MP News Highlight: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी, भोपाल में शुरू हुई गरज चमक के साथ बारिश
Live MP News Highlight: MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज यानी 4 जनवरी को क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-
Live MP News Today 4 january 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-
नवीनतम अद्यतन
Bhopal News| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
-डॉ अरुणा के खिलाफ GMC में विरोध शुरू
-स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के डॉक्टरों ने काली पट्टी पहन कर विरोध प्रदर्शन शुरू कियाMP Local Body By-Election| MP News| Madhya Pradesh News In Hindi
-मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत उप चुनाव के लिए मतदान 5 जनवरी को होंगे
-बता दें कि प्रदेश में 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिए उप चुनाव हो रहे हैं.Dhar News| MP News| MP Crime News
-धार जिले के लबरावदा स्थित आदिवासी एकलव्य छात्रावास में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली
-लाश के पास एक चाकू और गले में दुपट्टा लपता हुआ था
-संभवतः छात्रा ने अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली होंगीBilaspur News| CG News|
-खनिज विभाग की लगातार कार्रवाई जारी
-अवैध खनिज उत्खनन परिवहन के 4 मामले दर्ज
-अवैध मिट्टी,मुरूम उत्खनन के प्रकरण पर 1 हाइवा,2 जेसीबी और 1 ट्रैक्टर कुल 4 वाहन जप्तBhopal News| MP News|Madhya Pradesh News In Hindi
-राजधानी के हमीदिया अस्पताल में बिगड़ सकती हैं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
-जूनियर डॉक्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान
-डॉ अरुणा कुमार की वापसी के बाद हड़ताल की राह पर जूनियर डॉक्टर
-गायनो डिपार्टमेंट के जूनियर डॉक्टर्स आज रात 11 बजे के बाद हड़ताल पर जाएंगे
-कल सुबह से GMC के सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगेMP News|Madhya Pradesh News In Hindi| MP Weather
राजधानी भोपाल में बिगड़ा मौसम का मिजाज
शहर में शुरू हुई गरज चमक के साथ तेज बारिश
मौसम विभाग ने किया था बारिश का अलर्ट जारी
तापमान में दर्ज होगी और भी गिरावट
कल रात भी भोपाल में हुई थी तेज बारिशKatni News| MP News|Madhya Pradesh News In Hindi
-कोहरे की मार से ट्रेन के पहिए हुए धीमे
-कटनी मुड़वारा और कटनी मुख्य स्टेशन में आने वाली दर्जनों ट्रेन 3 घंटे से 12 घंटे तक हुई लेटkhargone News| MP News|Madhya Pradesh News In Hindi
-कुत्तों के हमले से दो मासूम घायल
-दोनों को सिर ,चेहरे और हाथ पर चोटें
-जिला अस्पताल में भर्ती
-दोनों का उपचार जारीMP News| Madhya Pradesh News In Hindi|Vidisha News
-नटेरन थाना क्षेत्र के ग्राम नागदा में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
-एक पक्ष के साथ लोग घायल पांच जिला अस्पताल में तीन भोपाल रेफर
-ASP-दोनों पक्षों की शिकायत पर उभय पक्षी मामला दर्ज हुआ हैRaipur News| Chhattisgarh Government
-छत्तीसगढ़ में बजट सत्र की अधिसूचना जारी
-5 फ़रवरी से 1 मार्च तक चलेगा बजट सत्र
-20 बैठकें हैं प्रस्तावितChhattisgarh News|Raipur News| bhupesh baghel
-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर रवाना
-AICC कार्यालय में बैठक में होंगे शामिल
-भारत न्याय यात्रा को लेकर होगी चर्चा
-छत्तीसगढ़ के 5 लोकसभा क्षेत्रों से होकर निकलेगी यात्राChhattisgarh News|Raipur News|CG News
-12वीं के हर छात्र को फ्री पढ़ाई और कॉपी-किताब देने की तैयारी
-9वीं के छात्र-छात्रा को मिलेगी फ्री सायकल
-CA, CS, बैंकिंग, रेलवे समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की मिलेगी निशुल्क कोचिंग
-भर्ती-नियुक्ति में भ्रष्टाचार पर होगी कड़ी कार्रवाई:बृजमोहन अग्रवालPrahlad Lodhi's controversial statement
- मप्र में औकात के बाद बाप के राज की एंट्री
- विकसित भारत संकल्प यात्रा में नहीं पहुंचे अधिकारी
- गुस्साएं पवई विधायक प्रह्लाद लोधी बोले- उनके बाप का राज है क्या?
- पन्ना में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरो में अधिकारी दिखा रहे उदासीनता
- विधायक मंच से बोले यदि शिविर में ये हाल है तो आम दिनो में अधिकारी क्या करते होंगे
- मोदी की गारंटी को पलीता लगा रहे पन्ना के अधिकारीDhamtari corona virus update
- कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है.
- स्वास्थ्य विभाग लोगों को सचेत रहने की सलाह भी दे रहा.
- लेकिन धमतरी में कोरोना जांच के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है.
- जिला मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल सहित कहीं भी आरटीपीसीआर किट उपलब्ध नहीं है.
- ऐसे में एंटीजन किट से काम चलाया जा रहा है..Rahul Gandhi bharat jodo Nyay Yatra
- राहुल गांधी की यात्रा का नाम बदला गया
- भारत न्याय यात्रा का बदला गया नाम
- भारत जोड़ो न्याय यात्रा हुआ नाम
- सर्वसम्मति से लिया गया फ़ैसलाDindori New SP
- डिंडोरी के नए एसपी होंगे अखिल पटेल
- 2015 बैच के आईपीएस अफसर अखिल पटेल को डिंडोरी जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया.
- विगत दिनों डिंडोरी एसपी के संजीव कुमार सिन्हा को ट्रांसफर करके गुना एसपी बनाया गया था.
- जिसके चलते डिंडोरी एसपी का पद खाली था.Narayanpur Naxalite reward
आत्मसमर्पित नक्सली को मिला पदोन्नति
- आत्मसमर्पित नक्सली ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था
- पुलिस की मदद करने के लिए सम्मानित किया
- आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत कर सम्मानित किया गयाSurajpur Crime News| Crime News
खेत में युवक का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा.
मृतक की पत्नि और उसके दोस्त ही निकले हत्यारे.
अवैध संबंध बना हत्या की वजह.
मृतक की पत्नि और उसके दोस्त के बीच थे अवैध संबंध.
कोतवाली पुलिस ने मृतक की पत्नि और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार.Indore Crime News:
इंदौर में हनुमान की प्रभात फेरी में टकराया 2 युवकों का गुट.
विवाद के दौरान हुई चाकूबाजी.
एक युवक की हुई मौत.Raipur Police Meeting
- रायपुर में हुई पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक
- डिप्टी विजय शर्मा ने ली बैठक
- अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि जो दर्द मैंने देखा है अन्य स्थानों पर जाकर वह शारीरिक भी है और परिवार का भी दर्द है
- दर्द का हिसाब लेना होगा , दर्द का हिसाब लिया भी जाएगा
- नशे के लिए अलग उन्मूलन सेल बनाया जाएगा
- काम की रफ्तार बढ़नी चाहिएRam Mandir kailash vijayvargiya
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंदौर में उत्साह
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने आव्हान कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
- कैलाश विजयवर्गीय ने विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर बांटे अक्षत
- जनता से प्राण प्रतिष्ठा के दौरान नजदीकी मंदिर में उत्सव मनाने और शाम को दिवाली मनाने की अपील कीBilaspur News:
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते केस को लेकर जारी किया गाइड लाइन.
हाईकोर्ट और लोवर कोर्ट में आने जाने वालों के लिए मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य.
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने सभी जिला न्यायालयों को जारी किए निर्देश.Balrampur Breaking:
घर में सो महिला की गला काटकर की गई हत्या.
कुल्हाड़ी से काटा गया गला.
अज्ञात आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम.- Tikamgarh News- आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग किसान की मौत- खराब मौसम के चलते हुई बारिश दौरान हुआ हादसा- पलेरा थाना क्षेत्र के मडारी गांव की घटना
- Indigo Flight News- हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर- Indigo ने हटाया फ्यूल सरचार्ज- सबसे बड़ी मार्केट शेयर वाली एअरलाइन्स ने लिया फैसला- पिछले साल अक्टूबर में लगाया था सरचार्ज- नए साल का तोहफा 300 रुपए से 1000 तक की राहत संभव
Indore murder News
- इंदौर सुबह सुबह हुई हत्या की सनसनी वारदात
- शुभम रघुवंशी नामक युवक की हुई है हत्या
- घर से आपने दोस्तो के साथ धार्मिक यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचा था युवक
- महू नाका चौराहे पर हुई है वारदात
- अन्नपूर्णा वा छत्रीपुरा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
- मृतक युवक बिरयानी की दुकान संचालक हैJashpur elephant attacks
- हाथी के हमले में पहाड़ी कोरवा महिला की मौत
- बाजार से लौटने के दौरान बीच सड़क पर हाथी ने किया हमला
- कैलाश गुफा मुख्य मार्ग पर हुई घटना
- बगीचा वन परिक्षेत्र के मैनी की घटना
- वन अमला मौके पर पहुंचा.Bhopal 1 crore Rupees loot
- भोपाल के पॉश इलाके में लगभग 1 करोड़ की लूट
- ज्वेलर्स के घर में घुसकर तीन बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम
- महिला के गले पर चाकू अड़ा कर लूट की वारदात
- हबीबगंज थाना क्षेत्र के अरेरा कॉलोनी का मामला
- CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटीIndore Rain News
- इंदौर में अलसुबह ठंडी हवाओ के साथ कई हिस्सो में हल्की बारिश हुई
- बारिश की वजह से तापमान में और गिरावट आयी
- सुबह से शहर कोहरे की गिरफ़्त में, सर्द हवाएं भी चल रही है
- कोहरे के कारण दृश्यता भी कम हो गई हैं.MP Weather Update-
- नर्मदापुरम में अचानक हुई बारिश
- रात से शुरू हुई बूंदाबांदी के बाद अब हो रही तेज बारिश
- बारिश से कोहरे में आया अंतर लेकिन अब भी कोहरा छाया
- शीतलहर के साथ बढ़ी ठंडDelhi Congress Meeting
- लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस हाईकमान का फोकस
- दिल्ली में आज कांग्रेस की बड़ी बैठक
- मध्यप्रदेश से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार होंगे बैठक में शामिल.
- एमपी में जीत के फॉर्मूले की रणनीति पर होगी चर्चा.Chhattisgar Corona Update
- छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई तेज
- प्रदेश में कोरोना के 18 नए मरीज मिले
- सर्वाधिक रायगढ़ जिले से मिले 7 मरीज, दुर्ग से 6, कोरिया से 2, बेमेतरा, रायपुर और सारंगढ़ से 1-1 नए मरीजों की पहचान - प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 120CM Mohan Yadav gwalior
- आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- ग्वालियर में कानून व्यवस्था के सम्बंध के करेंगे सम्भागीय समीक्षा बैठक
- विकास कार्यों को लेकर भी संभागीय समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री
- आज सीएम मोहन ग्वालियर मेले का करेंगे उद्घाटन
- ग्वालियर में मुख्यमंत्री गौशाला का करेंगे उद्घाटन..Gwalior CM Baghel Delhi visit
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जाएंगे दिल्ली
- दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना
- शाम 6 बजे AICC कार्यालय में बैठक में होंगे शामिल
- भारत न्याय यात्रा को लेकर होगी आज बैठक
- बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी रहेंगे मौजूद
- बैठक में भारत न्याय यात्रा रहेगा मुख्य विषयChhattisgarh ias transfer list
- विष्णुदेव साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
- 88 आईएएस के तबादले, रायपुर समेत 18 जिलों में नये कलेक्टर
- गौरव कुमार सिंह होंगे रायपुर के नए कलेक्टर
- विपिन माँझी होंगे नारायणपुर के नए कलेक्टर
- अभिजीत सिंह कांकेर के कलेक्टर होंगे
- रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे को सचिव छग राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया