MP-Chhattisgarh News LIVE: एमपी में नवरात्रि की धूम; भोपाल में समीक्षा बैठक करेंगे सीएम मोहन यादव

अभिनव त्रिपाठी Oct 04, 2024, 13:41 PM IST

MP News Live Updates: आज 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार है. आज सीएम मोहन यादव भोपाल में समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं जीतू पटवारी श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में रहेंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 4 October 2024 LIVE: आज 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार है, आज एमपी के सीएम मोहन यादव समीक्षा बैठक करेंगे, बैठक में सीएम आगामी त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश देंगे. इसके अलावा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में रहेंगे, आज नवरात्रि का दूसरा दिन है, ऐसे में प्रदेश भर के देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लग रहा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Raipur News
    रायपुर, निकाय और पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर.
    OBC सर्वे का कार्य पूरा, आयोग द्वारा जल्द सरकार को सौंपा जाएगा रिपोर्ट.
    सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तय होगा वार्डों का आरक्षण.
    सर्वे के दौरान जिन्होंने अपने परिवार की जानकारी नहीं दी हैं उन्हें 8 अक्टूबर तक जमा करनी होगी जानकारी.

     

  • Mumbai News
    अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने कहा, "मैं सभी को उनकी प्रार्थनाओं, दुआओं के लिए धन्यवाद देता हूं.
    मैं विशेष रूप से अपने प्रशंसकों को मेरे लिए इतनी प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद देता हूं.
    मैं उनके प्यार के लिए तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं. 

  • Dantewada News

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रोटोकॉल बदला.
    अब बीजापुर की जगह पहले दंतेवाड़ा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री.
    मंदिर में दर्शन कर विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण. 

  • Mahasamund News

    महासमुंद के बाल संप्रेक्षण गृह बरोण्डा बाजार से चार अपाचारी बालक फरार. 
    अपचारी बालको ने ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक और अटेंडेंट को पत्थर से मारकर किया घायल.  
    चारों अपाचारी बालको में 02 चोरी , 01 रेप एवं 01 गांजा तस्करी मामले मे लाये गये थे शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह
    इनमें 02 गरियाबंद , 01 बलौदाबाजार एवं 01 सरायपाली महासमुंद के निवासी हैं

  • Raipur News
    CM विष्णु देव साय आज दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे.
    दंतेवाड़ा में दोपहर 12 बजे दंतेश्वरी मंदिर में मंदिर दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे.
    दोपहर 2.15 बजे बीजापुर में सेंट्रल लायब्रेरी में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.
    वहीं मिनी स्टेडियम में नक्सल पीड़ित परिवार के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश एवं तेन्दूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
    इसके बाद पुलिस लाईन बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ चर्चा करेंगे.
    दन्तेवाड़ा जिले के निवासियों को 167 करोड़ 21 लाख रू. के विकास कार्यों की लोकार्पण एवं भूमिपूजन की सौगात देंगे. 

  • Bhind News
    भिंड जिले की गोहद तहसील में सब रजिस्टार आफिस में देर रात नायब तहसीलदार ने मारा छापा.
    कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को संदिग्ध गतिविधि की मिली थी जानकारी. 
    कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार की देर रात सब रजिस्टार ऑफिस में हुई कार्यवाही,
    कार्यवाही करने नायब तहसीलदार और पुलिस बल पहुंचा मौके पर,
    बन्द ऑफिस के अंदर एक ब्यक्ति मिला काम करते हुए,नायब तहसीदार ने गेट खुलवा कर की पूछताछ.
    कार्यवाही का वीडियो हुआ वायरल.

     

  • Raipur News
    रायपुर में 5 और 6 अक्टूबर को होगा सैन्य सशस्त्र समारोह.
    कार्यक्रम में शामिल होने जवानों टोली पहुंची रायपुर.
    रायपुर रेलवे स्टेशन में जवानों का किया भव्य स्वागत.
    साइंस कॉलेज मैदान में होना है कार्यक्रम का आयोजन.

     

  • Sheopur News
    श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में आज कांग्रेसियों का जमघट. 
    किसान रैली में शामिल होंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी. 
    जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे जीतू पटवारी.
    जीतू पटवारी के साथ पूर्व मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह और विधायक जयवर्धन सिंह भी रहेंगे. 
    सभी सुबह 09:30 बजे ग्वालियर में नेताओं से मुलाकात करेंगे.
    दोपहर 1 बजे विजयपुर विधानसभा पहचेंगे. 
    विजय पुर में आगामी दिनों में उपचुनाव होना है.

  • Bhopal News
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम.
    - मंत्रालय में अलग -अलग विभागों की करेंगे समीक्षा. 
    - सुबह 10.10 बजे सीहोर दौरे ओर निजी कार्यकम में होंगे शामिल.
    - सुबह 11.45 बजे मंत्रालय में लोकनिर्माण विभाग की परियोजनाओं के प्रस्तुतीकरण के संबंध में बैठक. 
    - दोपहर 12.30 बजे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा बैठक (मंत्रालय) करेंगे. 
    - दोपहर 1.30 बजे लोक प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक (मंत्रालय) करेंगे.
    - दोपहर 3 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक (मंत्रालय) करेंगे. 

     

  • Ratlam News
    रतलाम में डीजल की मची लूट 
    रतलाम में मालगाड़ी हुई थी डिरेल 
    बाल्टी भरकर डीजल ले जाते दिखे लोग 
    खतरनाक तरीके से डीजल भरते दिखे लोग 

  • Bhopal News
    भोपाल में वन मंडल के सहयोग से वन्य-जीव संरक्षण के लिये ''टाईगर वॉक'' का आज आयोजन.
    यह टाईगर वाक भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम के सामने स्थित मुख्य मार्ग से होती हुई मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में समाप्त होगी. भोपाल के वन विहार स्थित विहार वीथिका में ''वन्य-जीव गलियारे वन्य-जीव मानव द्वंद को कम करने एवं जैव विविधता को बढावा देने में प्रभावी है’ विषय पर विश्व प्रकृति निधि भारत के सहयोग से महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

     

  • Bhopal News
    4 अक्टूबर यानि की आज भारत सरकार, पशुपालन एवं डेयरी विभाग का दल मध्यप्रदेश आएगा.
    केंद्रीय योजनाओं के अमल का मूल्यांकन करेगा दल.
    केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु भारत सरकार, मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गठित राष्ट्रीय निगरानी दल मध्यप्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास पर 4 अक्टूबर आज भोपाल आएगा. 
    यह दल मध्यप्रदेश में संचालित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के मैदानी स्तर पर अमल का आकलन एवं मूल्यांकन करेगा.
    साथ ही शासकीय योजनाओं के विषय में पशुपालकों तथा हितग्राहियों के सुझाव एकत्रित करेगा और योजना क्रियान्वयन के मापदंडों, गुणवत्ता और परिणाम को मापेगा. 

  • Raipur News
    रायपुर में डीएड अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी.
    पिछले 2 दिन में 3 डीएड अभ्यर्थियों की बिगड़ी तबियत.
    अभनपुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती.
    राज्य सरकार पर SC की अवमानना का लगा रहे आरोप.
    योग्य डीएड अभ्यर्थियों की जल्द नियुक्ति की मांग पर बैठे हैं धरने पर

  • Raipur News
    20 अक्टूबर को रायपुर आएंगी ओलंपिक विजेता मनु भाकर.
    छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का बढ़ाएंगी हौसला.
    27वीं ऑल इंडिया फॉरेस्ट गेम्स में होंगी शामिल.
    16 से 20 अक्टूबर तक रायपुर में खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन.
    प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में पहुंचेंगी भाकर.

  • Bhopal News
    नवरात्रि का आज दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित
    शक्ति स्वरूपा मां की आराधना का आज दूसरा दिन. 
    दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी का होता है पूजन.
    राजधानी भोपाल के माता मंदिर सहित प्रदेश भर के देवी-मंदिरों में लगने लगी सुबह से भक्तों की कतारें. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link