MP-Chhattisgarh News LIVE: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन

रंजना कहार Dec 04, 2024, 13:52 PM IST

MP News Live Updates: आज 4 दिसंबर दिन बुधवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 4 December 2024 LIVE: आज 4 दिसंबर दिन बुधवार है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. दूसरी ओर आज भोपाल में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Gwalior News: शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी आग
    शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी आग, आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान. मुश्किल से बुझी आग.कोई जनहानि नहीं बड़ा हादसा टला. सेवा नगर स्थित अमरकंटक कॉलोनी में हुई घटना. दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग.

  • Panna News: पन्ना में आज से तीन दिवसीय हीरा नीलामी की प्रक्रिया शुरू
    ​पन्ना में आज से तीन दिवसीय हीरा नीलामी की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस बार नियमों में थोड़ा बदलाव किया गया है. इच्छुक बोलीदार को 5 हजार रुपया अमानत राशि के साथ ब्लैंक चेक भी देना होगा. साथ ही खरीदे गए हीरे का 20 प्रतिशत तुरंत जमा करना होगा जिससे तुआदार (हीरा मालिक) को कीमत मिलने में ज्यादा देरी न हो सके.

  • Bhopal News: पत्नी साली की हत्या के मामले में आज हो सकते है कई बड़े खुलासे
    पत्नी और साली की हत्या के मामले में आरोपी ASI योगेश मरावी को लेकर ऐशबाग पुलिस पहुंची भोपाल. पुलिस कर रही आरोपी योगेश मरावी से पूछताछ.ऐशबाग पुलिस घटनास्थल पर भी लेकर जाएगी आरोपी को.पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना.कल ASI योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली की चाकू से गोदकर हत्या की थी.कल मंडला से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था.

     
  • Gariaband News: सहायिका भर्ती मामले में एफ आई आर दर्ज
    सहायिका भर्ती मामले में एफ आई आर दर्ज. पूंजीपारा सहायिका तारणि बघेल के खिलाफ हुआ मामला दर्ज. फर्जी अंक सूची के जरिए सहायिका में हो गई भर्ती. देवभोग पुलिस ने कूटरचना और धोखाधढ़ी का मामला किया दर्ज. चयन समिति और अंक सूची जारी करने वाले प्रधान पाठक भी जांच के दायरे में.

  • Bhopal News: भोपाल में नवजात का मिला सिर
    ​भोपाल में नवजात का मिला सिर, धड़ कुत्तों ने खाया. नवजात लड़का या लड़की पहचानना तक मुश्किल. शाहजहांनाबाद थाना इलाके की वाजपेयी नगर झुग्गी बस्ती का मामला.झाड़ियों में शव को कुत्ते नोच रहे थे. जांच में जुटी पुलिस.

  • Indore News: आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आक्रोश रैली
    इंदौर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आक्रोश रैली. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में है रेली. कई व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज भी कराएंगे. संघ ने सभी व्यापारी एसोसिएशन से आधे दिन का बंद रखने का आग्रह किया था. इंदौर में रैली में 4 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है. शहर के सभी बाजार ने आधे दिन बंद रखने का समर्थन किया है.

  • Durg News:  शादी के दौरान रसगुल्ला न देने पर हुआ विवाद
    ​शादी के दौरान रसगुल्ला न देने पर हुआ विवाद, विवाद इतना बढ़ा कि बदमाश ने नाबालिक युवक पर चाकू मार कर दी हत्या,चाकू से हत्या कर भागने के फिराक था नाबालिक युवक,पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, मृतक और आरोपी दोनों नाबालिक,जेवरा सिरसा थाने क्षेत्र का मामला,पुलिस की विवेचना जारी.

  • Raipur News: छत्तीसगढ़ समेत देश के 75 हजार स्कूलों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण
    ​आज छत्तीसगढ़ समेत देश के 75 हजार स्कूलों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण. 25 लाख स्टूडेंट होंगे शामिल. कक्षा 3 से 9 तक के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण परीक्षा. केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही है यह सर्वेक्षण. व्यापक प्रशासनिक, प्रबंधकीय व अकादमिक तैयारी प्रारंभ करने के दिए गए हैं निर्देश. 99 जिला स्तरीय अधिकारी जिले में परख क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभालेंगे. 146 विकासखंडों में बीईओ, बीआरसीसी तथा संकुल प्राचार्यों को बनाया गया नोडल अधिकारी.

  • Chhattisgarh News: भीषण सड़क हादसा 
    प्रतापुर-अंबिकापुर मार्ग में हुआ भीषण सड़क हादसा. पिकअप और कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत. तीन की मौके पर मौत दो गंभीर रूप से घायल. घायलों को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती. पूरी घटना बुधवर रात 11:00 बजे की है. खडगवा चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोटगवां के पास की घटना.

  • Chhattisgarh News: बीजापुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
    ​बीजापुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके. सुबह 7.20 को कुछ सेकेंट के लिए तेज झटके महसूस किए गए. सुकमा में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

  • Bhopal News: भोपाल में बड़ा प्रदर्शन
    ​भोपाल में आज होगा बांग्लादेश सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन. सकल हिन्दू समाज का प्रदर्शन. भारत माता चौक पर हिन्दुओ का लगेगा जमघट. VHP समेत कई संगठन होंगे शामिल.बांग्लादेश के हिन्दुओ पर हो रही हिंसा के विरोध में भोपाल बंद के साथ बड़ा प्रदर्शन. 2 बजे से शुरू होगा प्रदर्शन.

  • MP News: आज मंत्रालय में होगी कैबिनेट बैठक
    ​मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता वाली केबिनेट की बैठक आज.आज मंत्रालय में होगी कैबिनेट बैठक. कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी. 11 बजे होगी मोहन कैबिनेट की बैठक

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link