MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल के कई इलाकों में होगी बिजली कटौती, ऐसे रहेगा प्रदेश का मौसम
MP News Live Updates: आज 6 नवंबर दिन बुधवार है. आज सीएम मोहन यादव भोपाल में रहेंगे, MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
MP Today Latest News Update 06 November 2024 LIVE: आज 6 नवंबर दिन बुधवार है, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहेंगे, बीती रात हुई लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर सीएम ने दुख जताया था, उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है, इसके अलावा आज भोपाल के कई इलाकों में बिजली कटौती होगी, साथ ही साथ बता दें कि प्रदेश में चल रही हवाओं की वजह से ठंड बढ़ेगी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Rajgarh News
राजगढ़ में ASI से मारपीट
ड्यूटी पर तैनात ASI से की मारपीट
CCTV कैमरे में कैद हुई घटनाMP में महिलाओं को मिलेगा आरक्षण
Bhopal News
भोपाल केंद्रीय जेल में बंद ISIS आतंकी शाहिद पर जेल में हुआ हमला.
हमले के बाद आतंकी शाहिद को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया
आतंकी को पर्याप्त सुरक्षा के बिना ही जेल गार्ड अस्पताल ले गए थे.
हमले के बाद बढ़ाई गई आतंकी की सुरक्षा.पीएम ने जताया शोक
Bhopal News
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ दूसरी बार जमानती वारंटी जारी
2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने मंगलवार को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया
अदालत ने कहा है कि मामले की फाइनल बहस चल रही है और आरोपी का कोर्ट में होना आवश्यक है.
पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पिछले कुछ महीनो से मेडिकल के आधार पर अदालत में पेश नहीं हुई है.
इससे पहले भी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी हो चुका है.Raipur News
केन्द्रीय जेल के सामने गोलीकांड मामला.
पुलिस ने फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को दबोचा.
हीरा छुरा और गफ्फार खान को पुलिस में ओडिशा से गिरफ्तार कर लाया रायपुर.
हीरा और गफ्फार खान की भागने में मदद करने वाले नरेन्द्र जगत उर्फ सुदामा और रवि जाल को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार.
2 अन्य आरोपी शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज और शाहरूख पूर्व से हो चुके है गिरफ्तार.
गंज थाना इलाके का मामला.Maharashtra Assembly Election:
बीजेपी ने किया निष्कासन
Anuppur Accident
अनूपपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा.
अमरकंटक से दर्शन कर लौटते समय अनूपपुर से लगभग 15 किलो मीटर पहले पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी.
पिकअप में सवार थे 18 लोग.
इसमें 13 लोग हुए घायल जिनका इलाज़ जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चल रहा है.Bhopal News
एमपी बीजेपी को मिलेगा नया चेहरा
मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जनवरी में होना तय
बीजेपी अध्यक्ष को लेकर चल रही सुगबुगाहट पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने किया इशाराBhopal News
बांधवगढ़ में 10 हाथियों के मौत के मामले में एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है
आयवीआरआई की रिपोर्ट में खुलासा हाथियों की मौत खराब कोदो पौधे खाने से हुई
आयवीआरआई की रिपोर्ट अनुसार मृत हाथियों के विसरा में मिला साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड
मृत हाथियों के विसरा विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गये थे.
रिपोर्ट के अनुसार मृत हाथियों के विसरा में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड पाया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार यह भी पता चलता है कि हाथियों ने बड़ी मात्रा में खराब कोदो पौधे और अनाज खाये हैं.
नमूनों में पाये गय साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड की विषाक्तता की वास्तविक गणना और आगे की जा रही है.
आयवीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में आसपास के क्षेत्रों में ध्यान रखने के लिये एडवायजरी भी जारी की है, जिसमें ग्रामीणों में जागरूकता, खराब फसल में मवेशियों न चराने जैसे बिंदु दिये गये हैं.Bhopal News
भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में बुधवार यानि की आज 1 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी,
इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसकी वजह से बिजली सप्लाई बाधित होगी.
इसमें विनीतकुंज, बरखेड़ीकलां, दानिशकुंज, लहारपुर, बाग मुगालिया समेत कई बड़े रहवासी इलाके शामिल हैं.Bhopal News:
मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों और वन क्षेत्रों में पदस्थ 46 अधिकारियों और कर्मचारियों का आज होगा सम्मान.
भोपाल के वन भवन (वन मुख्यालय) तुलसी नगर में होगा सम्मान.
कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा वन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मध्यप्रदेश कमेन्डेशन डिस्क एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.