MP News Live Update: सिंगरौली में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची, बचाव अभियान जारी

अभिनव त्रिपाठी Mon, 29 Jul 2024-11:26 pm,

MP News Live Update 29 July 2024: आज 29 जुलाई दिन सोमवार है. आज सावन महीने का दूसरा सोमवार है. ऐसे में शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है. आज कांग्रेस के सीनियर लीडर आरिफ अकील का निधन हो गया. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 29 July 2024: आज 29 जुलाई दिन सोमवार है. सिंगरौली के कसर गांव में बोरवेल में गिरने से तीन साल की बच्ची गंभीर हालत में है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. इसके अलावा आज सीएम मोहन यादव कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि सावन के दूसरे सोमवार में महाकाल उज्जैन में भक्तों का तांता लगा. आज कांग्रेस के सीनियर लीडर आरिफ अकील का निधन हो गया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.


 

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: बाबा महाकाल की सवारी में बाबा महाकाल की पालकी उठाने वाले कहार दीपक को आया पैरालिसिस अटैक.

     

  • mp news: बोरवेल में गिरी बच्ची को निकाला गया

     

  • MP News: उज्जैन में बारिश में गिरा जर्जर मकान महिला की हुई मौत बेटा घायल. खराकुंवा थाना क्षेत्र के अमरपुरा का मामला.

  • Singrauli News: सिंगरौली...इस वक्त की बड़ी खबर.
    मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा बोरवेल में मासूमो के गिरने का सिलसिला.
    सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र स्थित कसर गांव में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची.
    जिंदगी और मौत से जूझ रही तीन साल की मासूम..

     

  • MP News: बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा सुनिश्चित करें. दिल्ली में हुए हादसे के चलते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिए अधिकारियो को निर्देश. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए एक हादसे में बेसमेंट क्षेत्र में पानी भरने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की असामयिक मृत्यु दु:खद और दर्दनाक है.

     

  • Naxal News: आगजनी करने वाला नक्सली गिरफ्तार

    - बलरामपुर के सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम टाटीझरिया बाक्साइड माइंस में दो आगजनी के मामले शामिल 1 नक्सली गिरफ्तार
    - प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजे एम पी के पप्पू लोहारा ग्रुप का एरिया कमांडर था आरोपी नक्सली
    - लंबे समय से झारखंड के लातेहार में सक्रिय था बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव
    - 4 और 13 जुलाई को टाटीझरिया बाक्साइड माइंस में हुई थी आगजनी
    - गिरफ्तार नक्सली का क्राइम रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
    - आरोपी नक्सली के कब्जे से 2 नग देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, नक्सली लेटर पैड व नक्सल सामग्री बरामद

  • narmadapuram news: मूंग खरीदी और स्लॉट बुक नहीं होने से नाराज किसानों ने किया चक्का जाम. नर्मदापुरम पिपरिया स्टेट हाईवे पर माखननगर के ग्राम गुराडिया में सड़क पर कांटे डालकर किसान बैठे सड़क पर.

  • Kisan Andolan: नाराज किसानों ने किया चक्का जाम

    - मूंग खरीदी और स्लॉट बुक नहीं होने से नाराज किसानों ने किया चक्का जाम
    - नर्मदापुरम पिपरिया स्टेट हाईवे पर माखननगर के ग्राम गुराडिया में सड़क पर कांटे डालकर किसान बैठे सड़क पर
    - सड़क के दोनों तरफ चार किलोमीटर तक वाहनों की लगी लंबी कतार
    - 2 घंटे से किसानों ने हाईवे पर कर रखा चक्काजाम
    - सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल किसानों को समझाने का कर रहे प्रयास

  • Chhatarpur News: उल्टी दस्त की दो बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य अमला

    - उल्टी-दस्त से दो बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य अमला 
    - सीएमएचओ ने स्वास्थ्य अमले के साथ पहुंचे गंगवहां गांव 
    - मृतक के परिजनों से जानी मौत की वजह 
    - पीडित ग्रामीणों को ओआरएस एवं उबला पानी पीने की दी सलाह 
    - जिस कुए का पानी ग्रामीण पी रहे हैं उसका सेम्पल भी जांच के लिए भेजा गया 

  • MP News: बाबा महकालेश्वरः पालकी में सवार होकर मंदिर से नगर भ्रमण के लिए हुए रवाना.

  • MP News: पवित्र सावन मास के दूसरे सोमवार को हंडिया के नर्मदा तट के प्राचीन रिद्धनाथ मंदिर से कमल सांस्कृतिक मंच के द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली गई. जिसमें प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए.

     

  • Korba News: अधूरे नाली निर्माण की वजह से बारिश का पानी घुसा घर में, फर्श गया धसक, खोखले फर्श ने निगल ली घर के सारे सुख सुविधाओं के सामान.

  • Balrampur News: सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम टाटीझरिया बाक्साइड माइंस में दो आगजनी के मामले शामिल 1 नक्सली गिरफ्तार..

  • MP News: पीसीसी कमेटी गठन में देरी पर बोले सज्जन सिंह वर्मा अच्छे कार्य में कठिनाई भी होती है.

  • Jashpur News: युवक ने लगाई फांसी
    शराब के नशे में धुत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या. 
    घर के मयार में फांसी लगाकर की आत्महत्या. 
    मौके पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर जांच में जुटी. 
    पत्थलगांव थानाक्षेत्र के सुसड़ेगा की घटना. 

  • Shajapur News
    शाजापुर में लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. 
    लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा
    पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया

  • बाढ़ की स्थिति को लेकर बोले सीएम मोहन यादव
     

  • बच्चों के डूबने को लेकर बोलीं सांसद
     

  • Gariaband News
    गरियाबंद में खेत से घायल अवस्था में मिला तेंदुआ
    ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना.
    वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर किया तेंदुए का रेस्क्यू.
    गजराज वाहन में उठा कर ले गए चिकित्सालय.
    प्राथमिक उपचार के लिए ले गए पशु चिकित्सालय.
    11 केवी विद्युत तार की चपेट में आने से हुआ था घायल

  • आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन
     

  • Indore News
    नाराज पत्नी को वीडियो कॉल कर लगा ली फांसी. 
    पत्नी से नाराज़ पति ने पत्नी को वीडियो कॉल कर लगा ली फांसी. 
    परदेसी पुरा क्षेत्र में की आत्महत्या. 
    कई महीने से मायके में रह रही थी पत्नि. 

  • Balodabazar News

    बलौदाबाजार में घर में मिली मां बेटी की लाश 
    लाश मिलने की वजह से फैली सनसनी 
    ग्राम पंचायत भदरा का है मामला 

  • Bhopal News

    आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम.
    भोपाल के कुशाभाव ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, मिन्टो हॉल पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.
     साथ में वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास भी मौजूद. 

  • Manendragarh News
    प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का औचक निरीक्षण.
    स्वास्थ्य मंत्री बिना किसी अधिकारियों के साथ पहुँचे मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
    अस्पताल में गंदगी देखकर ठेका सफाई कर्मी पर नाराज हुए श्याम बिहारी जायसवाल.
    ठेका सफाई कर्मियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री एक्शन में दिखे.
    फोन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से बात करते हुए कहा सफाई व्यवस्था दुरुस्त करो वरना दो दिनों मे ब्लैक लिस्टेट करो. 

  • Bhopal News

    कोलार के 2, सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए. 
    गेट खोलने की वजह से बढ़ेगा जलस्तर. 
    एमपी में जारी है बारिश का दौर

  • Janjgir Champa News
    सावन के दूसरे सोमवार में शिव मंदिरों भक्तो का लगा तांता. 
    बोल बम के नारों से गूंजा शिवालय. 
    खरौद के लक्ष्मेश्वर मंदिर को कहा जाता है छत्तीसगढ़ का काशी. 
    एक लाख छिद्र वाले शिव जी की स्थापना स्वयं राम और लक्ष्मण ने बनवास काल में किया था. 
    शिव जी की पूजा और सवा लाख अक्षत चढ़ाने से होता है हर मनोकामना की सिद्धि, मिलती है क्षय रोग से मुक्ति. 

  • Bhopal News

    दिल्ली कोचिंग घटना के बाद अब एमपी में जांची जाएंगी कोचिंग.
    प्रदेश भर में कोचिंग संस्थानों की चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए.
    प्रदेश भर में बिल्डिंगों के बेसमेंट में क्या - क्या संचालन हो रहा है चेक किया जाए.
    बेसमेंट में जल भराव जैसी स्थिति बन सकती है तो तत्काल कार्रवाई की जाय.

  • Raipur News
    रायपुर में चलती बस में लगी आग.
    धरसीवां के पास सिक्स लेन के पास हुआ हादसा.
    ड्राइवर और सवारियों के कूदकर बचाई जान.
    फैक्ट्री के कर्मचारियों को छोड़ने के दौरान हुआ हादसा.
    महेंद्र स्पंज फैक्ट्री सरोरा तिल्दा के कर्मचारी थे सवार.

  • Raipur News

    छत्तीसगढ़ में बढ़ी हुई बिजली दर के उद्योगों में तालाबंदी.
    आज रात 12 बजे से तालाबन्दी का ऐलान.
    स्टील और स्पंज आइरन फैक्ट्री के संचालकों ने उद्योग बंद करने का लिया फैसला.
    पहले चरण में सीएसपीडीसीएल आधारित मिनी स्टील उद्योग को किया जाएगा बंद.
    1 जून से 25 प्रतिशत बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ आज से तालाबंदी का ऐलान.

  • कोटेश्वर मंदिर में उमड़े भक्त
     

  • महाकाल के दरबार में क्रिकेटर उमेश यादव
     

  • Raipur News
    रायपुर में महंगी बिजली, महंगे बिल और स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन.
    छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन.
    दोपहर 2 बजे होगी "बिजली बिल जलाओ आंदोलन".
    कांग्रेस कार्यकर्ता बुढ़ापारा बिजली ऑफिस का करेंगे घेराव.

     

  • Kanker News
    कांकेर में तेज बारिश का कहर.
    बारिश के चलते कच्ची झोपड़ी ढहने से 6 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत.
    बच्ची की मां गंभीर रूप से  है घायल.
    उपचार के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
    जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बांडापाल की घटना

  • Bhopal News

    बरगी के आज 7 गेट खोले जाएंगे.
    नर्मदा का बढ़ेगा जल स्तर.
    नर्मदापुरम,हरदा,खंडवा,खरगौन में बाढ़ जैसे हालात बनेंगे.
    एमपी के नर्मदा किनारे बड़े जिलो में अलर्ट.
    नर्मदा किनारे बस्तियों चेतवानी जारी की गई.

  • Bhopal News

    भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर. 
    कांग्रेस के दिग्ग नेता आरिफ अकील का निधन. 
    कांग्रेसियों में फैली शोक की लहर

  • Morena Accident
    मुरैना में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर.
    ट्रॉली में बैठे दो कांवड़ियों की हुई मौत, 15 से अधिक घायल.
    जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत देवरी घड़ियाल केंद्र के सामने की घटना.
    घटना के बाद कांवड़ियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम.
    थाना सिविल लाइन पुलिस में मृतक व घायलों को पहुंचाया जिला चिकित्सालय.
    मुरैना जिले के सिहोंनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव के निवासी बताए जा रहे हैं कांवड़िये. 

     

  • Bhopal News

    श्रावण माह का आज दूसरा सोमवार.
    आज शिवालयों में लगी शिव भक्तों की भीड़.
    एमपी के उज्जैन में महाकालेश्वरः खंडवा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, मंदसौर में पशुपति नाथ, में उमड़ा जनसैलाब. 
    मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • महाकालेश्वर आरती
     

  • Raipur News
    CM साय आज दिल्ली दौरे से लौटेंगे राजधानी रायपुर.
    नीति आयोग की बैठक और संगठन की बैठक में हुए थे शामिल.
    कई केंद्रीय नेताओं से भी की है मुलाक़ात.
    आज शाम 5:55 बजे पहुंचेंगे रायपुर एयरपोर्ट.

     

  • Bhopal News: सीएम मोहन यादव
    मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के आज के कार्यक्रम.
    सुबह 10.30बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
    दोपहर 1बजे सीएम ने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई है.
    शाम 4.30 बजे सीएम विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग एवं मेप कास्ट की समीक्षा बैठक करेंगे.
     संभाग स्तरीय विज्ञान मेला एवं नेशनल स्पेश डे (23 अगस्त) उज्जैन के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link