MP-Chhattisgarh News LIVE: विदेश यात्रा से भारत लौटे CM मोहन यादव, कांग्रेस ने सिंधिया को बताया गद्दार

रंजना कहार Nov 30, 2024, 15:16 PM IST

MP News Live Updates: आज 30 नवंबर दिन शनिवार है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 6 दिन की विदेश यात्रा के बाद आज भारत लौटेंगे. इस दौरान उनका स्वागत किया जाएगा. इसके अलावा MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 30 November 2024 LIVE: आज 30 नवंबर दिन शनिवार है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 6 दिवसीय विदेश यात्रा के बाद आज भारत लौटेंगे. सीएम का मध्य प्रदेश भवन में स्वागत किया जाएगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बस यात्रियों को घर बैठे ही बस की समय सारिणी और बस रूट की जानकारी मिल सकेगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'बस संगवारी एप' लॉन्च किया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Khargone News: तेज रफ्तार यात्री बस पलटी चार की मौत

    खरगोन में तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने से तीन महिला और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. बस के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा है. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं. 

  • Surajpur News: हैवान युवक ने अपनी सौतेली मां का किया हत्या

    सुरजपुर के बिहारपुर थाना क्षेत्र के मोहरशोप गांव में एक हैवान युवक ने अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी है. आरोपी युवक फावड़ा से सौतेली मां के सर के कई टुकड़े कर दिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. 

  • MP Politics: सिंधिया को बताया गद्दार

    कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार बताया है. कांग्रेस ने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया को पता है गद्दारों के क्या हाल होते हैं. सिंधिया को पता था विजयपुर में हार सुनिश्चित है क्योंकि धोखे का जवाब हार के रूप में ही मिलता है. कांग्रेस पार्टी में सिंधिया का क्या रुतबा था ये उन्हें पता है.

  • MP News: भोपाल में वक्फ बोर्ड हटाने के लगे पोस्टर

    भोपाल में लगा पोस्टर वक्फ बोर्ड हटाओ भारत बचाओ

    राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल के पास लगा वक्फ बोर्ड हटाओ भारत बचाओ का पोस्टर

  • MP News: भारत लौटे सीएम मोहन

    मप्र में निवेश के लिए लंदन और जर्मनी की 6 दिवसीय यात्रा के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन भारत लौटे गए हैं. सीएम मोहन यादव का दिल्ली में जोरदार स्वागत किया गया, शाम 3.45 बजे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भोपाल पहुंचेगे.

  • MP News: भारत लौटे सीएम मोहन

    मप्र में निवेश के लिए लंदन और जर्मनी की 6 दिवसीय यात्रा के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन भारत लौटे गए हैं. सीएम मोहन यादव का दिल्ली में जोरदार स्वागत किया गया, शाम 3.45 बजे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भोपाल पहुंचेगे.

  • Raipur News: नरसिंहपुर के रजवंशम ढाबा पर हुई फायरिंग
    नरसिंहपुर के रजवंशम ढाबा पर हुई फायरिंग, अज्ञात लोगों के द्वारा चलाई गई गोली, घटना स्तर पर मिले कारतूस. बीती देर रात की घटना,  पुलिस जुटी जांच में. स्टेशन गंज थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर बने रजवंशम ढाबा के सामने हुई वारदात.

     
     
  • Chhattisgarh News: रायपुर के RDA कॉलोनी बोरियाखुर्द में देर रात 8 वाहन जलकर ख़ाक
    ​राजधानी रायपुर के RDA कॉलोनी बोरियाखुर्द में देर रात 8 वाहन जलकर ख़ाक. 7 दो पहिया वाहन और 1 ऑटो में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग. मामले की जांच में जुटी पुलिस. टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला.

  • Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खाद को लेकर बैठक बुलाई
    विदेश दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खाद को लेकर बैठक बुलाई.कृषि विभाग के अधिकारी और मंत्री के साथ करेंगे बैठक. शाम 7 बजे खाद वितरण को लेकर सीएम समीक्षा करेंगे. प्रदेश में खाद वितरण के दौरान विवाद की खबरों की लेंगे जानकारी.

     
  • MP News: विजयपुर में भाजपा की हार को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
    ​विजयपुर में भाजपा की हार को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान- मुझे बोला होता तो मैं विजयपुर जरूर जाता है. हार पर हमें चिंतन करना चाहिए. जरूर चिंतन की बात है. अगर मुझे विजयपुर में प्रचार करने को कहा जाता तो में जरूर जाता.

  • Chhattisgarh News: आज और कल भाजपा की मैराथन बैठक
    ​आज और कल भाजपा की मैराथन बैठक. नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर होगी बैठक. आज दोपहर 3 बजे से 3 संभागों की, वहीं कल सुबह 11 बजे से बाकी 2 संभागों की होगी बैठक. आज की बैठक से पहले सदस्यता अभियान और संगठन चुनाव के मद्देनजर सुबह 11 बजे से होगी भाजपा की कार्यशाला. कार्यशाला और बैठकों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन सहित अन्य मौजूद रहेंगे.

  • Chhattisgarh News: आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों को मिलेगा आवास
    ​आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत मिलेगा आवास. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर भारत सरकार से मिली 15 हजार आवासों की स्वीकृति. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मिली स्वीकृति. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले आत्मसमर्पित नक्सलियों और पीड़ित परिवारों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए इसे माना जा रहा है बड़ी पहल.

  • Chhattisgarh News: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा
    ​प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने 9 विशेषज्ञ डॉक्टर और 10 चिकित्सा अधिकारियों के संविदा नियुक्ति आदेश जारी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया आदेश. ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों को मिले नए चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सक. बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, बस्तर और सूरजपुर सहित अन्य जिलों में हुई नियुक्ति.

  • Indore News: बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री युवाओं को करेंगे संबोधित
    ​बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री युवाओं को करेंगे संबोधित. हिंदू मेरा रग रग परिचय कार्यक्रम में होंगे शामिल, इंदौर के लालबाग मैदान पर आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम.हाल ही में बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक पदयात्रा निकाल चुके हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री.

  • MP News: आज भारत लौटेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
    ​6 दिवसीय विदेश यात्रा के बाद आज भारत लौटेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव. 10:00 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली पहुंचेंगे सीएम. 10:30 मध्य प्रदेश भवन पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत किया जाएगा और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 3:45 बजे भोपाल भोपाल पहुंचेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्वागत किया जाएगा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 5 बजे यूके और जर्मनी प्रवास के संबंध में प्रेस ब्रीफिंग करेंगे सीएम.

  • Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ’बस संगवारी एप’ किया लॉन्च
    ​छत्तीसगढ़ में बस यात्रियों को घर बैठे मिलेगी बस की समय सारणी और बस रूट की जानकारी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ’बस संगवारी एप’ लॉन्च किया. बस यात्रियों, विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा एप का उपयोग. एप में 5 हजार से ज्यादा बसों की मिलेगी जानकारी. राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में लॉन्च किया ऐप.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link