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जशपुरिया माटी अटल सुशासन दिवस समारोह में होंगे शामिल

     

  • Rahul Gandhi| Bhopal News| MP News
    -14 जनवरी से राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा की होगी शुरुआत
    -मणिपुर से मुंबई तक 14 राज्यों में बस से घूमेंगे राहुल
    -मध्य प्रदेश में दो बार भारत न्याय यात्रा करेगी प्रवेश
    -लोकसभा की पांच सीटे होगी कवर

     

  • गुना बस हादसे में सीएम यादव की कार्रवाई

  • mp news|loksabha election 2024|madhya pradesh news|

    - विधानसभा चुनाव में हारने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बोली पूर्व मंत्री इमरती देवी
    - चुनाव लड़ने की इच्छा सब की होती है
    - भिण्ड से ही 4 लोकसभा सीट हैं, जहां मौका मिलेगा वहां से लड़ेंगे
    - मौका नहीं दिया तो जो चुनाव लड़ेगा उसका सपोर्ट करेंगे
    - हार का कोई कारण नहीं , हमारे भाग्य में नही था हमें नहीं मिला
    - हारना जीतना लगा रहता है,51 हज़ार वोट मैंने बढ़ाएं हैं
    - विधानसभा चुनाव हारे सांसद गणेश सिंह का बयान
    - गणेश सिंह ने कहा मैं अपनी ही गलती से चुनाव हारा
    - आचानक से विधानसभा चुनाव लड़ने का आदेश मिला...

  • mp news| guna bus accident| madhya pradesh news| cm mohan yadav 

    - गुना बस हादसे मामले में एक्शन में सीएम
    - गुना RTO अधिकारी और गुना मुख्य नगरपालिका अधिकारी सस्पेंड
    - RTO और CMO पर गिरी गाज
    - मुख्यमंत्री ने गुना आरटीओ को बसों के अवैध संचालन की शिकायत और CMO को दमकल गाड़ी देरी से पहुंचने के मामले में किया सस्पेंड

  • mp news|madhya pradesh news|Commissionerate of Police
    -MP के  दो जिलों  में और लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली
    -ग्वालियर  व जबलपुर में लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली 
    -मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने दोनों जिले के एसपी को दी सूचना 
    -इंदौर और भोपाल में पहले से लागू है कमिश्नर प्रणाली  

  • PM Modi grief Guna bus accident

    गुना बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि गुना की घटना हृदयविदारक है. जिन परिजनों ने अपनों को खोया उनके प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं, दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन हर संभव मदद में जुटा हुआ है.

  • BJP Meeting News
    - हारी हुई सीटों को लेकर बीजेपी की बैठक शुरू
    - कई हारे हुए पूर्व मंत्री बैठक में पहुंचे.
    - राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद मौजूद
    - हारे हुए विधायकों के साथ कर रहे हैं बैठक...

  • CM Mohan yadav guna hospital
    - सीएम डॉक्टर मोहन यादव पहुंचे गुना 
    - मुख्यमंत्री गुना जिला अस्पताल में बस हादसे में घायलों का हालचाल जानेंगे
     - साथ ही मृतकों  के परिजनों को ढांढस बंधाएंगे 
    - बस हादसे में 13 लोगों की मौत 17 लोग घायल हुए है...
  • bhilai news| chhattisgarh news| crime news

    - भिलाई इस्पात संयंत्र में के आरएमपी में लगी आग
    - दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर 
    - एशिया के सबसे बड़े इस्पात संयंत्र भिलाई स्टील प्लांट के आरएमपी 2 की गैस पाइपलाइन में वेल्डिंग के दौरान आग लग गई
    - आग लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच चुकी है

  • guna news|mp news|madhya pradesh news| cm mohan yadav

    - मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा इस घटना में जो जिम्मेदार हैं उन्हें नहीं छोड़ेंगे
    - इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो इसके लिए प्रबंध करेंगे
    - मुख्यमंत्री ने कहा इस मामले में जांच के आदेश किए जा चुके है
    - दुःख की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है
    - प्रशासन इस तरह की घटनाओं को सख्ती से रोके इसके लिए आवश्यक प्रबंध करेंगे
    - सड़को पर इस तरह के डेंजर जोन को भी चिन्हित करेंगे

  • Bilaspur news | CG news| chhattisgath news

    बिलासपुर में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 5 ट्रैक्टर को खनिज विभाग की टीम ने किया जब्त. कार्रवाई करते हुए 1,05,300/- रुपए का जुर्माना लगाया गया
    जब्त सभी वाहनों को थाना पचपेड़ी में रखा गया
    खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत की जा रही कार्रवाई

  • bhopal news| mp news| mp bjp| cm mohan yadav|

    भोपाल- 2023 विधानसभा चुनाव में हारे विधायक प्रत्याशी पहुंचे बीजेपी ऑफिस 

    पूर्व मंत्री प्रेम पटेल,पूर्व मंत्री कमल प्रद्युमन सिंह लोधी, राणा विक्रम सिंह बीजेपी कार्यालय पहुंचे

    कुछ देर में शुरू होगी हारे हुए विधानसभा प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक

    हार के कारणों का फीडबेक लेगा संगठन

  • Morena news|mp news|madhya pradesh news
    मुरैना में दो बाइक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत
    तीन लोगों की घटना पर ही मौत
    दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
    जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर किया रैफर
    बुधबार देर रात सिहोनिया थाना क्षेत्र के खडेयाहार और लल्लू वसई गांव के बीच की घटना
    भिंड जिले के रहने वाले हैं मृतक
    अभिषेक खटीक और मजबूत सिंह बताया जा रहा मृतकों का नाम
    जांच में जुटी पुलिस

  • Bhopal News|indian railway|mp news|bhopal airport name

    भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
    देर रात बेंगलुरु से दिल्ली और त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
    त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही फ्लाइट में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे थे सफर
    टेक्निकल इश्यू की वजह से भोपाल में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
    दोनों फ्लाइट को किया गया रवाना
    त्रिवेंद्रम की फ्लाइट को देर रात ही ड़ेढ घण्टे बाद रवाना किया गया
    वही बेंगलुरु से दिल्ली जा रही फ्लाइट को सुबह 5 बजे किया गया रवाना

  • Balrampur news| chhattisgarh news|crime news| accident 
    बलरामपुर में चार दिन बाद भी नदी में डूबे युवक का नहीं मिला शव
    NDRF की टीम शव की कर रही है तलाश
    चार दिन पहले गढ़वा जिले के सोनपुरवा से अपने दोस्तों के साथ युवक आया था पिकनिक मनाने
    नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया था युवक
    रामानुजगंज और झारखंड के बीच से बहने वाली कन्हर नदी के पलटन घाट में डूबा था युवक

  • jashpur news| chhattisgarh news| cm vishnudev say|

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा आज
    मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आएंगे जशपुर
    जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पतराटोली से अपने घर बगिया तक करेंगे रोड़ शो भाजपा और जिला प्रशासन ने की सीएम के स्वागत की तैयारी पूरी 

  • Bastar School time Change 
    - बढ़ती ठंड के कारण बदला गया स्कूल का टाइम
    - 15 जनवरी तक बदला गया स्कूल का टाइम
    - स्कूल का टाइम सुबह 9:00 बजे से 12:30 बजे और 12:45 से 4:15 तक किया गया है
    - एक पाली वाले स्कूलों को 10:30 से 3:30 तक संचालित किया जाएगा

  • Cabinet Minister Prahlad Patel
    -  कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल का इंदौर में बयान
    - 29 लोकसभा में से 28 सीटें हम जीते हुए हैं
    - 1 और सीट को जिताने का संकल्प लिया है

  • Guna Bus Accident Live update
    - बस हादसे में घायलों का गुना जिला अस्पताल में उपचार जारी
    -  गुना जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी.
    -  16 घायलों का उपचार जारी
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जायेंगे गुना

  • MP Corona Virus Update
    - MP में कोरोना से जुड़ी राहत भरी खबर
    - प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे मे नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव
    - 24 घण्टे में 64 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई 
    -रिपोर्ट में कोई भी नहीं आया कोविड पॉजिटिव 
    - प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9....
  • CM Mohan Yadav Guna Accient visit
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जायेंगे गुना
    - अचानक बदला मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
    - सुबह 9.30 बजे भोपाल से गुना के लिए होंगे रवाना सीएम
    - बस हादसे मृतको के परिजनों और घायलों से मिलेंगे सीएम

  • Chhattisgarh corona Update
    - छत्तीसगढ़ में फिर पैर पसार रहा कोरोना 
    - प्रदेश में कोरोना के 5 नए मरीज मिले 
    - रायगढ़, बस्तर में 2-2 और रायपुर में मिला 1 मरीज 
    - प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 19 
    - वहीं रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 6 
    - प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.15 प्रतिशत

  • congress hain tayyar hum rally
    - कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस आज 
    - नागपुर में कांग्रेस आज निकलेगी "हैं तैयार हम" राष्ट्रीय रैली 
     -छत्तीसगढ़ से 25 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रहेगी उपस्तिथि 
    - देशभर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का लगेगा जमावड़ा 
    - राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई आला नेता होंगे शामिल

  • Guna Bus Accidnet Live
    - गुना में भीषण सड़क हादसा 
    - बस और डंपर की हुई ज़बरदस्त भिड़ंत 
    - इस हादसे में 13 लोगों की हुई मौत
    - वहीं 15 लोग झुलस गये है 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link