MP News Highlights: मंत्रियों को मिले विभाग, मोहन सरकार की प्रशासनिक सर्जरी जारी, देखें दिनभर के अपडेट

रुचि तिवारी Sat, 30 Dec 2023-10:49 pm,

Live MP News Today 30 December 2023: आज 30 दिसंबर को MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

Live MP News Today 30 December 2023:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-

नवीनतम अद्यतन

  • छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 31 मरीज

    - 4 हज़ार लोगों की हुई जांच
    - सबसे ज्यादा 14 मरीज रायगढ़ जिले से
    - अभी छत्तीसगढ़ में 66 एक्टिव केस

  • विभाग मिलने के बाद मंत्रियों ने की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात
    विभाग मिलने के बाद मंत्रियों नद की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात
    मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दी शुभकामनाएं. इस दौरान विधानसभा स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह भी रहें मौजूद.

  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान
    - मंत्रियों के विभागों के बंटवारा में सीएम ने कहा कि सूची भोपाल में दे दी है जल्दी विभाग मंत्रियों को विभाग मिलने की सूचना मिल जाएगी

  • विभागों के बंटवारे पर सीएम मोहन ने साधी चुप्पी 
    प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज  शाम को  सिंगाजी महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचे. यहां पूजा पाठ और दर्शन की किए
    मुख्यमंत्री मंत्री मंडल के विभागों के बंटवारे के बारे में कोई जवाब नहीं दिया. इस बारे में  मीडिया के सवालों पर उन्होंने चुप्पी साध ली

     

  • इंदौर में युवक ने लगाई फांसी
    इंदौर में युवक ने आँखों पर रूमाल बांध और मोबाइल की केबल से हाथ बांध लगा ली फाँसी
    13 पेज में सुसाइड नोट में लिखा पापा आई एम सॉरी

     

  • Chhattisgarh News| Raipur News
    पूर्व सीएम भूपेश बघेल नागपुर और दिल्ली दौरे से पहुंचे रायपुर
    विभिन्न बैठकों को लेकर कहा- I.N.D.I.A अलाएंस को लेकर बात हुई है

  • Indore News| MP News| madhya pradesh news in hindi
    इंदौर के विशेष न्यायालय द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर दिया बड़ा फैसला
    पूर्व डिप्टी कलेक्टर हुकुमचंद सोनी को सुनाई सजा
    1 करोड़ 28 लाख रुपए की संपत्ति होगी जप्त
    बेटी बेटा दामाद सहित समधन के नाम है संपत्ति

     

  • कोरबा में पत्रकारों के बच्चों के लिए समारोह का आयोजन
    पत्रकारों के बच्चो के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
    शिक्षा के क्षेत्र में नाम करने वाले बच्चो को उद्योग व श्रम मंत्री ने किया सम्मानित

     

  •  ट्रेनों से मोबाइल की लूट करने वाले आरोपियों को दबोचा
    ट्रेनों में चोरी और लूट की वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपियों को कटनी जीआरपी ने पकड़ने में सफलता हासिल की है
    पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है

     

  • Chhattisgarh News| CG News Today
    कोंडागांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में लापरवाही मामले पर कलेक्टर ने कार्रवाई
    समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
    कार्य की धीमी गति पर तीन ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस

     

  • रतलाम में सरेआम मारपीट
    -सरे आम गुंडे कर रहे थे अवेध वसूली मारपीट और तोड़फोड़
    -सीसीटीवी में कैद हुई गुंडों की करतूत कैद
    -पुलिस ने पकड़ कर निकाल दिया जुलूस अब करेंगे जिला बदर कार्रवाई

     

  • रतलाम में हत्या के बाद आक्रोश
    -रतलाम जिले के शेरपुर में हत्या का मामला सामने आया 
    -गांव में 26 वर्षीय युवक धारासिंह का शव उसके घर के बाहर मिला
    -पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
    -हत्या के बाद ग्रामिणों में आक्रोश

  • शहडोल में अंधविश्वास का खेल
    -अंधविश्वास ने फिर एक बच्चे की जान ले ली,दगाने से हुई बच्चों की मौत
    -शहडोल-चिकित्सालय के पीआईसीयू में 21 दिसंबर को भर्ती कराया गया था
    -बताया गया कि,बंधवा निवासी राजन बैगा पिता हर्षलाल बैगा उम्र 1 माह 15 दिन को परिजनों ने दगवा दिया था

  • बिलासपुर अपोलो अस्पताल के 4 डॉक्टर गिरफ्तार 
    -इलाज में लापरवाही बरतने व सबूत मिटाने के लिए अपोलो अस्पताल में काम कर रहे चार डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
    -साथ ही अस्पताल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जाएगी

     

  • सीएम विष्णुदेव साय चावल अर्पण कार्यक्रम में शामिल हुए
    -सीएम विष्णुदेव साय रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर पहुँचकर प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चावल अर्पण कार्यक्रम में शामिल हुए
    -कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रियों सहित हिन्दू संगठन से जुड़े लोग भी मौजूद थे.

     

  • इंदौर एयरपोर्ट पर ई वीजा होगा मान्य
    - फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं होगी 
    - अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से सीधे इंदौर पहुंचने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा

     

  • डॉ मोहन सरकार की प्रशासनिक सर्जरी जारी
    - 1996 बैच के IAS उमाकांत उमराव हटाए गए
    - स्मिता भारद्वाज अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग को दिया गया अतिरिक्त प्रभार
    - खाद्यनाथ नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग प्रमुख सचिव के रूप में उमाकांत उमराव थे पदस्थ

  • Bhopal News: 
    हमीदिया अस्पताल से कुख्यात बदमाश फरार.
    हाथ के उपचार के लिए लाया गया था कैदी को हमीदिया अस्पताल.
    नदीम खान है बदमाश का नाम
    हत्या के प्रयास के मामले में हुई थी 7 साल की सजा

  • मध्य प्रदेश के चार जिलों में रिक्त जिला पंचायत सदस्यों का होगा निर्वाचन
    - राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया शेड्यूल
    - जबलपुर ,अशोक नगर, सीहोर और खंडवा में रिक्त जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित
    - आज से शुरू होगा नामांकन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया
    - नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की 6 जनवरी अंतिम तारीख
    - प्राप्त नामांकन पत्रों की 8 जनवरी को होगी जांच
    - 10 जनवरी नाम वापस लेने की आखिरी तारीख
    - 22 जनवरी सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
    - 25 जनवरी को विकासखंड मुख्यालय पर होगा मतगणना
    - 27 जनवरी को जिला मुख्यालय पर परिणाम की घोषणा की जाएगी 

  • भोपाल न्यूज
    - हमीदिया अस्पताल से कुख्यात बदमाश फरार
    - हाथ के उपचार के लिए लाया गया था कैदी को हमीदिया अस्पताल
    - बदमाश का नाम नदीम खान
    - हत्या के प्रयास के मामले में हुई थी 7 साल की सजा
    - सिपाही दीपेश इंगले के पास थी नदीम खान को इलाज करने की जिम्मेदारी
    - दीपेश इंगले बरेली में पदस्थ
    - दीपेश पर कार्रवाई करने के लिए होशंगाबाद अधीक्षक को पत्र लिखा गया
    - दिनेश कुम्हरे प्रमुख मुख्य प्रहरी को निलंबित किया गया
    - फरार कैदी नदीम जहांगीराबाद थाने का निगराीन बदमाश
    - आरोपी के खिलाफ 16 आपराधिक प्रकरण

  • MP के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का मंडला दौरा आज
    - प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल सरस्वती शिशु मंदिर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए
    - महामहिम के साथ केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके भी उपस्थित रहीं 

  • आगर-मालवा न्यूज
    मध्यप्रदेश सरकार के नवनियुक्त राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गोतम टेटवाल पहुंचे नलखेड़ा
    - सपत्नीक प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में किए दर्शन-पूजन
    - मंदिर में विशेष हवन अनुष्ठान भी किया

  • छत्तीसगढ़ के 3 हजार क्विंटल चावल भेजे जाएंगे अयोध्या
    - सीएम विष्णु देव साय का बयान
    - रामलला के ननिहाल से 3000 क्विंटल चावल अयोध्या भेजे जा रहे
    - यह बहुत ही सौभाग्य की बात है
    - राइस मिलर्स का आभार
    - प्रशासनिक फेरबदल पर सीएम साय का बयान
    - जो भी आवश्यक होगा करेंगे

  • PM Modi in Ayodhya: 
    PM मोदी ने 2 अमृत भारत ट्रेनों और 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई-
    दरभंगा-अयोध्या धाम जं. - दिल्ली (आनंद विहार टी.),
    मालदा टाउन - बेंगलुरु
    श्री माता वैष्णो देवी कटरा - नई दिल्ली
    अमृतसर - दिल्ली
    कोयंबटूर - बेंगलुरु
    मंगलुरु - मडगांव
    जालना - मुंबई
    अयोध्या धाम जं.- दिल्ली (आनंद विहार टी.)

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे रायपुर
    हेलीपैड से राम मंदिर (रायपुर)के लिए हुए रवाना

  • दिल्ली से भोपाल लौटे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
    - भोपाल वीआईपी गेस्ट हाउस से विंध्य कोठी के लिए हुए रवाना
    - थोड़ी देर बाद खंडवा जिले के हनुमंतिया के लिए होंगे रवाना
    - हनुवंतिया पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
    - शाम 5 बजे हनुवंतिया से सिंगाजी पहुंचकर दर्शन पूजन कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे

     

  • PM Modi in Ayodhya

    सीतामढ़ी से आई महिलाओं और रक्सौल से आए श्रद्धालु से मिले पीएम मोदी. 
    अमृत भारत ट्रेन बनाने वाली आईएफएस चेन्नई के इंजीनियरों से भी बात की. 

  • PM Modi in Ayodhya

    पीएम मोदी ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी.
    पीम से मिलकर खुश हुए लोग. 

  • PM Modi in Ayodhya

    अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी. 
    ट्रेन में बच्चों से बात कर रहे हैं पीएम मोदी. 

  • PM Modi in Ayodhya
    पीएम मोदी का काफिला अयोध्या धाम स्टेशन पहुंच गया है
    यहां पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर नए भवन का लोकार्पण करेंगे
    इसके बाद वंदे भारत और अमृत भारत समेत आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 

  • Ayodhya News| PM Modi in Ayodhya

    पीएम मोदी का पूरा रोड शो करीब 15 किलोमीटर लंबा है.
    अभी तक पीएम ने लगभग आधा सफर पूरा कर लिया है. 

  • अयोध्या के निवासियों ने पीएम मोदी को भेंट की खड़ाऊ

  • रायपुर न्यूज
    रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुए गैंग रेप मामले में 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार
    - पुलिस ने सुबह 5 बजे तक 8 आरोपियों को किया था गिरफ्तार
    - इस मामले में अब कुल 10 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

  • PM मोदी के रोड शो पर फूलों की बारिश 

  • PM मोदी का रोड शो शुरू
    - अयोध्या में PM मोदी

  • नर्मदा एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह
    - नर्मदा एक्सप्रेस में बम की होने की अफवाह
    - नर्मदा एक्सप्रेस में बम की मिली थी पुलिस को सूचना
    - देर रात मिसरोद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर की गई जांच
    - मिसरोद रेलवे स्टेशन पर करीब 2 घंटे तक चला सर्चिंग ऑपरेशन
    - डॉग स्क्वायड और बम स्कॉट ने की पूरी ट्रेन की सघन चेकिंग
    - चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्धों की गई पूछताछ

  • PM मोदी पहुंचे अयोध्या

  • इंदौर नगर निगम कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
    - नगर निगम के मास्टर कर्मचारियों को मिला नए साल का तोहफा
    - निगम कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का आदेश जारी
    - काफी समय से चल रही थी वेतनवृद्धि की मांग
    - हजारों मास्टर कर्मचारियों में खुशी की लहर
    - मास्टर कर्मचारियों के वेतन में 1 अक्टूबर 2023 से वेतन वृद्धि की जाएगी

     

  • MPPEB की बड़ी कार्रवाई
    - 6 अधिकारियों पर कार्रवाई

  • बीजापुर में महिला को जिंदा जलाने की कोशिश
    - बीजापुर में महिला को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया
    - महिला का शरीर बुरी तरह जला
    - नेलसनार गांव से इंद्रावती नदी जाने के रास्ते में घटी घटना
    - मृतक महिला सेवंती शिवहरे दुकान का संचालन करती थी
    -  इलाके में दहशत का माहौल
    - भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलसनार थानाक्षेत्र की घटना

  • आज जशपुर दौरे से रायपुर लौटेंगे सीएम विष्णुदेव साय
    - सुबह 11:15 बजे जशपुर से पहुचेंगे रायपुर
    - रायपुर में आयोजित कई कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम विष्णुदेव साय
    - 12: 15 बजे चावल अर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
    - 12:35 बजे छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन के अभिनंदन समारोह में होंगे शामिल
    - 2:15 बजे मेधावी छात्र अलंकरण समारोह में होंगे शामिल

  • मध्य प्रदेश मौसम समाचार
    - नए साल में बदल सकता है मौसम का मिजाज
    - घने कोहरे बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
    - आज प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच कई जिलों में छाए रहेंगे बादल
    - घने कोहरे से के चलते घटी विजिबिलिटी, यातायात प्रभावित

  • मध्य प्रदेश कोरोना अपडेट
    - भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना एक्टिव मरीज
    - फिर 2 नए पॉजिटिव मामले आए सामने
    - जांच के लिए 32 मरीज के भेजे गए थे सैंपल
    - भोपाल में अब 10 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या 
    - बीते दिन एक ही परिवार के तीन लोग आए थे कोरोना पॉजिटिव
    भोपाल में अब तक 194 लोगों ने कोरोना की कराई है जांच

     

  • भोपाल की VIP रोड में चलती कार में लगी आग
    - बाल-बाल बचा परिवार
    - कार में उठता धुआं देख कार से निकलकर भागा परिवार
    - कार में एक व्यक्ति, दो महिला और एक बच्चा था सवार
    - भोपाल से बैरागढ़ घर लौट रहा था परिवार तभी VIP रोड पर कार में लगी आग
    - कोई जनहानि नहीं
    - आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम

  • - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10:55 बजे दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे
    - 12:30 बजे हनुवंतिया, जिला खंडवा के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री डॉ यादव
    - हनुवंतिया पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे
    - शाम 5 बजे हनुवंतिया से सिंगाजी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे
    - मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम हनुवंतिया में करेंगे

  • Bhopal News
    - भोपाल के 15 से ज्यादा इलाकों में आज 5 से 7 घंटे तक बिजली कटौती
    - मेंटेनेंस के लिए बिजली कंपनी करेगी बिजली कटौती
    - बरखेड़ी, बसंतकुंज, ऋषिपुरम्, पुल बोगदा, दीप नगर, विवेकानंद कॉलोनी, भेल नगर जैसे कई बड़े इलाके इस लिस्ट में शामिल
    - सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पूर्वांचल, ऋषिपुरम्, दीप नगर, इंडस टाउन, सुरभि विहार एवं आसपास के इलाके में होगी बिजली कटौती
    - सुबह 10 से शाम 4 बजे तक प्रकाश नगर, रजत नगर, विवेकानंद कॉलोनी, भेल नगर, बसंतकुंज एवं आसपास के क्षेत्र

     

  • आज दिल्ली से लौटेंगे CM मोहन यादव
    - दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
    - सीएम डॉक्टर मोहन यादव के दिल्ली दौरे का आज तीसरा दिन
    - बीते दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
    - मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर चर्चा
    - जल्द बांटे जा सकते हैं मंत्रियों को विभाग
    - आज भोपाल वापस आएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

     

  • अयोध्या दौरे से पहले PM मोदी का ट्वीट
    - विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प
    - भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है. इसी दिशा में कल नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा. इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा, जिनसे अयोध्या और यूपी सहित देश के कई क्षेत्रों के मेरे परिवारजनों का जीवन आसान होगा.

     

  • PM मोदी अयोध्या विजिट
    - आज अयोध्या में PM मोदी
    - अयोध्या को देंगे 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात
    - नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रिडेवलप रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link