MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, आज बीजेपी की सदस्यता CM मोहन यादव
MP News Live Updates: आज 3 सितंबर दिन मंगलवार है, आज सीएम मोहन यादव कैबिनेट बैठक करेंगे, इसके अलावा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 3 September 2024 LIVE: आज 3 सितंबर दिन मंगलवार है, आज मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव कैबिनेट बैठक करेंगे.साथ ही साथ बीजेपी की सदस्यता लेंगे, इसके अलावा आज सीएम सुबह 10:45 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे, वहीं छत्तीसगढ़ में आज सीएम साय बीजेपी की सदस्यता लेंगे, साथ ही साथ प्रदेश कांग्रेस आज हल्ला बोल करेगी. साथ ही साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Bilaspur News
बिलासपुर में फिर एक बार हुई चाकूबाजी
जतिया तालाब गार्डन में युवक पर चाकू से हमला
घटना के बाद शहर में मंचा हड़कंप
खून से लथपथ राहुल बंजारे को सिम्स में किया गया भर्ती
मोबाइल पर गाली गलौज वाले मैसेज से हुआ था विवाद
सिविल लाइन पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटीDantewada News
दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी
मुठभेड़ में मारे गए 9 नक्सली
दंतेवाड़ा बीजापुर ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही है मुठभेड़Chhatarpur News
छतरपुर में नशे की हालत में युवक ने स्कूल मे किया हंगामा.
तलवार लेकर टीचरों को धमकाया.
छात्रों के साथ भी की मारपीट.
पुलिस ने दर्ज किया मामला.Indore News
इंदौर में सीएम मोहन यादव की प्रेसवार्ता
इंदौर से मनमाड तक रेल परियोजना को मंजूरी
एमपी के 4 और महाराष्ट्र के दो जिले परियोजना में होंगे शामिलShahdol News
शहडोल में हाथियों का उत्पात
खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं हाथी
ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के गांव में पहुंचा जंगली हाथीRatlam News
रतलाम में हुआ हादसा
अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस.
हादसे में कई बच्चों को आई मामूली चोटेंHaryana Elections 2024
हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज आ सकती है.
लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम आ सकते हैं सामने.Raipur News
राजधानी रायपुर में स्टेशन मास्टर के घर चोरों की वारदात.
सोने चांदी के जेवर समेत नगदी ले उड़े चोर.
आरंग रेलवे स्टेशन में ड्यूटी पर गया था स्टेशन मास्टर शशी प्रकाश
शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस.Chhattisgarh News
बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा मामले में देवेंद्र यादव की पेशी आज
मामले में पुलिस ने नहीं किया है चालान पेश
बढ़ सकती है न्यायिक रिमांडGwalior News
जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर का AC फटा.
आनन फानन में निकाला मरीजों को बाहर,
एक मरीज की मौत, 10 मरीज थे एडमिट.
मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षक मौके पर मौजूद.Raipur News
राजधानी के ललित महल में पार्टी में हुआ बवाल.
पार्टी में डांस कर रही थी युवक-युवतियां.
हिन्दू संगठन ने डीजे में बजाया हनुमान चालीसा.
पार्टी का विरोध कर रहे नेताओं को नहीं रोक पाई पुलिस.
प्रदर्शनकरियों ने पुलिस को भी दी चेतावनी.Jhabua News
आज झाबुआ के पेटलावद में किसानों का बड़ा आंदोलन.
सोयाबीन फसल के दाम 6 से 8 हजार बढ़ाने की मांग.
किसान अपना ट्रैक्टर लेकर निकालेंगे शहर में रैली.
प्रधानमंत्री के नाम सौंपेंगे ज्ञापनRaipur News
छत्तीसगढ़ में महिला अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस का मौन प्रदर्शन आज.
जिला कांग्रेस कमेटी आज करेगी मौन प्रदर्शन.
कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष.
अलग अलग प्रदर्शनों के माध्यम से सरकार तक पहुंचा रहे आवाज.
सुबह 11 बजे से राजीव गांधी चौक में मौन प्रदर्शन करेगी जिला कांग्रेस कमेटी.Bhopal News
आज डॉक्टर मोहन यादव की सरकार भाजपा दफ्तर जाएगी.
सीएम और सरकार के मंत्री आज बीजेपी की सदस्यता लेंगे.
बीजेपी की सदस्यता अभियान का आज दूसरा दिन.Raipur News
CM विष्णुदेव साय आज रायपुर जिला का करेंगे प्रवास.
दोपहर एक बजे दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जाएंगे CM साय.
भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में होंगे शामिल.
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे CM साय.
शाम 6 बजे ग्रास मेमोरियल मैदान जाएंगे CM साय.
नुआखाई शोभायात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल.
रात 7.10 तक लौटेंगे CM हाउसBhopal News
डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक आज.
आज मंत्रालय में दोपहर 03:30 बजे होगी कैबिनेट की एक्चुअल बैठक.
ग्वालियर समिट में किए ऐलानों को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.
जिसमें मुरैना जिले के सीतापुर लेदर क्लस्टर विकसित करने को मंजूरी प्रमुख है.
कुछ सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी मिल सकती है.