MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने साय; रीवा में बढ़े सब्जियों के दाम

अभिनव त्रिपाठी Sep 29, 2024, 19:10 PM IST

MP News Live Updates: आज 29 सितंबर दिन रविवार है. आज एमपी के सीएम डा. मोहन यादव भोपाल में रहेंगे वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम राजधानी रायपुर में रहेंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 29 September 2024 LIVE: आज 29 सितंबर दिन रविवार है, आज एमपी के सीएम मोहन यादव भोपाल में रहेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय राजधानी रायपुर में पीएम मोदी की मन की बात सुनेंगे. एमपी की राजधानी भोपाल में आज फिर बिजली कटौती की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के 35 इलाकों में आज फिर लाइट नहीं आएगी. वहीं बीती रात मैहर में हुए भीषण हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Maihar News: मैहर बस हादसा
    मैहर बस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के 3 शव को जौनपुर और प्रतापगढ़ के लिए किया गया रवाना
    राज्य सरकार के निर्देश के बाद किया जा रहा हर सम्भव प्रयास

  • Ujjain News: एक्शन में उज्जैन प्रशासन
    महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 समीप हादसे के बाद एक्शन में उज्जैन प्रशासन
    अतिक्रमण हटाने में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक ने की कार्रवाई

  • Bhopal News: दिल्ली से विश्व हिंदू परिषद का दल पहुंचा हमीदिया
    अवैध मजारों के निर्माण को लेकर
    हमीदिया अस्पताल में अवैध मजारों को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी दिल्ली से भोपाल पहुंचे
    विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल समेत बड़े पदाधिकारी हमीदिया में अवैध निर्माण को लेकर डॉक्टर्स और प्रबंधन से बात करेंगे

     

  • पीएम मोदी मन की बात
    मध्यप्रदेश के डिंडोरी और छतरपुर में महिलाओं द्वारा जल संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयास बहुत सराहनीय व प्रशंसनीय हैं.
     

     

     

  • Jashpur News
    हाथी के हमले में घायल ग्रामीण को मिला डेढ़ साल बाद मुआवजा.
    मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया जाकर मुख्यमंत्री को सौंपा था ज्ञापन. 
    सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर मिला 58 हजार रुपये का चेक. 
    ग्रामीण ने सीएम विष्णुदेव साय का जताया आभार. 

     

  • Gwalior News

    ग्वालियर में ससुर की लाइसेंसी बंदूक से बहु ने अपने आप को गोली मारकर की आत्महत्या. 
    नीतू रावत पत्नी कमल सिंह रावत उम्र 35 वर्ष ने पारिवारिक कलह के चलते की आत्महत्या. 
    बेलगाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गधोटा की घटना. 
    शनिवार रविवार की देर रात पति पत्नी में हुए विवाद के बाद दिया घटना को दिया अंजाम. 
    भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक महिला का कराया जा रहा पोस्टमार्टम. 
    मामले की जांच पड़ताल में जुटी बेलगाड़ा थाना पुलिस. 

  • Harda News
    हरदा में पकड़ा गया 5 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी 
    5 दिनों से लगातार सर्चिंग कर रही थी पुलिस. 
    मक्के के खेत से मोहनपुर में पुलिस ने पकड़ा. 

  • सीएम विष्णु देव साय ने कही ये बात-
    मन की बात पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं ने कहा, "हर महीने अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम आता है जिसमें वे देशवासियों से रुबरु होते हैं.
     

     

  • Raipur News
    रायपुर में नहीं थम रही चाकूबाजी की घटना.
    पड़ोसियों के बीच विवाद में चला चाकू.
    चाकूबाजी में युवक घायल.
    पुलिस ने नाबालिग को लिया हिरासत में.
    राजेंद्र नगर थाने इलाके का मामला.

  • Jashpur News
    तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर NH43 के किनारे पलटी.
    हादसे में कार सवार 5 युवक गंभीर रुप से घायल.
    घायलों को कराया गया सिविल अस्पताल में भर्ती.
    पत्थलगांव थानाक्षेत्र के बंदियाखार की घटना.

     

  • Bijapur News
    बीजापुर के उसूर ब्लॉक के तररेम और गुंडम क्षेत्र में  आईडी ब्लास्ट. 
    ब्लास्ट में crpf के 5 जवान हुए घायल. 
    तररेम थाना क्षेत्र का है पूरा मामला. 

  • Sheopur News
    श्योपुर जिले में जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे
    जमीनी विवाद में खेत जुताई को लेकर चले लाठी डंडे
    श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र कूंड हवेली गांव का मामला
    जमीनी विवाद का वीडियो हुआ वायरल
    तीन महिलाओं ने खेत पर हुए विवाद में मां बेटी को पीटा

  • Raipur News
    शिक्षक कल्याण संघ का आंदोलन आज.
    नियुक्ति की तारीख से पेंशन मांग रहे हैं शिक्षक.
    नया रायपुर तूता धरनास्थल में एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन करेंगे शिक्षक.
    प्रदेश के सभी ब्लॉकों से संघ के पदाधिकारी होंगे शामिल.
    पूरे प्रदेशभर से 3 हजार पदाधिकारी होंगे शामिल.
    वर्ष 1998, 99 से नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से पेंशन देने की मांग.

  • Ujjain Mahakal 

    उज्जैन में हुआ उमा-सांझी महोत्सव का हुआ शुभारंभ
     महाकालेश्वर मंदिर के आंगन में किया जा रहा आयोजन
    उमा-सांझी महोत्सव में दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति 
    महोत्सव 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा

  • Bhopal News

    कलेक्टरों को सीएम मोहन के निर्देश.
    खाद बीज को लेकर अलर्ट रहे जिला प्रशासन.
    कालाबाजारी, अवैध भंडारण और नकली खाद बीज पर NSA कार्रवाई के निर्देश.
    खाद बीज के मूवमेंट पर भी नजर रखने के निर्देश...
    खाद की सुरक्षा में तैनात रहेगी पुलिस.

  • Bhopal News
    आज राजधानी भोपाल के 35 इलाकों में होगी बिजली कटौती.
    राजधानी भोपाल के 35 इलाकों में आज रविवार को लगभग 6 घंटे बिजली कटौती होगी

  • Raipur News
    इंडियन आर्मी के पैरा कमांडो पहुंचे रायपुर.
    रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह समेत जिला प्रशासन और भारी संख्या में महिलाओं ने जवानो का स्टेशन में किया स्वागत.
    नो योर आर्मी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं जवान.
    5 और 6 अक्टूबर को सेना के आधुनिक हथियार की लगाएंगे प्रदर्शनी.
    साथ ही युद्ध क्षेत्र में कैसे ऑपरेशन करती है इसका डेमो भी दिखाया जाएगा. 

     

  • Maihar accident update
    सतना मैहर  बस हादसे में अब तक 9 बस यात्रियों की हुई मौत. 
    हर से रेफर होकर सतना जिला अस्पताल लाए गए 6 में से 3 यात्रियो की हुई मौत

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link