MP News Highlight: अवैध बालिका छात्रावास का संचालक गिरफ्तार, 8 जनवरी से 13 तक बंद रहेगा दुर्ग से रायपुर का हाईवे

शिखर नेगी Jan 07, 2024, 22:12 PM IST

Live MP News Highlight: MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज यानी 7 जनवरी को क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

Live MP News Highlight:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-

नवीनतम अद्यतन

  • Chhattisgarh News: भाजपा नेता असीम की हत्या
    -भाजपा नेता असीम की हत्या
    -असीम राय को गोली मारे जाने की आशंका
     -पखांजूर के पुराना बाजार की घटना
     -मौके पर हुई मौत, पुलिस कर रही है जांच

     

  • Indore News| MP News|Madhya Pradesh News In Hindi 
    -इंदौर में बड़ रहा नशे के कारोबार को रोकने के लिए इंदौर पुलिस ने शुरू किया “नशे को ना-ना” मुहिम
    -नशा का सेवन करने वालों को दिलाई शपथ

     

  • Indore News| MP News|Madhya Pradesh News In Hindi 
    -इंदौर में बड़ रहा नशे के कारोबार को रोकने के लिए इंदौर पुलिस ने शुरू किया “नशे को ना-ना” मुहिम
    -नशा का सेवन करने वालों को दिलाई शपथ

     

  • Gwalior News| MP News| Gwalior Crime News
    -छात्र की सड़क पर की मारपीट,तीन युवको ने छात्र को जमकर पीटा
    - छात्रों के बीच हुआ विवाद
    - एक छात्र की सड़क पर की मारपीट 
    - तीन युवको ने छात्र को जमकर पीटा
    - मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
    - मारपीट का वीडियो पुलिस तक पहुंचा

  • Bhopal News: अवैध बालिका छात्रावास का संचालक गिरफ्तार
    - राजधानी भोपाल के तारासेवनिया में संचालित अवैध बालिका छात्रावास के संचालक अनिल मैथ्यूज को पुलिस ने पकड़ा
    - छात्रावास अवैध पाया गया,हिन्दू मुस्लिम बच्चियों को मिशनरी धर्म की प्रेयर कराने का आरोप
    - NCPCR की जांच के बाद हुआ था चौकाने वाला खुलासा

     

  • MP Weather News| madhya pradesh news in hindi
    -एमपी में सर्दी का सितम सताता रहेगा
    -मौसम विभाग ने नर्दापुरम,इंदौर संभाग के जिलों के साथ सीहोर भोपाल रतलाम उज्जैन देवास आगर मालवा मंदसौर उमरिया जिले में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया

     

  • Seoni News| Police caught container| Seoni govansh news|mp news
    -मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की कुरई पुलिस ने मवेशियों से भरे कंटेनर को पकड़ा है
    -मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने इस कंटेनर को पकड़ने के लिए बेरिकेट लगाया तो कंटेनर ड्राइवर ने पुलिस के ऊपर ही कंटेनर चढ़ाने और रौंदने का प्रयास किया.

     

  • MP Politics News In Hindi| Madhya Pradesh| MP News 
    - कांग्रेस ने लोकसभा वार कोर्डिनेटर नियुक्त किये
    - AICC ने लोकसभवार समन्वयकों की सूची जारी की
    - मध्य प्रदेश की 29 लोकसभाओं में कांग्रेस ने तैनात किये समन्वयक
    - छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभाओं के लिए भी तैनात किये समन्वयक
    - प्रदेश चुनाव समिति और AICC को रिपोर्ट करेंगे समन्वयक
     

     

  • Durg News: गटर में मिला युवक का शव
    -दुर्ग के भिलाई तीन जीआरपी थाना में पीपी यार्ड के गटर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई
    -मैदान में खेल रहे कुछ बच्चों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी
    -इसके बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को निकालकर पीएम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया है

     

  • Ujjain News| CM Mohan Yadav| Madhya Pradesh News In Hindi 
    -मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन दौरे पर
    -इंदौर और देवास जिले के प्रशासनिक अधिकारयों के साथ कर रहे है कोठी मार्ग कलेक्टर कार्यालय के विक्रमादित्य संकुल भवन में कर रहे बैठक

  • Chhattisgarh News| CG News| Raipur News
    -भक्त माता राजिम जयंती समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व डिप्टी सीएम अरुण साव आज राजिम पहुंचे
    -इस मौके पर सीएम साय ने राजीव लोचन व राजिम माता मंदिर पहुंचकर पूजा–अर्चना कर प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की

     

  • Vidisha News| MP Crime News
    -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वितरित की गई एक्सपायरी डेट की दवाइयां
    -दवाई खाकर मरीज को हो रही परेशानी
    -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एक्सपायरी डेट की दवाई के सवाल पर पल्ला झाड़ने नजर आए

     

  • satna news| mp news| satna today news|satna crime news today
    -झखौरा ग्राम की एक महिला किराना का सामान खरीदने आई थी
    -बिरसिंहपुर बाजार में महिला दुकान में समान की खरीददारी कर रही थी उसी दौरान एक अज्ञात नाबालिग चोर आया और देखते ही देखते महिला का पर्स लेकर गायब हो हो गया

  • CG News| Chhattisgarh News| Raipur News
    -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे धर्म नगरी राजिम
    -राजिम जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे हुए हैं
    -मुख्यमंत्री बनने पश्चात उनके प्रथम राजिम आगमन पर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने पुष्प भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया
    -मुख्यमंत्री साय के साथ उप-मुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद

     

  • MP News| shahdol News| MP Crime News
    -उड़ीसा से बाइक में गांजा तस्करी कर यूपी जा रहे दो बाइकर्स गांजा तस्कर को सोहागपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
    -दो राज्य की सीमा पार कर  थानो से होकर यूपी गांजा लेकर जा रहे थे गांजा तस्कर

     

  • Betul News|Betul| Betul religious conversion|MP news
    -बजरंग दल के लोगों ने किया बवाल
    -स्कूलो में धर्म परिवर्तन कराने कार्यक्रम आयोजन करने का आरोप
    -मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस
    -प्रार्थना करवा रहे महिला पुरुष को हिरासत में लिया
    -कोतवाली में दोनो पक्षों में जमकर हुई बहस
    -बड़ी संख्या में बजरंग दल और ईसाई मिशनरी के लोग कोतवाली में मौजूद
    -पुलिस कर रही मामले की जांच

     

  • Tikamgarh News: 
    मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पुरानी रंजिश के चलते 4 लोगों ने एक युवक को मारी गोली.
    युवक के हाथ और पैर में लगे बंदूक के छर्रे.
    घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जतारा में कराया गया भर्ती.
     पूरा मामला जतारा थाना क्षेत्र के कंदवा गांव का है.  

  • Raipur News: 
    राजधानी रायपुर में 2 कोलोनी के निवासियों के बीच रास्ते को लेकर तनाव की स्थिति. 
    वॉलफोर्ट गार्डन और सालासर ग्रीन के बीच रास्ते को लेकर विवाद.
    सालासर ग्रीन के निवासियों पर वॉलफोर्ट गार्डन का रास्ता बंद करने का आरोप. 
    रास्ता बंद होने से 75 से ज्यादा परिवार कॉलोनी में कैद हुए. 

  • Betul News
    धर्मांतरण को लेकर बजरंग दल का छापा.
    मिशनरी स्कूल पर बजरंग दल ने की तालाबंदी. 
    सदर इलाके के मिशनरी स्कूल में चल रही थी प्रार्थना सभा. 
    बजरंग दल ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप. 
    स्कूलों में धर्म परिवर्तन कराने कार्यक्रम आयोजन करने का आरोप. 
    मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस.

  • Chhattisgarh 43 laborers Home

    - 43 मजदूरों की बलौदाबाजार पुलिस ने घर वापसी कराई है
    -  ये मजदूर आंध्र प्रदेश के ईट भट्ठा में बंधक बना लिए गए थे
    - मजदूरों ने वीडियो जारी कर दी थी पुलिस को मिली सूचना
    -  बलौदाबाजार जिले के ग्राम चांदन के रहने वाले 12 परिवार के ग्रामीण अधिक मजदूरी पाने के लिए राज्य से बाहर आंध्र प्रदेश में मजदूरी करने गए हुए थे.
    -  इस परिवार में 08 नाबालिक बच्चों 35 महिला-पुरुष कुल 43 लोग शामिल थे 

  • Congress meeting social media
    - पीसीसी दफ्तर में कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की बैठक हुई शुरू 
    - बड़ी संख्या में पीसीसी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष
    - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ले रहे हैं बैठक
    - लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की कार्यप्रणाली, संगठनात्मक भूमिका पर होगी चर्चा
    - बैठक में सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी, विधानसभा क्षेत्र समन्वयक शामिल
  • Indore Murder News
    - प्रभातफेरी में हुई युवक की मौत का हुआ विरोध
    - कई हिंदू संगठनों ने मिलकर किया विरोध
    - राजवाड़ा पर पहुँच किया विरोध प्रदर्शन
    - मृतक के परिजनों को एक करोड़ के मुआवज़े देने की मांग
    - शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर भी कर रहे है मांग

  • Chhindwara shop Fire
    - छिन्दवाड़ा में देर रात एक कपड़े की दुकान में लगी आग
    - फव्वारा चौक में कपड़े की दुकान में लगी आग
    - रात 11 बजे के आसपास अचानक दुकान से उठा धुंआ
    - लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा

  • Ujjain CM Mohan Yadav visit
    - उज्जैन दौरे पर डॉ. सीएम मोहन यादव
    -  केंद्रीय भेरूगढ़ केंद्रीय जेल निरीक्षण किया 
    - जेल निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता देखी, कैदियों से बात की
    -  भेरूगढ़ जेल के अंदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हाल-चाल जाना

  • Ram mandir politics
    -   रायपुर भगवान राम पर गरमाई सियासत 
    - 22 जनवरी को अयोध्या में होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
    - पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा भाजपा के पास, महंगाई, बेरोगजारो, शिक्षा का मुद्दा नहीं होता जब जब चुनाव आते हैं बीजेपी को भगवान राम याद आते हैं.
    - राम के नाम से चुनाव जीतना चाहती है भाजपा जनता उन्हे माकूल जवाब देगी
  • Khargone Navgrah mandir
     - पैदल नवग्रह पंचक्रोशी यात्रा में श्रद्धालुओं की उमडी भीड
    -  जनवरी 7 से 11 जनवरी तक करीब 75 किलोमीटर की है पैदल धार्मिक यात्रा
    -  कड़कड़ती ठण्ड में नवग्रह पंचक्रोशी यात्रा में सिर पर पोटली लेकर निकलते है हजारो श्रद्धालु 
    - बुजुर्ग, महिलाएं सहित हर वर्ग के करीब 5 हजार श्रद्धालु हुए शामिल

  • Raipur Train cancel List
    - रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर
    - अधोरसंरचना विकास के चलते फिर ट्रेनें हुई रद्द
    - 30 ट्रेनों को किया गया रद्द
    - बिलासपुर मंडल के अन्तर्गत अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का हो रहा कार्य
    - आज यानी 7 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी ट्रेनें

  • Ujjain Prasadam News
    -  आज उज्जैन में रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
    -  सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण/शिलान्यास
    -  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया रहेंगें मुख्य अतिथि
    - श्री महाकाल महालोक परिसर में उज्जैन फूड स्ट्रीट 'प्रसादम' का करेंगे शुभारंभ.

  • Remove BRTS from Bhopal.
    - भोपाल से BRTS हटाने की कार्ययोजना तैयार
    - 18 करोड़ की लागत से तोड़े जाएंगे BRTS कॉरिडोर
    - होशंगाबाद रोड सिक्स लेन होगी, यहां बने साइकिल ट्रैक पर बाइक भी चलेंगे
    - बस स्टॉप को बिना किसी खर्चे के रिलोकेट किया जाएगा.
    - मुख्य सचिव वीरा राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद तैयार की गई कार्ययोजना.

  • Damoh Accident News
    - दमोह में हुआ भीषण सड़क हादसा
    - अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मारी
    - हादसे में गई एक युवक की जान, दो गंभीर

  • Datia firing News
    -  दतिया में गोलीबारी की घटना 
    - ग्राम एरई स्थित डोलेक्स शुगर मिल पर बरसाईं गोलियां
    -  गोली चलाने के वीडियो सामने आए
    - बदमाशों को आता देख फैक्ट्री के स्टाफ में मची भगदड़
    - किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

  • Indore Central Drug Testing Laboratory
    -  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज इंदौर में
    -  सेंट्रल ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्री का उद्घाटन कर इंदौर को देंगे बड़ी सौग़ात
    -  साथ ही हीरक जयंती समारोह में होंगे शामिल
    - भोपाल में विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी यहीं से करेंगे

  • Indore Weather update
    - जैसे-जैसे नये साल आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही ठंड अपने तेवर दिखाते जा रही है. 
    - आज सुबह से इंदौर शहर में कोहरा छाया हैं और हवाओं ने सर्दी का अहसास करवा रखा है.
    -  कल भी शहर में तेज गति से चलती ठंडी हवाओं की वजह से दिनभर लोग ठिठुरते रहे.
    - वहीं मौसम में नमी भी देखी जा रही है.

  • Jitu patwari social media meeting
    - एमपी कांग्रेस अपनी सोशल मीडिया को देगी धार
    - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की बैठक आज
    - प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 10.30 बजे होगी बैठक
    -  बैठक में सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी, विधानसभा क्षेत्र समन्वयक शामिल होंगे.

  • CM Vishnudeo Sai rajim visit
    - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रहेंगे राजिम दौरे पर
    - साहू समाज के राजिम जयंती समारोह में होंगे शामिल 
    - मुख्यमंत्री बनने के बाद गरियाबंद जिले में विष्णुदेव साय का पहला आगमन

  • Bhopal child care home
    - भोपाल में अवैध रूप से चल रहे बाल संरक्षण गृह मामले में एक्शन
    -  अवैध रूप से संचालित की जा रही बाल गृह संस्था फंडिंग की जांच शुरू
    - 41 बच्चियों को प्रशासन ने दूसरे पंजीकृत बाल गृह में किया शिफ्ट 
    - बालगृह में अनुपस्थित बच्चियों का पुलिस ने कराया वेरिफिकेशन सभी अपने घर मिली.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link