MP-Chhattisgarh News LIVE: आज उज्जैन दौरे पर CM मोहन यादव, एमपी-छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम जारी, पढ़ें लाइव खबरें

रंजना कहार Dec 31, 2024, 13:51 PM IST

MP News Live Updates: आज 31 दिसंबर दिन मंगलवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 31 December 2024 LIVE: आज 31 दिसंबर दिन मंगलवार है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे. वहीं, एमपी और छत्तीसगढ़ में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: मध्यप्रदेश संविदा शिक्षा भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर
    मध्यप्रदेश सरकार ने हजारों संविदा शिक्षकों को दिया नए साल का तोहफा. अतिथि शिक्षकों को शिक्षा भर्ती में मिलेगा 50 फ़ीसदी आरक्षण. मध्यप्रदेश राजपत्र में अधिसूचना जारी.शिक्षा भर्ती के नियमों में किया गया संशोधन.मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा, सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम, 2018 के राजपत्र में संशोधन, अब अतिथि शिक्षक को 50% आरक्षण का लाभ मिलेगा. संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए नियम भी तय किये गए. न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों और न्यूनतम 200 दिवस के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया होना चाहिए.

  • Dewas News: कालका माता मंदिर में तोड़फोड़
    देवास के विकास नगर चौराहा स्थित धार्मिक प्राचीन मंदिर कालका माता मंदिर में. असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी, जिसमें माता की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग भी वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है. इधर तोड़फोड़ की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.

     
  • Chhattisgarh News: पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
    बीएड सहायक शिक्षकों के हड़ताल को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान- सरकार को इनके आंदोलन को गंभीरता से लेना चाहिए, आज प्रदेश भर में कई हजार पद खाली है. इन शिक्षकों का समायोजन करना चाहिए. यदि सरकार इन्हें निकालती है तो कई परिवार बर्बाद हो जायेंगे. कई स्कूल एकल शिक्षक वाले हैं, वहां इन शिक्षकों को एडजस्ट करना चाहिए.

     
     
     
     
  • MP News: उज्जैन में बड़ा सड़क हादसा
    ​उज्जैन में बड़ा सड़क हादसा, उज्जैन के महिदपुर तहसील के डेलची गाँव में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, अनयंत्रित होकर पलटने से गाडी में सवार तीन लोगो की मौत. 5 गंभीर घायल को उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया. वहीं अन्य घायल को महिदपुर पहुंचाया गया है.

  • Durg News: पुरैना गांव मे फैला डायरिया
    ​पुरैना गाँव मे फैला डायरिया, उल्टी दस्त से 8 लोगो बीमार, 2 असपताल में भर्ती, बाकी का घर मे चल रहा है इलाज,1 बुजुर्ग महिला की  मौत, मृतिका का नाम लक्ष्मी चंद्राकर, पीने का पानी लैब भेजा गया.

  • Raipur News: न्यू ईयर से पहले राजधानी रायपुर में डबल मर्डर  
    ​न्यू ईयर से पहले राजधानी रायपुर में डबल मर्डर. चंगोराभांटा इलाके में दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या. कृष्णा यादव और सचिन बडोले की हत्या. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस. डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला.

  • Mandsaur News: मंदसौर में सर्दी का सितम
    ​मध्यप्रदेश के मंदसौर में सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है, मंदसौर में ठंड कोहरे और बर्फीली हवाओ के ट्रिपल अटैक ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है. घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. वाहन हेड लाइट लगाए सड़कों पर रेंगते दिखाई दिए. वहीं विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई छोटे मोटे हादसे भी हुए. घने कोहरे की वजह से रेल यातायात पर भी असर पड़ा ट्रेनें भी देरी से चल रही है.

  • Chhattisgarh News: अगले 5 दिनों तक प्रदेश में शुष्क रहेगा मौसम
    ​अगले 5 दिनों तक प्रदेश में शुष्क रहेगा मौसम, ठंड बढ़ने का दौर रहेगा जारी. अगले 3 दिन में न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट की संभावना. मौसम विभाग ने जताया अनुमान.

  • MP News: एमपी में तेज सर्दी का असर
    ​एमपी में तेज सर्दी का असर.उज्जैन, रतलाम में कोल्ड डे, सर्द हवाएं भी चली ग्वालियर चंबल में कोहरा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी से दो दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश और बादल वाला मौसम रहा. कई जिलों में तो ओले भी गिरे. अब फिर से ठंड का असर बढ़ गया. दिन और रात के तापमान में खासी गिरावट.

  • MP News: उज्जैन दौरे पर सीएम मोहन यादव
    ​मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का उज्जैन दौरा. भोपाल से 11:00 बजे पहुंचेंगे उज्जैन. बैरवा दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल. 12:00 बजे से विक्रम महोत्सव 2025 की तैयारी के संबंध में करेंगे समीक्षा बैठक.

  • Raipur News: मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे का पांचवा दिन आज
    ​संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे का पांचवा दिन आज. शताब्दी वर्ष पर आरएसएस ने तय किया है सालभर के कार्यक्रम. संगठन को सशक्त करने हुई चर्चा. आज टोपलाल वर्मा के निवास में संघ प्रमुख करेंगे भोजन. कल दोपहर 1.15 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना.

  • Chhattisgarh News: राज्य पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों का ट्रांसफर
    ​राज्य पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों का ट्रांसफर. इसमें 12 ASP स्तर के अधिकारी. श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर बनाई गईं. पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ पंकज चंद्रा को भेजा गया 13 वाहिनी छत्तीसगढ़ बल बांगो कोरबा. ASP विवेक शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर बनाये गये. ASP जयंत वैष्णव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग बने. बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार को मिला जांजगीर यातायात ASP का जिम्मा. कांकेर ASP प्रशांत शुक्ला को मिला रायपुर यातायात ASP का जिम्मा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link