एमपी न्यूज अपडेट्स LIVE: ग्वालियर में दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत; सीहोर में खाईं में गिरी बस

अभिनव त्रिपाठी Mon, 05 Aug 2024-7:17 pm,

MP News Live Update 5 August 2024: आज 5 अगस्त दिन सोमवार है. आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है. ऐसे में शिवालयों में भक्तों का तांता लगा. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Latest News 5 August 2024 LIVE: आज 5 अगस्त दिन सोमवार है. आज सावन का तीसरा सोमवार है, जिसकी वजह से महाकाल उज्जैन सहित सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है. आज छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय कबीरधाम में भोरमदेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके अलावा उज्जैन में आज सावन के तीसरे सोमवार पर डमरूओं का प्रस्तुति दी गई. वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आज दिल्ली का दौरा किया. साथ ही साथ बता दें कि आज मध्य प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • CG News: बिलासपुर में सकरी थाना क्षेत्र मे एक ही परिवार के बीच आपस मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट मे बदल गया और एक की जान चली गई.

  • बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने सौंपा इस्तीफा
     

  • Jashpur News 
    गौ तस्करों का पुलिस ने निकाला जुलूस. 
    11 मवेशियों के साथ पकड़े गए थे दो तस्कर. 
    पुलिस की लगातार कार्रवाई से मवेशी तस्करों में खौफ.
    लोदाम थाने की पुलिस ने निकाला गौ तस्करों का जुलूस

     

  • CM ने किया निरीक्षण
     

  • Rewa News
    रीवा में अवैध कॉलोनी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही.
    तालाब के किनारे बनाए जा रही थी 40 एकड़ में अवैध तरीके से कॉलोनी.
    शांति रॉयल स्टेट के नाम पर डेवलप की जा रही थी अवैध कॉलोनी.
    सीएम मोहन यादव के कड़े निर्देश के बाद एक्शन मोड में जिला प्रशासन. 

     

  • Gwalior News
    अस्पताल की लिफ्ट में फंसे चार बच्चे.
    20 मिनट तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे बच्चे.
    बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती.
    मुरार जिला अस्पताल की लापरवाही आई सामने.
    अस्पताल में लाइट जाने से लिफ्ट में फंसे रहे चार बच्चे.
    बच्चों के परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

  • फिजी पहुंचीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
     

  • Bhopal News
    बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे सीएम
    जबलपुर से बालाघाट कार से होगा सीएम का दौरा.
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जबलपुर सड़क मार्ग से बालाघाट बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में दौरे पर.
    बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे सीएम.
    बालाघाट में आज लाडली बहना योजना उपहार कार्यक्रम है.

  • Sehore News
    सीहोर में बड़ा बस हादसा
    सीहोर के रैहटी थाना अंतर्गत दैला बाड़ी घाट पर खाईं मे गिरी यात्री बस. 
    हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना. 
    प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. 
    घायलों को ले जाया रहा है रेहटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

  • Gwalior News
    ग्वालियर में निर्माणधीन दीवार गिरने पर बुजुर्ग की हुई मौत. 
    60 साल के करण भदौरिया नाम के बुजुर्ग की हुई मौत. 
    पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा. 
    माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा स्थित नदरिया माता पास की घटना. 

  • Raipur News
    भाजपा के सहयोग केंद्र में आज बैठेंगे वन मंत्री केदार कश्यप.
    मुलाकात करने वालों को एक घंटे पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन.
     दोपहर एक से दो बजे कराना होगा रजिस्ट्रेशन.
    मंत्री कश्यप दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सुनेंगे लोगों की समस्या.
    भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगता है अलग-अलग दिन मंत्रियों का सहयोग केंद्र.

  • Jashpur News

    सीएम विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा आज. 
    दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे जशपुर. 
    कल्याण आश्रम की बैठक में होंगे शामिल. 
    बैठक में शामिल होने के बाद सीएम रवाना होंगे बगिया. 
    निज निवास बगिया में सीएम साय करेंगे रात्रि विश्राम. 

  • Surajpur News

    सूरजपुर में अनियंत्रित होकर कार मंदिर में घुसी. 
    हादसे में घायल हुए कार सवार तीन लोग 
    सभी घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
    कोतवाली थाना क्षेत्र के पचीरा इलाके की घटना

  • Bilaspur News
    NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष पर दर्ज हुई FIR .
    NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष लकी शशांक मिश्रा पर केस दर्ज हुआ है.
    NSUI के कार्यकर्ताओं पर भी केस दर्ज हुआ है.
    शासकीय कार्य में बाधा डालने पर FIR हुई है.
    सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया है. 

     

     

  • Rewa News
    रीवा में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई.
    रीवा पुलिस ने गोदाम से 72000 नशीली कफ सिरप किया जब्त. 
    एक करोड़ 22 लाख 40000 है इसकी कीमत. 

     

  • Rajgarh News

    सारंगपुर में दो मंजिला मकान गिरा. 
    ज़िले में लगातार हो रही बारिश के कारण सारंगपुर में दो मंजिला मकान गिरा. 
    हालांकि मकान गिरने से कोई जन जनहानि नहीं हुई. 
    मकान जर्जर होने के कारण पहले ही किया गया था ख़ाली. 

  • CM साय ने की पूजा अर्चना
     

  • Kabirdham News
    कबीरधाम के भोरमदेव मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा.
    भगवान भोरमदेव का जलाभिषेक कर की पूजा- अर्चना. 
    प्रदेशवासियों की खुशहाली की की कामना. 
    कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके किया उनका स्वागत. 

  • सोमनाथ मंदिर में हुई विशेष आरती
     

  • Balrampur News
    बलरामपुर में झुंड से बिछड़े दंतैल हाथी का आतंक जारी. 
    छतवा गांव में हाथी ने बीती रात में 4 घरों को तोड़ा. 
    हाथी ने वन विभाग के छतवा सर्किल ऑफिस मे भी की तोड़फोड़. 
    हाथी के आतंक से ग्रामीणों में दहशत खेती किसानी का कार्य हो रहा है प्रभावित. 
    बीते माह हाथी के हमले से दो ग्रामीणों की हो चुकी है मौत. 

     

  • डमरुओं की प्रस्तुति को लेकर CM का ट्वीट
     

  • Satna News
    सतना में हिट एंड रन का मामला आया सामने. 
    बेलगाम कार चालक ने फुटपाथ में खड़े ठेले वालों को मारी ठोकर. 
    टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराई कार. 
    स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले 
    सतना जिला अस्पताल में चल रहा है घायल का उपचार

     

  • Rajnandgaon News
    राजनांदगांव में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री. 
    रमन सिंह ने डमरू और झांझ बजाकर कावड़ियों का स्वागत किया और टोली पर फूल बरसाए.
    राजनादगांव के शिवनाथ नदी से जल लेकर रवाना हुए कांवड़िये. 
    कांवड़ यात्रा में नजर आए छोटे- बड़े बच्चे. 

  • सीएम साय का बयान
     

  • Raipur News
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भगवान भोरमदेव के दर्शन के लिए कवर्धा रवाना.
    सावन के पवित्र सोमवार भगवान शिव का करेंगे अभिषेक और पूजन.
     शिव भक्त कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर करेंगे स्वागत.
    उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी साथ में हुए रवाना

     

  • Kawardha News
    कवर्धा के टूरिस्ट प्लेस रानीदहरा जलप्रपात से युवक का शव बरामद.
    नहाते समय पानी मे बह गया था युवक.
    बेमेतरा का निवासी है मृतक.
    अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात घूमने आया था मृतक.
    हादसे के लगभग 15 घंटे बाद गोताखोरों की टीम ने 12 फिट नीचे रानीदहरा जलप्रपात में युवक का शव बरामद किया. 

     

  • Harda News

    हरदा जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते जिला प्रशासन ने स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र की आज घोषित की छुट्टी. 
    बारिश की वजह से नदी नाले तूफान पर हैं जिसके चलते जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश. 

  • Indore News
    सावन के तीसरे सोमवार पर इंदौर के बांदकपुर में श्रद्धालुओं की भीड़.
    प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल और सांसद राहुल लोधी ने परिवार सहित किया अभिषेक..

     

  • Damoh News
    बारिश को को देखते हुए आज 5 और 6 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी.
    कलेक्टर सुधीर कोचर ने जारी किए आदेश.
    सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों को मानना होगा आदेश

     

     

  • Raipur News
    छत्तीसगढ़ में पहली बार कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा.
    सीएम विष्णुदेव साय आज हेलीकॉप्टर से करेंगे पुष्पवर्षा.
    पुष्पवर्षा के बाद सीएम साय भोरमदेव का दर्शन कर अभिषेक करेंगे.
    साथ में डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी रहेंगे मौजूद.

  • Bhopal News
    सावन के तीसरे सोमवार पर महाकाल की नगरी उज्जैन में बनेगा विश्व रिकॉर्ड( गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड).
    भोपाल और उज्जैन के डमरु वादको के दल द्वारा दी जाएगी विशेष प्रस्तुति.
    सुबह 11:00 बजे उज्जैन में शक्तिपथ पर एकसाथ 1500 डमरूओं की धुन से गूंजेगी अवंतिका नगरी.
    जिसके बाद सभी डमरू वादक होंगे सवारी में शामिल.
    बाबा महाकाल शाम 4 बजे निकलेंगे नगर भ्रमण पर.
    सवारी में पुलिस बैंड व जनजातीय दल देगा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां.
    उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, खंडवा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, मंदसौर के पशुपतिनाथ धाम.
    भोपाल के भोजपुर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्थाएं बढ़ाई गई. 

     

  • Raipur News: होगी बैठक
    रायपुर नगर निगम की MIC बैठक आज.
    महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में होगी बैठक.
    निगम सभाकक्ष में शाम 04:00 बजे होगी बैठक.
    शहर के विकास, जलभराव समेत तमाम मुद्दों पर हो सकती हैं चर्चा.

     

  • महाकाल की भस्म आरती
     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link