MP News Live Update: BNS के तहत ग्वालियर में दर्ज देश का पहला केस पुलिस ने किया सॉल्व, बैतूल में जमीन को लेकर किसान परिवार की पिटाई

अर्पित पांडेय Jul 04, 2024, 22:25 PM IST

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात की. वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा का आज का सत्र हंगामेदार रहा.

MP News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 4 जुलाई का दिन काफी अहम रहा. मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज का दिन हंगामेदार रहा. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जनदर्शन कार्यक्रम में जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की. ऐसी ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: महादेव सट्टा एप के हैदराबाद के पैनल संचालक सुजीत साव की मौत. हैदराबाद के निजी अस्पताल में हुई मौत पिछले दिनों दुर्ग पुलिस महादेव पैनल के आरोपियों को हैदराबाद पकड़ने गई थी. पुलिस को देखते ही तीसरे माले से सुजीत ने लगा दी थी छलांग. भिलाई के छावनी इलाके का रहने वाला है मृतक सुजीत साव.

  • Jagdalpur News: जगदलपुर के गीदम रोड पर एक अज्ञात वाहन से पेट्रोलियम पदार्थ लीक हो गया. सड़क पर फैला पेट्रोलियम पदार्थ दोपहिया वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बन गया. देखते ही देखते एक दर्जन बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए और हादसे का शिकार हो गए.

     

  • MP News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा फांसी लगाने के मामले में प्रदेश कांग्रेस ने तीन विधायकों की जांच टीम की गठित की है.

     

  • CG News: राजस्व पटवारी संघ द्वारा संभागायुक्त के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं. मामला जिला सारंगगढ़ में पदस्थ पटवारी उमेश पटेल निलंबन से बहाली नही किये जाने के परिणाम स्वरूप राजस्व पटवारी संघ जिला मुंगेली समर्थन में संभाग स्तरीय हड़ताल में शामिल होने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया है.

  • MP News: विदिशा जिले के ग्राम सूरजपुर में दो मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है धान लगाने आए कटनी जिले के दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. दो मृतकों में एक बच्चा शामिल है. 

     

  • Agar Malwa News: आगर मालवा जिले में सीजन की पहली जोरदार बारिश. जिला मुख्यालय पर तेज बारिश से सड़कें जलमग्न. सड़कों पर जलभराव से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पहली तेज बारिश ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी. बारिश से किसानों को मिली राहत.

     

  • Narayanpur News: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
    -नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाओ अभियान” में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
    -नक्सली माड़ डिविजन कंपनी नम्बर 01 के साथ हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जिसमें 05 हथियारबंद माओवादी ढेर

     

  • MP News: मध्यप्रदेश ATS की बड़ी कार्रवाई
    -मध्यप्रदेश ATS की बड़ी कार्रवाई
    -खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी को एमपी ATS ने किया गिरफ्तार
    -लोन वुल्फ अटैक की थी योजना
    -निशाने पर थे सुरक्षा बल
    -आतंकी फैजान को कंजर मोहल्ला, सलूजा कालोनी खंडवा से गिरफ्तार किया
    -आतंकी के पास से भारी मात्रा में IM, ISIS, और अन्य आतंकी संगठनों का जेहादी साहित्य, फोन, 01 पिस्टल, 05 जिंदा कारतूस, सिमी सदस्यता के फार्म मिले

  • Bijapur News: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का भाजपाइयों ने किया पुतला दहन 
    -लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का भाजपाइयों ने किया पुतला दहन
    -लोकसभा सत्र के दौरान हिंदुओं पर दिये बयान को लेकर भाजपाइयों में नाराज़गी
    -विधायक निवास और शिव मंदिर चौक में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
    -पुतला दहन के दौरान पुलिस ने पुतला जलने से रोकने का प्रयास किया

     

  • Dhamtari News: घरों के सामने खड़ी आधा दर्जन कारों में तोड़फोड़ 
    -धमतरी शहर में घरों के सामने खड़ी आधा दर्जन कारों में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है
    -इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है
    -वहीं वाहन मालिकों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है
    -बताया जा रहा है कि शहर के शिव चौक और आमा तालाब रोड में घरों के बाहर कारे खड़ी थी, जिसे आधी रात अज्ञात युवक के व्दारा तोड़फोड किया गया है

     

  • Neemuch News: मनासा थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालक विष्णु के अपरहण का मामला 
    -नीमच मनासा थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालक विष्णु के अपरहण का मामला
    -किराने का सामान लेने गया था इस दौरान कार सवार अज्ञात बदमाशो ने बालक का अपहरण कर लिया
    -अपहरणकर्ताओं के वाहन का ग्रामीणों ने किया पीछा
    -नयागांव टोल तोड़ हुवे राजस्थान की ओर हुवे फरार पुलिस हुई अलर्ट

     

  • Janjgir Champa News:  एक ही परिवार के 12 लोग हुए फूड पाईजिंग के शिकार
    -कनई गाँव के एक ही परिवार के 12 लोग हुए फूड पाईजिंग के शिकार
    -छोटे बच्चो के साथ बुजुर्ग भी शामिल
    -घर मे मसरूम की सब्जी बना कर खाय थे सभी
    -108 के माध्यम से लाया गया जिला अस्पताल
    -जिला अस्पताल सभी मरीज का चल इलाज

     

  • Datia News: अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे दतिया
    फिल्म अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे दतिया
    दतिया की पीतांबरा पीठ में की पूजा-अर्चना
    एक्टर ने वनखंडेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक
    सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

     

  • Damoh News: बारिश के दिनों में भी जारी है बुलडोजर कार्रवाई
    बारिश के दिनों में भी नहीं थम रही बुलडोजर कार्रवाई
    शहर के पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया
    इस जगह पर सालों से लोगों ने बेतरतीब तरीके से कब्जे किए हुए थे
    अधिकांश टीन-टपरों में अस्थाई ऑफिस और रजिस्ट्री संबंधी कार्य किए जाए रहे थे
    कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार की अगुवाई में यहां बुलडोजर चलाया गया

  • Raipur News: BJP का सहयोग केंद्र फिर से हुआ शुरू
    आम जनता और कार्यकर्ताओं की उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने सुनी समस्या
    बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्री लखनलाल देवांगन ने सुनी समस्या
    इस दौरान प्रदेश भाजपा संगठन के पदाधिकारी भी रहे मौजूद
    अलग-अलग दिन मंत्री रहेंगे सहयोग केंद्र में मौजूद
    5 जुलाई को मंत्री दयालदास बघेल सुनेंगे समस्या
    8 जुलाई को उपमुख्यमंत्री अरुण साव रहेंगे मौजूद
    9 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल सुनेंगे लोगों की समस्या

  • Shivpuri News: शिवपुरी जिले के हसर्रा गांव के पास बड़ा हादसा
    करैरा से चंदेरी जा रही बस में अचानक उठा धुएं का गुबार
    यात्रियों में मची अफरा-तफरी
    ड्राइवर ने बस रोक सवारियों को उतारा
    बस के इंजन से उठा था धुआं, नहीं लगी थी आग 
    हादसे में कोई जनहानि नहीं

  • Gwalior News: BNS के तहत ग्वालियर में दर्ज देश का पहला केस पुलिस ने किया सॉल्व
    पीतांबरा कॉलोनी में रहने वाले सौरभ नरवरिया की चोरी की गई बाइक पुलिस ने की बरामद
    हजीरा थाना पुलिस ने बाइक को किया बरामद
    आरोपी सचिन नरवरिया को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
    आरोपी सचिन फरियादी सौरभ का रिश्तेदार है
    फरियादी सौरभ नरवरिया 17 साल का नाबालिक होने के कारण परिजनों ने आरोपी के नाम से ही खरीद कर दी थी बाइक
    मन में लालच आने के कारण आरोपी सचिन नरवरिया ने चुपचाप से नकली चाबी बनवाकर बाइक को चुराया

  • Betul News:जमीन को लेकर किसान परिवार की पिटाई
    तीन लोग घायल,वीडियो हो रहा वायरल
    बैतूल के चोपना गांव मे जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक किसान परिवार के तीन सदस्यों को बुरी तरह से पीटा 
    मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल 
    दो पक्षों में आधा एकड़ जमीन को लेकर कोर्ट में मामला लंबित था, जिसमें एक पक्ष की जीत हो गई
    हारने वाले पक्ष के लोग कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करने को तैयार नहीं हुए और गांव मे मीटिंग करवाने की बात कही 
    मीटिंग की सूचना देने के बहाने दूसरे पक्ष के लोग विवादित खेत में पहुंचे 
    यहां किसान परिवार खेत में सब्जी का रोपण कर रहा था
    इस दौरान हारने वाले पक्ष के 14 लोग मौके पर पहुंचे और किसान परिवार के तीन सदस्यों को लात-घूंसों से पीटा 
    एक किसान को तो चेहरे पर जूते से मारा गया

  • Chhatarpur News: परिवहन विभाग ने की स्कूली बसों की चैकिंग
    छतरपुर परिवहन विभाग ने स्कूल खुलते ही बसों की चैकिंग शुरू कर दी है 
    आज RTO विभाग ने चेकिंग अभियान चला स्कूली बसों के दस्तावेज चैक किए
    जिस बस में कमी मिली उससे जब्ती की कारवाई की गई
    सहायक परिवहन अधिकारी की अभिभावकों से अपील की है यदि उन्हें किसी स्कूल बस में कमी दिखती है तो वह संबंधित थाना या RTO से शिकायत करें
    यह स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा उठाया गया कदम है

  • Indore News: चंदन नगर में बच्ची के गड्ढे में गिरने के मामले में नगर निगम ने की कार्रवाई
    निगम आयुक्त ने संबंधित कंपनी पर लगाया एक लाख रुपए का जुर्माना
    जोन के निगम अधिकारियों पर भी वेतन काटने की कही बात
    हादसे को संज्ञान में लेकर दी सख्त हिदायत

  • Jagdalpur News: प्राथमिक विद्यालय में छत का हिस्सा गिरने से 5 बच्चे घायल
    दरभा ब्लॉक के छोटेगुडरा प्राथमिक विद्यालय में छत का हिस्सा गिरने से 5 बच्चे घायल
    घायल बच्चों को तोकपाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया
    दूसरी-तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चे हुए घायल
    शिक्षक की कमी के चलते एक ही कमरे में चल रही थी क्लास
    घायल बच्चों को देखने कलेक्टर और विधायक पंहुचे अस्पताल

  • Chhattisgarh News: BJP के कार्टून पोस्टर जारी करने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी किया कार्टून वीडियो
    वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कसा तंज
    पंचायत वेब सीरीज के पात्रों का चित्रण करते हुए कसा तंज
    कहा- बहुत उड़ते रहते थे, जनता ने पर कतर दिए. 
    400 पार की बात करते थे, लेकिन अपने दम पर सरकार भी नहीं बना पाए

  • MP Budget: मध्य प्रदेश बजट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान 
    उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश का बजट जनहित का बजट है. विकासोन्मुखी बजट है. शहरी, ग्रामीण, शिक्षा या स्वास्थ्य सभी सेक्टरों का बजट बढ़ा है.'
    'प्रदेश की जनता के विकास को सुनिश्चित करने वाले इतने अच्छे बजट के लिए मैं सीएम मोहन यादव को बधाई देता हूं. प्रदेश में कृषि और औद्योगिक दोनों क्षेत्रों में नई क्रांति आएगी और निवेश बढ़ने के साथ रोजगार के नए अवसर आएंगे.'

  • MP Budget: राज्य के बजट पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का बयान
    उन्होंने कहा- 'बजट से जनता को फायदा होगा. इस बजट में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रावधानों से राज्य के समग्र विकास को गति मिलेगी.'
    नर्सिंग कॉलेज में कथित घोटाले पर डिप्टी सीएम शुक्ला ने कहा- 'सबकुछ हाई कोर्ट के निर्देश के मुताबिक किया जा रहा है.'

     

  • Ashoknagar News: अशोक नगर में दर्दनाक सड़क हादसा 
    - एक ट्रैक्टर ने छात्रा को रौंदा
    - अपने घर से कोचिंग के लिए स्कूटी से अपने भाई के साथ जा रही थी छात्रा
    - छात्रा का भाई उछलकर दूसरी ओर गिरा,जिससे बच गई उसकी जान
    - ओवरटेक के दौरान छात्रा की स्कूटी हैंडिल से टकराई ट्रॉली
    - ट्रॉली के पहिए की चपेट में आई छात्रा
    - छात्रा कलकी गांव से अपनी बहिन के घर कोचिंग क्लास करने के लिए आई थी
    - छात्र का नाम संजना भोसले (18 साल) बताया जा रहा है
    - छात्रा तिरुपति कॉलोनी से कंप्यूटर क्लास कोचिंग के लिए जा रही थी
    - पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार
    - देहात थाना क्षेत्र के बाईपास की घटना

  • MP Assembly Session: सदन में अवैध कॉलोनी का मुद्दा गूंजा
    अवैध कॉलोनी के खिलाफ सरकार लाएगी सख्त कानून
    विधायक हरदीप सिंह डंग के सवाल पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया जवाब
    नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-
    सरकार अवैध कॉलोनी के लिए सात कानून ला रही है
    अगले सत्र में इस कानून को लाएंगे
    अवैध को वैध करने का कोई निर्देश नहीं है
    अवैध कॉलोनी में जन सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है

  • Dhar Bhojshala ASI Survey:  भोजशाला सर्वे को लेकर HC में सुनवाई
    ASI को मिला समय
    विस्तृत रिपोर्ट के लिए मिला समय
    ASI ने 98 दिनों तक किया भोजशाला में सर्वे
    हर हाल में अब 15 जुलाई तक जमा करना होगी रिपोर्ट
    अगली सुनवाई 22 जुलाई को
    22 मार्च से शुरू हुआ था भोजशाला में सर्वे
    टाइटल को लेकर लगाई गई थी याचिका
    हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस ने लगाई थी HC में याचिका
    जैन समाज की याचिका पर फिलहाल नहीं हुई सुनवाई
    आगे हो सकती है सुनवाई

  • MP Assembly Monsoon Session: नर्सिंग फर्जीवाड़े को लेकर सदन में फिर हंगामा
    सदन में नर्सिंग फर्जीवाड़े को लेकर विशेष अधिकार हनन पर दो प्रस्ताव पहुंचे
    नेता प्रतिपक्ष ने कहा- इस पर विचार कर चर्चा कराई जाए
    विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- परीक्षण के बाद विशेषाधिकार परीक्षण पर विचार किया जाएगा

  • Raipur News:  BJP प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार अभी नहीं
    BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा- अभी इसमें वक्त है. 
    'प्रक्रिया के तहत काम होगा. सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. उसके बाद प्रक्रिया के तहत नियुक्तियां होंगी.'

  • Bhopal News: कांग्रेस विधायक का अनोखा प्रदर्शन 

    मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मूंग खरीदी को लेकर कांग्रेस विधायक ने अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक अभिजीत शाहकंधे पर मूंग की बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे. उनका आरोप है कि मूंग खरीदी प्रति हेक्टेयर दाम आधा कर दिया गया है 16 हेक्टेयर प्रति क्विटंल से पहले मूंग की खरीदी होती थी अब 8 क्टिंल प्रति हेक्टेयर कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने मेरा ध्यान आकर्षण स्वीकार नहीं किया तीन दिन से ध्यानआकर्षण लग रहा हूं, इसलिए आज मूंग लेकर सदन पहुंचा हूं. 

  • Bhole Baba: भोले बाबा की तलाश में एमपी में पुलिस की दबिश 

    हाथरस की घटना के बाद भोले बाबा उर्फ साकार हरि की तलाश में पुलिस ने एमपी में भी दबिश दी है. ग्वालियर में भोले बाबा का आलीशान आश्रम बना हुआ है, जहां पर पुलिस ने दबिश दी है. बताया जा रहा है कि भोले बाबा ग्वालियर में भी एक्टिव रहता था. 2023 में उसने यहां एक सत्संग भी किया था. 

  • Raipur News: रायपुर पहुंचे सांसद चंद्रशेखर आजाद 

    भीम आर्मी के संस्थापक और यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. चंद्रशेखर बालौदाबाजार का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा 'सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ है. सतनामी समाज को टारगेट किया गया है. बहुत बड़ी संख्या में लोग जेल में है, उनसे मिलने की कोशिश करूंगा. लंबे समय तक सतनामी समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है. मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता, लेकिन जब तक जांच नहीं होगी तब तक पता नहीं चलेगा कि कौन दोषी है.'

  • Raipur News: बीजेपी कार्यालय में फिर शुरू होगा सहायता केंद्र 

    छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कार्यालय में एक बार फिर से सहायता केंद्र शुरू किया जाएगा. कार्यकर्ताओं और आमलोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सहायता केंद्र फिर से शुरू की जाएगी. आज उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और प्रदेश महामंत्री भरत लाल वर्मा सहायता केंद्र में रहेंगे मौजूद. 5 जुलाई को मंत्री दयालदास बघेल और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, 8 जुलाई को उप मुख्यमंत्री अरुण साव और प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा और 9 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल रहेंगे मौजूद. 

  • Ladli Behna Yojana Installment: आने वाली है लाडली बहना योजना की किस्त 

    लाडली बहना योजना की किस्त पांच जुलाई को आने वाली है. यह योजना की 14वीं किस्त होगी. सीएम मोहन यादव ने इस बात की जानकारी दी है. सीएम मोहन महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि जमा करेंगे. कुल 9 हजार 455 करोड़ से अधिक की राशि बहनों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. 

  • Janjgir Champa News: करंट लगने से मासूमों की मौत 

    जांजगीर चांपा जिले में करेंट की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक रुद्र कुमार पांच साल और गुलशन कुमार चार साल घर के बाहर खेल रहे थे. तभी वह अचानक से करंट की चपेट में आ गए.  ग्रामीण तुरंत ही मासूमों को इलाज के लिए सीएससी सेंटर लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

  • Mandla News: दुराचार का आरोपी जनपद उपाध्यक्ष गिरफ्तार

    मंडला जिले में दुराचार के आरोपी जनपद उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले की निवास जनपद से बीजेपी का उपाध्यक्ष है आरोपी घनश्याम सूर्यवंशी. बीते जून माह में एक युवती ने उपाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. युवती का आरोप था कि शादी का झांसा देकर उपाध्यक्ष यौन शोषण करता रहा. जिसके बाद यह मामला बीजाडांडी थाने में दर्ज किया गया था. वहीं रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही उपाध्यक्ष फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को छतरपुर से गिरफ्तार किया गया है. 

  • Balodabazar violence: बालौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तारियां जारी 

    10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद पुलिस लगातार एक्शन में जुटी है. पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है. मामले में शामिल दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया गया है. वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारियां की जा रही है. 

  • MP News: एमपी में नए कानून के तहत दो दिन में 855 एफआईआर 

    मध्य प्रदेश में नए कानूनों के तहत दो दिन में 855 रिपोर्ट दर्ज हुई है, जिसमें भोपाल पुलिस ने सबसे ज्यादा केस दर्ज किए हैं. पहले दिन यानी 1 जुलाई को कुल 378 एफआईआर दर्ज की गई थी, वहीं दूसरे दिन 2 जुलाई को 477 एफआईआर दर्ज की गई. जबकि प्रदेश के सभी 11 जोन की सभी रेंज में एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. नए कानूनों के तहत देश का पहला मामला भी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दर्ज किया गया था. 

  • Bhopal news: बालिका गृह से गायब लड़कियों का नहीं मिला सुराग 

    भोपाल के नेहरू नगर बालिका गृह से गायब हुई लड़कियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. 1 जुलाई को नेहरू नगर शासकीय बालिका से चार लड़कियां गायब हुई थी. खिड़की में लगी ग्रिल उखाड़ कर गायब हुई थी चारों. फिलहाल पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी है. 

  • Bageshwar Dham: सीएम ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी बधाई

    बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर् पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर सीएम मोहन यादव ने भी बधाई दी है. सीएम ने लिखा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना है कि आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य के साथ लोक कल्याण और मानवता की अप्रतिम सेवा की अनंत ऊर्जा प्रदान करें. 

  • Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ का मौसम 

    छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव बना हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी रायपुर समेत 9 से ज्यादा जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. क्योंकि फिलहाल पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव बना हुआ है. 

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अधिकारियों के ट्रांसफर 

    छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. उमाशंकर अग्रवाल को रायपुर नगर निगम में अपर आयुक्त बनाया गया. शैलाभ कुमार को फील्ड से मंत्रालय भेजते हुए उप सचिव बनाया गया. लवीना पांडेय को भी मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया. सुनील कुमार शर्मा को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर का कुलसचिव बनाया गया. 

  • CM mohan yadav: दिल्ली जाएंगे सीएम मोहन यादव

    सीएम मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर भी जाएंगे. वह एयर कार्गो फोरम इंडिया कॉनक्लेव 2024 में शामिल होंगे. सीएम सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचेंगे और शाम 4:10 पर वापस लौटेंगे भोपाल, सीएम भोपाल से सीधा छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में उपचुनाव के प्रचार में जुटेंगे और यही रात रुकेंगे. 

  • Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी अस्पताल में भर्ती 

    पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें बुधवार की रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि सात दिन पहले भी उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. 

  • Amrawara By Poll: जीतू पटवारी प्रचार में जुटे 

    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर लगातार प्रचार में जुटे हैं. जीतू पटवारी अमरवाड़ा विधानसभा के करीब 13 गांवों में आज प्रचार करेंगे. वह सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर सलैया, तैंदनी, जोगीवाड़ा, हाथीखोड, लुईयापानी, परतापुर, कोंडाली, स्वामीसलैया, बम्होरी, नवलपुर, बडसलैया, कोल्हिया, रातामाटी में कार्यकर्ताओं से दिन भर जनसंपर्क करने के बाद शाम 5 बजे बुढैना से वापस छिंदवाड़ा जायेंगे. 

  • Amrawara by-election: अमरवाड़ा में प्रचार करेंगे सीएम मोहन यादव 

    अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सीएम मोहन यादव आज से प्रचार की कमान संभालेंगे. सीएम बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में दो दिनों तक लगातार प्रचार करेंगे. वह रात्रि विश्राम भी अमरवाड़ा में ही करेंगे. इस दौरान वह आम सभा भी करेंगे. 

  • MP Assembly Session: विधानसभा में बजट पर चर्चा

    मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. कल वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश का बजट पेश किया था. ऐसे में आज से सदन में बजट पर चर्चा शुरू होगी. वहीं नर्सिंग घोटाले मामले पर विपक्ष विशेषाधिकार नियम के तहत चर्चा की मांग कर सकता है. इसके अलावा गौवंश वध प्रतिशेध विधेयक 2024, मध्य प्रदेश खुले नलकूप में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा विधेयक 2024 आज सदन में रखे जाएंगे. वहीं कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन न मिलने से उत्पन्न स्थिति की ओर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी. 

  • Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला सर्वे पर आज इंदौर HC में सुनवाई

    धार की भोजशाला में चल रहे ASI की सर्वे रिपोर्ट पर आज इंदौर की हाईकोर्ट बेंच में सुनवाई होगी. बता दें कि अभी तक ASI ने सर्वे रिपोर्ट जमा नहीं की है. ASI कों 2 जुलाई को रिपोर्ट पेश करनी थी. लेकिन ASI ने आवेदन देकर 4 हफ्ते की मोहलत मांगी है, कोर्ट से विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए समय मांगा गया है. ऐसे में आज की सुनवाई अहम मानी जा रही है. 

  • Team India: टीम इंडिया की घर वापसी 

    टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप जीतकर आज घर वापस आ रही है. भारतीय टीम सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी, जहां सबसे पहले पूरी टीम 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. यही पर पूरी टीम ब्रेकफास्ट करेगी. इसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी. जहां शाम 5 बजे​​​​​ ​नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम इंडिया की विजयी परेड होगी और बाद में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link