MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में रहेंगे सीएम मोहन यादव; CM विष्णुदेव साय का बिलासपुर दौरा आज

अभिनव त्रिपाठी Aug 31, 2024, 22:00 PM IST

MP News Live Updates: आज 31 अगस्त दिन शनिवार है, आज एमपी के सीएम मोहन यादव भोपाल में रहेंगे, वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 31 August 2024 LIVE: आज 31 अगस्त दिन शनिवार है, आज मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव राजधानी भोपाल में बीजेपी बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय आज बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे.  रायपुर में एक बुजुर्ग महिला के साथ हैवानियत की गई. इसके अलावा भोपाल में एक्सीडेंट के बाद जमकर बवाल मचा. साथ ही साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • MP News:वीडी शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
    MP BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
    प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज दिल्ली दौरे पर थे
    दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की
    भाजपा सदस्यता अभियान सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

  • Chhattisgarh News: CM साय के निर्देश पर गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का भांडाफोड़
    CM विष्णु देव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का किया भांडाफोड़
    अब तक प्रमुख सरगना समेत 8 गिरफ्तार
    पहली बार गांजा तस्करी की हर कड़ी पर पुलिस ने किया कड़ा प्रहार
    ज़ब्त हुए गांजा का 'फॉरवर्ड लिंक' एवं 'बैकवार्ड लिंक' स्थापित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
    गांजा तस्करी की वित्तीय जांच करते हुए आरोपियों के बैंक अकाउंट को होल्ड करवाया जा रहा है

  • CM Mohan Yadav: CM डॉ. मोहन यादव का कल इंदौर दौरा
    अहिल्या उत्सव के कार्यक्रम में लेंगे भाग
    मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 6 बजे इंदौर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे

  • Bhopal News: भोपाल के बरखेड़ी में टॉवर पर चढ़ा युवक
    अज्ञात कारणों के चलते टॉवर पर चढ़ा युवक
    सूचना के बाद मौके पर पहुंची जहांगीराबाद थाना पुलिस
    टॉवर पर चढ़े युवक को समझने का किया जा रहा प्रयास
    टॉवर से नीचे कूदने की धमकी दे रहा युवक
    भोपाल में अपनी मांगों के चलते टॉवर पर चढ़े युवक का वीडियो वायरल

     

  • Vidhan Sabha Elections: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव की रिजल्ट डेट बदली
    हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मतगणना तारीख बदली 
    दोनों राज्यों में अब 4 अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी

     

  • Haryana Elections: बदली हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख
    ECI ने हरियाणा चुनाव के लिए मतदान दिवस को किया संशोधित
    अब 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग
    पहले 1 अक्टूबर 2024 को होना था मतदान 

  • Agar-Malwa News: निजी स्कूल की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
    नलखेड़ा छापीहेड़ा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई बस 
    2 बच्चे हुए घायल
    बस में करीब 30 से 35 बच्चे थे सवार
    अन्य बच्चों को आई मामूली चोट
    एडिशनल एसपी व सुसनेर एसडीओपी सहित नलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंचे
    घायल बच्चों का नलखेड़ा अस्पताल में इलाज जारी
    ड्राइवर की लापरवाही आई सामने

  • Shivpuri News: सड़क पर चलती स्कूल वैन में लगी भीषण आग
    बाल-बाल बची स्कूली छात्रों की जान
    पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र में चांदपुर रोड की पुलिया पर बड़ा हादसा
    एक स्कूल वैन में अचानक भीषण आग लगी
    वैन से धुआं निकलता देखकर स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मची
    आस-पास मौजूद ग्रामीणों और ड्राइवर ने वैन से स्कूली बच्चों को बाहर निकाला
    स्कूली बच्चों की जान बच गई 
    नहीं तो बड़ा हादसा घट हो सकता था

     

  • Raipur News: 
    देवेंद्र यादव के राष्ट्रीय सचिव बनने पर मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान
    कहा- 'कांग्रेस अपने अपराधीकरण को सर्वोच्च स्तर पर ले गई'
    - 'इन्होंने शांति का टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ को अशांत करने का प्रयास किया'
    भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव जेल में हैं बंद
    बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद
    कांग्रेस ने देवेंद्र को बनाया है राष्ट्रीय सचिव
    बिहार की सौंपी गई जिम्मेदारी

     

  • Sagar News: झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर छापा
    प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अमले की बड़ी कार्रवाई 
    सागर जिले के देवरी ब्लॉक के बारह गांव में कार्रवाई

  • Vidisha News: नगर पालिका के बस स्टैंड स्थित सभागार में साधारण परिषद की बैठक
    - 12 एजेंडे इस बैठक में रखे गए
    - सभी करो में वृद्धि को लेकर रखे गए प्रस्ताव 
    -  कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा पार्षदों ने भी लागू करने से किया इनकार
    - नगर पालिका CMO के स्थानांतरण को लेकर सभी पार्षदों ने तेरा प्रस्ताव लाकर स्थानांतरण रद्द करने की मांग की
    - बार-बार नगर पालिका CMO के बदलने से कार्य प्रभावित होने का दिया हवाला

  • Mandsaur News: 4 आरोपी गिरफ्तार
    थाना नई आबादी पुलिस ने कृषि महाविध्यालय गोडाउन से चोरी किए गए चने के मामले में मिली सफलता 
    4 आरोपी गिरफ्तार 
    80 क्विंटल चने जिनकी किमत 20 लाख रुपए जब्त

     

  • राजनादगांव: इलेक्ट्रिकल व्यापारी के दुकान पर GST टीम की दबिश
    राजनांदगांव में पड़ा जीएसटी का छापा 
    मधुर रेडियो स्टेशन एंड इलेक्ट्रानिक की दुकान पड़ा छापा
    राजनादगांव के जय स्तंभ चौक पर स्थित मधुर रेडियो की दुकान के साथ ही बल्देवबाग स्थित निवास पर भी GST अधिकारियों ने दी दबिश
    दो गाड़ियों में आए जीएसटी के लगभग 8 अधिकारी कर रहे हैं कार्रवाई

     

  • Korea News: बैकुंठपुर गेज बांध में एक युवती का शव मिला
    मृतक युवती की पहचान ग्राम लटमा निवासी के रूप में हुई 
    बताया जा रहा है कि युवती पिछले 3 दिन से घर से लापता थी
    मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई
    युवती के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे
    बांध में शव होने की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी
    चरचा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

     

  • Agar Malwa News
    श्योपुर से उज्जैन महांकाल जा रही यात्रा का हुआ स्वागत.
    आगर जिला जेल परिसर के बाहर जेल परिवार ने धूमधाम से किया स्वागत.
    सैकड़ो बाइको से श्योपुर से उज्जैन जा रही यात्रा का रास्ते में हुआ स्वागत, 
    क्षेत्र में खुशहाली व अकाल मृत्यु से बचने की कामना लेकर निकाली जा रही यात्रा

  • Chhattisgarh News: सनकी पति ने किया पत्नी और सास पर जानलेवा हमला
    गरियाबंद में सनकी पति ने किया पत्नी और सास पर जानलेवा हमला. मामूली बात को लेकर पति ने पत्नी सौर सास की कर दी जमकर पिटाई. पत्नी के सिर पर आई चोंट पैर हुआ फ्रैक्चर, तो वहीं सास के सिर में भी आई गंभीर चोट. घटना के बाद आरोपी हुआ फरार, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

  • Satna News
    सतना में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर 
    आदेश के बाद भी नहीं हटाया गया था अतिक्रमण 
    मझगवां बस स्टैंड के पास था अतिक्रमण

  • MP News
    सीधी में जंगल में भैंस चरा रहे चरवाहे पर बाघ ने किया है हमला.
    दूसरे चरवाहे ने बचाई बुजुर्ग की जान. 
    बुजुर्ग को उपचार के लिये अस्पताल में कराया गया भर्ती. 
    संजय टाइगर दुबरी रेंज की घटना

  • Satna News

    सतना जिले के नागौद शहर के पन्ना नाका के पास अज्ञात हमलावरों ने एक घर पर पेट्रोल बम से हमला किया.
    हमले में नहीं हुई कोई जनहानि. 
    ज्ञात हमलावरों पर fir दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस. 

  • Shajapur News
    07 सितंबर से प्रारंभ हो रहे गणेश उत्सव की तैयारी शुरू.
    शाजापुर में भी बनाई जा रही गणेश प्रतिमाएं. 
    लोगों में देखा जा रहा जमकर उत्साह 

     

  • Raipur News
    छत्तीसगढ़ में मनरेगा कर्मियों से जुड़ी बड़ी खबर. 
    मनरेगा कर्मियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया से पहले सरकार का बड़ा फैसला. 
    सरकार मनरेगा कर्मियों के लिए लागू करेगी एचआर पॉलिसी. 
    एचआर पॉलिसी लागू करने के लिए सरकार ने 8 सदस्यीय समिति का किया गठन. 
    पंचायत विभाग के सचिव राजेश सिंह राणा को बनाया गया समिति का अध्यक्ष. 
    15 दिन में समिति सरकार को सौंपेगी अपना प्रतिवेदन.

  • Surajpur News

    छुई खदान ढहने से मिट्टी में दबी तीन महिलाएं. 
    एक महिला की दबने से हुई मौत दो घायल. 
    अवैध छुई खदान से छुई मिट्टी निकालने गई थीं महिलाएं. 
    कोतवाली थाना के गेतरा नाला का मामला. 

  • Raipur News
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका और डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर रवाना.

  • Sukma News

    सुकमा जिले से सटे सीमावर्ती राज्य ओडिशा के मलकानगिरी जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद. 
    नक्सलियों द्वारा पहाड़ के नीचे सुरंग में डंप करके रखा गया था विस्फोटक सामाग्री
    किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली.
    उससे पहले ही उनके मंसूबों पर बीएसएफ जवानों ने फेरा पानी. 
    कालीमेला थाने के बेजंगीवाड़ा के जंगलों से सुरक्षाबलों ने किया बरामद
    आईईडी बम, जेलेटिन रॉड सहित भारी मात्रा ने नक्सल सामाग्री किया गया बरामद

  • Bhopal News
    राजधानी भोपाल में 68 साल बाद होगा सीपीए का गठन
    राजधानी विकास परियोजना का एक बार फिर होगा गठन.
    पूर्व मुख्यमंत्री केफैसले को पलटने जा रहे है सीएम डॉक्टर डॉक्टर मोहन यादव.
    भोपाल बनेगी देश की पहली ऐसी राजधानी जहां 68 साल बाद होगा सीपीए का गठन. 

  • Raipur News
    छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव जल्द. 
    करीब एक दर्जन जिला अध्यक्षों को बदला जा सकता है. 
    प्रदेश कार्यकारिणी में भी होना है बदलाव. 
    प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव स्तर पर होंगे बदलाव. 
    नई कार्यकारिणी में युवाओं की बढ़ सकती है भागीदारी.

     

  • Balod News
    छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह का बालोद दौरा आज
    आज 111 फीट विशाल तिरंगा स्तंभ का करेंगे शुभारंभ
    वीर सपूत उद्यान सहित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का करेंगे उद्घाटन
    बालोद जिले के ग्राम कुर्दी में होगा आज भव्य आयोजन

  • Narayanpur News

    अबूझमाड़ के टूटाखार में जंगली जानवर का आतंक.
    गांव के रहने वाले कृषक बली राम शोरी के एक मवेशी का किया शिकार.
    खूंटे से बंधी मवेशी को देर रात बनाया शिकार, पंजे के निशान से तेंदुआ या शेर की ग्रामीण जाता रहे आशंका.
    डूटाखार में 15 अगस्त से अब तक आधा दर्जन पशुओं का किया शिकार.
    संबंधित वन अमले को दी गई सूचना. 

  • Bhopal News

    भोपाल में एक्सीडेंट के बाद बवाल 
    डॅाक्टर से की गई मारपीट 
    गुस्साई भीड़ ने किया अस्पताल पर पथराव
    सिटी अस्पताल का मामला 

  • Raipur News

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 2 सितम्बर को जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की किश्त. 
    मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होगा तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार. 
    तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर करीब 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करेंगे मुख्यमंत्री.
    मुख्यमंत्री महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि जारी करेंगे.

  • Bhopal News

    मुख्यमंत्री मोहन यादव के आज के कार्यक्रम.
    12:00 बजे सीएम बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.
    3 बजे विमुक्त दिवस के विशेष कार्यक्रम में होंगे शामिल.
    5:30 जनजाति संग्रहालय बुंदेली समागम कार्यक्रम में होंगे शामिल. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link